[2023-24]टीवी सीरियल में ऑडिशन कैसे देते हैं | Tv Serial Me Audition Kaise Dete Hai

actor kaise bane,टीवी सीरियल में ऑडिशन कैसे देते हैं,audition video kaise banaye, ऑडिशन कैसे देते हैं,सीरियल एक्टर,audition kaise dete hain,online audition kaise de, टीवी सीरियल में काम चाहिए, ऑनलाइन ऑडिशन कैसे देते हैं,घर बैठे ऑडिशन कैसे दें, टीवी धारावाहिकों के लिए ऑनलाइन ऑडिशन,टीवी सीरियल में एंट्री कैसे पाएं, ऑडिशन में क्या क्या पूछा जाता है,भारत में टीवी शो के लिए ऑडिशन कैसे खोजें,एक्टिंग ऑडिशन कैसे मिलता है,टीवी सीरियल के ऑडिशन के बारे में जानकारी कैसे प्राप्त करें,मुंबई में ऑडिशन कहां होते हैं, Audition Tips In Hindi [2023], ऑडिशन में क्या होता है,सीरियल एक्टर कैसे बने|

हेलो दोस्तों एक्टर बनना चाहते हो !!, या फिर अगर आप नहीं एक्टर बनने की जर्नी को शुरुआत की है तो वैसे बहुत सारे सवाल आपके मन में दौड़ते रहेंगे की भाई हमें इस फील्ड को करियर के रूप में सिलेक्ट तो कर लिया है लेकिन हम आगे कैसे बड़े हम एक्टर कैसे बने? एक्टर बनने के लिए क्या करना पड़ेगा? एक्टिंग कैसे सीखे? या फिर टीवी सीरियल में ऑडिशन कैसे देते हैं ? तो आज किस आर्टिकल में हम आपके यही सवालों के जवाब देने वाले हैं कि आप एक सक्सेसफुल ऑडिशन कैसे दे सकते हैं|

आपको बहुत सारे ऑडिशन के फॉर्मेट पता होंगे, पर आज हम सिर्फ टीवी सीरियल में होने वाले ऑडिशन के बारे में बात करने वाले हैं| तो चलिए बिना टाइम का विकास के आर्टिकल को शुरू बहुत करते हैं जिसमें हम आपको टीवी सीरियल में ऑडिशन कैसे देते हैं इसके बारे में डिटेल जानकारी देने वाले हैं | आर्टिकल लास्ट तक जरूर पढ़ें|

Table of Contents

ऑडिशन क्या होता है?

tv-serial-me-audition-kaise-dete-hai

“ऑडिशन याने कुछ बड़ी प्रक्रिया नहीं है यहां पर सिंपल का प्रोसेस है जिसमें आपको किसी भी प्रोजेक्ट के लिए सिलेक्ट करने से पहले आपकी छोटी सी टेस्ट ली जाती है “| अब यह टेस्ट किस फॉर्मेट में होगी ? तो यहां पर आपका टैलेंट देखा जाएगा , आपका लुक देखा जाएगा, आपकी भाषा देखी जाएगी, तो कुल मिलाकर यहां पर आपका हुनर देखा जाएगा कि आप जिस character पर पात्र के लिए काम करना चाहते हो क्या आप उसके लायक हो या नहीं|

बस सिंपल सी भाषा में ऐसे ही ऑडिशन कहते हैं, अगर प्रोफेशनली देखा जाए तो उनके कुछ रूल्स एंड रेगुलेशंस रहते हैं , इस फॉर्मेट को अपनाते हुए आपको अपनी कला उनके सामने प्रदर्शित करनी होती है| ऑडिशन का फॉर्मेट एक ही होता है पर अलग-अलग प्लेटफार्म पर अलग-अलग तरीके से ऑडिशन लिया जाता है|

जैसे की किसी मूवी के लिए जो कैरेक्टर की जरूरत होती है वह अलग टाइप की होती है,टीवी सीरियल के कैरेक्टर अलग होते हैं, किसी लाइव शो के लिए कैरेक्टर अलग होते हैं| तो कुल मिलाकर आपको ऑडिशन का बेसिक फॉरमैट फॉलो करना है जिसकी मदद से टीवी सीरियल आप के लिए ऑडिशन आराम से दे सकते हैं|

टीवी सीरियल एक्टर के लिए योग्यताएं क्या होती है | टीवी सीरियल में ऑडिशन कैसे देते हैं

  • सबसे पहले आपको उसे फील्ड के प्रति रुचि होना जरूरी है, यानी आपको इस फील्ड में आपकी पसंद से जाना है ना कि किसी के कहने से|
  • देखिए और नॉलेज की बात करें तो कुछ खास नॉलेज की जरूरत नहीं होती, आपको कुछ बेसिक चीजों का नॉलेज होना जरूरी है| जैसे की उसे फील्ड के एक्सपर्ट को रिस्पेक्ट देना, ऑडिशन कैसे देना है, उसे कैरेक्टर की क्या डिमांड है ? और थोड़ा सा टेक्निकल नॉलेज की जरूरत है| आप टेक्निकल नॉलेज में कैमरा एंगल, लाइट, साउंड, माइक आदि.. बाकी धीरे-धीरे अनुभव की मदद से आप सीख सकते हो
  • आपको जिस भाषा में एक्टिंग करनी है उसे भाषा का थोड़ा सा ज्ञान होना जरूरी है, लिखना, पढ़ना और उच्चार स्पष्ट होना जरूरी है जिससे टीवी सीरियल आपके ऑडिशन का सिलेक्ट होने का चांस ज्यादा रहता है|
  • उसके बाद आते हैं क्या आप फिजिकल कैसे हो, आपका लुक आपकी बॉडी या फिर आप कितने एक्टिवली काम करते हो| तो तंदुरुस्त रहने के लिए या फिर लंबे समय तक काम करने के लिए आपको अपनी बॉडी या फिर लुक पर ध्यान देना जरूरी है, जिसके मदद से आप नए-नए कैरेक्टर्स आसानी से कर सकते हैं|
  • ज्यादातर नए एक्टर्स का यह सवाल रहता है कि क्या हमें एक्टर बनने से पहले एक्टिंग सीखना जरूरी है ? देखिए ऐसा कुछ फिक्स नहीं है, अगर आपके पास टाइम, पैसा है तो आप किसी इंस्टिट्यूट में जाकर एक्टिंग सीख सकते हो लेकिन आपके पास यह हुनर पहले से ही है , तो आपको किसी इंस्टिट्यूट में सीखने की जरूरत तो नहीं है पर किसी का मार्गदर्शन आपको लेना जरूरी है|
  • अब लास्ट में आपको अपनी पर्सनालिटी पर ध्यान देना जरूरी है, आपको अपने फिजिकल बॉडी के साथ-साथ अपनी पर्सनालिटी को भी उतना ही डेवलप करना जरूरी है| जैसे कि आपका बिहेवियर कैसा होना चाहिए, चार लोगों में आपको कैसे रहना है, अपने सह कलाकार को कैसे रिस्पेक्ट देना है तो टीवी सीरियल में ऑडिशन देते समय यह सभी प्वाइंट्स पर आपको काम करना जरूरी है जिससे आपका सेलेक्ट होने का चांस 99% बढ़ेगा|

ऑडिशन देना क्यों जरूरी होता है?

तो आज का हमारा टॉपिक ही टीवी सीरियल में ऑडिशन कैसे देते हैं यह है , पर हमारे बहुत से ऐसे भाई-बहन होंगे जीने लगता होगा क्या टीवी सीरियल के लिए ऑडिशन देना जरूरी होता है? तो उन्हें हम कहना चाहेंगे कि जी हां आपको ऑडिशन देना ही पड़ेगा| जैसे कि बिना Exam के आपको दूसरे क्लास में एडमिशन नहीं दिया जाता , बिना इंटरव्यू के आपको किसी इंस्टिट्यूट में जॉब नहीं दिया जाता वैसे ही बिना ऑडिशन के आपको सिर्फ टीवी सीरियल में ही नहीं बल्कि किसी भी प्रोजेक्ट में काम नहीं दिया जाता है|

इसलिए किसी भी कैरेक्टर और पात्र के सिलेक्शन के लिए सबसे पहले ऑडिशन ही लिया जाता है जिसके माध्यम से अच्छे कलाकार को चुना जाता है|

टीवी सीरियल में ऑडिशन देने के लिए घर बैठे तैयारी कैसे करें | Tv Serial Me Audition Kaise Dete Hai

टीवी सीरियल में ऑडिशन कैसे देते हैं

देखिए सबके लिए पढ़ाई नौकरी छोड़कर एक्टिंग के पीछे भागना पॉसिबल नहीं होता इसीलिए आपको अपनी पढ़ाई या फिर नौकरी के साथ-साथ है एक्टिंग सीख कर फिल्म या फिर टीवी शो, टीवी सीरियल में ऑडिशन देना चाहिए| तो आप अपनी पढ़ाई या फिर नौकरी को चालू रखते हुए घर बैठे कैसे audition के लिए कैसे तैयारी कर सकते हो ? तो नीचे दिए हुए कुछ points से जिन्हें आपको अपनी डेली लाइफ में धीरे-धीरे करके शुरू करना चाहिए जो आपको इस एक्टिंग फील्ड में अपना कैरियर करने में हेल्प करेगी|

  • फिटनेस पर ध्यान देना जरूरी है|
  • ऑनलाइन एक्टिंग क्लास शुरू करें|
  • सोशल मीडिया अपनी पसंद के अनुसार कंटेंट देखें और उसे सीखने की कोशिश करें|
  • ऑडिशन दे और फिल्म इंडस्ट्री के कम्युनिटी को ज्वाइन करें, सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और हर रोज वहां पर एक्टिव होकर उनसे जुड़े रहे जिससे आपको लेटेस्ट इनफॉरमेशन मिलती रहेगी|
  • एक्टिंग को सुधरे और उसे मजबूत करें|
  • काम के लिए नहीं तो सही पर घूमने के लिए तो फिल्म नगरी मुंबई जाएं जिससे आपको आसपास के वातावरण का अंदाजा लग जाएगा|
  • जहां भी आपको मौका मिले वहां पर ऑडिशन देते रहे, और कोई भी प्रोजेक्ट हाथ से ना जाने दे|
यह भी पढे :

टीवी सीरियल में ऑडिशन कैसे देते हैं STEPS:

  • सबसे पहले आपको स्टूडियो में जाना होगा, उसके बाद जो भी ऑडिशन लोकेशन होगा वहां पर जाकर उपस्थिति दर्शाये | उसके बाद अगर आपके पास स्क्रिप्ट होगा तो आपका स्क्रिप्ट या फिर वहां पर आपको स्क्रिप्ट दिया तो उनके स्क्रिप्ट को ध्यान से पढ़िए |
  • सब कुछ तैयारी होने के बाद कैमरा के सामने जाकर खड़े हो जाइए और अपनी पोजीशन ले|
  • अभी सबसे पहले काम रहते हैं कि आपको अपनी प्रोफाइल के बारे में सामने वाले को बताना, इसमें आप अपना नाम, अपनी हाइट ,अपना वजन, साथ ही आपकी लेफ्ट और राइट ,फ्रंट, बैक प्रोफाइल भी सामने वाले को इंट्रोड्यूस करना जरूरी है|
  • इतना सब कुछ होने के बाद आप स्क्रिप्ट में लिखे गए डायलॉग को बोलना शुरू करें, डायलॉग के साथ-साथ हैंड जेस्चर ,इमोशन, बॉडी मूवमेंट का भी समावेश करें|
  • फाइनली सब कुछ होने के बाद, अपना नाम नंबर पता वहां के व्यवस्थापक को देना ना भूले क्योंकि अगर आपका सिलेक्शन होता है तो प्रोडक्शन की तरफ से आपको कॉल आने के चांसेस रहते हैं| आप टीवी सीरियल में ऑडिशन दे सकते हैं|

टीवी सीरियल के ऑडिशन के बारे में जानकारी कैसे प्राप्त करें | How To Get Information About Serial Auditions?

देखी आजकल ऐसे बहुत सारे पर्याय हमारे पास उपलब्ध है जिसके माध्यम से हम टीवी सीरियल के ऑडिशन के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं| कुछ साल पहले यह सब पर्याय ना होने के कारण बहुत सारे एक्टर्स जो की फिल्म इंडस्ट्री में अपना करियर करना चाहते थे वह पीछे पढ़ते थे , इसका सबसे महत्वपूर्ण कारण था कि अधूरी जानकारी| पर आज सबके पास मोबाइल लैपटॉप इंटरनेट है , दुनिया डिजिटल हो चुकी है गूगल पर एक ही क्लिक के माध्यम से कौन सी भी जानकारी एक सेकंड में ले सकते हैं|

थोड़ा बहुत आपको इसके बारे में रिसर्च करना होगा, अपने आसपास पर क्या चल रहा है? मार्केट में क्या चल रहा है? आप फिजिकल किसी studio में विजिट कर सकते हैं, shooting स्पॉट, सेट लाइव शो इनके बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी इकट्ठा करें|

जो भी लोग इससे पहले फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं उनसे कांटेक्ट बनाए रखें, नहीं नहीं जानकारी के बारे में उन्हें पूछते रहे, आपका पोर्टफोलियो उनसे शेयर करें, इस तरह की छोटी-मोटे प्रयास करते रहना जरूरी है और इसी के माध्यम से ही आपको फिल्म इंडस्ट्री के कॉन्टेक्ट्स उनका नेटवर्क के बारे में पता चल जाएगा और आपके पास नई-नई जानकारी आते रहेगी|

दूसरी बात ऐसी है कि आपको कहीं भी छोटा-मोटा मौका मिल जाए उसे छोड़िए मत , ऑडिशन देते रहे ईमानदारी से कम करें| एक न एक दिन फिल्म इंडस्ट्री में एक सक्सेसफुल एक्टर बन जाएंगे|

Types of Audition in Hindi | ऑडिशन के प्रकार कौन-कौन से ? टीवी सीरियल में ऑडिशन कैसे देते हैं

देखिए फिल्म इंडस्ट्री में सिर्फ एक ही प्रकार का प्रोजेक्ट नहीं होता वहां पर अलग-अलग प्रकार के प्रोजेक्ट्स पर काम किया जाता है| जैसे की मूवी के लिए audition अलग रहेगा, किसी टीवी सीरियल के लिए ऑडिशन अलग रहेगा, किसी लाइव शो के लिए ऑडिशन अलग रहेगा, तो इस ऑडिशन के कितने सारे प्रकार है और किन-किन तरह से हम ऑडिशन दे सकते हैं ? नीचे दिए गए कुछ ऑडिशंस के प्रकार है जो आपको आपकी पसंद के अनुसार ऑडिशन देने में मदद कर सकते हैं|

Audition के प्रकार:

1)Open audition (ओपन ऑडिशन ):

इस प्रकार की ऑडिशन को खास तौर पर रखा किया जाता है जब किसी बड़े प्रोजेक्ट के लिए बहुत सारे एक्टर्स की आवश्यकता हो | कोई भी जाकर ऑडिशन दे सकता है, आपकी उम्र, रंग, शरीर, भाषा किसी भी तरह का बंधन नहीं होता| उदाहरण के तौर पर लिया जाए तो किसी मूवी के लिए एक साथ ज्यादा एक्टर्स की आवश्यकता होती है|

वहा पर ऐसे ओपन ऑडिशन रखे जाते हैं , जिसके कारण कास्टिंग डायरेक्टर को बहुत सारे एक्टर्स एक ही साथ मिलते हैं | और उस मूवी के कैरेक्टर के आवश्यकता के अनुसार ऑडिशन दिए हुए एक्टर्स को सेलेक्ट किया जाता है|

2)Closed audition ( क्लोज्ड ऑडिशन ):

क्लोज ऑडिशन यानी यहां पर कुछ लिमिट होता है, जैसे कि किसी टीवी सीरियल के लिए कैरेक्टर की आवश्यकता है , ओके तो उसे कैरेक्टर के आसपास दिखने वाले, उससे मिलते-जुलते लोगों को ही वहां पर ऑडिशन के लिए बुलाया जाता है जिसके माध्यम से उन्हें सभी में से एक को उसे कैरेक्टर के लिए सिलेक्ट किया जाता है|

3)Vocal audition ( स्वर ऑडिशन ):

देखिए यह प्रकार की ऑडिशन ज्यादातर सिंगिंग शो, लाइव शो, या फिर किसी मूवी या फिर, टेलीविजन सीरियल के लिए लिए जाते हैं| इसके नाम में ही इसका अर्थ छुपा है कि यह ऑडिशन सिंगर के लिए है | जो गाना गाना चाहते हैं, म्यूजिक में थोड़ा बहुत इंटरेस्ट रखते हैं और म्यूजिक में ही आगे कैरियर करना चाहते हैं| तो उन्हें सभी के लिए यह ऑडिशन होता है|

4)Self-tape audition ( सेल्फ टेप ऑडिशन ):

देखिए यह ऑडिशन का जो पर्याय है आजकल ज्यादा मार्केट में चलता है, जिसका कारण है कि, समय ,पैसा दोनों बचाना और साथ ही अच्छे प्रोडक्ट के तलाश करना| अभी हम थोड़ा सा विस्तार बात करते हैं ,देखिए यह पर्याय ऐसा है जहां पर शूटिंग आपको विषय या फिर स्क्रिप्ट प्रदान करते हैं साथी वह अपने कंडीशंस भी बताते हैं|

अभी उनके कंडीशन के अनुसार आप खुद ही एक ऑडिशन वीडियो शूट करना होता है और उन्हें भेजना होता है| इसके बाद अगर आपका वीडियो कास्टिंग डायरेक्टर को पसंद आता है तो आपको सिलेक्ट किया जाता है या फिर फिजिकल ऑडिशन के लिए भी बुलाया जा सकता है|

5)Chemistry reads Audition (केमिस्ट्री रीड्स ऑडिशन):

इस ऑडिशन प्रकार का अर्थ भी इसके नाम में छुपा है केमिस्ट्री यानी कि यहां पर दो एक्टर्स में हुई केमिस्ट्री को देखा जाता है और उसके अनुसार सिलेक्शन दिया जाता है| जैसे की मानी है किसी टीवी सीरियल के लिए ऑडिशन चल रहा है और उसमें एक कपल चाहिए जो की लीड रोल करें| अब यहां पर बहुत सारे एक्टर एक्ट्रेस को बुलाया जाता है और दोनों की जोड़ी बनाकर ऑडिशन लिया जाता है| अब यहां पर दोनों में क्या केमिस्ट्री बनती है, सच में वह दोनों स्क्रीन पर कैसे देखेंगे या सब कुछ देखने के बाद सिलेक्शन किया जाता है|

टीवी धारावाहिकों के लिए ऑडिशन कहाँ होता है ?

  • ऑडिशंस की जानकारी आपको प्रोडक्शन हाउस की ऑफिशल वेबसाइट पर मिल सकती है|
  • आजकल बहुत सारे ऐसे मोबाइल एप्स भी उपलब्ध है जो कि इस तरह के काम करते हैं| वहां पर आप अपना प्रोफाइल अपलोड करके ऑडिशन से रिलेटेड जानकारी पा सकते हैं|
  • अगर आपको पॉसिबल होगा तो आसपास में हुई स्टूडियो में या फिर किसी शूंटिंग स्पॉट पर जाकर भी आप रिक्वेस्ट कर सकते हैं अगर वहां पर कुछ एक्स्ट्रा रोल ,कैरेक्टर होता है तो आपको वहां पर भी मौका मिल सकता है|
  • फिल्म इंडस्ट्री में उपस्थित लोगों के कम्युनिटी से जुड़े रहे , व्हाट्सएप ग्रुप, टेलीग्राम ग्रुप, इंस्टाग्राम ग्रुप आदि पर सेलिब्रिटी, कास्टिंग डायरेक्टर, प्रोड्यूसर, प्रोडक्शन हाउस के ऑफिसियल पेज अधिक को फॉलो करके रखें जिससे आपको ऑडिशन के रिलेटेड लेटेस्ट जानकारी मिलती रहेगी

बिना पैसे के टीवी सीरियल में काम कैसे मिलेगा??

आप में से ज्यादातर लोगों का सवाल यह रहता है कि क्या बिना पैसे के टीवी सीरियल में काम मिलेगा? तो हमारा जवाब आपसे एक ही है था और रहेगा की हां आपके बिना पैसे की टीवी सीरियल में काम मिलेगा | आपसे कोई टीवी सीरियल की ऑडिशन के लिए, फिल्म में काम करने के लिए पैसे मांग रहा है तो इसका मतलब है कि वह फेक ऑडिशन है या फिर फेक प्रोडक्शन हाउस है|

अगर आपको सही तरह से टीवी सीरियल में काम करना है तो सबसे पहले उसके बारे में थोड़ी सी जानकारी इकट्ठा करें, उसके बाद जहां पर भी मौका मिले ऑडिशन देना शुरू करे | अगर आपने सही से ऑडिशन दिया, कास्टिंग डायरेक्टर की डिमांड के अनुसार, लुक, कॉस्टयूम , आवाज ,भाषा सभी अगर सही से होता है तो 100% आपको उसे रोल के लिए टीवी सीरियल में काम मिल सकता है और वह भी बिना पैसे के|

टीवी सीरियल में ऑडिशन कैसे देते हैं इस टॉपिक से रिलेटेड लोगों द्वारा गूगल पर सर्च किए जाने वाले सवाल:

1)ऑनलाइन ऑडिशन कैसे दें ?

Ans: ऑनलाइन ऑडिशन देने के लिए आजकल बहुत सारे पर्याय है | ज्यादातर प्रोडक्शन हाउस आजकल ऑनलाइन ऑडिशन ही लेते हैं | ऑनलाइन ऑडिशन के लिए प्रोडक्शन हाउस के कंडीशंस का डिमांडके अनुसार एक वीडियो रिकॉर्ड करके भेजना होता है, या फिर आप वीडियो कॉलिंग के जरिए भी ऑडिशन दे सकते हैं, जिसमें गूगल मीट , टीम कॉल, व्हाट्सएप कॉल आदि का भी इस्तेमाल करते हैं|

2)पोर्टफोलियो क्या होता है?

Ans: पोर्टफोलियो यानी आप उसे एक प्रकार का रिज्यूम कह सकते हैं जिसमे आपके बारे मे पूरी जानकारी होती है जैसे की आपकी हाइट, वजन, अपने से पहले क्या काम किया, आपके एजुकेशन के बारे में जानकारी , आपकी पसंद ,आपकी सर्टिफिकेट | तो कुलमिलकर यह एक resume ही होता है जिसको देखकर आपके बारे पूरी जानकारी सामनेवाले को मिलती है |

3)ऑडिशन देने के बाद क्या होता हैं?

Ans: ऑडिशन के बाद सभी कैंडिडेट्स ने दिए हुए ऑडिशन ने का दिए गए ऑडिशंस का परीक्षण किया जाता है और उसके बाद सिलेक्टेड कैंडिडेट्स को लुक टेस्ट , लेनदेन की बातें आदि के लिए बुलाया जाता है|

4)मुंबई में ऑडिशन कहा होते हैं?

Ans: दोस्तों मुंबई में गोरेगांव में आपको फिल्म सिटी देखना मिलती है| फिल्म सिटी का नाम ” दादा साहेब फाल्के चित्र नगरी ” है | वहां पर हर रोज बहुत सारी फिल्म, रियलिटी शो, टीवी सीरियल के ऑडिशन और शूटिंग चलाते रहती है | दादी बहुत सारे ऐसे स्टूडियो है वहां पर इस तरह से ऑडिशन लिए जाते हैं| तो आपको इसमें से अच्छे से अच्छे प्रोडक्शन हाउस से जुड़ना है तो सबसे पहले उसे ऑडिशन के बारे में थोड़ा रिसर्च करें कि यह कंपनी कितने साल से कम कर रही है? क्या-क्या प्रोजेक्ट्स इन्होंने कंप्लीट किया है और उसके बाद ही आप वहां पर ऑडिशन दे क्योंकि इससे आपका समय भी बर्बाद नहीं होगा ओर आपको एक सही कंपनी के साथ काम करने का मौका मिल सकता है |

5)घर बैठे ऑडिशन कैसे दें ?

Ans: दोस्तों प्रोडक्शन हाउस या फिर कस्टम डायरेक्टर के डिमांड के अनुसार आप घर पर छोटी स्क्रिप्ट लिख सकते हो उसका दो-तीन मिनट का वीडियो बनाकर सामने वाले पार्टी को भेज सकती हो| ध्यान रहे की वीडियो की क्वालिटी अच्छी हो, बैकग्राउंड क्लियर हो, साउंड में ज्यादा नीचे ना हो इस तरह से अगर आप काम करोगे तो आप किसी भी मूवी या फिर टीवी सीरियल के लिए घर से ऑडिशन दे सकते हैं|

6)ऑडिशन देने के लिए कितने पैसे लगते हैं ?

Ans: देखिए आज की तारीख में बहुत सारे प्रोजेक्ट्स हर दिन बनाए जाते हैं, और इसी कारण एंटरटेनमेंट फील्ड में नए-नए एक्ट्रेस की जरूरत पड़ती है| तो प्रोडक्शन हाउस क्या करता है कि कम समय में ज्यादा से ज्यादा ऑडिशन लेता है| इसी प्रक्रिया के चलते कुछ ऐसे फ्रॉड प्रोडक्शन हाउस या फिर लोग रहते हैं जो ऐसे जरूरतमंद लोगों का फायदा उठाते हैं| किसी मूवी के रोल, सीरियल या फिर शो के नाम से पैसे लिए जाते हैं और आपको फसाया जाता है| तो एक बार ध्यान रखिए की कौन सा भी प्रोडक्शन हाउस हो अगर वह सच में ऐसे किसी प्रोजेक्ट पर काम कर रहा है और एक्टर्स के हैं तो वह कभी भी पैसे चार्ज नहीं करते| तो इसलिए आप ध्यान में रखें कि किसी भी मनोविज्ञान फिर टीवी सीरियल के ऑडिशन के लिए पैसे नहीं लिए जाते|

निष्कर्ष:

आज के आर्टिकल के माध्यम से हमने टीवी सीरियल में ऑडिशन कैसे देते हैं | Tv Serial Me Audition Kaise Dete Hai इसके बारे में जानकारी ली है| ऑडिशन कैसे देते हैं,सीरियल एक्टर,audition kaise dete hain,online audition kaise de,टीवी सीरियल में काम चाहिए,ऑनलाइन ऑडिशन कैसे देते हैं यह सभी सवालों के जवाब हमने आर्टिकल में देने का प्रयास किया है|

अगर आपको वाकई में एक सक्सेसफुल एक्टर बनना है हमने दिए टिप्स को फॉलो करें, साथ ही हमारे बाकी आर्टिकल भी पड़े क्योंकि हम हमारी इस वेबसाइट के माध्यम से फिल्म इंडस्ट्री, एक्टिंग, एक्टर्स ,एक्ट्रेस , थिएटर, नाटक, एकांकी ऐसे बहुत सारे टॉपिक पर आर्टिकल लिखते रहते हैं|

टीवी सीरियल में ऑडिशन कैसे दे इस आर्टिकल में दिए गए हमारे टिप्स अगर आपको पसंद आए तो प्लीज अपने दोस्तों के साथ शेयर करें, साथ ही कमेंट करके हमें जरूर बताएं | की और ऐसे कुछ टॉपिक आपके दिमाग में खेलते रहेंगे तो कमेंट करके हमें बताएं हम उसे पर भी आर्टिकल लिखने का प्रयास करेंगे|

अन्य पढे :

धन्यवाद!!

Leave a Comment