[Rs.0]कोई भी गरीब एक्टर कैसे बने | Free मे Garib Actor Kaise Bane

how to become poor actor Follow 5 Tips,गरीब एक्टर कैसे बने,साउथ एक्टर कैसे बने,घर बैठे एक्टर कैसे बने,Actor kaise bane,एक्टर बनने के लिए कितना वक्त लगता है,How to become an actor after 12th,How to learn acting,मुंबई में एक्टर कैसे बने,सीरियल में काम कैसे मिलेगा?,एक्टर बनने के लिए कितनी पढ़ाई करनी पड़ती है,internet से Acting कैसे सीखे,Actor बनने के लिए कितनी हाईट होनी चाहिए,साउथ के अभिनेता कैसे बने,बिना पैसे के टीवी सीरियल में काम कैसे मिलेगा,एक्टिंग कोर्स फ़ीस कितनी होती हैं|

हेलो दोस्तों अगर टाइटल पर के आप इस पोस्ट को क्लिक करके पढ़ने के लिए आए हो तो, तो आपने सही किया है गरीब एक्टर कैसे बने यह जो सवाल आपके मन में दौड़ रहा है , जी हां हम उसी का ही हल लेकर आए हैं| आजकल बहुत सारे ऐसे युवा है जो फिल्म इंडस्ट्री में कैरियर करना चाहते हैं पर उनमें से हर कोई पैसे वाला नहीं रहता वैसे तो actor होने के लिए पैसे की जरूरत नहीं है, पर वहां तक जाने की जो प्रक्रिया है उसमें कुछ ना कुछ पैसों की जरूरत पड़ती है|

तो बहुत सारे ऐसे लोग हैं जो गूगल पर इस तरह के सवाल पूछते रहते हैं, तो इसलिए हम गरीब एक्टर कैसे बने इसके बारे में पूरा आर्टिकल लिख रहे हैं जिसमें बेसिक से लेकर advance तक पूरी जानकारी हम देने का प्रयास करेंगे, बस पूरी पोस्ट को लास्ट तक जरूर पड़े और ढेर सारे दोस्तों में शेयर करें जिससे किसी न किसी को उनका acting मैं करियर बनाने में help होगी|

Table of Contents

क्या गरीब एक्टर बन सकता है | Free मे Garib Actor Kaise Bane

Garib-Actor-Kaise-Bane

जी हां दोस्तों आज के जमाने में गरीब भी एक्टर बन सकता है, क्या एक्टर बनने का सारा ठेका अमीर लोगों ने हीं लेकर रखा है क्या? आज हम 20 के जमाने में जी रहे हैं| आज अगर देखा जाए तो पहले से बहुत सारी अपॉर्चुनिटी उपलब्ध है, आजकल हर किसी के पास एंड्रॉयड फोन है हर कोई digital होने का प्रयास कर रहा है| तो ऐसे में सिर्फ आपको किसी मौके का फायदा उठाना है|

अगर आप में टैलेंट है, कुछ कर दिखाने का जुनून है, तो हम 100% गारंटी देते हैं कि सिर्फ actor ही नहीं बल्कि किसी भी फील्ड में आपको सफलता पाने में कोई भी रोक नहीं सकता आपका हाथ कोई भी पकड़ नहीं सकता, यह मैटर नहीं करता कि हम गरीब हो या अमीर यह सिर्फ देखी जाती है मेहनत और टैलेंट | अगर फिल्म इंडस्ट्री में आना चाहते हो, actor बनना चाहते हो तो एक लक्ष्य बना बना और उसे पर पूरी ईमानदारी से काम करो|

क्या Actor बनने के लिए मुंबई जाना जरूरी है | अगर कोई गांव में रहता है तो एक्टर कैसे बने?

देखो सीधी सी बात है आपको मौका ढूंढना है, मौके की तलाश में जाना , ऐसा नहीं होगा की बार-बार मौका आपके सामने आएगा | देखिए होता ऐसा है कि आप किसी गांव से बिलॉन्ग करते हो तो वहां पर acting , एक्टर , फिल्म शूटिंग, स्टूडियो यह सब चीज नहीं होती| कुछ हाथों की उंगली पर नाप सके उतने ही गांव है जहां यहा फैसिलिटी हो सकती है|

तो शुरुआत में हम गांव में कुछ ना कुछ शुरुआत कर सकते हैं, जैसे स्टेज शो हो गया, ड्रामा, एकांकी इसके माध्यम से आप शुरुआत कर सकते हो| पर अगर आपको प्रोफेशनल एक्टर बनना है तो मुंबई जरूर आए| इससे होगा यह कि आपकी पहचान बड़े-बड़े एक्टर्स से हो सकती है, बड़े लोगों के साथ आप काम कर सकते हैं| हालांकि शुरुआत में नहीं होगा पर हां ‘ ईमानदारी से अगर आप काम करोगे, तो बहुत जल्दी यह दिन भी आ सकता है|

एक्टिंग सीखने के लिए सिर्फ मुंबई ही नहीं बल्कि और भी बहुत सारे जगह है वहां पर आप जा सकते हैं, इसलिए मुंबई में आना कंपलसरी नहीं है , आपको जहां भी मौका मिले वह आप काम कर सकते हैं शुरुआत कर सकते हैं, लेकिन मुंबई में रोजाना बहुत सारे प्रोजेक्ट पर काम किया जाता है इसलिए यहां पर काम मिलने के चांसेस थोड़े ज्यादा होते हैं|

एक्टर बनने के लिए कितनी पढ़ाई करनी पड़ती है?

देखिए फिलहाल तो एक्टर बनने के लिए कुछ फिक्स पढ़ाई कंपल्शन नहीं है, पर हां आपको जितना ज्यादा से ज्यादा पढ़ना हो वह पढ़ लीजिए| इसका कारण भी ऐसा है की फिल्म इंडस्ट्री में मिला हुआ काम लंबे समय तक नहीं रहता, कुछ लिमिटेड समय के लिए आपको काम मिल सकता है पर पर उसके बाद आपको फिर से बेरोजगार होना भी पढ़ सकता है|

इसलिए जितना हो सके उतना पढ़ना जरूरी है, आप इसका फायदा आपको यह होगा कि अगर समझो एक्टिंग में करियर करने में कुछ प्रॉब्लम हो गया, या फिर कुछ लिमिटेड समय के लिए आपके पास काम नहीं है तो पढ़ाई के दम पर आप कहीं भी छोटा-मोटा जॉब कर सकते हैं, कि आपका फ्यूचर सेफ रहेगा| हम गरीब हैं , पढ़ाई के लिए पैसे कहां से लाएंगे और एक्टर कैसे बने इसके ऊपर सिर्फविचार करते रहेंगे तो आपका कुछ नहीं हो सकता इसलिए पढ़ना जरूरी है|

गरीब एक्टर कैसे बने Video Guide

गरीब एक्टर बनने के लिए यह टिप्स फॉलो करें | Free मे Garib Actor Kaise Bane ?

SR.NOएक्टर बनने के लिए टिप्स
1संभव हो तो फ़िल्मी दुनिया मुंबई में जाएँ
2 संभव हो एक्टिंग क्लास Join करें(Join acting school and learn acting)
3 फ़िल्मो को देखे ,शूटिंग देखे और एक्टिंग सीखें(Watch movies and learn acting)
4बॉडी बनायें और लुक अच्छा बनाये ( Develope your persnality )
5एक्टर बनने में जो पैसा खर्च होता हैं उसे कहीं ना कहीं से निकलने का प्रयास करें
6ऑडिशन दे और नए दोस्त बनायें, थिएटर ज्वॉइन करें(Join the theater)
7सोशल मीडिया से जुड़े (Connect social media acting network)
8अगर संभव हो तो शोर्ट मूवी बनाये(Create short movies)
9अपना फोटोशूट कराये
10फिल्म सेट पर घबराएं नहीं , बिंदास काम करने का प्रयास करें
11कोई भी प्रोजेक्ट हाथ से ना जाने दे(Dont loose any chance)
12नहीं अपॉर्चुनिटी को ढूंढते रहे(Search for new apportunities in acting field)
गरीब एक्टर कैसे बने guide Table

यह भी पढे :

एक्टर बनने के लिए कितना वक्त लगता है? 

एक्टर बनने के लिए कितना वक्त लगता है वह आज तक कोई भी नहीं बता सका है, भले वह कितना बड़ा एक्टर हो| इसलिए बोल रहे हैं क्योंकि यह फील्ड ऐसा है जिसमें शुरुआत में ज्यादा कष्ट लेना पड़ता है| जब आप film industry में नहीं होते हो, एक्टिंग अभी-अभी शुरुआत की होती है, आपका नाम नहीं रहता है उसे वक्त कहीं भी काम ढूंढ लेना जरूरी है, उसे ईमानदारी से करना है| और acting या फिर ऐसा है जिसमें जितना आप काम करोगे और कांटेक्ट बढ़ाएंगे उतना ही के फेमस होने का चांस बढ़ता है|

तो इसलिए मेहनत ज्यादा से ज्यादा करें , खुद को टारगेट दे की आने वाले 2 साल में मैं कुछ ना कुछ करके रहूंगा अगर आपने ऐसा नहीं किया तो फिल्म इंडस्ट्री की इस मोह माया में आप घूमते रहेंगे |

क्या एक्टर बनने के लिए इंग्लिश आना जरूरी है | किसी गरीब को इंग्लिश नहीं आती तो क्या वह एक्टिंग कर सकता है

ऐसा कुछ भी नहीं है, और अगर कर ऐसा होता तो आज तो क्यों बड़े-बड़े कलाकार हम टीवी पर देख रहे हैं वह आज उस स्थान पर नहीं होते| देख इंग्लिश यह एक माध्यम है जिससे हम विचार एक दूसरे से शेयर करते हैं | जवाब एक्टिंग के फिल्म में आने का सोचते हो तो आपको यह भी सोचना होता है की आपको कीस भाषा मे ऐक्टिंग करनी है या फिर शुरुवात कौंसि भाषा मे करनी है | हमारी विचार के अनुसार ज्यादा तर लोग ही दी भाषा मे ऐक्टिंग करना चाहते है , यानी बॉलीवुड एक्टिंग करना चाहते हैं|

इसलिए हम आपसे कहते हैं कि इंग्लिश आना ही चाहिए ऐसा कुछ बंधन कारक नहीं है, पर अगर आपको आया तो अच्छी बात है वह किसी न किसी काम में ही आ जाएगा|

ऑडिशन स्क्रिप्ट कि तैयारी कैसे करें?

Garib-Actor-Kaise-Bane

यह एक अच्छा सवाल है क्योंकि ज्यादात नए एक्टर इसी बात की वजह से एक्टिंग फील्ड में सक्सेसफुल नहीं बन पाए | देखिए ऑडिशन स्क्रिप्ट जो होती है वह हर प्रोडक्शन हाउस प्रोवाइड नहीं करता ,कभी-कभार आपका खुद आपकी ऑडिशन स्क्रिप्ट लिखना जरूरी होती है, और यही पॉइंट पर बहुत से एक्टर्स सोचते है की हम ऑडिशन स्क्रिप्ट कैसे तैयार करें, स्क्रिप्ट कैसे लिखें?

तो देखिए हर किसी को स्क्रिप्ट लिखने आना जरूरी नहीं है और हर किसी को पॉसिबल भी नहीं है, तो जो भी नए लोग है जिन्हे ऑडिशन के लिए स्क्रिप्ट की जरूरत है, उन्हें कहीं पर भी स्क्रिप्ट उपलब्ध नहीं हो रही है या फिर उन्हें पैसे चार्ज किया जा रहे हैं तो कुछ भी फिकर करने की जरवुरत नहीं है | जल्दी से इस आर्टिकल के नीचे कमेंट करें , हम आपको फ्री में ऑडिशन स्क्रिप्ट प्रोवाइड कर देंगे| अगर आपको स्क्रिप्ट राइटिंग सीखना है तो हमारे इस वेबसाइट के बाकी आर्टिकल देखें हमने स्क्रिप्ट राइटिंग के ऊपर ऑलरेडी आर्टिकल लिखे हुए हैं

नए एक्टर्स एक्टिंग सीखने के लिए गूगल पर क्या सर्च करते है |गरीब एक्टर कैसे बने

1)Actor बनने के लिए कितनी हाईट होनी चाहिए:

देखिए एक्टिंग करने के लिए कोई भी फिक्स हाइट मायने नहीं रखते क्योंकि अलग-अलग हाइट के लोगों की फिल्म इंडस्ट्री में जरूरत होती है| आपकी हाइट कितनी भी हो चिंता करने की जरूरत नहीं है , पर हर एक हाइट के लोगों के लिए अलग-अलग रोल मिलता है| हमने जहां तक देखा है कि एकदम छोटे- से लेकर बहुत बड़े हाइट तक लोग आज तक फिल्म इंडस्ट्री में काम कर चुके हैं और आज भी कर रहे हैं| फिर भी अगर आपको चिंता हो रही है तो नॉर्मल हाइट 5 फुट एवरेज यह एक अच्छे हाइट हो सकती है|

2)घर बैठे एक्टर कैसे बने | घर से Acting कि शुरुआत कैसे करे:

घर बैठे एक्टर बनने के लिए सबसे पहले आपका फिटिंग का एनवायरनमेंट बनाना होगा क्योंकि अगर आप किसी की एक्टिंग देखकर एक्टिंग करना चाहते हैं तो आप एक्टर नहीं बन सकते हैं, वह इसलिए क्योंकि आपने किसी का फेमस होना देखा है ना कि उसका स्ट्रगल| तो सबसे पहले खुद को आदत लगाइए, एक्टिंग की किताबें पढे ,बड़े एक्टर्स के इंटरव्यू देखें, सेमिनार अटेंड करें, वर्कशॉप पॉसिबल है तो वह भी कर सकते हैं इस तरह से शुरुआत में खुद को तैयार करना जरूरी है|

3)ऑनलाइन एक्टिंग कैसे सीखें | internet से Acting कैसे सीखे:

आजकल आपके पास बहुत सारे अपॉर्चुनिटी है, देखिए सिर्फ आप इंटरनेट पर सर्च करते रहेंगे की गरीब एक्टर कैसे बने तो आप कभी भी एक्टर नहीं बन सकते , वही इसलिए क्योंकि जिस फोन से आप दिन रात सर्च करते रहते हैं इस फोन का अगर आपने सही-सही इस्तेमाल किया तो आपको एक्टिंग फील्ड में जाने से कोई नहीं रोक सकता| देखी आजकल इंस्टाग्राम ,फेसबुक ,ट्विटर, युटुब, गूगल ऐसे बहुत सारे प्लेटफॉर्म्स अवेलेबल है जिसका अगर आपने सही से इस्तेमाल किया तो किसी के पास आपके काम मांगने की भी जरूरत नहीं है|

वाकई में एक्टिंग में इंटरेस्ट रखते हैं, तो यह सब प्लेटफॉर्म्स का सही इस्तेमाल करें, कंटेंट बनाएं, बड़े एक्टर्स, क्रिएटर, प्रोडक्शन हाउस सभी के वेबसाइट्स, वेब पेज को फॉलो करें इसी प्रकार से आप एक्टिंग में अपॉर्चुनिटी ढूंढ सकते हो|

4)चाइल्ड एक्टर कैसे बने:

देखी आजकल कुछ नया सच होने लगा है चाइल्ड एक्टर कैसे बने देखिए जिस उम्र में जो करना चाहिए वही करना सही रहता है| अगर आप पढ़ाई छोड़कर इधर-उधर कुछ भी करते रहेंगे तो आपका फ्यूचर बर्बाद होने के चांसेस चांसेस ज्यादा है| ठीक है अगर आप पढ़ाई अच्छे से करते हैं और साइड में साइड इस तरह से एक्टिंग के बारे में सीखते हैं उसके बारे में सर्च करते हैं तो कोई बात नहीं|

इन फैक्ट हमने ऐसा भी देखा है कि एक छोटी सी लड़की जो की इंस्टाग्राम पर पिछले एक डेढ़ साल से वीडियो बनाती थी और अभी उसे एक शो में ऑफर किया गया, साथ ही साथ एक मूवी में भी उसे अपॉर्चुनिटी मिल गई और यह कोई हवा-हवा की हुई बातें नहीं है बल्कि यह रियल उदाहरण है|

5)बॉलीवुड में एंट्री कैसे करे और Serial Actor कैसे बने:

देखिए ऐसी बात करने से कोई एक्टर नहीं बन सकता और ऐसे ही आपको बॉलीवुड में एंट्री नहीं मिलेगी उसके लिए बहुत सारा स्ट्रगल आपको करना पड़ेगा| आज जो भी एक्टर्स बॉलीवुड में सक्सेसफुल है , उन्होंने उसे जमाने में स्टेशन पर पांव खाकर दिन गुजारे है |

इसलिए वह आज बॉलीवुड में, टीवी सीरियल में अच्छे खासे स्थान पर है| तो अगर आपको बॉलीवुड में एंट्री करना है तो सबसे पहले आप एक अच्छे एक्टर बने उसके बाद थिएटर ,ड्रामा ,एकांकी, ऐसे छोटे-मोटे प्रोग्राम्स में पार्टिसिपेट करते-करते अच्छे मौके का इंतजार करें एक दिन जरूर बॉलीवुड सक्सेसफुल एक्टर बन जाएंगे|

6)एक्टिंग कोर्स फ़ीस कितनी होती हैं:

हर एक्टिंग कोर्स अलग होता है, किसी स्कूल के लिए एक्टिंग फीस अलग होती है, किसी प्राइवेट एक्टिंग कोर्स की एक्टिंग फेस अलग होती है| कभी-कभी आपको फ्री में भी एक्टिंग सेमिनार, लेक्चर, वर्कशॉप भी करने मिल सकते हैं| अगर एक्टिंग कोर्स की फ्री के बाद करें तो वह कम से कम 3000 से लेकर 50000 और 50000 से लेकर 1 लाख 2 लाख तब भी हो सकती है | और यह डिपेंड करता है कि जहां आप सीखने जा रहे हैं वह आपको कितनी वैल्यू मिलेगी, या फिर उसे संस्था का मार्केट में कितना नाम है| तो इसीलिए आप मोटा मोटी है अंदाजा लगाकर चल सकते हैं कि इतनी फीस आपको दे ना पड़ सकता है|

7)Actor Kaise Bane : एक नजर में:

देखिए यहां पर क्या सच हो रहा है, लोग ऐसे हैं कि आप बंद करके गूगल पर सर्च करते रहते हैं| एक नजर में एक्टर कैसे बन सकते हैं? यह कोई सर्च करने वाली बात है ! आज तक के इतिहास में ऐसा कोई एक्टर नहीं जो की एक नजर में बन गया हो| इसके लिए आपको स्ट्रगल करना जरूरी है साथ ही मेहनत करना जरूरी है| सिर्फ 1% एक्टर ऐसे होते हैं जो की जिनके नसीब में बिना स्ट्रगल किया कम मिलता है और वह फेमस हो जाते हैं|

8)हॉलीवुड एक्टर कैसे बने | साउथ के अभिनेता कैसे बने :

देखिए ऊपर दिए गए और दो सवाल हॉलीवुड एक्टर कैसे बने!! दूसरा है साउथ के अभिनेता कैसे बने!! देखिए हम आपसे पहले ही कह चुके हैं और अभी भी कहते हैं कि उससे पहले आप एक बेसिक अच्छे एक्टर बने और जब आपके पास कुछ ना कुछ काम होगा, छोटा-मोटा अमाउंट कमाने लोगों के थोड़ा बहुत नाम कमाने लगोगे तब आप इस तरह के विचार कर सकते हैं कि आप अपनी एक्टिंग को और एडवांस में कैसे करें अन्यथा इस तरह के सवाल गूगल पर करना आपके लिए भी व्यर्थ है और आपका समय भी बर्बाद हो सकते है|

Q1:एक्टर बनने के लिए कितनी उम्र होनी चाहिए?

Ans: ऐसे तो एक्टर बनने के लिए किसी भी उम्र का इमिटेशन नहीं है , कोई भी व्यक्ति हो और चाहे वह कितने भी उम्र का हो वह ऐक्टिंग कर सकता है | और उम्र के बात करें तो जिस बच्चे को बोलना आता है यानि 5-10 साल से लेकर बूढ़े दादाजी तक यानि 70-80 साल के लोग भी ऐक्टिंग कर सकते है | इसलिए गरीब एक्टर कैसे बने और हामे काम कौन देगा ऐसा सिर्फ सोचते ना रहे ,काम शुरुवात करे |

Q2:Actor बनने के लिए कितना पैसा चाहिए?

Ans: एक्टर बनने के लिए वैसे तो पैसे नहीं लगते हैं क्या पर आपकी मेहनत पर सारा खेल डिपेंड है| पर फिर भी अब एक जगह से दूसरी जगह पर करियर बनाने के लिए जाते हो और मोस्टली मगर आप एक्टर बनना चाहते हो तो आपको तुरंत काम नहीं मिलता एसलिए मैं कुछ करके आपको अपना खर्च निकालना जरूरी है| ज्यादातर नहीं एक्टर्स जो होते हैं वह गांव से मुंबई सफर करते हैं , कोई किसान का लड़का कोई मजदूर का लड़का ऐसे ही ज्यादातर गरीब परिवार से लोग एक्टर बनने के लिए आते हैं| एक्टर बनने के लिए कुछ फिक्स अमाउंट में पैसा नहीं लगता है सिर्फ आपकी रोजी-रोटी चलने जितना यानि महीना कम से कम 5000 से लेकर 10000 आपको खर्चा आ सकते हैं|

Q3:Acting School क्यो Join करना चाहिए?

Ans: देखीये होता यह है की हम जब नए होते हैं तो हमें फिल्म इंडस्ट्री का अनुभव नहीं होता और इसी कारण हम थोडे नाराज रहते हैं कि हम भी कर रहे हो सही है या गलत| हमारे पास नॉलेज होता है वह काही ना कही देखकर या फिर पढ़कर आया होता है पर अगर आप किसी व्यक्ति को स्कूल या फिर इंस्टिट्यूट जॉइंट करते हो तो आपको एक प्रोफेशनल सेटिंग सिखाई जाती है और जवाब के पास सफिशिएंट नॉलेज होता है तो आपका कॉन्फिडेंस लेवल भी बढ़ जाता है| इसलिए एक्टर गरीब हो या फिर अमीर अगर मौका मिले तो ऐक्टिंग स्कूल स्कूल जॉइन जरूर करे |

Q4:कितने लोग हर साल एक्टर बनने के लिए मुंबई जाते हैं?

Ans:वैसे तो यहपर लिमिट नहीं है की कितने सारे लोग मुंबई सिर्फ ऐक्टिंग करने के लिए आते है |बहुत सारी उम्मीदे लेकर घरसे दूर लोग सिर्फ ऐक्टिंग मे काम मिले एसलिए हजारों की संख्या मे आते है |उसमे से कुछ सफल होते है तो कुछ वापस अपने घर चले जाते है ,कुछ किसी अन्य फील्ड मे काम करके अपना और अपने परिवार का गुजर करते है | आपको हमारा कहना है की अगर आप ईमानदारी से काम कर सकते है तो ही आप एस फील्ड मे आईए अन्यथा आप भी बिना मतलब के अपना समय और उम्र बारबार करोगे |

Q5:एक्टिंग का जुनून कैसे पैदा करें?

Ans: यहां एक अच्छा सवाल है की करें एक्टिंग का जुनून कैसे पैदा करें देखिए होता क्या है कि आपने एक वातावरण बना लिया है कि मुझे एक्टिंग करना है तो उसे वातावरण को आपको निरंतर वैसे ही रखना है| ऐसा नहीं की कुछ दिन बाद आप बोलेंगे कि नहीं मुझे कुछ और बना है | उसके लिए आपको बहुत मोटिवेशन की जरूरत पड़ेगी इसके लिए आप बहुत बड़े सक्सेसफुल लोगों के किताबें पढ़ सकते हैं, स्कूल एक्टर्स के बायोग्राफी पढ़ सकते हैं, एक्टर के इंटरव्यू दे सकते हैं| यह सब चीज करने से आपका इंटरेस्ट इसी फील्ड में रहेगा|

निष्कर्ष:

तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने देखा कि कोई भी गरीब एक्टर कैसे बने | Free मे Garib Actor Kaise Bane जिसमें हमने एक्टिंग कैसे सीखे साथ ही फिल्म इंडस्ट्री में किस तरह से काम का सकते हैं| सीखने के लिए क्या-क्या कर सकते हैं? सब पॉइंट्स पर चर्चा की है|

आप एक सक्सेसफुल एक्टर बनना चाहते हैं तो हमारी इस आर्टिकल को पूरी तरह से फॉलो करें, साथ ही इस वेबसाइट के बाकी आर्टिकल भी पड़े जिससे आपको ज्यादा हेल्प मिलेगा क्योंकि हम इस वेबसाइट पर मनोरंजन एक्टिंग से जुड़ी सारी जानकारी शेयर करते रहते हैं| अगर आपके भी कुछ गरीब दोस्त होंगे जो हर वक्त कम्प्लैन्ट करते रहते हैं कि Garib Actor Kaise Bane उनसे भी शेयर करें ताकि उन्हें एक अच्छा प्लेटफार्म मिले और अच्छी जानकारी मिले|

अन्य पढे :

धन्यवाद !!!

Leave a Comment