[5 Platforms]Short Film Se Paise Kaise Kamaye|शॉर्ट फिल्म से पैसे कैसे कमाए?

Why short films are better,short film se paise kaise kamaye,Do short films pay actors,short film kaise banaye,short film making ideas,short film ki story kaise likhe,What are three types of short films,short film ki kahani kaise likhen?

दोस्तों बड़ी बड़ी फिल्मे बनाकर पैसे कमाए जाते है ये तो सबको पता है पर कभी सोचा है ही short film से भी पैसे कमाए जा सकते है। जी है दोस्तों शार्ट फिल्म भी आज के ज़माने में पैसे कमाने का साधन बन चूका है।

शुरुवात में शार्ट फिल्मो को इतना डिमांड नहीं था पर जबसे हम सब डिजिटल इंडिया बनने के सफर पर चलने लगे है तबसे इस short film को भी काफी बूस्ट मिला है। तो चलिए आज के इस आर्टिकल में हम जानते है की short film se paise kaise kamaye के बारे में जिसमे हम आपको short film से पैसे मिलने वाले sources को जानेंगे।

What Defines Short Film,शॉर्ट फिल्म क्या है और short film se paise kaise kamaye

दोस्तों short film और normal films में ज्यादा कुछ फरक नहीं है ,दोनों का प्रोसेस same ही है। short film ज्यादा से ज्यादा 40 मिनिट या फिर उससे भी काम होती है ,इसलिए उसे शॉर्ट फिल्म कहते है। यहाँ पर भी नार्मल मूवी में होने वाले सभी चीजे होती है,जैसे की एक्टर सिलेक्शन,प्रोडक्शन,डायरेक्टर,प्रोडूसर,कैमरा, अदि।

short film का सबसे ज्यादा फायदा यह है की कम बजेट, लिमिटेड मैनपावर और नार्मल टेक्नोलॉजी का उसे करके अच्छी से अच्छी शॉर्ट फिल्म बना सकते है। ऐसी शॉर्ट फिल्मो का प्रोडक्शन करके आज कल कई सारे लोग अपना करिअर बना रहे है।

How Do You Yet Paid For A Short Film,शॉर्ट फिल्म से पैसे कैसे मिलते है ?(short film se paise kaise kamaye)

आज डिजिटल फील्ड में सभी कंटेंट क्रिएटर यूनिक कंटेंट बनाकर अच्छे खासे पैसे बना रहे है ,और जिसमे से एक है short film। अगर हमने अपने सही से रिसर्च किया तो बहुत सारे प्लेटफार्म नज़र आएंगे जो ऐसे नई कंटेंट को बढ़ावा दे रहे है। तो आजका हमारा टॉपिक है short film se paise kaise kamaye तो उसके लिए हम ५ प्लेटफार्म के बारे में आपको डिटेल में explain करने जा रहे है।

short-film-se-paise-kaise-kamaye

Social Media:

paise कमाने के बारे में सोशल मीडिया का हाथ पकड़ना अब मुश्किल हो गया है क्यों की सोशल मीडिया में कई सारे प्लेटफार्म उपलब्ध है जिनसे आप पैसे बना सकते हो। जिनमे से एक है ” youtube ” जी हा,यूट्यूब एक ऐसा प्लेटफार्म है जो आपको अनगिनत पैसा दे सकता है। आपके पास अगर short film बनायीं हुयी है तो आप एक यूट्यूब चैनल स्टार्ट करो।

उसके बाद जो भी ऐसी short films आपके पास है उसे यहाँ अपलोड करे। यूट्यूब के कुछ terms and policy होती है उन्हें पूरा करने के बाद अपने चैनल को monotise करे। एक बार आपका चैनल monotise हो गया तो आपके चैनल पर ads आना चालू हो जायेगा और इस तरह से आप short film se paise कमा सकते हो(short film se paise kaise kamaye)।

Brand or Sponsor:

short film se paise कमाने का दूसरा प्लेटफार्म है brands और sponsors जी हा दोस्तों अगर आपके पास फिल्म्स ,शॉर्ट videos जैसा कंटेंट पड़ा हुवा है तो उसके लिए आपको स्पोंसर्स को ढूँढना है जो पैसा लगा सकते है या फिर ऐसे ब्रांड्स जो की अपना प्रमोशन करना चाहते है।

शुरुवात में आप छोटे-मोटे लोकल शॉप्स,सेलर्स को पकड़िए उनको request करिये जिससे उनके किसी ब्रांड का प्रमोशन भी हो जायेगा और आपको उसका paisa भी मिलेगा(short film se paise kaise kamaye)। ऐसे ads आप शुरुवात में या फिर सबसे लास्ट में दिखा सकते है जिससे उनका भी फायदा हो जाये और आपका भी। धीरे धीरे आप ऑनलाइन प्लेटफार्म पर ढूंढेंगे तो बहुत सारे बड़े बड़े भी मिलेंगे जो अपने प्रमोशन ,मार्केटिंग के लिए आप जैसे कंटेंट क्रिएटर को उनके काम के प्रति अच्छी कीमत देंगे।

Short Film Festival:

short film se paise कमाने का ३ रा प्लेटफार्म है short film festivals जी हा दोस्तों यह सबसे ज्यादा इम्पोर्टेन्ट प्लेटफार्म है जो सिर्फ पैसे ही नहीं बल्कि पैसे के साथ आपको एक नयी पहचान भी दे सकता है। ऐसे कई सारे organisor ,production companies ,collages ,institudes short films festivals आयोजित करते है ,जिसमे आपको संधि प्राप्त होती है की आपकी बनायीं हुयी short film को सबके सामने ला सके।

कई बार यहाँ पर बड़े बड़े डायरेक्टर ,प्रोडूसर्स और फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोग भी आते है ,अगर उनकी नज़र में आप आगये तो आपको अच्छी सी apportunity मिल सकती है(short film se paise kaise kamaye)।
दूसरी बात यह की ऐसे short film festivals में बड़े बड़े prices रहते है। जिसमे अगर आप winner होती हो तो आपको यहाँ से भी earning हो सकती है।

Crowdfunding:

Crowdfunding यानि जनसमुदाय अगर आपको short film भी बनाना है तो छोटा न बड़ा बुडजेट तो लगेगा है। Crowdfunding एक ऐसी चीज है जिसे आप अपने short film के प्रोजेक्ट के लिए fund जमा कर सकते हो(short film se paise kaise kamaye)। हलखि अगर इसमें पैसा ज्यादा मिला तो थोड़ा बहुत प्रॉफिट होसकता है ,पर हा आपके फिल्म का बजेट तो छूट जायेगा।

Sell Your Short Film:

सबसे लास्ट प्लेटफार्म जो आपको अपनी बनायीं short film का अच्छा खासा पैसा बना कर दे सकती है और वो है अपनी शोरत फिल्म को बेचना। जी हा आप अपनी बनायीं शॉर्ट फिल्म को बेच भी सकते हो जिससे अच्छी कीमत मिल सकती है।

ऐसे बहुत सारे Streaming platforms है जो ऐसे शॉर्ट फिल्म्स को purchase करते है ,license privide करते है। इनमे ShortsTV भी एक बहुत अच्छा प्लेटफार्म है जो यह सर्विस देता है। आपको अपनी बनायीं फिल्म की कीमत देकर उस फिल्म को ऑनलाइन स्ट्रीमिंग करके ऐसी companies बहुत ही प्रॉफिट कमा रहे है। इसतरह आप अपनी short film को sell करके भी अच्छे खासे paise कमा सकते हो।

ऊपर दिए ५ soures का इस्तमाल करके आप अपनी बनायीं short film से अच्छी इनकम कर सकते हो और अपना short film se paise kaise kamaye ये जो सवाल है उसे फुलस्टॉप दे सकते हो।

यह भी पढ़े :

Q1:What are three types of Short Films?शॉर्ट फिल्म के प्रकार कोनसे है?

Ans: Narrative Short Film,Documentary Short Film और Avant-Garde Short Film यह शॉर्ट फिल्म के प्रकार है।

Q2:Do I need to copyright my Short Film?क्या शॉर्ट फिल्म का कॉपीराइट करना जरुरी है ?

Ans: हा ,आपने कोई भी शॉर्ट फिल्म बनायीं हो उसका कॉपीराइट करना बहुत जरुरी है क्यों की अगर अपने ऐसा नहीं किया तो कोई भी आपके कंटेंट को कॉपी कर सकता है। अगर अपने कॉपीराइट किया रहेगा तो आपका कंटेंट कोई भी कॉपी नहीं कर सकता और अगर किया भी तो आप उसपर एक्शन ले सकते हो।

Q3:How long is a Short Film?शॉर्ट फिल्म का टाइम लिमिट क्या होनी चाहिए?

Ans: वैसे तो short film लगबघ 40 मिनिट्स या फिर उससे भी कम रहती है। वो तो क्रिएटर के ऊपर depend है की उसका कंटेंट क्या है ,स्टोरी कैसी है ,उसके स्टोरी के माध्यम से क्या संदेश देना चाहता है यह सभी चीजों का फिल्म के टाइम लिमिट पर असर पड़ता है।
तो इसलिए एक perticular time फ्रेम में से कितने भी टाइम की शॉर्ट फिल्म आप बना सकते हो।

Q4:क्या सच में short film se paise kamaye जाते है ?

Ans :जी हा, अगर आपमें फिल्म्स,वीडियो,फोटोग्राफी ,शॉर्ट फिल्म्स बनाने का टैलेंट है तो आप उससे अच्छी खासी इनकम बना सकते हो। जिसमे यूट्यूब जैसी सोशल मीडिया से ,ब्रांड्स के प्रोमोशंस से,फिल्म्स फेसिवलस से ऐसे बहुत प्लेटफार्म उपलब्ध है जिससे सच में short film se paise kamaye जा सकते है।

निष्कर्ष :

तो आज के इस आर्टिकल में हमने देखा की short film se paise kaise kamaye के बारे में जिसमे हमने आपसे ऐसे 5 income source के बारे में बताया है जिससे आपके बनाये हुए शॉर्ट फिल्म से income generate कर सकते हो।

अगर आपने खुद मेहनत करके अच्छा प्रोजेक्ट बनाया रहेगा तो शॉर्ट फिल्म से ही आप अनगिनत पैसे बना सकते हो। आज कल तो फिल्मो में कम करने वाले सुपरस्टार भी शॉर्ट फिल्मे करते है। अगर नए लोग भी जो इस फील्ड में आना चाहते है उन्हें भी शॉर्ट फिल्म्स जैसा आसान माध्यम नहीं और नहीं। तो उम्मीद करताहु की आपके सभी सवालों का जवाब आपको मिल गया रहेगा।

धन्यवाद।।।

अन्य पढ़े :

Leave a Comment