About us

नमस्कार ,

दोस्तों मेरा नाम Saurabh Ghadigaonkar है। में महाराष्ट्र का रहने वाला हूँ,और freemanoranjan.com यह मेरा ब्लॉग है जो मैंने अभी स्टार्ट किया है।


वैसे मेरा एजुकेशन बैकग्राउंड देखा जाये तो में पेशे से कंप्यूटर इंजीनियर हूँ। उसके बाद as Hardware and Network engineer एक कंपनी में जॉब करता हूँ।

में अभी २३ साल का हूँ। जॉब के साथ साथ ही में ब्लॉग्गिंग ,वेबसाइट development भी सिख रहा हूँ।

मैंने इससे पहले एक ब्लॉग बनाया था पर उसको प्रॉपर टाइम न देने के कारन वह मुझे स्किप करना पड़ा।
मुझे फिल्म ,सीरियल्स ,अदि से बहुत प्यार है और दूसरी बात यह की मुझे लिखना काफी पसंद है ,

इसके लिएअब में ये जो ब्लॉग बना रहा हूँ ये फुल एंटरटेनमेंट के ऊपर है जिसमे में मराठी,हिंदी,साऊथ,वेब सेरिस आदि से रिलेटेड अपडेट्स आपसे शेयर करूँगा।


यह ब्लॉग पूरी तरह हिंदी भाषा पर आधारित है , क्यों की यहाँ की ज्यादा तर लोग हिंदी पढ़ना पसंद करते है।
आशा है की आप मुझे पूरी तरह सहकार्य करेंगे।

Motivation : Satish k videos and learn and earn with Pavan Agrawal Sir.

धन्यवाद।।