[Follow steps]TV Serial Actor Kaise Bane|टीवी सीरियल एक्टर कैसे बने?TV Serial Actor Ki Sallary Kitni Hoti Hai 2023

tv serial actor kya hota hai,tv serial actor kaise bane,tv serial actor kr liye qualification kya honi chahiye,actor ki sallary kitni hoti hai,actor banne ke liye konsa course kare,government acting institude in india,

दोस्तों आज का हमारा टॉपिक है tv serial actor kaise bane जी हा,हर किसीका सपना होता है की मै भी TV पर आऊंगा ,मुझे भी फिल्मो में ,serials में ,shows में काम करना है। तो आज के इस आर्टिकल में हम आपसे ऐसी से जुडी जानकारी देने वाले है।

सबसे पहले पहले हम यह बात कहते है की हम सिर्फ आपको वो स्टेप्स बताने वाले है जिन्हे अगर आपने सहीसे follow किया मेहनत की तो आपको actor बनने का मौका मिल सकता है। बहुत ही आसान स्टेप्स है एक actor को अपने डेली लाइफ में बहुत ही स्ट्रगल करना पड़ता है जो सामने किसीको दीखता नहीं। तो जिनको TV पर काम करने का है ,अपना करियर करने का है सिर्फ उनके लिए आज का आर्टिकल है की tv serial actor kaise bane।

Table of Contents

TV Serial Actor Kya Hota Hai, टीवी सीरियल एक्टर क्या होता है ?

सबसे बेसिक और important सवाल है की भाई TV serial actor किसे कहते है ? तो उसके नाम में ही है की जो व्यक्ति छोटे परदे पर काम करता हो उसे हम TV serial actor कहते है। अब इसमें ऐसा नहीं की सिर्फ छोटे परदे पर काम करने मिलेगा ,बहुत सरे ऐसे actor है जो मूवीज ,webseries करते हुए भी TV serials करते है।

लेकिन TV serials करते समय actor को लॉन्ग टाइम तक एक जगह पर जुड़ा रहना पड़ता है। आप चाहे तो यहाँ से भी शुरुवात कर सकते हो ,या फिर पहले फिल्मो में बड़े रोल करके भी बाद में TV serials कर सकते हो।

TV Serial Actor Kaise Bane Step By Step

दोस्तों जो जो लोग इस फील्ड में आना चाहते है उन्हें सभी को सबकुछ छोड़कर ऐसी फिल्ड के लिए काम करना काफी मुश्किल है ,जैसे किसी के ऊपर ऊपर फॅमिली का प्रेशर होता है,जिम्मेदारी होती है ,कोई जॉब करता है तो ऐसे लोग डायरेक्ट अपना काम धाम छोड़कर ये सारी चीजे नहीं कर सकते ,तो वो लोग क्या कर सकते है ?घर पर ही कुछ प्रैक्टिस करके अगर कही मौका मिला तो करियर शिफ्ट कर सकते है।

इससे होगा यह की आपका करियर भी सेफ होगा और जो भी आप फ़िलहाल कर रहे हो उसे भी छोड़ना नहीं पड़ेगा।
यहाँ कुछ स्टेप्स हमने आपसे शेयर किये है जो अपने रेगुलर रूटीन में थोड़े थोड़े फॉलो करे जिससे आपको काफी फायदा होगा।

Perfect acting kare(उत्तम अभिनय करे) :

शुरुवात में तो कोई भी परफेक्ट acting नहीं करता ये तो आप भी जानते हो पर जितनी भी एक्टिंग आप करते हो उसे खुद observe करो क्यों की हमेशा खुद को लगता है की हम अच्छी एक्टिंग करते है पर दरसल सामने वाले को वह अच्छा नहीं लगता। तो परफेक्शन यह बहुत ही महत्वपूर्ण है ,आप दो मिनट का भी एक्ट करते हो तो वो भी सामने वाले को घायल करे इतना परफेक्शन रखे।

Patience rakhe(सब्र रखे) :

सब्र का फल तो हमेशा मीठा होता है ,वैसे ही बाकि सारे फील्ड के जैसा ही ऐसी फील्ड में भी होता है आपको success आसानी से मिलेगा ऐसा नहीं है बहुत ही मेहनत करनी पड़ेगी। कभी कभी एक्टर्स का स्ट्रगल ज्यादा होता है ,जिसमे बहुत सारे लोग हर मानते है और पीछे हटते है पर उससे जो आगे गया वह एक successful actor बन जाता है।

तो आपको कहना यही है की कुछ भी हो अगर करने की थान ली है तो पीछे नहीं हटना patience बनाये रखना और अपना काम करते रहना।

Personality develop kare(व्यक्तित्व विकास) :

व्यक्तित्व विकास भी आपके एक्टिंग और tv serial actor बनने के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। कभीकभार होता यह है की सामने वाला व्यक्ति आपके कला को नहीं तो आपको देखकर रोल ऑफर करता है ,जैसे किसी प्रोजेक्ट के लिए एक करैक्टर डिज़ाइन किया है और उसके लिए मिलता जुलता एक्टर चाहिए और अगर यहाँ किसीको आप दीखते हो तो बिना आपके बाकि कला को देखते हुए आपको सेलेक्ट किया जाता है। भले ही बाकि आपमें कुछ कमी हो वो बादमे आपसे करवाके ले सकते है।

तो अगर आपका व्यक्तित्व विकास अच्छा है ,आपकी persnality ,look ,चलना ,पोशाख सभी चीजों को डेवेलोप करे जिससे आपके किसीके प्रोजेक्ट में शॉर्टलिस्ट होने के चांसेस बढ़ जाएंगे।

Class Join Kare,क्लास जॉइन करें :

अगर आप फिल्म इंडस्ट्री में फुल्ली फ्रेशर हो तो बहुत सारे सवाल मन में आते रहेंगे की क्या इस फील्ड में मेरा कुछ होगा की नहीं ,काम मिलेगा किन्ही ,actor कैसे बने (tv serial actor kaise bane)। यह सब एक नए व्यक्ति को कॉमन है ,मै अगर किसी रस्ते पर चलना शुरू किया तो सही से पहुंच जायेगा की नहीं ये तो सभी को लगेगा।

सबसे बेस्ट है की आप किसी आस पास के एक्टिंग अकादमी ,क्लास ज्वाइन करे जिससे आपको थेरी के साथ साथ प्रैक्टिकल नॉलेज भी मिलेगा।

आप किसी भी छोटे मोठे इंस्टीटूड में जा सकते हो पर जाने से पहले उसके बारे में थोड़ी पूछताछ करे क्यों की मार्किट में बहुत सारे ऐसे फेक क्लास रहते है जो सिर्फ पैसा लूटने का काम करते है। तो यह सब चीजों से बचे और सही से किसी अच्छे /रेपुटेड इंस्टीटूड में एडमिशन ले।

Improve Communication Skill(कम्युनिकेशन स्किल अच्छा करे):

कम्युनिकेशन स्किल पर काम करना बहुत है जरुरी है क्यों की film industry में ऐसी से आपको काम काम मिलता है। अब आप कहेंगे की personality development में यह भी क्यों नहीं कहा ?क्यों की आपके कम्युनिकेशन पर ज्यादा फोकस करना जरुरी है। आपको सही से बोलना आना चाहिए,डायलॉग डिलीवरी का स्पीड ,चढाव -उतार को मेन्टेन करना आना चाहिए तभी आप इस फील्ड में टिक पाओगे।

अब क्या करे ? तो सबसे पहले मूवीज ,TV serials को देखे ,ज्यादा से ज्यादा बुक्स पढ़े (पढ़ते वक्त बड़ी आवाज में पढ़े जैसे आप किसी से बात करते हो ),किसी भी एक scene का डेली प्रैक्टिस करे।

इससे होगा यह की आपका बोलने का टोन ,आवाज सबकुछ improve हो जायेगा,जो आगे जाकर काफी हेल्पफुल होने वाला है,तो सभी के साथ अपने आवाज पर ,communication पर ध्यान देना जरुरी है।

Give Audition(ज्यादा से ज्यादा ऑडिशन दे):

अब तक बहुत कुछ किया ,एक एक्टर बनने के लिए जो जो लगेगा वो सबकुछ हमने देखा पर अब बरी है ऑडिशन की ,सिर्फ आप अपने आप के लये तैयारी करते बैठेंगे तो वहिके वही रह जाओगे। आपको अब बहुत सारे करंट प्रोजेक्ट या फिर फ्यूचर में आनेवाले प्रोजेक्ट्स पर ध्यान रखना है की कहा कुछ रोल की requirement है क्या ?अगर कही भी मौका मिलता है तो वह अपना टैलेंट देखना जरुरी है जिससे अगर वहा मच हुवा नहीं फिर भी सामने वाले के नज़र में आप एते हो।

ऑडिशन ज्यादा तर ऑफलाइन होते है और अब ऑनलाइन फोम में भी शुरू हुवा है जिससे आपका टाइम और पैसा दोनो की बचत होती है। ऑफलाइन में आपको ऑडिशन स्पॉट पर जाना पड़ता है पर ऑनलाइन में आपको सिर्फ एक नार्मल वीडियो करके भेजना होता है,अगर आप सेलेक्ट हुए तो बादमे आगे की प्रोसेस शुरू होती है जैसे look test ,अदि।।

Accept any roll (कोनसा भी रोल accept करे 🙂

अब आप ऑडिशन तक पहुँच तो गए है ,आपके मेहनत से कभी भी कुछ भी रोल आपको ऑफर हुवा तो उस मोके को छोड़ना नहीं है ,अब इसका कारन हम बताते है क्या होता है जब आप फ्रेशर होते हो तो आपको सामनेवाले के मन में अपने लिए ट्रस्ट निर्माण करना है ना की बाद इम्प्रैशन। अगर किसी रोल को अपने एक्सेप्ट नहीं किया तो सामनेवाला सोचता है की ऐसे काम की जरुरत नहीं है या फिर बंदा अच्छा नहीं है।

so ,जो भी छोटा मोठा रोल मिले उसे एक्सेप्ट करे ,एक बात का ध्यान रखे की रोल सेलेक्ट करते समय अगर वाकई में ऐसा रोल है जो करने से आपको ,आपके इमेज को बाधा पहुँच सकती है तो उसे बेजिझक ना कहो ,यहाँ पर बाकि कुछ भी सोचते नहीं रहना।
ऐसे है काम करते रहना है और अपना करिअर को एक ऊँची लेवल पर ले जाना है।

Physical Visite To Shooting Spot(शूटिंग स्पॉट पर फिजिकल विजिट करे):

भाई आपको तो एक्टर(tv serial actor kaise bane) बनना है ,जिसके हम आपसे हमसे जितना हो उतना मार्गदर्शन कर रहे है। अगर आपको काम चाहिए तो शूटिंग स्पॉट,स्टूडियोज को फिजिकल जाकर देखना जरूर चाहिए। बड़े बड़े एक्टर्स,डायरेक्टर्स को मिले (अगर मौका मिले तो ) जिससे आपको प्तक्टिकल नॉलेज का अनदाजा आएगा ,टेक्निकल चीजों के बारे में समाज आएगा ,लाइट,कैमरा ,साउंड मेकउप,हेयर,प्रोडक्शन हाउस के बारे ज्यादा पता चलेगा।

ऐसा करने से आपको khowledge भी बढ़ेगा और आपके नसीब होगा तो कुछ छोटा मोटा रोल भी मिल सकता है। अच्छे अच्छे लोगों का कांटेक्ट हो सकता है ,जो आपको आगे जाकर हेल्पफुल होनेवाला है।

Active on social media(सोशल मीडिया पर एक्टिव रहे):

आज कल सभी लोग सोशल मीडिया का use करते है। जिससे अपनी पहचान भी होती है और बाकि सभी इनफार्मेशन भी मिलती है। आप सभी एक्टर्स को उनके fan following pages ,ग्रुप्स को फॉलो कर सकते हो जिससे आपको लेटेस्ट इंफोर्मशन मिलती रहेगी। बहुत सारे यूट्यूब चॅनेल भी आज ट्रस्टेड इनफार्मेशन देते है ,instagram pages ,टेलीग्राम जैसे platforn पर तो मिलियंस में ऑडियंस है।
तो इससे आपके कांटेक्ट बढ़ेंगे ,इंडस्ट्री से जुड़े लोगों के बारे नयी जानकारी मिलेगी और ऐसे ही काम मिलने के चांसेस बढ़ेंगे। इसलिए सोशल मीडिया अपने आपमें एक बड़ा प्लेटफार्म है जिससे जुड़ना बहुत जरुरी है।

यह भी पढ़े :

TV serial actor के लिए क्वॉलिफिकेशन क्या होनी चाहिए? (tv serial actor kaise bane)

वैसे तो फिल्म इंडस्ट्री में काम करने के लिए या फिर tv serial में काम करने के लिए कोई भी एजुकेशन क्राइटेरिया नहीं है ,film industry में ऐसे बहुत सारे लोग है जो ज्यादा पढ़े लिखे नहीं होते पर उनमे टैलेंट कुछ ऐसा होता है जिसके कारन वो उस फील्ड में ठीके रहते है।
तो ज्यादा कुछ नहीं एक एक्टर के लिए काम से काम १०-१२ वी तो होना चाहिए जो सिर्फ आगे कभी किसी क्राइटेरिया को लगेगा इसके लिए नहीं तो ऐसी फिक्स qualifitaion नहीं है। आप ज्यादा से ज्यादा कितना भी पढ़ लिख सकते है जो आपको आगे जाकर काम आ सकता है।

TV Serial Actor Banne Ke Liye Konsa Course Kare?

(tv serial actor kaise bane)

आज कल तो बहुत सारे कोर्सेस फ्री में भी अवेलेबल है वहा से आप बहुत सी चीजे सिख सकते हो अपने टैलेंट को और भी बाधा सकते हो। बहुत सारे websites ,यूट्यूब चॅनेल भी है जो फ्री में कोर्स अवेलेबल करके देते है। साथ ही अगर आपको कोई भी प्रोफेशनल कोर्स करना है तो आप वो भी कर सकते है। हम आपसे कुछ नाम sujjest करते है ,जिनके बारे बारे में पूरी जानकारी लेकर बाद में ही अपने पसंद का कोर्स कर सकते है।

tv-serial-actor-kaise-bane
  • पीजी सर्टिफिकेट कोर्स इन एक्टिंग
  • डिप्लोमा इन थिएटर आर्ट्स
  • एमए इन ड्रामेटिक आर्ट्स
  • बीए इन ड्रामेटिक आर्ट्स
  • डिप्लोमा इन एक्टिंग
  • सर्टिफिकेट कोर्स इन एक्टिंग
  • डिप्लोमा इन ड्रामेटिक आर्ट्स
  • एमए इन पेरफॉर्मिंग आर्ट्स
  • एडवांस सर्टिफिकेट कोर्स इन एक्टिंग

TV Serial Actor Ki Sallary Kitni Hoti Hai,टीवी सीरियल एक्टर की सैलरी कितनी होती है?(tv serial actor kaise bane)

जब इस फील्ड में as a fresher काम करते हो तो काम से काम ३००,५०० से लेकर १००० या तक का परडे(एक दिन का पैसा )मिल सकता है। यहाँ आपके पास एक्सपीरियंस नहीं होता है या फिर उस रोल की उतनी वैल्यू नहीं होती। जैसे ही आपका इस फील्ड में अनुभव बढ़ता जायेगा आपकी वैल्यू भी बढ़ती जाएगी। TV serials में काम करनेवाले बड़े बड़े actors भी ऐसे ही शुरुवात करते है और अपने स्थान पक्का करते है।
वैसे देखा जाये तो आपका अनुभव बढ़ने के बाद १०,००० ५०,००० से लेकर १ लाख या फिर उससे भी ज्यादा पर डे का पेमेंट एक एक्टर को मिलता है। हम आपसे एक्यूरेट वैल्यू तो नहीं बता सकते पर जो भी हमने शेयर किया है वह एवरेज वैल्यू है ,उससे भी ज्यादा बड़े actor लेते है।

Acting Institude In India (भारत के अभिनय संस्थान)(tv serial actor kaise bane)

दोस्तों भारत में ऐसी बहुत साडी स्कूल /institides है जो ऐसी एक्टिंग से जुडी सभी चीजे सिखाते है ,अगर आपको प्रोफेशनली सीखना है ,आपकेपास बजेट है और ऐसी कोई भी इंस्टीटुडे पास है तो जरूर आपको किसी भी institude में एडमिशन करके एक्टिंग को प्रोफेशनल तरीके से सीखना होगा। निचे हम आपसे कुछ नाम sujjest कर रहे है जिनमे से कोई भी इंस्टीटूड आप अपने लिए सेलेक्ट कर सकते है।

  • एनएसडी, नई दिल्ली (NSD, New Delhi)
  • एक्टर प्रीपेयर्स, मुंबई (actor prepares, Mumbai)
  • रोशन तनेजा एक्टिंग स्कूल, मुंबई (Roshan Taneja acting school, Mumbai)
  • व्हिसलिंग वुड्स इंटरनेशनल, मुंबई (whistling Woods international, Mumbai )
  • एफटीआईआई, पुणे (FTII, Pune)
  • एशियन एकेडमी आफ फिल्म एंड टेलीविजन (Asian academy of film and television)

Q1:TV(टीवी) सीरियल में काम करने के लिए क्या करना पड़ता है?

Ans:एक्टिंग सिखने किये आगाज सा कुछ करने जरुरत नहीं है आपके डेली रूटीन में कुछ चीजे ऐड करे जैसे एक्टिंग क्लास ज्वाइन करें,फिटनेस पर ध्यान दे,सोशल मीडिया पर एक्टिव रहे ,शूटिंग स्पॉट visite करे ,एक्टर्स को फॉलो करे ,खुद भी डेली प्रैक्टिस करे ,एक्टिंग सेमिनार्स ज्वाइन करे उनके बारे में जानकारी एकटा करे । यही सब करने से एक्टर बनने का आपका बेस पक्का हो जायेगा और आप एक सक्सेस्फुल एक्टर बन सकते हो।

Q2:बिना पैसे के टीवी सीरियल में काम कैसे मिलेगा?

Ans:वैसे तो film industri में कोई भी आपसे पैसे नहीं मांगता ,तो अगर कोई भी पैसे मांगता है तो उससे बचकर रहे क्यों की वो आपको फसा सकता है। आपको एक्टिंग को लगनेवाली सभी चीजोंको खुद से सीखना चाहिए ,आज कल यूट्यूब से भी आप अच्छा खासा नॉलेज की सकते हो जिससे आपका किसी कोर्स को देने वाला पैसा बच जायेगा। आप अपनी ऑडिशन वीडियो अपने मोबाइल से बना सकते हो। ऐसी बहुत सारी चीजे है जो आप खुद कर सकते हो या फिर उसपर थोड़ी सी मेहनत लिए तो आपको एक्टिंग सिखने की लिए एक पैसा भी किसीको देने की जरुरत नहीं पड़ेगी और ऐसे ही आपको TV serials ,movies में काम मिल सकते है।

Q3:घर बैठे एक्टर कैसे बने?

Ans:कोई मुश्किल नहीं है आप घर बैठे भी एक्टिंग सिख सकते है सिर्फ हर दिन कुछ नया सीखते रहे अपनी पर्सनालिटी develope करे ,लुक पर ध्यान दे ,बुक्स पढ़े,मूवीज देखे ,डायलॉग बोलने की प्रैक्टिस करे ऐसी छोटी छोटी चीजे हर दिन करते रहे जिससे आपकी प्रक्टिसे होगी और घर बैठे एक्टिंग सिख सकते हो।

Q4:क्या आप एक्टिंग स्कूल जाए बिना एक्टर बन सकते हैं?

Ans:जी ,जरूर ऐसा कोई भी रूल नहीं की एक्टिंग करने के लिए स्कूल जाने की जरुरत है ,अगर आप पढ़े लिखे नहीं भी हो तभी चलेगा पर आपमें
वो टैलेंट होना चाहिए जो सभी पढ़े लिखे लोगोंसे भी ज्यादा अच्छा हो। ऐसे बहुत सारे लोग है जो फिल्म इंडस्ट्री में काम करते है और वह पढ़े लिखे नहीं है फिर भी ईमानदारी से और इज्जत से काफी सालोंसे काम करते आए है।

निष्कर्ष :

तो आज के इस आर्टिकल में हमने देखा की tv serial actor kaise bane(टीवी सीरियल एक्टर कैसे बने)साथ ही TV Serial Actor Ki Sallary Kitni Hoti Hai से जुडी सबकुछ जानकारी के बारे में डिटेल में हमने समझाया है। अगर आपको tv serial actor बनना है और film industry में करियर करना है तो हमसे जुड़े रहे हम आपको बहुत सारी वैल्युएबल इनफार्मेशन देते रहते है।

धन्यवाद।।

अन्य पढ़े :

Leave a Comment