Top10 Acting Books in Hindi-ऐक्टिंग सीखे घर बैठे सिर्फ यह किताब पढे

Top Acting Books in Hindi,acting books in hindi,एक्टर बनने के लिए कौन सी बुक पढ़नी चाहिए?,acting books in hindi pdf,एक्टिंग बुक इन हिंदी PDF free,एक्टिंग क्या है,एक्टिंग स्कूल इन मुम्बई फीस,Actor banne ki book,एक्टिंग टिप्स,घर बैठे एक्टर कैसे बने,शॉर्ट फिल्म स्क्रिप्ट इन हिंदी comedy,best acting course book in hindi,गरीब एक्टर कैसे बने,actor banne ke liye kya karen,best acting institute in india,hero kaise bane,एक्टिंग कोर्स फीस,acting books in hindi pdf free download,best acting books in hindi,best acting books in hindi pdf,method acting books in hindi,एक्टिंग की किताब,सीरियल एक्टर कैसे बने,best acting books in hindi|

दोस्तों ऐक्टिंग हर किसी को पसंद है ,हमने ऐक्टिंग कैसे सीखे ? कैसे आपको फिल्म इंडस्ट्री मे काम मिलेगा ? इसपर already आर्टिकल बनाया है |आज हम Acting Books in Hindi यानि ऐक्टिंग सीखने के लिए या फिर एक्टर बनने के लिए कौन सी बुक(acting book in hindi) पढ़नी चाहिए? एसके बारे मे पूरी जानकारी देने वाले है | हर किसी को Acting का physically जाकर कोर्स करना possible नहीं होता तो वो students कुछ ना कुछ ऑप्शन की तलाश मे रहते है जैसे की कुछ फ्री विडिओ फॉर्मैट कोर्स ,pdf etc ॥ पर अगर आपको वह पूरी जानकारी नहीं मिलती जो की आपको जरूरी थी |तो वह पर ऐसी Acting Books आपको हेल्प करती है |

यह Acting Books कौन -कौन सी है और इसे कीस तरह से आप खरीद सकते है ,आपको क्या knowledge मिलेगी सभी के बारे मे हम इस आर्टिकल मे हम विस्तार से बताने वाले है |तो चलिए शुरू करते है हमारे आर्टिकल को मे जिसमे आपको Acting Books in Hindi के बारे मे advanced मे जानकारी मिलेगी |

Table of Contents

एक्टर बनने के लिए कौन सी बुक पढ़नी चाहिए | Top Acting Books in Hindi

top-Acting-Books-Hindi

Best Acting Books in Hindi:

  • आप खुद ही बेस्ट है
  • कोर्ट मार्शल
  • किशोर नमित कपूर एक्टिंग कोर्स
  • हाउ टू डेवलप सेल्फ कॉन्फिडेंस
  • स्तानिस्लावस्की: भूमिका की संरचना
  • बॉडी लैंग्वेज
  • स्तानिस्लावस्की: अभिनेता की तैयारी
  • स्विच ऑन स्विच ऑफ एक्टिंग मेथड
  • स्तानिस्लावस्की: चरित्र की रचना-प्रक्रिया
  • हिंदी कहानी संग्रह

1.आप खुद ही बेस्ट है Acting Books in Hindi:

लेखक : अनुपम खेर

top-Acting-Books-Hindi
Image Credit: Amazon

आप खुद ही बेस्ट है यह किताब Top Acting Books in Hindi मे से एक है जो की बॉलीवुड के बेस्ट डायरेक्टर ,ऐक्टर प्रडूसर अनुपम खेर जी ने लिखा है | यह किताब आपको स्वयं में विश्वास और स्वयं के प्रति सम्मान को सुधारने और उसे बढ़ाने मे मदद कर सकती है। इस पुस्तक की मदत से आप आपंके मन की ताकत, सकारात्मक सोच, और अपने प्रतिभा और क्षमताओं को पहचान सकते है|

अनुपम खेर जी एक Actor है जिन्होंने आज तक बहुत सी फिल्मे की है ,कुछ फिल्मों मे एक्टिंग की है ,कुछ मे डिरेक्शिन तो कुछ फिल्मे प्रडूस भी की है |इस किताब के माध्यम से उन्होंने अपने अनुभव और khowledge को आप सभी को देने का प्रयास किया है | बहुत सारे लोगों को कुछ करना होता है पर उन्हे अंदर से दर लगता है ,दुनिया क्या कहेगी यह सोचकर उन्हे अजीब सा लगता है , तो उनके लिया यह बुक यक प्रेरणा है | आप एक्टिंग ही नहीं बल्कि बाकी बहुत कुछ एस बुक के माध्यम से सिख सकते हो |

अगर आप भी एक sucessfull Actor बनना चाहते हो तो यह बुक जरूर पढे जिससे आपको बहुत हेल्प होगी |

2.कोर्ट मार्शल

लेखक : स्वदेश दीपक

top-Acting-Books-Hindi
Image Credit: Amazon

दोस्तों कोर्ट मार्शल यह स्वदेश दीपक द्वारा लिखित Top Acting Books in Hindi मे एक एक किताब है | अब अगर देखा जाए तो यह यक नाटक जिसमे कहानी को बहुत ही रंजक तरह से विस्तारित किया है | इस किताब के ऊपर एक मूवी भी बनाई गई है जो की आपको zee ५ पर देखने मिलेगी | उस फिल्म का नाम भी ” कोर्ट मार्शल ” ही है आप अगर देखना चाहते है तो वहा देख सकते है | हलाखी कुछ चीजे फिल्मों मे cinematically दिखाई गई है पर कहानी तो same ही है |

सेना के सिपाही रामचंदर ने एक हत्या की है, लेकिन इसके लिए वह कितना ज़िम्मेदार है? डॉक्टर सुकांत क्या अपनी प्रेमिका अपूर्वा को हत्या के आरोप में फांसी की सजा से बचा सकेगा? लोगों का भविष्य बताने वाला सिद्धड़ क्या उनकी महत्वाकांक्षाओं के फंदे से जीवित बच पाएगा?

स्वदेश दीपक द्वारा लिखित इस नाटक मे में जाति व्यवस्था, सामंती सत्ता और अंधविश्वासों और संपन्नता आदि पर प्रकाश डालने की कोशिश की है |तो अगर आप Acting की field मे आना चाहते हो तो यह बुक जरूर पढे |

3.किशोर नमित कपूर एक्टिंग कोर्स

लेखक : किशोर नामित कपूर

top-Acting-Books-Hindi
Image Credit: Amazon

यह एक ऐसा कोर्स है जो की खास तौर पर उन्ही के लिए है जो Acting के फील्ड मे आना चाहते है जिसमे आपको Acting क्षेत्र मे use किए जाने वाले सभी टेक्नीक के बारे मे जानकारी दी गई है | किशोर नमित कपूर यह एक अनुभवी कला के शिक्षक है जो ऐक्टिंग का tranning देते है लोग इन्हे ऐक्टिंग के गुरु भी मानते है |

इस बुक मे यह कोर्स समावेश है जिसमे स्टूडेंट्स को ऐक्टिंग का पूरा knwoledge दिया जाता है जैसे की डायलॉग ,बॉडी लैंग्वेज ,मेकअप आदि ..

किशोर नमित कपूर एक्टिंग कोर्स मे नीचे दिए सभी का समावेश है :

  • व्यक्तिगत अभियांत्रिकी( personal engineering)
  • वाणी का प्रशिक्षण( speech training )
  • दृश्य अभियांत्रिकी( visual engineering )
  • रंगमंच अभियांत्रिकी( theater engineering )
  • कैमरा अभियांत्रिकी( camera engineering )
  • मेकअप और कॉस्ट्यूम डिज़ाइन( Make-up and Costume Design )

4 . हाउ टू डेवलप सेल्फ कॉन्फिडेंस:

लेखक : डेल कार्नेगी

top-Acting-Books-Hindi
Image Credit: Amazon

दोस्तों एक Actor बनना कोई आम बात नहीं है कुछ पढ़ लिखा और actor हूवा ऐसा नहीं है ,एसके लिए आपको खुद पर भरोसा होना जरूरी है | जैसे की कोई व्यक्ति को नॉर्मली बहुत बोलते हुए आपने सुन होगा पर चार लोगों के बीच उसे बोलने नहीं आता | तो इसलिए आपका self confidanse होना जरूरी है |

सिर्फ Actor ही नहीं बल्कि सभी ने यह book पढ़ना जरूरी है , इस बुक को फॉलो करके आप आपके जीवन जो चीज हासिल करना चाहते हो उसे हासिल कर सकते है |

इसलिए डेल कार्नेगी द्वारा लिखित हाउ टू डेवलप सेल्फ कॉन्फिडेंस यह Top Acting Books in Hindi मे से एक मानी जाती है|

5. स्तानिस्लावस्की: भूमिका की संरचना:

भाषांतर : डॉ. विश्वनाथ मिश्र

top-Acting-Books-Hindi
ImageCredit:rekhtabooks

“स्तानिस्लावस्की: भूमिका की संरचना यह भी Top Acting Books in Hindi मे से एक मानी जाती है| नाटक और अभिनय शास्त्र के महान संगठक ” कोंस्टन्टिन स्तानिस्लावस्की” जी के सारे लेखों का संग्रह यानि यह किताब है |

इस किताब मे उन्होंने ऐसी कुछ टेक्नीक और प्रोसेस बताई है जिससे किसी भी कलाकार को यक व्यक्तिरेखा साकार करने मे आसानी हो सके | इन्ही टेक्नीक के माध्यम से नए कलाकारों को प्रेरणा मिलती है और वे कोई भी भूमिका आसानी से निभा लेते है |

“स्तानिस्लावस्की: भूमिका की संरचना” नाटक अभिनय और अभिनय बाकी अंगों को समजने का एकमात्र पर्याय है । यह किताब किसी भी कलकर को उस भूमिका तक जाने को और उसे उच्चतम करने को मदत करती है |

6. बॉडी लैंग्वेज:

लेखक:अरुण सागर आनंद

top-Acting-Books-Hindi
Image Credit: kobo

लेखक अरुण सागर आनंद द्वारा लिखित बॉडी लैंग्वेज इस किताब भी एक ऐक्टर के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है और इसीलिए यह भी Top Acting Books in Hindi मे से एक है | आज कल सिर्फ तुम्हें या हमे ही नहीं बल्कि सभी को पर्सनलिटी पर ध्यान देना होगा साथ ही ,अच्छा कम्यूनिकेशन skill ,बॉडी लैंग्वेज आदि पर भी ध्यान देना जरूरी है |

लेखक अरुण सागर आनंद ने इस किताब में शारिक हाव-भाव संबंधित ,आविष्कारक चित्रों का भी वर्णन किया है|इसलिए यह किताब भी आप पढ़ सकते है ,जिससे आपको काफी कुछ हेल्प होगी |

यह भी पढे :

7. स्तानिस्लावस्की: अभिनेता की तैयारी:

भाषांतर : डॉ. विश्वनाथ मिश्र

top-Acting-Books-Hindi
Image Credit : Amazon

स्तानिस्लावस्की: अभिनेता की तैयारी यह भी वन ऑफ द Top Acting Books in Hindi मे से एक है | इस किताब मे एक अभिनेता ने कीस तरह से खुद को तय्यार करना चाहिए वो बहुत ही रंजक तरीके से समजाया है | जब एक कलाकार भूमिका मे घुस जाता है उसके लिए उसे काफी मेहनत करनी पड़ती है ,परकाया प्रवेश करने के लिए सबसे पहले उस कैरिक्टर के बारे मे जानना ,अंदर से खुद को उसके लिए तय्यार करना ऐसी बहुत सी प्रक्रिया होती है |

एक कलाकार को खुद को कैसे तय्यार करना चाहिए यह आपको इस किताब के माध्यम से सीखने मिलेगा और यही आपको एक sucessfull Actor बनाएगा |

8. स्विच ऑन स्विच ऑफ एक्टिंग मेथड:

लेखक : वीरेंद्र राठौड़

top-Acting-Books-Hindi
Image Credit: Amazon

स्विच ऑन स्विच ऑफ एक्टिंग मेथड इस किताब मे लेखक वीरेंद्र राठौड़ जी ने एक Actor को कीस तरह से खुद को तय्यार करना चाहिए यह बताया है |

अभिनय का मूलमंत्र है की ” No YourSelf ” अर्थात “अपने आप को जानो” और अगर यह मूलमंत्र आपको फॉलो करके एक सच्चा और अच्छा actor बनना है तो आपको ” स्विच ऑन स्विच ऑफ एक्टिंग मेथड ” इस acting book को फॉलो करना होगा | एक actor को जिस भाषा मे मार्गदर्शन चाहिए होता है वो आपको इस किताब मे देखने मिलेगा |

इसलिए इस किताब का Acting Books in Hindi मे समावेश होता है , एक नए ऐक्टर को यह बुक पढ़ना जरूरी है ,इसे पढिए और अपना लक्ष हासिल करे |

9. स्तानिस्लावस्की: चरित्र की रचना-प्रक्रिया:

भाषांतर : डॉ. विश्वनाथ मिश्र

top-Acting-Books-Hindi
Image Cradit: Amazon

स्तानिस्लावस्की द्वारा लिखित और डॉ. विश्वनाथ मिश्र द्वारा अनुवादित स्तानिस्लावस्की: चरित्र की रचना-प्रक्रिया इस बुक मे आपको एक ऐक्टर को अपना चरित्र कैसा होना चाहिए इसके बारे मे जानकारी दी है साथ ही नाटक और अभिनय के क्षेत्र के लिए जो जो जानकारी चाहिए वो सभी यह दी जाती है

यह पुस्तक अभिनय की process पर विचार करती है और नाटकीय चरित्रों की रचना और उनके विकास के बारे में अधिक ज्ञान देने का प्रयास करती है। इसलिए सभी नवोदित actors को यह book पढ़ना ही है |

10. हिंदी कहानी संग्रह:

लेखक : विष्णु साहनी

top-Acting-Books-Hindi
Image Cradit: Amazon

दोस्तों रुक जाईए अब आप कहेंगे की भाई यह तो हमे Acting की किताबों के बारे मे बात रहे थे अचानक हिन्दी कहानियों मे कैसे घुस गए तो उसका भी एक रीज़न है | यह जो हिन्दी कहानी संग्रह है वो आपको online available हो जाएगा जिसमे कुलमिलकर 30 कहानियों को इकठ्ठा किया है और उसकी एक बुक बनाई गई है |

यही नहीं बल्कि इस तरह की अन्य बुक्स भी आपको पढ़ना जरूरी है जिसके माध्यम से आपको character develope कैसे करे ,या फिर कोई भी रोल कैसे करे इसके बारे मे जानकारी मिलेगी | इसलिए आपको इस तरह की books को पढ़ना चाहिए |

एक्टिंग की किताब और उसके लेखक | Acting Book Pdf in Hindi and Writers

SR.NOएक्टिंग की किताब का नाम(acting books LIST)लेखक
1किंग ऑफ़ बॉलीवुडAnupama Chopra
2Cracking the Code: My Journey in BollywoodAyushmann Khurrana
3चरित्र की रचनाVishwanath Mishra
4आप खुद ही बेस्ट हैंअनुपम खैर
5स्विच ऑन स्विच ऑफ एक्टिंग मेथडवीरेंद्र राठौड़
6अभिनेता की तैयारीVishwanath Mishra
7बॉडी लैंग्वेजअरुण सागर आनंद
8भूमिका की संरचनाडॉ. विश्वनाथ मिश्र
9किशोर नमित कपूर एक्टिंग कोर्सकिशोर नमित कपूर
10कोर्ट मार्शलस्वदेश दीपक

एक्टर बनने के लिए ऑडिशन कैसे देते हैं?

देखिए अगर आपको एक्टर बनना है तो ऑडिशन देना बहुत जरूरी है, अब आपका सवाल रहेगा कि ऑडिशन कैसे देते हैं तो हम आपसे कहना चाहते हैं कि ज्यादातर ऑडिशन आप तीन प्रकार से दे सकते हैं|

1. ऑनलाइन ऑडिशन: यहां पर आपको वीडियो कॉल,Zoom Call,Team Call,Google Meet या फिर व्हाट्सएप वीडियो कॉलिंग के माध्यम से भी ऑडिशन के लिए पूछा जा सकता है| इस तरह के ऑडिशन नॉर्मली ऑनलाइन फॉर्म में ही होते हैं|

2.Self Record Audition: इस ऑडिशन प्रकार में आपका अपने घर पर ही अपने मोबाइल से कैमरा से एक अच्छा सा ऑडिशन वीडियो बनाकर प्रोडक्शन टीम को भेजना होता है, यहां पर आपके उसे रिकॉर्ड के वीडियो के अनुसार आपका सिलेक्शन हो सकता है|

3. स्टूडियो में फिजिकल विजिट करके: तो एक्टर बनने के लिए ऑडिशन तो देना ही पड़ेगा चाहे वह आप ऑनलाइन ऑडिशन दो, या फिर फिजिकल स्टूडियो में जाकर ऑडिशन दो| इस प्रकार के ऑडिशन में होता क्या है की एक्टर को स्टूडियो या फिर ऑफिस को फिजिकल जाकर वहां पर कास्टिंग डायरेक्टर, प्रोडक्शन टीम, कैमरा सेटअप के सामने लाइव ऑडिशन देना होता है| लाइव ऑडिशन देने से फायदा यह है कि का कॉन्फिडेंस लेवल में बढ़ जाएगा और आप बड़े-बड़े आर्टिस्ट डायरेक्टर या फिर अन्य लोगों से डायरेक्ट कांटेक्ट बढ़ जाता है|

Q1:एक्टर बनना कितना मुश्किल है?

Ans: देखिए सिर्फ फिल्म इंडस्ट्री या फिर एक्टिंग ही नहीं तो किसी भी फील्ड में आप जाओ वहां पर मेहनत तो करनी है| वैसे देखा जाए तो एक्टर बनना इतना मुश्किल भी नहीं उतना ही सिंपल भी नहीं है| एक सक्सेसफुल एक्टर बनने के लिए उसको एक्टिंग बुक(एक्टिंग की किताब), एक्टिंग वर्कशॉप, हर दिन कुछ ना कुछ नया सीखना, किसी बड़े एक्टर को फॉलो करना, रीडिंग ,एक्टिंग की प्रैक्टिस करना, अपने हेल्थ का ख्याल रखना, और रेगुलर फिल्म इंडस्ट्री के अपडेट्स को जानकर उस पर काम करना , पर ज्यादातर एक्टिंग बुक(acting books) पढ़ने से आपका नॉलेज भी बढ़ेगा और एक अच्छा एक्टर बन सकते हो|

Q2:क्या एक्टर बनने के लिए एक्टिंग कोर्स करना जरूरी है?

Ans: जी नहीं ऐसा कुछ जरूरी नहीं है, बहुत सारे ऐसे एक्टर्स है जो की बिना किसी भी acting course के उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की और आज बहुत बड़े-बड़े सुपरस्टार बन चुके हैं| आप घर से ही कुछ ना कुछ प्रैक्टिस करके, हर रोज कुछ नए सीख कर एक अच्छे एक्टर बन सकते हो, पर यदि आप एक प्रोफेशनल तरीके से जाना चाहते हो, अपने आप को प्रोफेशनल एक्टर बनना चाहते हो तो हम आपको सुझाव करेंगे की कौन सा भी एक्टिंग कोर्स में ज्वाइन करें जिसमें आपको बहुत अच्छे खासी प्रैक्टिकल नॉलेज मिलेगी| या फिर आप घर बैठे ही एक्टिंग बुक इन हिंदी pdf ,एक्टिंग की किताब(Acting books) पढ़ कर एक्टिंग सीख सकते हो|

Q3: 5 Best Acting Books In Hindi For Beginners list?

Ans: 1)आप खुद ही बेस्ट हैं
2)अभिनेता की तैयारी
3)Cracking the Code: My Journey in Bollywood
4)चरित्र की रचना
5)किंग ऑफ़ बॉलीवुड
यह कुछ best acting books in hindi है जिसे पढ़कर एक बिगनर बहुत ही अच्छी तरह से एक्टिंग सीख सकता है, और सिर्फ बिगनर ही नहीं तो कोई भी इस एक्टिंग बुक को पढ़ सकता है और एक्टिंग सीख सकता है|

Q4: एक्टिंग की पढ़ाई कैसे करते हैं?

Ans: देखिए यहां पर भी दो तरह से विचार करेंगे जैसे कि किसी ने एक्टिंग करने का सोचा ही है तो वह दो तरह से एक्टिंग सीखने का प्रयास करेगा , हम आपका आप हमारी भाषा में समझने का प्रयास करते हैं| जैसे की एक है ” प्रोफेशनल एक्टिंग या फिर फुल टाइम एक्टिंग “ और दूसरा है ” पार्ट टाइम एक्टिंग “ | अगर बात करें प्रोफेशनल एक्टिंग की तो आप किसी भी इंस्टीट्यूट, वर्कशॉप, या फिर एक्टिंग स्कूल में एडमिशन लेकर एक प्रोफेशनल तरीके से एक्टिंग सीख सकते हो, जिसमें आपको सभी थ्योरी प्रैक्टिकल होने वाला व्यक्ति करवा के ले सकता है| और अगर बात करें पार्ट टाइम एक्टिंग के तो वहां पर खुद की मेहनत ज्यादा जरूरी है, यहां पर आपको कोई सीखनी वाला नहीं रहेगा| किसी के वीडियो देखकर, आर्टिकल पढ़कर,एक्टिंग की किताब(best acting books) को पढ़कर, हर दिन कुछ ना कुछ सुधार करके अपने आप को तैयार करना होता है| इसलिए एक्टिंग की पढ़ाई जाए कैसे भी हो आपको कभी भी तैयार रहना है, और मिले हुए अपॉर्चुनिटी का फायदा उठाना है और ऐसे ही आप एक सफल एक्टर बन सकते हैं|

Q5: एक्टर बनने के लिए कितनी उम्र होनी चाहिए ?

Ans: एक एक्टर बनने के लिए आज तक तो किसी भी उम्र का लिमिट नहीं है, छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्ग भी एक्टिंग कर सकते हैं| होकर आज तक के फिल्म इंडस्ट्री के रिकॉर्ड तो देखा जाए तो बहुत सारे ऐसे चाइल्ड आर्टिस्ट भी है, जो आज एक बड़े सुपरस्टार के रूप में हमें काम करते दिखाई देते हैं| इसलिए अगर आपको एक्टिंग में रुचि है तो आपकी उम्र की तरफ ना देखते हुए सिर्फ अपना फैशन फॉलो करें best acting करें और एक सक्सेसफुल एक्टर बन जाए|

Q6: क्या मैं घर पर एक्टिंग सीख सकती हूं?

Ans: जी जरूर, घर बैठे एक्टर कैसे बने ? यह सवाल उन सभी लोगों के मन में रहता है जो की एक्टिंग करना पसंद करते हैं| बहुत सारे ऐसे लोग होते हैं जो की अपनी जिम्मेदारियां, किसी के दबाव, या फिर कुछ अन्य कारण की वजह से फिजिकल किसी एक्टिंग स्कूल, कैंप, या फिर कुछ ऐसी जगह जहां पर एक्टिंग के वर्कशॉप होते हैं, जहां पर प्रैक्टिकल में सिखाया जाता है की एक्टिंग कैसे करें ?एक्टिंग कैसे सीखे? वहां पर वह लोग जा नहीं सकते| ऐसे कुछ लोगों के लिए घर बैठे एक्टिंग सीखने के बहुत सारे तरीके हैं|

सबसे पहले आपको अपनी फिजिकल बॉडी के ऊपर ध्यान देना पड़ेगा, दूसरी बात अपनी भाषा को सुधारना पड़ेगा जिसके लिए एक्टिंग की किताब पढ़ सकते हैं, बहुत सारी एक्टिंग की किताब ऑनलाइन भी आप खरीद सकते हैं | गूगल में जाकर “acting book pdf in hindi” यह टाइप करेंगे तो आपको सबसे best acting books लिस्ट आपके सामने आएगी|

ज्यादा से ज्यादा मूवीस देख, उनके बारे में जानना सीखे, बड़े-बड़े एक्टर के बायोग्राफी पड़े, उनके स्ट्रगल के बारे में समझे, अगर पॉसिबल होता है तो छोटे-छोटे सीन अपनी भाषा में बोलने का प्रयास करें| यही आपकी छोटी-मोटी प्रैक्टिस से ही आप एक बड़े एक्टर बन सकते हैं|

और जब आपको लगता है कि हां मैं अभी थोड़ा बहुत फील्ड के बारे में, फिल्म इंडस्ट्री के बारे में सीख चुका हूं ,तो गूगल या फिर सोशल मीडिया माध्यम से आसपास के जगह पर सर्च करें, अगर कहीं भी किसी नई फिल्म, सीरियल, शॉर्ट फिल्म, किसी गाने का शूटिंग मैं मैं किधर ऑडिशन चलता रहेगा तो वहां पर भी प्रयास करते रहे| और ऐसे ही छोटे-मोटे प्रयास करते करते आप घर बैठे एक्टर बन सकते हो|

निष्कर्ष :

तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल मे हमने देखा की Acting Books in Hindi के बारे मे की कीस तरह की किताबों को पढ़कर आप अच्छे actor बन सकते है | एक actor बनने के लिए आपको बहुत सा practical knowledge होना जरूरी है जो आपको मिलेगा सिर्फ और सिर्फ ऐसे expirts की किताबों से |

बहुत सारे लोग घर बैठे एक्टर कैसे बने ? ऐसे सवाल गूगल में सर्च करते रहते हैं, तो उनके लिए यह बहुत ही अच्छा ऑप्शन है की आप ऐसे एक्टिंग बुक्स को पढ़कर अच्छा खासा प्रैक्टिकल नॉलेज ले सकते हैं| दोस्तों यह acting books आप कहीं से भी ले सकते हैं, पर और आपको घर बैठे एक्टिंग बुक की जरूरत होगी तो हमने यहां पर हर एक किताब का लिंक दिया हुआ है वहां पर जाकर यह acting books खरीद सकते हैं| या फिर आप ऐसे भी अमेजॉन पर जाकर सर्च करेंगे आपको बहुत सारी ऐसी किताब मिलेंगे जो की एक्टिंग से रिलेटेड|

तो इसलिए ऊपर हमने बहुत सी ऐसी कितबे दी है जिसका उपयोग कर आप अच्छा knowledge ले सकते है और यक बेहतर Actor बन सकते है |आपको हमारा यह पोस्ट कैसा लगा कमेन्ट करके जरूर बताइए गा |

धन्यवाद ..

अन्य पड़े :

Leave a Comment