09 जबरदस्त Secret फिल्मे बच्चे जरूर देखे |Kids Movies in Hindi

किड्स मूवी इन हिन्दी,Kids Movies in Hindi, Bollywood child movies in Hindi list,बॉलीवुड चाएल्ड मूवीज इन हिन्दी लिस्ट ,बेस्ट मूवीज हिन्दी फॉर किड्स , चाएल्ड कॉमेडी मूवीज इन हिन्दी , किड्स फ़्रेंडली बॉलीवुड मूवीज ऑन नेटफलिक्स ,किड्स कार्टून मूवीज इन हिन्दी ,चाइल्ड इन्स्परैशन मूवीज इन हिन्दी ,ओल्ड हिन्दी चाइल्ड मूवीज |

दोस्तों आज हम आपसे जिस टॉपिक पर बात करने जा रहे है वो है Kids Movies in Hindi जी हा , आज कल के बच्चे हर दिन मोबाईल पर लगे रहते है ,जिसमे Games ,Cartoon और भी बहुत सी चीजे है पर television पर कभी कभी ऐसी कुछ फिल्मे या फिर कंटेन्ट आते है जो केवल बच्चों के लिए तथा बच्चों के दिमाख ,उनके सोचने के तरीके आदि पर आधारित होते है | ” देखिए कुछ घरवाले ऐसे होते है जो की बच्चों को टीवी ,मूवीज देखने नहीं देते उन्हे इससे दूर रखते है बल्कि कुछ बच्चों के घरवाले ऐसे होते है की जो खास कर अपने बच्चों को कुछ मूवीज दिखते है जिससे बच्चे को कुछ ना कुछ संदेश सीखने मिलता है “

आज हम आपसे उन्ही कुछ मूवीज के बारे मे बताने जा रहे जो की आपके बच्चों को जरूर देखना चाहिए जिससे उनको कुछ ना कुछ सीखने मिलेगा |तो चलिए हम अपने आज के इस आर्टिकल को शुरू करते है जिसमे हम Kids Movies in Hindi के बारे पूरी डिटेल्स मे बात करेंगे |

Best Hindi Movies For Kids | Kids Movies in Hindi (किड्स मूवीज इन हिंदी )

बच्चे digital devices का इस्तमाल कैसे करते है वो देखना उनपर नजर रखना जरूरी है, कुछ फिल्मे है जो खास कर बच्चों को दिखनी चाहिए उनके बारे हम अभी विस्तार से बताएंगे वो आपको आपके बच्चों को जरूर दिखानी ही दिखानी है |

Kids Movies in Hindi
  1. Taare Zameen Par (तारे ज़मीन पर)
  2. Bhoothnath (भूतनाथ)
  3. Jajantaram Mamantaram(जाजन्तरम ममंतरम )
  4. Stanley Ka Dabba (स्टैनली का डब्बा)
  5. Gattu ( गट्टू )
  6. The Blue Umbrella(द ब्लू अम्ब्रेला)
  7. Chhota Bheem (छोटा भीम)
  8. Uddan ( ऊड़ान)
  9. Chillar Party (चिल्लर पार्टी)

1.Taare Zameen Par (तारे ज़मीन पर):

“Taare Zameen Par” (तारे ज़मीन पर) Bollywood की उस वक्त इतिहास रचनेवाली film है जो की बच्चों के साथ ही सभी लोगों के लिए देखने लायक है । हमारे favourite ऐक्टर आमिर ख़ान जी ने इस मूवी का direction किया है साथ ही एस film मे लीड character करते नजर आते है ।

Kids-Movies-in-Hindi

Film की कहानी :

इस फिल्म के कहानी के बारे मे कहा जाए तो एक लड़का है जो की स्कूल मे जाता है जिसका नाम ईशान है, यह लड़का पढ़ाई पर पूरी तरह से ध्यान नहीं देता जिसके कारण उसे बहुत सी समस्याओं का सामना करना पड़ता है | ईशान को डिस्लेक्सिया नाम की बीमारी है जिसके कारण वो इस तरह की समस्याओं मे फस जाता है |

ईशान के स्कूल मे एक शिक्षक होते है जिनका नाम राम निकुंजे होता है , यह शिक्षक का character नवाजुद्दीन सिद्दीक़ी जी ने प्ले किया है | ईशान की बीमारी उनके ध्यान मे आती है और वे उसे कुछ अलग तरीके से सीखाने का प्रयास करते है ,जैसे कुछ फिज़िकल activities , बॉडी लैंग्वेज आदि जिससे उसे समजने मे आसानी हो |

इस फिल्म के माध्यम से पूरी टीम ने बहुत से संदेश देने का प्रयास किया है जैसे की बच्चों को कैसे पढ़ाए ,बच्चे भी बड़े लोगों का सम्मान कैसे रखे , और भी सामाजिक संदेश इसमें आपको देखने मिलेंगे |एसलिए ” तारे ज़मीन पर ” यह Kids Movies in Hindi लिस्ट मे से 1 ली महत्वपूर्ण film है |

2. Bhoothnath (भूतनाथ) :

भूतनाथ यह ऐसी फिल्म है जिसे आज तक 90% लोगों ने बहुत बार देखि होगी , पर जिन्होंने नहीं देखि उनके लिए थोडस इन्ट्रोडक्शन |यह फिल्म 2008 मे रिलीज हुई थी , इस फिल्म के Producer Ravi Chopra और Director Vivek Sharma जी है |अगर बात करे characters की ती बॉलीवुड के स्टार अमिताब बच्चन और बॉलीवूड chocolate star Shahruk Khan ji नजर आते है |

Kids-Movies-in-Hindi

Film की कहानी :

भूतनाथ यह बहुत ही जानी मानी कॉमेडी -सस्पेंस -ड्रामा फिल्म है , कहानी एक घर के बारे मे है जो की बहुत ही समय से खाली होता है और उसमे अमितब बच्चन यक आत्मा यानि बहुत के रूप मे होते है |कुछ समय बाद एक कपल वह रहने आता है जिनके साथ उनका छोटासा बच्चा होता है |अब खास बात यह है की वह सिर्फ उस छोटेसे बच्चे को ही दिखते है |

अब वो कपल और भूत एक ही छत के नीचे रहने लगते है , उसके बाद वह पर क्या क्या होता है एसके लिए आपको पूरी फिल्म देखनी होगी , एक बात हम आपसे पूरी दावे के साथ कह सकते है की कोई भी इस फिल्म से दुखी नहीं होगा बल्कि यह मूवी देखने से आपको बहुत ही manoranjan और बाकी ज्ञान भी मिलेगा |

भूतनाथ मूवी ने उस वक्त बहुत ही business साथ ही maniranjan किया था उसके sucess को देखते भूतनाथ रिटर्न्स यानि भूतहनाथ का sequal भी आ गया था और वो भी बहुत ही पॉपुलेर हुवा | इस फिल्म मे भी अमिताब बच्चन जी हमे लीड character मे ही दिखे है | इसलिए Bhoothnath यह Kids Movies in Hindi लिस्ट मे से 2 री महत्वपूर्ण film है |

3.Jajantaram Mamantaram(जजन्तरम ममंतरम ):

“जजन्तरम मंतरम” यह फिल्म 2003 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को Arunima Roy जी ने produce किया था और Soumitra Ranade जी है जिन्होंने एस मूवी को डायरेक्ट साथ लेखन भी कीया था |

Kids-Movies-in-Hindi

Film की कहानी :

यह कहानी के मुख्य किरदार है आदित्य नामक युवक जो की कुछ कारणों से किसी जादुई द्वीप पर फस जाता है , अब यहा के जो लोकल लोग रहते है वो बहुत ही छोटे होते है जिसके कारण आदित्य को खुद बहुत ही बढ़े होने का अभ्यास होता है | उसके बाद वह के लोगों पर बहुत से संकट आते है और उसी से बचाने के लिए आदित्य क्या क्या करता है एसके बारे मे यह फिल्म है |

इस फिल्म मे ज्यादा तर जादू का प्रयोग , शक्तियों के बारे दिखाया है जिसके कारण बच्चों को यह फिल्म बहुत पसंद आयी थी और आज भी आती है | इसलिए Jajantaram Mamantaram यह Kids Movies in Hindi लिस्ट मे से 3 री महत्वपूर्ण film है |

4.Stanley Ka Dabba (स्टैनली का डब्बा):

“स्टैनली का डब्बा” यह एक बहुत ही बहुचर्चित film है, जिस फिल्म को अमोल गुप्ते जी ने Direct किया है साथ ही produce भी प्रडूस भी |

Kids Movies in Hindi

Film की कहानी :

स्टैनली नाम का एक लड़का होता है जो की स्कूल मे जाता है पर वो दोपहर का टिफिन कभी लेकर नहीं जाता और यह बात एक शिक्षक को नजर आती है और वह सभी बच्चों को अपना अपना डब्बा शेयर करने के लिए कहते है | उसका संघर्ष बहुत ही कठिन है और यही एस फिल्म मे दिखाया गया है |

यह फिल्म ज्यादा तर बच्चों ने देखना जरूरी है ,क्यों की इसमें बच्चों पर कीस तरह से संस्कार होना चाहिए ,उनका आपस मे बोलना चलना आदि के बारे दिखाया गया है | सभी को यह फिल्म अपने बच्चों को जरूर दिखानी चाहिए |इसलिए Stanley Ka Dabba यह Kids Movies in Hindi लिस्ट मे से 4 थी महत्वपूर्ण film है |

5.Gattu ( गट्टू ):

“गट्टू” (Gattu) यह एक हिन्दी फिल्म है जिसे राजन खोसा जी ने Direct किया है और Children’s Film Society, India द्वारा निर्मित किया गया है |

Kids-Movies-in-Hindi

Film की कहानी :

“गट्टू” यह एक छोटा लड़का है जो की गाव मे रहता है और उसे पतंग उड़ाने का बहुत शौक है पर घरवाले उसे वह करने से माना करते है | उनके गाव मे जो बड़ी प्रतियोगिता होती है जहा सारे पतंग उड़ाते है उसमे उसे भाग लेना है और खुद को साबित करना है की वो भी उसके मनपसंद क्षेत्र मे कुछ कर सकता है |

यह फिल्म बच्चों के लिए बहुत से महत्वपूर्ण संदेश देती है और उन्हें संघर्षों का सामना करना सिखाती है।”गट्टू” एक बच्चों के लिए उपयुक्त फिल्म है जो विनम्रता, साहस और सपनों को प्रशंसा करती है।इसलिए “गट्टू” यह Kids Movies in Hindi लिस्ट मे से 5 वी महत्वपूर्ण film है |

6.The Blue Umbrella(द ब्लू अम्ब्रेला):

“द ब्लू अम्ब्रेला” यह फिल्म 2005 मे आयी थी जिसको विशाल भारद्वाज जी ने Direct किया है और Produce भी किया है| रूसी लेखक आनतोली पोगोरेल्स्की की एक कहानी से प्रेरित होकर यह फिल्म बनाई गई है जिसका नाम है “The Blue Umbrella” |

Kids-Movies-in-Hindi

Film की कहानी :

यह कहानी एक गाव के आस पास की है जहा एक लड़की है जिसका नाम बिन्नी है , उसे एक नीला छाता पसंद आता है और किसी न किसी कारण से वह उसे अपना सबसे प्यारा वस्त्र मानती है |यही छाता एक दिन चोरी होता है ऐसा इस फिल्म मे दिखाया गया है |

“द ब्लू अम्ब्रेला” यह फिल्म एक छोटी लड़की की अपूर्ण ख्वाहिशों, आदर्शों, और भावनाओं की कहानी है। इसलिए The Blue Umbrella यह Kids Movies in Hindi लिस्ट मे से 6 वी महत्वपूर्ण film है |

यह भी पढे :

7. Chhota Bheem (छोटा भीम):

“छोटा भीम” यह एक एक ऐसा टेलिविज़न शो है जो की आज भी काफी फेमस है , नॉर्मली देखा जाए तो यह एक कार्टून शो है जिसके आधार पर फिल्म बनाई गई है | छोटे बच्चे ऐसे कार्टून तो देखते ही है पर इस मूवी को भी उन्हे देखना चाहिए |

Kids-Movies-in-Hindi

Film की कहानी :

यह एक कार्टून शो है जिसमे छोटा भीम नामक सुपर हीरो दिखाया गया है ,जो गाव मे आनेवाले सभी संकटों पर भारी पड़ता है |अपने दोस्तों के साथ वो हमेशा ऐसे कार्य के लिए तय्यार राहता है | इसलिए Chhota Bheem यह Kids Movies in Hindi लिस्ट मे से 7 वी महत्वपूर्ण film है |

8. Uddan ( ऊड़ान):

“उड़ान” (Udaan) यह यक ऐसी movie है जो की हर बच्चे को देखनी चाहिए , जब बच्चे अपनी छोटीसी उम्र मे स्कूल मे जाते है उस वक्त उनपर जो भी संस्कार होते है उन्हे ही वो फॉलो करते है ,और अगर उसी उम्र मे अगर उन्हे सही दिशा ना मिले वो गलत रास्ते पर जाए तो बहुत ही बाद अनर्थ हो सकता है | यही आपको एस फिल्म मे देखने मिलेगा |

Kids-Movies-in-Hindi

Film की कहानी :

इस movie के कहानी के बारे मे कहा जाए तो यह एक युवा लड़के की कहानी है जो की 17 साल का है | एक बार यह लड़का अपने ओर 3 दोस्तों के साथ कुछ गलत चीजे करते हुए पकड़े जाए है उसके बाद उनको स्कूल से निकाल दिया जाता है |अब स्कूल से निकालने के बाद वह अपने घर आता है | उसके पिताजी उसपर बहुत अन्याय करते है ,उसे कारखाने पर काम के लिए भेजते है | अब उस बच्चे को क्या क्या संघर्ष करना पड़ता है उसके बारे मे यह फिल्म है |

“उड़ान” फिल्म ने लोगों के मन मे घर कर लिया है और आज भी लोग इस मूवी को बहुत ही रुचि से देखते है। फिल्म ने अपने विचारशीलता, मानसिक तनाव, और अन्य सामाजिक मुद्दों को हाइलाइट करना ही इस मूवी का मुख्य उद्देश है । यह मूवी बहुत जगह पर टॉप मे आयी है और बहुत से पुरस्कार भी जीते है | इसलिए Uddan यह Kids Movies in Hindi लिस्ट मे से 8 वी महत्वपूर्ण film है |

9.Chillar Party (चिल्लर पार्टी):

“चिल्लर पार्टी” इस मूवी के बारे मे क्या कहे ? यह तो ऐसी movie है जिसे भी हर बच्चे ने देखना जरूरी है | इस मूवी को Vikas Bahl और Nitesh Tiwari जी ने डिरेक्शिन दिया है साथ ही Salman Khan और Ronnie Screwvala जी ने produce किया है |

Kids-Movies-in-Hindi

Film की कहानी :

“चिल्लर पार्टी” यह एक बच्चों की टीम है जिसमे बहुत से बच्चे है और वे अपनी टीम मे अलग अलग खेल खेलते है पर साथ ही उन्हे ऐसे कुछ प्रॉब्लेम को फआवे करना पड़ता है जिसे सारे मिलकर मुहतोड़ जवाब देने का प्रयास करते है | जहा काही पर भी एक होने की जरूरत है वहा एक होकर अपने हक के लिए लड़ते हुए भी नजर आते है |

“चिल्लर पार्टी” एस मूवी से काफी बच्चे बहुत कुछ सीखे है । यह फिल्म अपनी संवेदनशील और मनोहारी कहानी के लिए जानी जाती है, जिसमें समाजिक सुधार, दोस्ती, प्यार और साहस इन सभी मुद्दों को सबके सामने लाया गया है | इसलिए Chillar Party यह Kids Movies in Hindi लिस्ट मे से 9 वी महत्वपूर्ण film है |

Old Hindi Child Movies कौनसे है | Kids Movies in Hindi?

Dhanak और Hum Sath Sath Hai यह दोनों ऐसे मूवी है कि जो की बहुत पुराने हैं और साथ ही साथ बच्चों को भी पसंद आने वाले हैं| इसलिए हर एक बच्चे को कि हम मूवी देखना जरूरी है, इसमें मनोरंजन के साथ-साथ बहुत कुछ सीखने भी मिलेगा जो कि बच्चों के भविष्य के लिए काफी फायदेमंद हो सकता है|

बच्चों ने मूवी देखना सही होगा या गलत | Is This Right To Kids Watch Movies ?

बिल्कुल सही रहेगा यहां पर पेरेंट्स को ध्यान देने की जरूरत है कि बच्चे कौन सा मूवी देखें , कौन सा ना देखें साथ ही वह कितना समय तक देखें| आजकल के जमाने के बच्चे ऐसे हैं कि उन्हें अगर सही बताने जाओ तो वह सुनते नहीं पर अगर वही बात उन्हें किसी कार्टून या फिर मूवी के माध्यम से समझते हैं तो वह मानते हैं| इसलिए Kids Movies बच्चों को दिखाना जरूरी है, जिससे मनोरंजन और सिख दोनों भी मिल सकता है| और इसी तरह से बच्चों को सर्वांगिनी विकास भी हो सकता है|

Q1.Which are The Best Kids Movies From India-Hindi |भारत मे बच्चों के लिए सर्वश्रेष्ट हिन्दी फिल्म कौनसी है ?

Ans: Makdee (2002)
My Friend Ganesha (2007)
Dhoom: 3 (2013)
Jagga Jasoos (2017)
Stanley Ka Dabba (2011)
Bhootnath (2008)
Gattu (2012)
Chhota Bheem and the Throne of Bali (2013)
Delhi Safari (2012)
Doraemon: Nobita’s Dinosaur (2006)
Koi… Mil Gaya (2003)
Hanuman (2005)
Motu Patlu: King of Kings (2016)
Taare Zameen Par (2007)

Q2:Which are The Best Cartoon Movies for Kids| बच्चों के लिए सबसे अच्छी कार्टून फिल्म कौनसी है ?

Ans:आईस आज आईस (2002)
फ्रोज़न (2013)
फ्रोज़न 2 (2019)
टॉय स्टोरी (1995)
श्रेक (2001)
द इन्क्रेडिबल्स (2004)
मोगली: द लेजेंड ऑफ़ टरैंगल (2018)
कांगू: बॉय नेक्स्ट डोर (2015)
रिओ (2011)
रिओ 2 (2014)
बालगणेश
छोटा भीम
बाल हनुमान

निष्कर्ष :

तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल मे हमने देखा की Kids Movies in Hindi के बारे मे जिसमे हमने बच्चों के लिए जो भी मूवीज देखना जरूरी है उनके बारे मे बताया है | Best Hindi movies for kids उसकी सूची साथ ही उसके बारे थोड़ीसी जानकारी हमने दी है जिससे आपको उस मूवी के बारे थोडस पता चले और आप वो मूवी अपने पचचोन के साथ देखे |

तो दोस्तों ऊपर दिए सभी मूवीज सिर्फ Bollywood child movies नहीं है बल्कि बच्चों से लेकर बड़े भी यह मूवीज देख सकते है |सभी films जरूर देखे और आपका फीडबैक जरूर दे | यदि आपको manoranjan के रिलेटेड और कुछ जानकारी चाहिए तो हमे कमेन्ट जरूर करे |

धन्यवाद ….

यह भी पढे:

Leave a Comment