सिर्फ 15 मिनट मे हिन्दी फिल्मों की स्क्रिप्ट लिखना सीखे | Film Script In Hindi(फिल्म स्क्रिप्ट इन हिंदी)

फिल्म स्क्रिप्ट इन हिंदी,स्क्रिप्ट कैसे बनाते हैं?,Film Script In Hindi ,फिल्म की स्क्रिप्ट कैसे लिखी जाती है?,शॉर्ट फिल्म कैसे लिखते हैं?,movie script hindi,स्क्रिप्ट राइटर की सैलरी कितनी होती है?,how to write script in hindi,स्क्रिप्ट राइटर कैसे काम करता है?,short film script in hindi,film script format in hindi,film script meaning in hindi,शॉर्ट फिल्म स्क्रिप्ट इन हिंदी comedy,movie script in hindi,5 minute short film script in hindi,action short film script in hindi,मूवी राइटर कैसे बने,5 minute short film script in hindi pdf,marathi audition script,hindi audition scprit |

दोस्तों फिल्म देखना किसका किसको पसंद नहीं है , पर कभी आपने film making मे काम करनेवाले लोगोंके बारे जानने की कोशिश की है ?? फिल्म राइटर ,डायरेक्टर,कैमरमैन ,स्पॉट बॉय्ज़ ,production ऐसे कई सारे लोग ,department मिलकर काम करते है उसके बाद एक sucessfull फिल्म हमे देखने मिलती है |

आज का आर्टिकल perticuler राइटर और उसके काम पर आधारित है यानि राइटर ,स्क्रिप्ट ,डियलॉग आदि| कभी आपको ऐसा प्रश्न आया है की film script क्या होती है(फिल्म स्क्रिप्ट इन हिंदी) ? कीस तरह से film लिखी जाती है ? क्या फॉर्मैट use किया जाता है |

तो ठहरिए ,आज के इस आर्टिकल मे हम आपको आपके सभी प्रश्नों का जवाब देने वाले है जिसमे हम Film Script In Hindi के बारे मे सभी टॉपिक कवर करेंगे और इसके बाद film writting, short film writting ,play writting इन शॉर्ट film script writting यह टॉपिक आपके लिए easy हो जाएगा |

Table of Contents

स्क्रिप्ट क्या है | What is Script?

Film-Script-In-Hindi

Film script यानि यह एक प्रकार की स्क्रिप्ट है जो की किसी भी Film ,Shortfilm ,play ,आदि के लिए इस्तमाल कियी होती है | इसमें उस फिल्म या फिर प्रोजेक्ट के बारे मे पूरी जानकारी होती है , जैसे की film का नाम,डायलॉग ,फिल्म की कहानी ,लोकैशन ,costume आदि । कोई भी script लिखने का काम एक लेखक का होता है ,एक लेखक ही है जो की अपने क्रिएटिव दिमाख से किसी भी कहानी का निर्माण करता है और उसके अनुसार पात्र ,लोकैशन ,सीन आदि को आपस मे बढ़ देता है |

यह script(फिल्म स्क्रिप्ट इन हिंदी) किसी भी प्रोजेक्ट को एक रास्ता देने का काम करती है ,जैसे की किसी भी मूवी को अगर बनाना है तो राइटर उसकी कहानी को लेकर ,पात्र ,लोकैशन का बहुत ही बारीकी से उल्लेख करता है जिससे उसको डायरेक्ट करने वाले डायरेक्टर ,cinematographer सभी को आपने आपने काम का पता चलता है की कीस तरह से उस मूवी को बनाया जा सकता है |

स्क्रिप्ट कितने प्रकार के होते हैं | Types of Film Script in Hindi :

  • Original script
  • Standalone script
  • Screenplay
  • Storyboard
  • Pitch script
  • Adapted script
  • Spec script
  • Shooting script

Original Script (ओरिजनल स्क्रिप्ट) :

Orignal script यानि simple सी बात है की ऐसी film script जो की सबसे अलग हो यूनीक हो ,जो की writter के दिमाख आयी है | एक ऐसी film script जिसपर पहले कभी भी किसी ने भी काम नहीं किया हो | साथ ही आपकी स्टोरी किसी भी previous स्टोरी से मिलती जुलती ना हो |इसे ऑरिगनल स्क्रिप्ट कहते है |

Standalone Script (स्टैंडअलोन स्क्रिप्ट) :

स्टैंडअलोन स्क्रिप्ट यानि जब किसी भी फिल्म सीरीअल की स्क्रिप्ट लिखी जाती है तब एक स्टैंडअलोन कॉपी भी बनाई जाती है और उसे एक backup की तौर पर use किया जाता है , जिसमे बहुत इम्पॉर्टन्ट चीजों को नमूद किया होता है जैसे की फिल्म की शॉर्ट स्टोरी,characters , location, आदि जिससे होगा यह की कभी कभार अगर लेखक अचानक किसी भी कारण से छोड़कर जाता है ,या फिर कुछ ईमर्जन्सी होती है तो उस वक्त ऐसे स्क्रिप्ट(फिल्म स्क्रिप्ट इन हिंदी) का use किया जाता है तब तक की कोई replacement आर्टिस्ट मिले |

Screenplay :

स्क्रीनप्ले यानि पटकथा इसका पूरा काम visualize करना होता है | यानि दर्शक जो की एस फिल्म को देखेगा वो क्या देखना पसंद करेगा जैसे की स्क्रीन पर क्या दिखना चाहिए ? कैमरा का angle कोनसा होना चाहिए ? कोनसा लोकैशन सही रहेगा आदि । कभी आप अगर देखोगे तो मेन script के साथ screenplay आपको जरूर और हर यक फिल्म मे देखने मिलेगा |

Storyboard :

स्टोरीबोर्ड यह भी film script का ही टाइप है , जिसमे एक स्टोरी को develope किया जाता है , story develope करते समय text और images दोनों का भी प्रयोग किया जाता है | स्टोरी बोर्ड बनाने से स्क्रिप्ट की perfection और quality दोनों भी अच्छी लगती है |

Pitch script :

Pitch Script यह Spec Script से थोड़ी अलग होती है जैसे की यह आपको स्क्रिप्ट लिखने का पूरा अधिकार है जो की स्पेक स्क्रिप्ट मे नहीं था | इस script form का इस्तमाल करके आप किसी भी प्रडूसर या कॉम्पनी के requirement के अनुसार स्क्रिप्ट(Film Script In Hindi) लिख सकते है |

Adapted script :

Adaptive Script यानि किसी भी मौजूद कहानी को फिर से emagin करना और अपनी भाषा मे उसकी स्क्रिप्ट को लिखना |आज कल बहुत सारे script इसी प्रकार से hindi ,marathi ,tamil ,telugu आदि फिल्म इंडस्ट्री मे देखे जाते है |

Spec script :

Spec Script यह speculative script का शॉर्ट फॉर्म है , देखिए आपको किसी भी पहले से मौजूद कहानी या फॉर प्रोजेक्ट पर लिखना हो पर आपके पास उसके अधिकार ना हो तो आप उस प्रोजेक्ट के लिए नहीं लिख सकते , यही पर आपको spec script मदत करता है , यह स्क्रिप्ट आपको आपकी कला को दूसरों को दिखने के लिए use किया जाता है जैसे आपको किसी भी मौजूदा शो के लिए लिखना है तो आप उसकी spec script बनाकर उस प्रोजेक्ट के authourise person को भेज सकते हो जिससे आपको वहा काम मिलने का चांस राहता है |

Shooting script:

शूटिंग स्क्रिप्ट यानि यह भी film script का एक भाग है , यहापर film मे शूट होने वाले सीन का ऑर्डर यानि कीस ऑर्डर से कौनसा सीन शूट होगा क्या ,कीस सीन के लिए कौनसा लोकैशन होगा ?कैमरा angle आदि सभी चीजे शूटिंग स्क्रिप्ट मे होतो है ,जिससे किसी भी प्रोजेक्ट करने के लिए बहुत हेल्प हो जाती है |

यह भी पढे :

Film Script लिखते समय कौनसी बातों का ध्यान रखना जरूरी है ?

तो दोस्तों पहले हमने Film Script In Hindi क्या है के बारे मे देखा उसके बाद film script के प्रकार देखे अब बात आती है की actually script लिखते कैसे है(How to write film script) और जब भी कोई स्क्रिप्ट लिखते है तो उस वक्त क्या क्या चीजों का ध्यान रखना पड़ता है | चलिए किसी भी film script को लिखते वक्त नीचे दिए सभी पॉइंट्स को ध्यान मे रखते हुए लिखे जिससे आपकी स्क्रिप्ट अच्छी क्वालिटी की और बिना गलती किए रेडी हो जाएगी जिससे रीजेक्शन का चांस काम रहेगा |

#1.विषय चुनिये :

तो किसी भी film , serial ,webseries के लिए लिखने से पहले आपको एक इम्पॉर्टन्ट चीज का ध्यान रखना होगा और वो है विषय /subject | जब आप कोई भी विषय सिलेक्ट करेंगे तो ही उसके बारे मे लिख सखेँगे , एसलिए विषय चुनते समय ऐसा चुने की जिसपर पहले कभी भी काम नहीं हुवा हो और वो बिल्कुल फ्रेश हो | इससे होगा यह की आपके प्रोजेक्ट की वैल्यू भी बढ़ जाएगी और आप कुछ नया आविष्कार करने मे सफल होंगे |

#2.Film Script के लिए विषय के बारे थोडी जानकारी ले :

देखिए जैसे की अभी आपके पास विषय तो है पर लिखने के लिए उस विषय के बारे थोड़ा बहुत ज्ञान होना जरूरी है तो सबसे पहले आपने जिस विषय को चुना है उसके बारे मे जितना हो सके इनफार्मेशन जमा करे |

#3.कहानी का सिम्पल ढ़ाचा तयार करे :

” अभी आपके पास विषय है, साथ ही उसको पर्याप्त इनफार्मेशन है ” तो एसके बाद काम होता है शुरुवात करने का ,अब आपके मन मे कहानी है उसके बारे मे सोचे की उसका फ़्लो कैसा होगा ? कीस तरह से कहानी आगे जाएगी सबकुछ सोचने के बाद पेपर पर यक सिम्पल सा रफ स्ट्रक्चर बनाए जिससे आपको लिखने मे मदत मिलेगी |

#4.कहानी लिखे :

अब आपके पास इनफार्मेशन है साथ ही एक सिम्पल स्ट्रक्चर भी है ,अब आप कहानी को लिखने को शुरुवात करे और उसे इम्प्रूव करते रहे |

#5.अपनी कहानी को शॉर्ट और संक्षिप्त रखें:

जब आप किसी भी film script का स्क्रिप्ट लिखते हो तो ध्यान रहे की जो जो उस कहानी के लिए जरूरी है सिर्फ और सिर्फ वही script मे होना जरूरी है , बिना मतलब की चीजे लिखकर सिर्फ कहानी को लंबा करने की चक्कर मे मेन content साइड मे मत रखे |

#6.कम से कम किरदारों का उल्लेख करे :

यहा पर आपने जो भी कहानी सोची है , जाहिसि बात है की उसके लिए जो भी पात्र जरूरी है वो लिखना ही होगा पर यह भी ध्यान दे suppose किसी character को आपने सिर्फ जगह भरने के लिए लिखा होगा तो उसे तुरंत निकाले क्यों की एस तरह से आप आपनी कहानी को ज्यादा उलजकर रखेंगे ,और लिमिटेड characters के साथ ही आगे जाए |

#7.Location भी सिम्पल सिलेक्ट करे :

देखिए film script कोनस भी हो लिखहते समय ,सीन का प्लैनिंग करते समय आपको लोकैशन का भी ध्यान रखना जरूरी है | जब आप लोकैशन सिलेक्ट करते है तब ध्यान ऐसा सिलेक्ट करे जहा आपको शूट करने मे तखलिफ़ ना हो ,सभी के लिए comfortable हो | अब कई सीन ऐसे रहेंगे जिसके लिए जो लोकैशन चाहिए वो चाहिए ही ,तो वो केस मे आप थोड़ा बहुत adjust कर सकते है बाकी जितना हो सके आप लोकैशन सिम्पल रखे |

#8.ज्यादा से ज्यादा Short Film/Film देखें:

अगर आपको आपके writting skill को इम्प्रूव करना है तो ज्यादा से ज्यादा films ,short films देखे | अगर पॉसिबल हुवा तो script को पढे जिसस आप अच्छा से अच्छा लिख सकेंगे और खुद एक writter बनेंगे |

#9.वास्तविकता का ध्यान रखें और कहानी के विषय को लेकर ही आगे बढ़े :

जब हम किसी भी विषय को लेकर लिखते है तब कहानी को एक दिशा मे ले जाना जरूरी है जिससे आपको जो विचार audiance तक पहुंचना है वो पहुंचेगा | कभी कभार हम कहानी को लिखते समय कुछ addition करने के चक्कर मे थोड़ा दूसरी ओर चले जाते है और कहानी थोड़ी इधर उधर हो जाती है , तो आपको यह नहीं करना है |सही दिशा मे लिखना है |

#10.Short Film और Film के फरक को ध्यान मे रखे :

जब भी आप स्क्रिप्ट लिखते है तब आपको intention ध्यान मे रखना जरूरी है जैसे हम स्क्रिप्ट किसके लिए लिख रहे है ?यह शॉर्ट फिल्म है या फिल्म है ? क्यों की दोनों बहुत ही अलग अलग माध्यम है | अगर आपको दोनों का फरक जानना है तो सिम्पल गूगल मे जाकर सर्च कर सकते है Difference between Film and Short Film Script In Hindi / Film Script In Hindi , यह बहुत सी ऐसी websites /वीडियोज़ है जो आपको हेल्प कर सकते है |

#11.Short Film Script Unique होना जरूरी है :

जैसे की हमने पहले ही बताया है की स्क्रिप्ट सबसे अलग unique होना जरूरी है जिससे आपको बहुत ही फायदा होगा | दूसरों के स्क्रिप्ट आप reference के लिए use कर सकते है पर आपसे लिखी गई script अलग होनी चाहिए |

#12.अपने ही स्क्रिप्ट की खुद समीक्षा करें :

अब आपके पास script बनकर ready है ,यहा जरूरी है की स्क्रिप्ट की समीक्षा करना ,तो उसके लिए सबसे पहले आप ही अपने script की समीक्षा करे | अगर आपको यह script कोई अन्य व्यक्ति सुनता होगा तो आप क्या react करेंगे ? अच्छी बुरी जैसे भी हो सबसे पहले आप अपने हिसाब से उसकी समीक्षा करे जिससे कुछ कमिया होगी तो सुधारने का मौका मिलेगा |

#13.अपनी Film Script दूसरों को सुनाइए :

अब script आपके पास है ,आपने यक बार अपनी तरफ से समीक्षा भी की पर अब बात आती है की उसे दूसरे लोगों को सुनाना , जिसके लिए आप अपने दोस्तों से वो स्क्रिप्ट शेयर कर सकते है | देखिए अब होगा यह की आपके दोस्त कुछ कमिया निकलेंगे ,हसेंगे जिससे आप उन्हे सुधार सकते है और जब वाकई मे वो script किसी professional को दिखाएंगे तब 99 % script सिलेक्ट होने का चांस होता है |

आज के जमाने में script writting को हम एक कैरियर के रूप में ले सकते हैं कि नहीं?

जी हां दोस्तों आज कल बहुत सारे ऐसे लोग हैं जो राइटिंग फील्ड में काम करते हैं| दोस्तों देखिए हर कोई लेखक नहीं होता, script writing करने के लिए बाकी लोगों जैसा भी आपको कुछ ना कुछ सीखना होगा| यदि आप में लेखन कला पहले से ही है तो आपको कुछ अलग सा सीखने की जरूरत नहीं है|

देखिए कुछ लोग स्क्रिप्ट राइटिंग पार्ट टाइम जॉब के रूप में देखते हैं, तो कुछ लोग ऐसे होते हैं जो की फुल टाइम और राइटिंग करते हैं| देखिए अगर आप में सच में एक लेखक है, एक जज्बा है, कुछ नया सोने का वरदान है और जरूरी इस फील्ड में शुरुआत कर सकते हो और स्क्रिप्ट राइटिंग(Script Writting) को एक सक्सेसफुल करियर बना सकते हो|

Q1: 5 Minute Short Film Script कितने पेज की होनी चाहिए ?

Ans: Short Film नॉर्मल फिल्म से छोटी होती है एसलिए उसका स्क्रिप्ट भी छोटा ही होता है फिर भी अगर मोटा -मोटी देखा जाए तो 5 Page से लेकर 15-20 पेज तक एक short film script जाता है |

Q2:फिल्म स्क्रिप्ट क्या हैं? |What is film script ?

Ans: Script( Film Script In Hindi ) यानि एक प्रकार का स्क्रिप्ट होता है जिसमे एक प्रोजेक्ट के related सारी जानकारी होती है जैसे की एक film बनानी हो जिसके लिए डायलॉग,लोकैशन,characters आदि की जरूरत होगी यह सब चीजे यक स्क्रिप्ट मे हमे मिलती है |

Q3:फिल्मों में लेखक महत्वपूर्ण क्यों होते हैं?

Ans: लेखक film making का एक महत्वपूर्ण भाग है क्यों की यक लेखक script लिखेगा तोही आगे फिल्म का काम शुरू होगा , एक लेखक किसी प्रोजेक्ट को सफल करने लिए बहुत मेहनत करता है ,बहुत creative सोचना पड़ता है ,लिखना पड़ता है एसलिए सबसे पहले लेखक इम्पॉर्टन्ट है |

Q4:स्क्रिप्ट राइटर कैसे काम करता है?

Ans: वैसे तो बहुत से ऐसे options है जिसका इस्तमाल script writer करता है ,जिसमे कुछ writter अभी भी पेपर पेन तो कोई laptop का use करते है | Writter का काम होता है की स्क्रिप्ट(Film Script In Hindi ) लिखना वो सामने वाले की demand के अनुसार script लिखकर देता है |

Q5:स्क्रिप्ट राइटर की सैलरी कितनी होती है?

Ans: यहा पर दो तरह के लोग काम करते है एक है जो की sallary पर और दूसरे है जो की project के base पर काम करते है | नए राइटर को काम से काम 2.5 लाख से 4 लाख तक तो किसी थोड़े experience लोगोंको 4 लाख से 6 लाख मिलता है | किसी भी फिल्म या फिर सीरीअल के लिए काम करते समय उस फिल्म के budjet के हिसाब से कुछ percentage writter को दिया जाता है |

Q6:Short Film की टाइमिंग कितनी होती है ?

Ans: वैसे तो short film (Film Script In Hindi ) के नाम मे ही उसकी पहचान है ,short film यानि ऐसी film जो की एक नॉर्मल film से छोटी हो | एक नॉर्मल फिल्म 2 से 2.30 घंटे की होती है पर एक short film का टाइम ज्यादा से ज्यादा 20 मिनट से लेकर 40 मिनट तक होती है |साथ ही short film script भी लिखने मे और देखने मे शॉर्ट ही होती है |

Q7:Short Film Script और Normal Movie Script मे अंतर क्या है ?

Ans: देखिए एक short film script और नॉर्मल film script दोनों अलग अलग है , वैसे देखा जाए तो दोनों का अपना अपना स्थान है | आपको जो भी कंटेन्ट audiance तक पहुंचना है वो दोनों की माध्यम से पहुंचा सकते हो सिर्फ फरक यह है की नॉर्मल film script की pages ज्यादा रहते है वही एक short film script थोड़ीसी छोटी होती है |

Q8:शॉर्ट फिल्म स्क्रिप्ट का फॉर्मेट क्या होता है?

Ans: देखिए एक short film(Film Script In Hindi ) बनाने के लिए काम से काम 20 से 40 मिनट तक की टाइम लाइन को लेकर चलना है |उसमे characters,locations ,dialogue,Scene का ऑर्डर सही लगाना , आदि सभी को लेकर साथ ही आपके विषय को मध्य नजर रखते हुए आपको आपकी कहानी को improve करते जाना है |

निष्कर्ष :

तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल मे हमने सिर्फ 15 मिनट हिन्दी फिल्मों की स्क्रिप्ट कैसे लिखे | Film Script In Hindi के बारे मे देखा |जिसमे हमने film script writting के बारे मे बहुत सी चीजे डीटेल मे समझायी है |

फिल्म स्क्रिप्ट इन हिंदी,स्क्रिप्ट कैसे बनाते हैं?,Film Script In Hindi ,फिल्म की स्क्रिप्ट कैसे लिखी जाती है?,शॉर्ट फिल्म कैसे लिखते हैं?,movie script hindi,स्क्रिप्ट राइटर की सैलरी कितनी होती है?, ऐसे सारे सवालों को हमने उत्तर देने की कोशिश की है |

अगर आपने आर्टिकल पूरा पढ़ा है और आपको पसंद आया तो कृपया कमेन्ट करके आपका फीडबैक जरूर दे , और मनोरंजन तथा फिल्म इंडस्ट्री के बारे मे और जानकारी के लिए हमारे और articles भी पढे |

यह भी पढे :

Leave a Comment