[100%True]Film Director Kaise Bane|फिल्म डायरेक्टर कैसे बने?Film Director Ki Salary Kitni Hoti Hai?

Film Director का क्या काम होता है?,film director kaise bane,Career Scope as a Film Director,Film Direction Course,Qualification For Film Direction Course,Film Direction course Fees,How Get work as a Film Director Film Director salary salary,Film Making Colleges in India

दोस्तों आज की इस आर्टिकल में हम देखने जा रहे है की film director kaise bane (फिल्म डायरेक्टर कैसे बने) बहुत सारे ऐसे युवा है जो film इंडस्ट्री में करियर करना चाहते है कोई एक्टर बनना चाहता है ,कोई म्यूजिशियन,डायरेक्टर,प्रोडूसर ऐसी बहुत सारी apportunities है पर वाकई में जो लोग film director बनना चाहते है उनके लिए बहुत सारी जानकारी इस आर्टिकल में मिलेगी।

वैसे तो film director काम परदे की पिछेसे होता है ,पहले डायरेक्टर हमें पताही नहीं चलते थे पर अब सबकुछ डिजिटल होने की कारन फिल्म की पूरी टीम हमें देखने मिलती है। तो चलिए जानते है की film director kaise bane और direction में करियर कैसे करे ?

Who Is Director? Film Director का काम क्या होता है?(Film Director Kaise Bane)

फ्रेंड्स वैसे director यानि एक ऐसा व्यक्ति जो पूरी फिल्म या फिर शार्ट फिल्म ,सीरियल,webseries को स्टार होने से लेकर अंत तक निर्देश देता है (डायरेक्ट करता है । मनो की कोनसी भी फिल्म करनी है तो स्टोरी director की हाथ में आने की बाद शूटिंग की लिए कोनसा स्पॉट सही रहेगा ,सभी characters को उनकी बॉडी लैंग्वेज ,डायलॉग की हिसाब से उनसे काम करवाके लेना डायरेक्टर काम है।

वैसे डायरेक्टर यह इंग्लिश शब्द है डायरेक्टर हो हिंदी में निर्देशक कहते है ,निर्देशक यानि दिशा दिखानेवाला। कलाकारों को मैनेज करने की साथ अन्य बहुत सारी चीजे जैसे टेक्निकल चीजे लाइट कैसी होनी चाहिए ,कैमरा कोनसे एंगल से रखना है ,साउंड क्वालिटी की लये क्या जरुरी है साथ ही बाकि बाकि स्टाफ को हैंडल करना ऐसी बहुत सी मल्टीटास्किंग काम एक director को निभाने पड़ते है।

Skills Of Director ,डायरेक्टर के पास कोनसी स्किल्स होने चाहिए?(Film Director Kaise Bane)

Film-Director -Kaise -Bane

डायरेक्टर एक तो मल्टीटास्किंग होना जरुरी है ,सभी तरह के काम उसे आना चाहिए। अगर आप कोनसी भी फिल्म कर रहे हो तो experience तो matter करता है क्यों की आपका experience ही आपका टैलेंट दिखता है। साथ ही पूरी टीम को हैंडल करना,सही से निदेशन करना ,क्रिएटिव टेक्निकल और प्रोडक्शन टीम को हैंडल करना,काम का schedule करना ऐसी बहुत सारी responsibilities एक डायरेक्टर को निभानी पड़ती है।

  • Quick decesion ability (त्वरित निर्णय लेने की क्षमता)
  • क्रिएटिव टेक्निकल और प्रोडक्शन टीम को हैंडल करना
  • Property arrengement
  • Budjet management
  • सही से निदेशन करना

How To Start Work As Director,डायरेक्टर बनने के लिए शुरुवात कहासे करे ?(Film Director Kaise Bane)

देखिये सबसे पहले अगर आप फ्रेशर डायरेक्टर हो ,अपने करियर की शुरुवात कर रहे हो तो सबसे पहले आपको as a assistant director काम करना पड़ेगा यानि ऐसे किसी भी प्रोफेशनल director के अंडर काम काना होगा। जब आप नए होते हो तो कोई भी आपके ऊपर बरोसा नहीं करेगा इसके लिए पहले चीजोंको सीखे।

देखिये सबसे पहले अगर आप फ्रेशर डायरेक्टर हो ,अपने करियर की शुरुवात कर रहे हो तो सबसे पहले आपको as a assistant director काम करना पड़ेगा यानि ऐसे किसी भी प्रोफेशनल director के अंडर काम काना होगा। जब आप नए होते हो तो कोई भी आपके ऊपर बरोसा नहीं करेगा इसके लिए पहले चीजोंको सीखे।

तहा आपके ऊपर बहुत सारी responsibility होगी। किसी डेरेक्टर के पास ऐसे बहुत सारे असिस्टेंट होते है जो अलग अलग काम देखते है या फिर किसी किसी director के पास बहुत ही लिमिटेड असिस्टेंट होते है। अगर आपको एक successfull director बनना है तो जो भी काम मिलेगा करे और जल्दी से सारी चीजे जैसे टीम को मैनेज करना,टेक्निकल चीजे ,कैमरा एंगल सबको बारीकीसे observe करे।

शुरुवाती अपने as a assistant डायरेक्टर काम किया तो आपको आगे जाकर एक अच्छा डायरेक्टर बनने से कोई भी रोक नहीं सकता। तो इस तरह से आप अपने डायरेक्टर बनने के करिएर को स्टार्ट कर सकते है।

अगर आपको assistant director नहीं बनना है , डायरेक्टली director से करियर शुरू करना है तो क्या पॉसिबल है (film director kaise bane)? जी है दोस्तों यह पॉसिबल है ,इसके लिए आपको थोड़ा हार्डवर्क करना पड़ेगा। आपके पास हुनर रहेगा तो खुद एक छोटीसी टीम तैयार करे और शॉर्टफिल्म बनाये क्यों की आज के डेट में शॉर्टफिल्म को बहुत ही बड़ा मार्केट है। शॉर्टफिल्म के जरिये आप फ़िल्मफेस्टिवल्स

में हिस्सा ले सकते हो और बड़े बड़े कंटेंट क्रिएटर के कांटेक्ट में आ सकते हो जिससे आपको नए नए प्रोजेक्ट मिलने के चांसेस काफी है।दूसरी बात यूट्यूब ,OTT प्लेटफार्म पर भी आप try कर सकते है वहासे भी आपको अपना टैलेंट दिखाने का मौका मिल सकता है।

यह भी पढ़े:

Career Scope As A Film Director,डायरेक्टर किन किन क्षेत्र में काम कर सकते है(Film Director Kaise Bane)

पहले सिर्फ फिल्मे बनती थी लेकिन जबसे डिजिटल इंडिया होने जा रहा है तबसे काफी सारे बदलाव आए है। शुरुवाती दिनों में सिर्फ telivision होता था और उसपर सिर्फ फिल्मे ,या न्यूज़ हुवा करते थे पर जैसे जैसे सब बदलता गया उसके बाद कंटेंट क्रिएशन में काफी बूम आगया जैसे वीडियोस का जमाना शुरू हुवा मोबाइल ,यूट्यूब ,OTT प्लेटफॉर्म्स ,फिल्मे,TV serials ,ऐसे बहुत सारे प्लेटफार्म है जहा अच्छे डायरेक्टर की जरुरत है।

  • बॉलीवुड फिल्म
  • टीवी सीरियल
  • वेब सीरीज
  • डॉक्यूमेंट्री फिल्में
  • यूट्यूब
  • साउथ सिनेमा
  • एजुकेशनल फिल्में

यह बहुत से प्लेटफार्म है जहा डायरेक्टर अपना टैलेंट दिखा सकता है ,एक अच्छा करियर बना सकता है।

Film Direction Course कोनसे है ?(Film Director Kaise Bane)

ऐसे बहुत सारे कोर्स है जो आपको सुसस्फुल्ल डायरेक्टर बना सकते है। वैसे यह कोर्स करना सब के लिए compulsary नहीं है पर अगर आप चाहते हो की एक अच्छा डायरेक्टर बने तो इनमेसे आपके पसंद का कोर्स कर सकते है।

  • बीएससी इन फ़िल्म मेकिंग
  • डिप्लोमा इन फ़िल्म प्रोडक्शन एंड डायरेक्शन
  • पीजी डिप्लोमा इन फ़िल्म एंड टीवी डायरेक्शन
  • बैचलर इन सिनेमेटिक
  • Bachelor in Film Direction

Film Direction Course Fees कितनी होती है ? (Film Director Kaise Bane)

देखिये film director kaise bane यह तो हमने देखा उसके लिए जो कोर्स लगेगा वो भी देखा पर उस कोर्स को जो fees लगेगी उसका क्या ?? जी है दोस्तों किसी भी कोर्स को खरीदने से पहले हम उसकी प्राइस तो जरूर देखते वैसे ही film direction() के कोर्स के लिए आपको fees देनी पड़ेगी।

सबसे पहले आपको deside करना है की कितने टाइम पीरियड का कोर्स आपको चाहिए??अगर आपने ३ से ६ महीने का कोर्स किया तो आपको कम से कम २५हजार से लेकर ज्यादा से ज्यादा ५० -७० हजार रुपये लगेंगे।

अगर आपने बड़ा कोर्स लिया यानि १ से २ साल का तो कम से कम ७०-८० हजार से लेकर १ लाख ५० हजार तक फीस हो सकती है।इसलिए अगर आपको वाकई में film direction (film director)में करियर करना है तोहि इन कोर्सेस को परचेस करे अन्यथा आपका पैसा और म्हणत दोनो भी वेस्ट है।

Film Director ki salary कितनी होती है ? (Film Director Kaise Bane)

देखिये एक फ्रेशर को अगर करियर के long term देखना है ना की short term जैसे की शुरुवात आपको सैलरी थोड़ी काम मिल सकती है , आज ऐसे भी लोग है जो बिना सैलरी के सिर्फ सिखने के लिए किसी अच्छे director (film director)के पास काम करते है। किसी किसीको सिर्फ आने-जाने का खर्चा मिलता ह। तो वो ऐसे ही लोग होंगे जीने आगे सीखना है कुछ करना है।

अगर थोड़ा बहुत अनुभव आपको है भी तो शुरुवात में काम से काम ३०० से लेकर ५०० ,१००० ऐसा पेमेंट मिलेगा। जब आप इस फील्ड में professional director(film director) बन जाते हो तो उसके बाद आपके मुँह से जो बात निकलेगी वो ही आपका पेमेंट होगा। सीरियल के लिए अच्छे से अच्छा डायरेक्टर १०हजार से २० हजार पर एपिसोड लेता है।

किसी भी webseries के लिए २० हजार से लेकर ३०हजार पर एपिसोड डायरेक्टर को मिलता है। अगर ऐसी १० -१५ एपिसोड भी महीने के मिले तो आप कैलकुलेट करे की महीने की इनकम कितनी होगी।

अगर हम बार करे फिल्मों की तो एक एक फिल्म के लाखों -करोड़ों में पैसा मिलता है ,वैसे यह पूरी तरह आपके अनुभव और फिल्म के बजेट के ऊपर आधारित है। इस तरह से एक डायरेक्टर(film director) ० से लेकर करोड़ों में भी कमा सकता है।

Best Institute for Film Direction ,(Film Director Kaise Bane)

दोस्तों अगर आपने एक फिल्म डायरेक्टर(film director) बनने का सोचा ही है और किसी अच्छे institude ढूंढ रहे है तो हम आपसे कुछ ऐसे इंस्टीटूड suject करते है जिनमे आप एडमिशन करके अपना करियर स्टार्ट कर सकते है।

  • मुंबई फिल्म इंस्टीटूड (मुंबई)
  • क्राफ्ट फिल्म स्कूल (दिल्ली)
  • ICE इंस्टीटूड (मुंबई)
  • इंस्टीटुडे ऑफ़ इंडिया (कोलकाता)
  • डिजिटल फिल्म अकादमी (मुंबई)

Q1:How to become director?फिल्म डायरेक्टर कैसे बने

Ans:एक अच्छा फिल्म डायरेक्टर बनने के लिए सबसे पहले खुद को उस फील्ड या फिर वो पोजीशन से प्यार होना जरुरी है ,उसके बाद उससे जुड़े लोगोंको फॉलो करे। एक डायरेक्टर को जल्द निर्णय लेने की क्षमता होनी चाहिए साथ ही टीम को लीड करने की कला भी। आप खुद भी किसी प्रोजेक्ट की शुरुवात करके फिल्म डायरेक्शन का काम शुरू कर सकते है। अगर आप फ्रेशर है तो रेपुटेड इंस्टीटुडे में सीखकर भी आपने करियर की शुरुवात कर सकते है।

Q2:बॉलीवुड का सबसे महंगा डायरेक्टर कौन है?

Ans:राजकुमार हिरानी,इन्होने लगबघ ५ फिल्मे ही बनायीं है और देखा जाये तो हर एक फिल्म बहुत ही सुपरहिट हो चुकी है ,अगर दूसरी बात करे तो इनके फिल्मों की संख्या थोड़ी कम है पर हमारी नज़र में एक अच्छे डायरेक्टर के रूप में इन्हे देख सकते है।

Q3:How to start our film direction career?

Ans:डायरेक्शन के करियर में शुरुवात में आपको बड़ा काम नहीं मिलता एक असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में आपको अपना करियर शुरू करना पड़ता है और धीरे धीरे सबकुछ सिखने के बाद खुद भी किसी प्रोजेक्ट के लिए डायरेक्टर का काम कर सकते है।अगर आपको शुरुवात में ही किसी के हैट के निचे काम नहीं करना है तो आप खुद किसी शार्ट फिल्म ,song को डायरेक्ट करे और उसको ott platform पर या फिर यूट्यूब जैसे फ्री प्लेटफार्म डेल जिससे आपकी पब्लिसिटी होगी और अच्छे अच्छे प्रोजेक्ट मिलेंगे।

निष्कर्ष : film director kaise bane ?

तो फ्रेंड्स आज की इस आर्टिकल में हमने देखा की film director kaise bane (फिल्म डायरेक्टर कैसे बने)। एक डायरेक्टर बनने के लिए क्या क्या जरुरी है ?कैसे हम शुरुवात कर सकते है ?qualification ,experience ,courses ,fees सभी के बारे में डिटेल में जानकारी दी है।

अगर आपको फिल्म इंडस्ट्री में एक डायरेक्टर के रूप में अपना करियर बनाना है तो हमने दी टिप्स को फॉलो कर सकते हो।

धन्यवाद।।

अन्य पढ़े :

Leave a Comment