2024 फिल्म इंडस्ट्री में कैसे जाये | Actor Kaise Bane – एक्टर कैसे बने पुरी जानकरी

बॉलीवुड में एंट्री कैसे करे,फिल्म इंडस्ट्री में कैसे जाये,फिल्मों में काम कैसे मिलता है,एक्टर कैसे बने,Actor Kaise Bane,Actor Banne Ke Liye Kya Karna Padta Hai,Acting Me Career Kaise Banaye,Film Industry Me Kaise Jaye,फिल्म डायरेक्टर का फोन नंबर,सीरियल में जाने का तरीका,बिना पैसे के टीवी सीरियल में काम कैसे मिलेगा,फिल्मों में काम चाहिए.

हैलो दोस्तों कैसे है सब , आज हम आप सबके पसंदीदा विषय पर article लिखने जा रहे है , 2024 मे फिल्म इंडस्ट्री में कैसे जाये |Actor Kaise Bane | आज की तारीख मे फेमस तो सबको होना है और अगर देखा तो बहुत सी साधन आज उपलब्ध है जैसे मोबाईल,यूट्यूब ,शॉर्ट्स,रील्स ऐसे बहुत से प्लेटफॉर्म का इस्तमाल करके आज लोग famous भी रहे है और earning भी कर रहे है|

Actor बनना तो हर किसी का सपना होता है , हर कोई आज घर छोड़कर acting मे career करने के लिए अलग अलग जगह पर जाता है |पर किसी भी नए क्षेत्र मे पदार्पण करने से पहले उस क्षेत्र से पूरी जानकारी लेना बहुत जरूरी है ,नहीं तो आगे जाकर आपको प्रॉब्लेम या सकता है |उचित जानकारी होना आपके लिए फायदेमंद हो सकता है पर यही जानकारी न होना आपको कुछ मात्रा मे खतरा या फिर time west हो सकता है |

एक्टर बनने के लिए क्या करना पड़ता है ? ,Serial Actor कैसे बने?,एक्टिंग कोर्स फ़ीस कितनी होती हैं?,एक्टर बनने के लिए कितनी पढ़ाई करनी पड़ती है। Actor salary क्या होती है ” आदि प्रश्नों के उत्तर आपको चाहिए तो इस आर्टिकल को पूरा पढे जिसमे हम फिल्म इंडस्ट्री में कैसे जाये | Actor Kaise Bane से रिलेटेड पूरी जानकारी देने वाले है |

Table of Contents

फिल्म इंडस्ट्री क्या है ?

Film Industry एक प्रकार का Entertainment Business ( मनोरंजन व्यवसाय ) है जिसमे अलग अलग चीजों का इस्तमाल करके लोगों का मनोरंजन किया जाता है |जिसमे बहुत सी चीजे होती है जैसे Acting ,Music ,Direction, Lighting ,Set Architecture ,spot boys,Cameraman ,Dop , Writer ,Mackupman आदि ॥

यह फिल्म इंडस्ट्री मे भाषाओं के आधार पर विभाग हो चुके है जैसे की Bollywood ,Tollywood ,Hollywood आदि ॥ फिल्म इंडस्ट्री मे movies ,Webseries ,Serials यह सब platforms पर काम होता है | यहा आप अपने intrest के हिसाब से कोनस भी काम कर सकते हो पर आप यह Actor बनने के लिए आए है तो सिर्फ ऐक्टिंग पर ध्यान दे और वही स्टेप्स फॉलो करे |तो अभी इतना तो समज आया की film industry क्या है ? अब बात यह है की फिल्म इंडस्ट्री में कैसे जाये ,एसके लिए नीचे दिए सभी स्टेप्स consistantly फॉलो करे |

फिल्म-इंडस्ट्री-में-कैसे-जाये-actor-kaise-bane

Actor Kaise Bane | एक्टर कैसे बने?

एक Actor होना और दूसरा successfull Actor होना दोनों भी अलग चीजे है |अब आप कहेंगे की कैसे ? तो सबसे पहले एक ऐक्टर को अंदर से passion होना जरूरी है ,खुद को ऐक्टिंग के प्रति प्यार होना जरूरी है ,और अगर ऐसा रहेगा तो ही आप अपने क्षेत्र मे ज्यादा समय के लिए काम कर सकते हो |

ऐक्टर बनने के लिए अपने आपको पूरा उस field मे झुकना पड़ता है | अगर आपको लगता है की आप ज्यादा से ज्यादा टाइम दे सकते हो तो ही एस फील्ड मे आए क्यों की यहा आप जो आते हो ,एक तो अपना किसी दूसरा career छोड़कर आते हो या फिर as fully fresher आते हो |तो ध्यान मे रहे की मै फिल्म इंडस्ट्री मे आया हु वो कुछ न कुछ करने के लिए ही आया हु ना की timepass करने ,अब आपका सपना कैसे पूरा करना है यह तो आपको deside करना होगा |

एक्टर बनने के लिए क्या करना पड़ता है ? | फिल्म इंडस्ट्री में कैसे जाये

एक actor बनने के लिए आपको बहुत सी चीजे करनी पड़ती है ,जिसमे आपको physically ,मेंटली अपने आपको तय्यार करना पड़ता है | साथ ही अपनी भाषा ,लुक,पोर्ट्फोलीओ ,confidance आदि पर काम करना जरूरी है |अब यहा पर हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने वाले है जिन्हे आपको follow करना जरूरी है , यही अगर सही से फॉलो किया तो आगे एक अच्छे actor बनने से आपको कोई भी नहीं रोक सकता |

1.एक्टिंग क्लास (Acting School) Join करें:

Acting class यानि कुछ भी नया नहीं यह एक प्रकार का प्रशिक्षण है जिसमे उन सभी लोगों को acting के बारे मे सिखाया जाता है|यहा सभी को वास्तविक जीवन और काल्पनिक जीवन इन दोनों का फरक समझाया जाता है |यह आपको आपके पास जो टैलेंट है उसे और सुधारने का मौका मिलता है |जैसे किसी को संगीत पसंद होगा ,किसी को direction ,Cameraman ,Meckupman ,सेट डिजाइनर ऐसे बहुत से करिअर ऑप्शन आपको मिलते है |

यह हुई प्रफेशन की बात पर acting school मे सिर्फ ऐक्टर नहीं बनते बल्कि यह आपके बाकी developemet मे भी मदत करता है ,जैसे की persnality developement ,सेल्फ confidance ,reading ,communication skill आदि || एस तरह से acting school एक प्रकार का स्कूल ही है जहा पढ़ाया जाता है पर तरीका अलग होता है |

2.दूसरे Actors से मोटिवेशन ले:

दोस्तों आप सभी को ऐक्टर बनना है पर दिमाख मे सिर्फ फिल्म इंडस्ट्री में कैसे जाये ऐसा सोचते रहोगे तो कुछ भी नहीं होने वाला है |आपको कुछ न कुछ स्टेप लेना होगा |जैसे की यह ,इसे तो सीखने के लिए काही भी जाने की जरूरत नहीं है |आपको सिर्फ वो actors को फॉलो करना है जो की पहले सही successfull है ,उनसे motivation लेना है की किस तरह वे काम कर रहे है ,उन्होंने क्या struggle किया है ?दूसरों से वे कैसे बर्ताव करते है ये सब चीजे नोटिस करे जो की आपको किसी भी film industry मे एक successfull actor बना देंगे |

3.सोशल मीडिया से जुड़े:

आज के तारीख मे अगर हमने देखा तो हम सभी social media का इस्तमाल करते है ,वैसे ही सभी फिल्म इंडस्ट्री के actors भी सोशल मीडिया पर सक्रिय रहते है ,अब सभी audiance से जुड़े रहने का बहुत ही simple मार्ग है जिसे सोशलमीडिया कहते है |अब ये कैसे actor बनने मे मदत करेगा ? तो यहा ध्यान दे की सभी फिल्म इंडस्ट्री के actors रोज कुछ न कुछ पोस्ट करते रहते है ,जैसे की अपनी फोटो ,अपना कुछ upcoming projjअ ect ,फिल्म इंडस्ट्री का envirnment आदि || तो इससे होगा यह की आपको हर रोज updated information मिलेगी साथ ही एक actor के जीवन मे क्या क्या होता है इसका अंदाजा भी आएगा |

4. Look अच्छा बनाये:

Acting के फील्ड मे या फिल्म इंडस्ट्री मे लुक का क्या महत्व है इस पॉइंट को हम आपको दो टाइप मे explain करते है यानि जिसका look अच्छा होता है उनके लिए और जिनका look दिखने मे ज्यादा अच्छा नहीं होता उनके लिए भी |जैसे जिनका लुक अच्छा होता है उनको कुछ लीड characters करने मिलती है ,या फिर किसी ऑडिशन मे उनका सिलेक्शन थोडसा जल्दी होता है |तो look अच्छा होने का यह एक फायदा है |

अब जिनका लुक अच्छा नहीं होता क्या उनको फिल्म इंडस्ट्री मे लिया जाता है? तो जी हा यह पर सभी प्रकार के look के लोगों की जरूरत होती है एसलिए आपको डरने की जरूरत नहीं है |आपने अभी देखा तो मैन हीरो से भी ज्यादा साइड characters छोटासा रोल करके भी famous होते है |इसलिए आपको अगर हो सके तो लुक पर ध्यान दे, कोई जबरदस्ती नहीं है आप जैसे हो वैसे भी ऐक्टर बन सकते हो सिर्फ वो जुनून अपमे चाहिए |

5.ज्यादा से ज्यादा फ़िल्मो को देखे और एक्टिंग सीखें:

अब यह भी एक छोटासा हेल्प आपको अपने करिअर मे कर सकती है जो की एकदम फ्री है और सिम्पल भी |आपको यहा करना यह है की ज्यादा से ज्यादा फिल्मे देखना है फिर यहा सवाल आता है की कोनसी देखना ?कितने टाइम देखना ? तो ऐसा कुछ नहीं है , आपको जो भी फिल्मे पसंद है वो अप देख सकते है और अपने फ्री टाइम मे देख सकते है इससे आपको एक idea आजाएगा की फिल्मों मे कैसा काम किया जाता है |

6.Acting से जुडी किताबे पढ़े :

Reading यह यक सबसे important factor है जो की आपको एक acting की field मे मास्टर बना सकता है ,और एक sucessfull ऐक्टर बना सकते है | दोस्तों यक ऐक्टर बनने के लिए आपको अपने भाषा पर पकड़ होना बहुत ही जरूरी है ,आपकी भाषा शुध्द होना जरूरी है फिर चाहे वो कोनसी भी भाषा हो |

आपको जिस भाषा मे काम करना है उसके रिलेटेड books पढे ,और पढ़ते समय थोड़ा जोर से पढे ताकि आपके pronousation clear हो |अब जब आप कितबे पढ़ने लगेंगे तो automatically आपकी reading skill अच्छी हो जाएगी ,आपके उच्चार अच्छे आएंगे ,स्क्रिप्ट को ध्यान रखने मे उसे improve करने मे यही आपको काम आएगा |तो इसलिए सिर्फ फिल्म इंडस्ट्री के लिए ही नहीं बल्कि बाकी regular life मे भी आपको किताबे पढ़ने से बहुत फायदा होगा |

7.ऑडिशन दे :

जब आपको लगता है की आप अब थोड़े से comfortable हो की जिसमे आपको लगता है मै अब किसी के सामने बिना डरे बात कर सकता हु ,स्टेज पर जा सकता हु , तो आप अगली स्टेप करे जो की है audition | जीहा दोस्तों किसी भी फिल्म इंडस्ट्री मे audition यह एक टास्क है जो की हर किसीको करना पड़ता है |

जितना हो सके ज्यादा से ज्यादा audition दे ,जिसमे कुछ भी दिमाख मे न रखे की मुझे काम मिलेगा की नहीं |आपको जीतने जगह पर पॉसिबल है वह ऑडिशन दे, पर ध्यान दे की fake ऑडिशन से बचे सबकुछ चेक करने के बाद ही ऑडिशन दे |

8.ऑडिशन के समय Confident रहे:

जब भी आप किसी ऑडिशन के लिए जाते हो ध्यान रखना जरूरी है आपके face पर वो confidance दिखना जरूरी है जिसे देखकर समनेवाला व्यक्ति खुश हो सके | भलेही आपको कुछ भी ना आए पर अपने चेहरे पर वो भाव होने चाहिए की मुजे सब आता है | इसलिए self confidance भी बहुत ही ज्यादा इम्पॉर्टन्ट है |

9.फोटोशूट करवाए:

दोस्तों फिल्म इंडस्ट्री में कैसे जाये इस सवाल के जवाब को लेकर आप यह तक या गए है तो यह स्टेप भी बहुत ही इम्पॉर्टन्ट है |फोटोशूट आज के टाइम मे बहुत ही common चीज हो गई है |पर नॉर्मल फोटो और एक प्रोफेशनल फोटोशूट इसमे बहुत ही diffrence है |

तो एस तरह के फोटोशूट करना जरूरी है ,क्यों की इन्ही मे से कोई भी फोटो अगर किसी डायरेक्टर,producer ,casting director के हात मे पड़ा और कुछ similar रोल की जरूरत होगी तो आपको यह chance मिल सकता है |

10. Portfolio बनाए :

Portfolio यह भी एक बहुत ही जरूरी चीज है , यह पर कुछ अलग सोचने की जरूरत नहीं है आप सभी को Resume तो पता होगा जो की हम जॉब के लिए जगह जगह पर लेकर घूमते है |फिल्म इंडस्ट्री मे इसी की portfolio कहा जाता है |सिर्फ इसमें कुछ छोटी -मोठी चीजे add हो जातीहै जैसे आपके photos ,previous project के videos ,details ,आपका प्रोफाइल, आदि ||

11. थिएटर ग्रुप्स ज्वाइन करे:

फिल्म इंडस्ट्री में कैसे जाये या फिर शुरुवात कहासे करे यह सवाल सभी को आता है इसलिए सबसे पहले आप ऐसे कुछ थिएटर ग्रुप्स को ढूँढे जो की ऐसे One Act Play , या फिर नाटक करते है और उनसे जुड़े | यहा पर आप फ्रेशर भी जॉइन कर सकते है जिसके माध्यम से छोटे मोठे प्रोजेक्ट करके आपकी पहचान बढ़ेगी | किसी भी actor को थिएटर का अनुभव होना उसके लिए positive होता है |

12. खुद कुछ creative शॉर्ट मूवी बनाए :

कुछ लोग ऐसे होते है जिनके पास खुद का टैलेंट होता है कुछ नया क्रिएटिव करने की उम्मीद होती है उनके लिए बेस्ट है , आप कुछ भी शॉर्ट फिल्म बना सकते जिसके थ्रू आप किसी के नजर मे या सकते है |आज के डेट मे ऐसे short films को काफी demand है |

13. फिल्म सेट पर घबराएं नहीं:

फिल्म इंडस्ट्री में कैसे जाये इस टॉपिक का अगला स्टेप है की किसी भी सेट पर घबराना नहीं है | Audition के बाद आपको जब सेट पर बुलाया जाता है तब आपके face पर confidance होना जरूरी है ,जिससे सामने जो व्यक्ति बैठे रहेंगे उनको एक अलग सिग्नल मिलता है | यहा पर किसी भी तरह की चिंता आपके मन मे नहीं होनी चाहिए इससे समनेवाला व्यक्ति आपको सिलेक्ट करने के chanses बढ़ जाते है |

14. फ़िल्मी दुनिया मुंबई में जाएँ:

अगर अपने इस इंडस्ट्री मे आने का सोचा ही है तो पूरी तयारी के साथ आए , अगर सभी practicle चीजों का ज्ञान लेना है तो सपनों की दुनिया या फिर फिल्मी दुनिया मुंबई मे जाए वहा फिल्म इंडस्ट्री के बहुत से कलाकार आपको मिलेंगे | मुंबई मे आप filmcity मे visite कर सकते है वहा आपको अलग अलग मूवीज के सेट देखने का मौका मिलेगा | इसलिए यह स्टेप भी आपके acting career को शुरू करने मे मदत कर सकता है |

15. बॉडी बनायें:

हमने ऊपर look बारे मे बताया है , फिर भी body यह एक अलग सा पॉइंट है जिसपर बोलना बहुत जरूरी है |देखिए बॉडी बनाना तो जरूरी है यह बात ठीक है एसलिए आप एकदम से body building के लिए try मत करे|सबसे पहले अपना health का ध्यान रखे अगर तबीयत ठीक तो सबकुछ ठीक |

उसके बाद अगर आपको यक अच्छी पर्सनलिटी चाहिए तो आप बॉडी बना सकते है ,जिससे आपके acting career को भी बूस्ट मिल सकते है | अगर आपकी बॉडी ,persnality अच्छी है तो किसी भी लीड रोल के लिए भी आपको पूछा जा सकता है |

16. सभी प्रोजेक्ट्स एक्सेप्ट करे :

यह सबसे important स्टेप है जो की हर एक नए actor ,artist को follow करना जरूरी है ,और वो है काम के लिए हा बोलना |जी हा दोस्तों कुछ ना कुछ करके काम तो आपके पास आया पर अब आप पर depend है की उसे accept करना है की नहीं |

तो जब आप नए होते है ,आपके पास काम नहीं राहता उस time आपको कोई भी काम के लिए पूछता है तो उसे तुरंत हा करे ,लेकिन फिर भी उसमे आपको कुछ छोटी -मोठी चीजे चेक करना जरूरी है जैसे की काम क्या है ? location क्या है ?payment कितना मिलेगा आदि ||

लेकिन अगर आप नए है और बाकी सबकुछ बराबर होने के बावजूद सिर्फ पैसा काम है ,रोल छोटा है ऐसे कारणों के लिए पीछे हो रहे है तो ऐसा ना करे उस प्रोजेक्ट को accept करे |

यह भी पढ़े :

एक्टर बनने के लिए कोनसा कोर्स करना चाहिए ?

दोस्तों ators बनने के लिए अभी तक तो कोई भी फिक्स education नहीं लगता , पर फिर भी आपको कम से कम 10 वी – 12 वी तो ना ही है उसके आगे आपकी मर्जी कितना सीखना है |पर उसके बाद अगर एस फील्ड को as a career लेना है तो कुछ course हम आपसे सजेस्ट करेंगे जो की आपको आपके acting career को एक दिशा दे सकते है | फिल्म इंडस्ट्री में कैसे जाये और जाने के लिए क्या क्या कोर्स करना पड़ेगा इसकी लिस्ट नीचे दी है |

  • पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन सिनेमा
  • Diploma in film acting
  • सर्टिफिकेट इन एक्टिंग
  • कस्टमाइज्ड फिल्म वर्कशॉप्स
  • डिप्लोमा कोर्सेज इन फिल्म आर्ट्स

फिल्म इंडस्ट्री के अन्य करियर ऑप्शन

दोस्तों फिल्म इंडस्ट्री में बहुत सारे करियर ऑप्शन है , अगर आप सिर्फ एक्टर बनना चाहते हो तो इसकी आपको जरुरत नहीं है पर अगर आप आलराउंडर बनना चाहते हो तो आप इन्ही ऑप्शंस को try कर सकते है।

  • एक्टर | Actor
  • डायरेक्टर ऑफ़ फोटोग्राफी
  • फिल्म एडिटर
  • लाइटिंग आर्टिस्ट
  • प्रोडक्शन डिज़ाइनर
  • म्यूजिक डायरेक्टर
  • बैकग्राउंड म्यूजिक आर्टिस्ट
  • विजुअल इफेक्ट्स आर्टिस्ट
  • फिल्म निर्देशक
  • स्क्रिप्ट राइटर
  • फिल्म निर्माता
  • स्पॉट बॉय
  • सेट डिज़ाइनर
  • साउंड इफेक्ट्स आर्टिस्ट
  • सेट डिज़ाइनर
  • प्रोडक्शन मैनेजर
  • स्पेशल इफेक्ट्स आर्टिस्ट
  • मेकअप आर्टिस्ट

Serial Actor कैसे बने? | फिल्म इंडस्ट्री में कैसे जाये

  • Casting Website पे दिए गए ईमेल पे संपर्क करके उनसे जुड़ जाये उनको ऑडिशन लिंक भेजे या फिर online ऑडिशन केलिए request करे।
  • अभी के समय सभी production house की वेबसाईट होती है , तो आपको उन सारे वेबसाईट को विज़िट करते रहना है जिससे आपको लैटस्ट informantion मिलेगी।
  • सीधे वहा जाहिए वहा पर लाइव शूटिंग हो रहे है और अब्ज़र्व करे |
  • फिल्मो में पहले से काम कर रहे लोगो से बराबर जान पहचान बनाये जिस से नई नई जानकारी मिलती रहे और आपको कुछ ना कुछ काम मिल सके |
  • खुद की ऑनलाइन ऑडिशन विडियो का लिंक कास्टिंग कंपनियों को भेजे जिससे आपके लिए कुछ रोल रहेगा तो वो लोग आपसे contact कर सकते है |
  • आपको Camera Acting से सम्बंधित अच्छी जानकारी होनी चाहिए |
  • आपका एक्टिंग कार्ड होना भी जरुरी है |
  • Portfolio बनाए |

Acting सीखने के लिए प्रमुख इंस्टीट्यूट कहा है ?

SR.NOINSTITUDE NAME
1फिल्म इंस्टीट्यूट, पुणे
2दिल्ली फिल्म इंस्टीट्यूट, नई दिल्ली
3नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा, नई दिल्ली
4अनुपम खेर की एक्टर प्रिपेयर्स इंस्टीट्यूट
5सुभाष घई की व्हिसलिंग वुड्स इंटरनेशनल
6एशियन अकेडमी ऑफ फिल्म एंड टेलिविजन, नोएडा
7सत्यजीत रे फिल्म इंस्टीट्यूट, कोलकाता

Q1:क्या बॉलीवुड में Actor बनना आसान है?

Ans: नहीं , सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं बल्कि एक नॉर्मल ऐक्टर भी होना आसान नहीं है | पर जाब आप पूरी मेहनत करोगे , focus करेंगे और उसी ध्येय को पाने के लिए कुछ भी करने को तयार रहेंगे तो आप ऐक्टर बन सकते है | और यक बार अप acting की फील्ड मे आए तो उसके बाद खुद को upgrate करके bollywood actor भी बन सकते है |

Q2:कौन सा इंडियन एक्टिंग स्कूल सबसे अच्छा है?

Ans: फिल्म एंड टेलीविज़न इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंडिया (FTII), इंस्टिट्यूट ऑफ़ क्रिएटिव एक्सीलेंस, अनुपम खेर एक्टर प्रिपेयर्स, नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा (NSD), बैरी जॉन एक्टिंग स्टूडियो यह सब topmost acting school है |

Q3:बॉलीवुड में एंट्री कैसे ले सकते हैं?

Ans: सबसे पहले आप एक ऐक्टर होना जरूरी है ,बेसिक स्टेप्स को आपको पूरी तरह से अच्छा बनाना है | जब आपको लगेगा की हा मे अभी थोडसा prepare हो गया हु तो उसके बाद , ऑडिशन देना ,काम ढूँढना शुरू करे , बड़े बड़े कास्टिंग directors ,actors को फॉलो करे ,उनको professionally कान्टैक्ट करने की कोशिश करे जिससे आप जल्दी जल्दी bollywood मे entry कर सकते है |

Q4:एक्टर बनने के लिए कितनी उम्र होनी चाहिए

Ans: एक ऐक्टर के लिए कोई age की limite नहीं है , अप कोनसी भी age मे ऐक्टिंग कर सकते है |

Q5:बिना पैसे के टीवी सीरियल में काम कैसे मिलेगा

Ans: ऐक्टर बनना है तो बिना पैसों का ही सही है , अगर आपको कोई कहता है की पैसा देना पड़ेगा तो वो फैक है ,अगर आपको कोई भी आपके टैलेंट पर काम देता है तो ही आप वो काम accept करे | आपके पास जो भी स्किल्स है उन्हे develope करे जिससे बहुत ही जेनुइन तरीके से आपको काम मिलेगा ना की किसीको लाखों पैसे देकर |

Q6:फिल्म डायरेक्टर का फोन नंबर कैसे मिलेगा ?

Ans: वैसे तो किसी का नंबर आपको ऐसे ही मिलन मुश्किल है ऊउर मिल भी तो आपका उनको बार बार call करना उचित नहीं रहेगा | इसलिए आपको पहले उस production house की वेबसाईट को visite करना होगा |वेबसाईट पर किसी ना किसी का कान्टैक्ट नंबर ,या डिटेल्स तो दी रहती है | तो एस तरह से अगर अपने काम किया तो वो professional लगेगा और ऐसे ही आप किसी भी film director से connect हो सकते है |

Q7:एक्टर बनने के लिए कहां जाना पड़ता है

Ans: Actor बनने के लिए सपनों की दुनिया Mumbai जाना पड़ता है क्यों कि वहा फिल्म इंडस्ट्री है , इसलिए यहा आपको काम की कमी नहीं होगी |

Q8: फिल्म इंडस्ट्री में कैसे जाये और उसके लिए क्या Skills होना जरूरी है ?

Ans: वैसे हम आपसे कहना चाहते है की फिल्म इंडस्ट्री में कैसे इसका तो कोई भी शॉर्टकट नहीं है | पर आपके पास कुछ भी skill होगा तो वह आप किंग हो |Acting skills की बात करे तो Expressions ,Dancing, अच्छा communication , reading , यह सब चीजों पर काम करे और उसे अच्छे से अच्छा बनाए |

Q9:एक्टर बनने के लिए 12वीं के बाद क्या करें?

Ans: एक actor के लिए education से ज्यादा skills इम्पॉर्टन्ट है ,इसके मतलब ऐसा नहीं की पढ़ाई करनी है | पढ़ाई तो आपको करनी है जितनी ज्यादा पढ़ाई उतना आपको ज्यादा फायदा होगा | अब 12 वी के बाद बहुत सारे courses है जिन्हे अप कर सकते है |जिसमे डिप्लोमा इन फिल्म एक्टिंग,पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन सिनेमा,कस्टमाइज्ड फिल्म वर्कशॉप्स,सर्टिफिकेट इन एक्टिंग,डिप्लोमा कोर्सेज इन फिल्म आर्ट्स यह कोर्स कर सकते है ,जो आपको फिल्म इंडस्ट्री मे जाने के लिए मदत कर सकते है |

Q10:Acting कोर्स फ़ीस कितनी होती है ?

Ans: देखिए वैसे तो prise कुछ फिक्स नहीं होती यह तो आपके ऊपर depend है की आप कौनसा कोर्स करना चाहते है | वैसे किसी भी diploma कोर्स की prise मोटा-मोटी 50,000 से लेकर 200000 तक हो सकती है |हलाखी यह prise कुछ मात्र मे nigotiate भी हो सकती है |

निष्कर्ष :

तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने देखा की फिल्म इंडस्ट्री में कैसे जाये इसके बारे में पूरी जानकारी। यहाँ पर हमने actor कैसे बने ,बॉलीवुड में एंट्री कैसे करे,फिल्मों में काम कैसे मिलता है?,एक्टर बनने के लिए कितना पढ़ना पड़ता है?,एक्टिंग कोर्स फ़ीस कितनी होती हैं? अदि से जुडी पूरी जानकारी देने की कोशिश की है।

आपको अगर एक succesfull actor बनना है तो basic से लेकर advanced बहुत सी चीजों का ध्यान रखना चाहिए ,बहुत सारे टिप्स फॉलो करनी पड़ती है ,जो आपको एक एक्टर बनने के लिए हेल्प कर सकती है।

दोस्तों अगर हमने दी हुयी सभी टिप्स को अगर अपने पूरी तरह से फॉलो किया तो आप आनेवाले दिनों में एक अच्छे एक्टर्स में से एक होंगे। आपको अगर हमारा आर्टिकल पसंद आया ,आपको आपके टाइम की वैल्यू मिली रहेगी तो कृपया कमेंट करके जरूर बताइये गा।

धन्यवाद।।

अन्य पढ़े :

Leave a Comment