ऑडिशन कैसे देते हैं-Audition Tips In Hindi 2023 FREE

टीवी सीरियल में ऑडिशन कैसे देते हैं,ऑडिशन कैसे देते हैं,मुंबई में ऑडिशन कहां होते हैं,टीवी धारावाहिकों के लिए ऑनलाइन ऑडिशन,ऑडिशन में क्या होता है,ऑडिशन स्क्रिप्ट,घर बैठे ऑडिशन कैसे दें,ऑडिशन में क्या क्या पूछा जाता है,Types of Audition in Hindi,गायन ऑडिशन से पहले क्या नहीं करना चाहिए?,पोर्टफोलियो क्या होता है?, टीवी सीरीअल ऑडिशन, घर बैठे ऑडिशन वीडियो कैसे बनाएं|

दोस्तों फिल्म इंडस्ट्री यह एक ऐसा फील्ड है जहा ” ऑडिशन “ यह शब्द हमें सुनने मिलेगा , देखिये बाकि किसी भी फील्ड में आपको यह शब्द सुनने मिलेगा ज्यादा तर interview यह कॉमन शब्द सुनने मिलेगा। अब कहेंगे की यह क्या बोल रहा है ? तो हम आज ऐसे ही topic पर बात करने वाले है। आप एस फील्ड मे fresher हो तो भी आप ऑडिशन दे सकते हो ,सिख सकते हो |अब यह ऑडिशन क्या होता है ,ऑडिशन कैसे देते है इस तरह के सवाल अगर आप ढूंढ रहे है तो आर्टिकल पूरा पढे आपको आपके टाइम की वैल्यू जरूर मिलेगी |

Film तो सबकोपसंद है, और सबको लगता है की हम भी फिल्मों में काम करें , तो किसी भी फिल्म ,webseries ,serial की शुरुवात ऑडिशन इस शब्द से शुरू होती है। कोई भी प्रोजेक्ट करने से पहले ऑडिशन का प्रोसेस किया जाता है। तो जिन्हे पता है की ऑडिशन क्या है या फिर जिन्हे नहीं पता है उन दोनो के लिए भी हम ऑडिशन से जुडी साडी जानकारी देने वाले है। तो चलिए जानते है की ऑडिशन कैसे देते हैं।

Table of Contents

ऑडिशन क्या होता है | What is audition ?

Audition यानि मनोरंजन क्षेत्र में जो काम होते है उस काम के दौरान आवश्यक लकाकारों की निवड प्रक्रिया। यह एक छोटीसी definetion हमने बनायीं है। जी हा ऑडिशन शब्द फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ा हुवा है , इसलिए फिल्मों में ,webseries , कोई भी serial ,रियलिटी शो सभी प्रकार की प्रोजेक्ट्स में सबसे पहले उस कलाकार की टेस्ट की जाती है ,टेस्ट यानि छोटीसी परीक्षा की वो कलाकार कहानी में लिखे पात्र से मिलता जुलता है की नहीं।

ऑडिशन प्रोसेस जितना दीखता है उतना सिंपल है नहीं उसे भी पर करना बहुत बड़ा टास्क होता है। ऑडिशन में क्या होता है,मुंबई में ऑडिशन कहां होते हैं,टीवी सीरियल में ऑडिशन कैसे देते हैं,क्या पैसे लगते है ? सभी सवालों के जवाब आपको इस आर्टिकल में मिलेंगे। ऑडिशन के भी बहुत से प्रकार है , फ़िलहाल आप इतना ध्यान रखे की ऑडिशन यानि acting के field में ली जानेवाली छोटीसी परीक्षा।

ऑडिशन के प्रकार क्या है ?

ऑडिशन के मुखतः प्रकार होते है जिसमे एक है ऑनलाइन ऑडिशन(Online Audition) और दूसरी है ऑफलाइन ऑडिशन(Offline Audition) दोनों मे थोडसा फरक है , और वो क्या है हम आपसे detail मे इक्स्प्लैन करेंगे |

ऑनलाइन ऑडिशन :

ऑनलाइन ऑडिशन मे आपको सिम्पल सा एक विडिओ रिकार्ड करके production team ,या फिर casting director को भेजना होता है | यहा पर आप आपके बारे मे introduction दे सकते है और कुछ दो -चार लाइन की अगर स्क्रिप्ट आपके पास हो तो वो भी रेकॉर्ड कर सकते हो |

देखिये ऑनलाइन ऑडिशन यह आज के तारीख मे बहुत ही काम मे आता है क्यों की एसके माध्यम से उस डायरेक्टर या टीम को एक अंदाजा आता है की किस तरह के person को वे बुला सकते है जिससे उनका और actor का दोनों का भी टाइम बच सकता है |

ऑफलाइन ऑडिशन :

अब ऑफलाइन ऑडिशन यह ऑनलाइन ऑडिशन की अगली स्टेप है ऐसा कहा तो भी ठीक रहेगा क्यों की जब आपके ऑनलाइन ऑडिशन को देखकर सामनेवाली टीम आपको स्टूडियो मे या फिर सेट पर बुलाते है |अब अगर आपको ऑफलाइन ऑडिशन के लिए बुलाया गया है तो आपके पास एक +ve पॉइंट है की आपका सिलेक्शन हो सकता है |

अगर शॉर्ट मे कहा जाए तो आपको सामने वाली टीम के बताए लोकैशन पर जाकर ऑडिशन देना यानि ऑफलाइन ऑडिशन होता है |

audition-kaise-dete-hai

ऑडिशन की तय्यारी कैसे करे। How To Prepare For Audition ?

अगर अपने एस फील्ड मे कुछ करने का थाना है तो , सबसे पहले आपको ऑडिशन नामक शब्द से टकराना पड़ेगा
जो की बहुत simple भी है और कठिन भी | Simple एसलिए क्यों की आप मेहनत कर रहे हो ओर कठिन एसलिए क्यों की अगर अपने मेहनत नहीं किया तो |

किसी भी ऑडिशन र्फॉर्म करते समय उसका preparation करना जरूरी है | Preparation यानि पूर्व तयारी जो की बहुत ही काम की चीज है| acting मे करिअर करने के लिए basic तयारी होनी ही चाहिए |

किसी भी ऑडिशन को जाने से पहले कुछ एक दो characters की तयारी करके जाईए ,जैसे आपको कुछ चीजे अच्छी आती है तो उनके बारे मे थोडसा detail मे काम करके जाए | मिमिक्री,डांस यह सब चीजे भी ऑडिशन का भाग है |

अपनी भाषा,बॉडी लैंग्वेज ,डायलॉग बोलने के तरीके इन सब चीजों पर बारीकी से काम करे यही चीजे आपको sucessfull ऑडिशन देने मे मदत करेगी |

ऑनलाइन ऑडिशन कैसे देते है | How To Give Online Audition

ऑनलाइन ऑडिशन यानि यानि कुछ अलग नहीं सबको नाम से पता चलेगा , फिर भी हम आपको बताते है की ऑनलाइन ऑडिशन मे आपको production house की टीम के तरफ से call आता है और उन्हे जिस character की जरूरत है उससे रिलेटेड कुछ छोटासा विडिओ शूट करके उनको भेजना होता है |

यह आपको अपने प्रोफाइल के बारे मे ,अपनी age ,Height ,language आदि की जानकारी देनी होती है |ध्यान रहे की जो भी विडिओ आप करेंगे उसकी क्वालिटी अच्छी रहे |

यह पर ध्यान रहे की कभी कभार आपको सामने से विषय दिया जाता है तो कभी कभार आपको अपने मनपसंद विषय पर छोटी स्क्रिप्ट का विडिओ मांग जाता है |

ऑडिशन वीडियो कैसे बनाएं | How To Make Audition Video

  • STEP 1: तो दोस्तों अब हम आपको बताते है की वाकई मे ऑडिशन विडिओ कैसे बनाए ? एस्क सही तरीका क्या है ? तो सबसे पहले विडिओ बनाते समय अपने camera के सामने centre मे खड़े रहिए |
  • STEP 2: कॅमेरे के सामने देखकर आपको खुद को intruduce करना है | यानि अपने बारे मे जानकारी देना है |जैसे ” नमस्कार मेरा नाम “राम ” है ,मै मुंबई का रहनेवाला हु ,मेरी age है २५ वर्ष ,height १६० और मेरे प्रोफाइल है |
  • STEP 3: अब जब प्रोफाइल की बात करे आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा जैसे सबसे पहले आपको अपने left साइड की तरफ से मुड़ना है और कैमरा की तरफ देखकर हसना है (छोटीसी स्माइल )
  • STEP ३: अब स्टेप ३ फिर से करने है पर फरक सिर्फ यह होगा की लेफ्ट की जगह पर right आएगा , बाकी process सैम रहेगा |
  • STEP 4: अब आपका इन्ट्रोडक्शन का पार्ट पूरा हुवा है , इसके बाद आपके कुछ भी डायलॉग

ऑडिशन वीडियो करते समय क्या ध्यान मे रखे ?

कोई भी ऑडिशन विडिओ बनाते समय कुछ चीजों का ध्यान रखना जरूरी है , ऐसी छोटी छोटी चीजे होती है जिन्हे आप नजर अंदाज नहीं कर सकते एसलिए हम अभी आपसे ऑडिशन कैसे देते है और उसके लिए विडिओ बनाते समय क्या ध्यान मे रखना चाहिए इसके बारे मे नीचे सूची दे रहे है |

कैमरा क्लीन रखे और विडियो शूट करने के सही जगह का चुनाव करें :

कभी भी ऑडिशन विडिओ शूट करने से पहले कैमरा का ध्यान रखे , यानि कैमरा सही जगह सेट हुवा है की नहीं यह चेक करना जरूरी है | कभी कभार हम camera focus पर ध्यान नहीं देते, object की level नहीं देखते , तो ये सब चीजे प्रापर होना जरूरी है | तो कोई भी ऑडिशन विडिओ बनाते समय कैमरा रिलेटेड सभी चीजों का ध्यान जरूर रखे|

अच्छा सा बैकग्राउंड बनाए :

ऑडिशन कैसे देते है इसपर आपको बहुत सा ज्ञान मिलेगा पर उसमे आपको अपना भी कुछ दिमाख लगाना है जैसे कोई भी विडिओ शूट करते समय पीछे जो video background होता है वो अच्छा होना जरूरी है जिससे सामनेवाले को देखने मे attractive लगे इससे आपका select होने का चांस बढ़ सकता है |

बैकग्राउंड नॉइज़ का ध्यान रखे :

घर बैठे ऑडिशन देना यानि बहुत सी प्रॉब्लेम्स मे से आपको गुजरना पड़ता है जिसमे से यक है video background noise ,जी हा कोई भी विडिओ शूट करते समय आस पास से आने वाले background का भी ध्यान रखे जिससे आपका आवाज clear आएगा |

लाइट अच्छी तरह से adjust करे :

लाइट का भी एक इम्पॉर्टन्ट रोल होता है जैसे कोई भी कितना लाइट होना जरूरी है ,कहा से shadow आना चाहिए इसपर ध्यान दे जिससे आपके विडिओ की क्वालिटी बढ़ जाएगी |

चेहरे पर ज्यादा meckup ना करे :

दोस्तों सबसे पहले आप किसी भी ऑडिशन विडिओ शूट करने से पहले mackup करना जरूरी ना समजे क्यों की सामने वाले व्यक्ति को आपका Orignal Look को ही देखना चाहता है | कुछ मात्र मे आप mackup कर सकते है पर ऑडिशन विडिओ मे अलग और वास्तव मे अलग चेहरा ऐसा नहीं होना चाहिए , इसका ध्यान रखे |

ऑडिशन विडियो बनाने से पहले स्क्रिप्ट लिखें:

किसी भी ऑडिशन के लिए स्क्रिप्ट ज्यादा जरूरी है , चाहे वो वो प्रोफेशनल ना हो पर जो भी आपको बोलना हो वो सबसे पहले कागज पर होना जरूरी है ,जिससे आपके उस विडिओ को यक दिशा रहेगी जो भी आपको कहना है वो ही आप डिलिवर कर सकोगे |

ऑडिशन विडियो बनाने से पहले उस विषय का अभ्यास करें:

आपने जो भी विषय ऑडिशन के लिए चुना हो उसके बारे मे पहले थोड़ी जानकारी होना जरूरी है , क्यों की जब आपको पता होगा की वो character किस तरह से फ़्लो हो रहा है तो आपको उसे प्ले करने मे मजा आएगा और जिससे आपका confidance भी दिखेगा की हा इसने वाकई मे कुछ स्टडी की है |

सही Body language और costume चुने :

देखिए audition हो स्टेज performance हो या फिर serial acting हो सब मे body language और costume बहुत ही इम्पॉर्टन्ट है | सही character के लिए सही body language का प्रयोग करे, साथ ही character ,body language के साथ costume का ध्यान रखे | आपका costume उस character से मिलता जुलता होना जरूरी है |

यह भी पढे :

ऑडिशन का पता कैसे करे ?

दोस्तों वैसे तो आज की तारीख मे ऑडिशन का पता चलना बहुत ही simple हो चुका है क्यों की पहले की तुलना मे आज साधन बहुत सारे है जिससे एक चुटकी मे ऑडिशन कहा पर शुरू है ? इसका पता चल सकता है |

  • TELEVISION: Television या फिर TV पर बहुत से स्ट्रीमिंग programs चलते रहते है , आगर अपने नोटिस किया रहेगा तो हर एक चैनल के नीचे कुछ scrolling text चलता राहत है | तो उसमे आनेवाले shows , seriels ,movies के ऑडिशन की न्यूज दिखती रहती है |
  • SOCIAL MEDIA: आज के तारीख मे सोशल मीडिया बहुत ही दूर चल गया है जैसे एक जगह से हम दूसरे जगह पर क्या हो रहा है यह जान सकते ,देख सकते है |एसलिए Facebook,Whatsapp,Instagram,Youtube जैसे platforms का सही से इस्तमाल करे जिससे आपको लैटस्ट update मिलती रहेगी और आप किसी भी ऑडिशन का पता लगा सकते है |
  • APP: देखिए apps यह एक माध्यम है जिससे हम अपने indroid या फिर windows पर चल सकते है | ऐसे बहुत सारे Apps होते है जो की इस तरह के फिल्म इंडस्ट्री से रिलेटेड लोगों को हेल्प करती है ,आप उसे जॉइन कर सकते है |
  • WEBSITE: Website यह एक आज कल का ट्रेंड बन चुका है जैसे कुछ भी हो चाहे छोटा दुकान या फिर बिजनस सबके लिए आल वेबसाईट जरूरी है , तो ऐसे बहुत से production house के website होते है जहा उनके तरफ से ऑडिशन के रिलेटेड न्यूज दी जाती है तो आपको ऐसी wensites को फॉलो करना है |

फिल्म इंडस्ट्री मे ऑडिशन आखिर कोनसे काम के लिए लिए जाते है ?

SR.NOTYPEDESCRIPTION
1Actingऐक्टिंग यानि यह पर फिल्म इंडस्ट्री ऐक्टिंग से रिलेटेड जो चीजे होती है उसका समावेश यह होता है जैसे की Advertisement ,Serial ,Movie ,play
2singingSinging यह एक अलग फील्ड है जो की फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ा होता है , यहा पर गाने की प्रतियोगिता ,फिल्म सॉन्ग,album song का समावेश होता है |
3modellingमौडलिंग यानि किसी ब्रांड के सामने अपने किसी actres का फोटो देखा रहेगा जो की उस ब्रांड को प्रमोट करती है ,या फिर किसी ads की मोडेल ,किसी शो की मोडेल एस तरह के बहुत से ऑप्शन यहा होते है |
4reality showअब रीऐलिटी शो यानि ऐसे शोज जो की एक स्टूडियो मे ,स्टेज पर लिए जाते है ,इसमें सबका समावेश होता है जैसे की कॉमेडी शो, interview शो,live ऐक्टिंग आदि ..

फिल्म इंडस्ट्री में जाने के लिए ऑडिशन देना जरूरी है?

जी हां, ऑडिशन है एक ऐसा पार्ट है जहां से हर कोई गुजरता है| अगर आपके पास कुछ टैलेंट है तो आपके सामने वाले को दिखाना जरूरी है, इसलिए फिल्म इंडस्ट्री में किसी भी कैरेक्टर के लिए एक्टर का ऑडिशन देना जरूरी है| ऑडिशन देने से बहुत सारी चीज क्लियर होती है जैसे कि आपको उस कैरेक्टर या फिर रोल के हिसाब से क्या सामने वाले को दिखाना है| दूसरी चीज यह की सामने वाले के आपसे या फिर किसी के एक्टर से कुछ उम्मीदें रहती हैं , और वह उन्हें सिर्फ ऑडिशन के माध्यम से ही पता चलती है| तो कुल मिलाकर ऑडिशन एक यह एक छोटी सी प्रक्रिया है जिसे हर एक्टर फॉलो करता है और सभी को ऑडिशन देना जरूरी है|

Q1:टीवी सीरियल में ऑडिशन कैसे देते है

Ans: देखिए टीवी सीरियल ऑडिशन हो या फिर दूसरी कोई भी ऑडिशन हो प्रोसेस तो सेम ही होता है ,इसलिए आपको थोड़ा latest updates पर ध्यान देना होगा की इंडस्ट्री मे क्या नया आ रहा है | TV serial तो शुरुवात मे कुछ लिमिटेड episodes की बनाई जाती है और उसके बार audiance के response ,चैनल rating पर depend है की वो सीरीअल कितनी चलेगी |इसलिए ऑडिशन कौनसा भी हो आपको process एक ही रहेगा सिर्फ characters ,locations ,team चेंज हो सकती है | इस तरह से आप ऑडिशन दे सकते हो |

Q2:मुंबई में ऑडिशन कहां होते हैं?

Ans: मुंबई मे ऑडिशन की जगह फिक्स तो नहीं है पर जहा जहा ऐसी production team ,studio है वहा ऐसी ऑडिशन चलती है | खास कर FTC casting studio,मुकेश छाबड़ा casting studio,Anti casting studio,श्रुति महाजन casting studio,कास्टिंग वे स्टूडियो यह पर ऑडिशन होती है |

Q3:ऑडिशन में क्या होता है?

Ans: ऑडिशन मे आपके बारे मे introduction लॉइया जाता है | आपके प्रोफाइल को चेक किया जाता है , उनके script मे जो character है उसके बारे मे कुछ जानकारी देकर आपको perform करने बोल जाता है | आपके बारे मे ,आपके फॅमिली ,आपके घर के बारे मे थोड़ा बहुत पूछा जाता है | स्क्रिप्ट कभी कभार आपको दी जाती है या फिर आपको अपने हिसाब से कुछ करने को बोल जाता है | तो अगर शॉर्ट मे कहा जाए तो ऑडिशन यानि आपकी छोटीसी टेस्ट ली जाती है |

Q4:घर बैठे ऑडिशन कैसे देते है ?

Ans: आज की तारीख मे घर बैठे ऑडिशन देने का ऑप्शन आया है ,जहा आप आपने घर से किसी को भी ऑडिशन की विडिओ भेज सकते है | देखिए यह आपको ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं होती सिर्फ एक विषय के अनुसार 2-3 मिनट की विडिओ बनाए और उन्हे send करे | इस तरह से आप बिना काही जाए घर बैठे ऑडिशन दे सकते हो |

Q5:ऑडिशन में क्या क्या पूछा जाता है?

Ans: ऑडिशन मे सबसे पहले आपको अपने बारे पूछा जाता है ,आपने पहले कहा काम किया है ?,आपका experence क्या है ?इस character के बारे कुछ करके दिखाए ,ऐक्टिंग के लिए टाइम दे सकते है की नहीं ? आपका कोई रोल मोडेल है ?घर का background क्या है ? माता -पिता क्या करते है ?ऐक्टिंग से पहले से कुछ जुड़े हुए है की नहीं | ऐसे तमाम प्रकार के सवाल आपको पूछे जाते है ,जिसका जवाब आपको देना होगा |

Q6:ऑडिशन देने के बाद क्या होता है?

Ans: जब भी ऑडिशन होती है , सीधी सी बात है की आपके अकेले की नहीं होती आपके जैसे बहुत सारे लोग वह होते है |तो ऑडिशन के बाद सबके प्रोफाइल मे से कुछ प्रोफाइल को सिलेक्ट किया जाता है और दूसरे round यानि लुक टेस्ट के लिए बुलाया जाता है |

Q7:ऑडिशन देने के लिए कितने पैसे लगते हैं

Ans: सबसे पहली बात की किसी भी ऑडिशन के लिए पैसे नहीं लगते ,कोई भी ऑडिशन के लिए आपसे पैसे नहीं मांगेगा पर अगर ऐसा होता है तो आप जरूर सबंधित author person को उसकी अपडेट दे की आपके टीम से ऐसी घटना हो रही है | कोई भी ऑडिशन फ्री मे होती है जहा आपसे एक भी रुपया नहीं मांगा जाता ,इसलिए इतना ध्यान रखे की कोई भी production team ऑडिशन के लिए किसी भी तरह का charge नहीं करते |

Q8:आपको कैसे पता चलेगा कि आपने ऑडिशन पास किया है?

Ans: देखिए दोस्तों अपने ऑडिशन पास किया है ,या फिर आप उस रोल मे फिट हो उस character के लिए सूट हो चुके हो जिसके लिए अपने ऑडिशन दी होगी , यह न्यूज आपको एक अलग सा आनंद देकर जाती है | जब भी आप किसी भी पात्र के लिए select हो जाते है तब production team के तरफ से आपको officially call आता है या फिर कोई भी ऑथर person आपसे मिलने आता है जिससे आपको आपके ऑडिशन का रिजल्ट समजता है | अगर किसी भी अन्य तरह का कान्फर्मैशन आपको आता है तो कृपया उसे एक्सेप्ट ना करे, यह अप किसीभी स्कैम का शिकार हो सकते है |

Q9:पोर्टफोलियो क्या होता है

Ans: पोर्टफोलियो यानि शॉर्ट मे कहा जाए तो यक प्रकार का resume होता है | फिल्म इंडस्ट्री के लैंग्वेज मे उसे पोर्टफोलियो कहा जाता है | इसमें आपके बारे मे पूरी जानकारी होती है जैसे आपका नाम ,प्रोफाइल ,फ़ोटोज़,पहले कहा काम किया है ,कोनसे प्रोजेक्ट किए है ? हाइट,waight सभी प्रकार की जानकारी होती है जिससे सामनेवाले को आपके बारे मे पूरा पता चलता है और उसे ज्यादा कुछ देखने की जरूरत नहीं पड़ती

Q10:आप ऑडिशन कैसे दर्ज करते हैं?

Ans: सबसे पहले एक बात ध्यान मे रखे की अगर आपको वाकई मे ऐक्टिंग का passion है और आप उसके लिए कुछ भी करने के लिए तय्यार है तो ही एस फील्ड मे आए अन्यथा यह फील्ड आपके लिए नहीं है | ऑडिशन यानि आपके एक exam की तरह ही होता है अगर उसमे पास हुए तो ही आगे entry मिलता है |ऑडिशन कैसे देते हैं ? तो एसके लिए आपको सबसे पहले ऑडिशन के प्रकार समजने होंगे जैसे आप online या फिर ऑफलाइन ऑडिशन भी आप दे सकते है | online ऑडिशन के लिए आपको उनके गाइड्लाइन के अनुसार यक छोटासा विडिओ बनाकर भेजना होता है वही ऑफलाइन ऑडिशन मे आपको फिजिकलि उस लोकैशन पर जाना पड़ता है | यह तो आपके और उनके location पर depend है की कीस तरह का ऑप्शन आपको चुनना है |यह तो यक रास्ता है , एस तरह से आप ऑडिशन दर्ज कर सकते है |

Q11.ऑडिशन कैसे मिलता है?

Ans: देखिए ऑडिशन कोई आप तक लेकर नहीं आएगा आपको ही उसको ट्रॅक करते रहना है |जैसे की कुछ casting directors अपने contact मे हुए लोगों को audition के बारे मे बताते है वाहासे आपको ऑडिशन का पता चलेगा | Authorise websites ,whatsapp group ,Facebook groups ,Telegram ,instagramआदि से आपको किसी भी प्रोजेक्ट के ऑडिशन के बारे मे पता चलेगा |

Q12.फिल्म के लिए ऑडिशन कैसे देते हैं ?

Ans: दोस्तों यहाँ पर आपको दो condition ध्यान मे रखना जरूरी है , सबसे पहला की आपको कोई भी काम के लिए सामने से पूछता है दूसरी बात यह की आप काम मांगने के लिए जाते है |
बाकी अगर आप फ्रेशर है तो आपको ज्यादा कुछ पुंछा नहीं जाएगा ,सिर्फ नॉर्मल ऑडिशन की स्टेप्स फॉलो करे |
1. Preparation करे |
2. अब आपके विचारों के अनुसार स्क्रिप्ट डियलौग लिखे (आप किसी दुरे से भी छोटी सी स्क्रिप्ट लिखकर ले सकते है )
3. अब छोटासा विडिओ बनाकर ऑथर को भेजे या फिर लाइव studio मे जाकर भी आप इंटरव्यू दे सकते है |

निष्कर्ष :

तो दोस्तों आज हमने देखा की ऑडिशन कैसे देते हैं साथ ही ऑडिशन देने के लिए जो भी चीजे जरूरी होती है उसके बारे मे भी हमने डीटेल मे जानकारी दी है |

अगर आप ऐक्टिंग को सिर्फ try करने के लिए देख रहे हो , साइड career के रूप मे देख रहे हो या फिर as a full time career देख रहे हो , चाहे आप कोनसी भी category मे हो और आपको सवाल आता है की ऑडिशन कैसे देते है ? तो इससे बेहतर आर्टिकल आपको काही नहीं मिलेगा |

Acting या फिर फिल्म इंडस्ट्री से रिलेटेड कुछ भी काम पाने से पहले आपको ऑडिशन देना ही पड़ता है या फिर आपका काम पहले किसी ने देखा होना जरूरी है ,तो अगर शॉर्ट मे कहा जाए तो काम करना जरूरी है | दोस्तों हमने इस आर्टिकल बेसिक से लेकर एडवांस तक बहुत सारी चीज आपसे शेयर की है| हमने जो स्टेप्स से शेयर किए हैं, आपको सभी जगह पर सेम प्रोसेस देखने को मिलेगा|

तो ऑनलाइन ऑडिशन,ऑडिशन कहां होते हैं,ऑनलाइन ऑडिशन फॉर्म,घर बैठे ऑडिशन कैसे देते हैं ?,ऑडिशन देने के बाद क्या होता है,कितने पैसे लगते हैं,मुंबई में जाकर ऑडिशन कैसे देते हैं ?, यही सारे सवाल हमने यह कवर किए है पर अगर इससे कुछ अलग सवाल आपके पास रहेगा तो प्लीज comment जरूर करे ,हम आपके सवाल का उत्तर देने का प्रयास करेंगे |

धन्यवाद ..

अन्य पढ़े :

Leave a Comment