How Much Does A Writer Get Paid For A Single Movie (How Much Does A Movie Writer Make Per Script)फिल्म राइटर कितना पैसा कमाते है ?

how much does a writer get paid for a single movie,screenwriter salary,Do screenwriters make a lot of money?,How much money can I expect to earn by selling a script,How much a fresh script writer can earn in his first film,screenwriters salary,screenwriting salary,how to become a screenwriter,movie writers,film writer,how to be a movie script writer,script shadow,script writers salary,writers,writers office,writing professions,writer profession.

फिल्म राइटर कितना पैसा कमाते है ? क्या फिल्म राइटिंग में करिअर करना उचित है ये सभी सवालों के जवाब आपको इस आर्टिकल में मिलने वाले है। कंटेंट कोनसा भी हो चाहे वो लिखित स्वरुप हो ,वीडियो स्वरुप में हो कैसा भी हो राइटर ये एक इन सभी का अहम हिस्सा है ,अगर राइटर नहीं तो कुछ भी नहीं। राइटर ने लिखा ही नहीं ,कुछ अलग सोचा ही नहीं तो आगे का सब काम रुक जाता है। सभी एक लेखक के ऊपर ही निर्भर होते है। अब ये राइटर कोनसे भी फील्ड में हो,वो बुक्स लिखनेवाला हो ,शार्ट फिल्म लिखनेवाला ,मूवी लिखनेवाला ,कथा,कादंबरी,कविता लिखने वाला हो सभी का काम है सिर्फ लिखना।

एक movie writer का काम कैसा होता है,उसके जीवन में क्या क्या करना पड़ता है ,वाकई में writer profession पैसा मिलता है की नहीं ,ये जानना आपके लिए इम्पोर्टेन्ट है। तो इस पोस्ट के माध्यम से हम how much does a writer get paid for a single movie के बारे में बात करने वाले है।

फिल्म राइटर को एक फिल्म के लिए कितना पैसा मिलता है?(how much does a writer get paid for a single movie)

How-Much-Does-A-Writer-Get-Paid-For-A- Single-Movie

फिल्म राइटर (movie writers) को एक फिल्म का ३-५ % अमाउंट as पेमेंट मिलता है । यानि पेमेंट के पहले आपका रोल इम्पोर्टेन्ट है की आप कोनसी स्टेज में है। आप writing professions में कबसे काम कर रहे है। अगर आप फ्रेशर हो तो सिंपल बात है की एक प्रोफेशनल movie writers को आपसे ज्यादा महत्त्व दिया जायेगा।

मनो की आप आप फ्रेशर हो तो आपको सबसे पहले अपने काम पर फोकस करना है ना की पैसे पर क्यों की कोई भी आपके ऊपर ज्यादा ट्रस्ट नहीं करेगा। तो इस केस में आपको अपना नाम बनाने में फोकस करना है ,अपनी कहानी किसीको भी सुनाओ और जितना भी मिल रहा है या नहीं भी मिला तो भी आप उनके साथ जुड़ जाओ ,जिससे अपना नाम थोड़ा ऊपर आएगा।

SWA (Screen Writer Association) एक ऐसा एसोसिएशन है जो सभी writers के लिए काम करता है। जो writers टीवी,फिल्म्स,शार्ट फिल्म्स,स्टोरीज, डायलॉग ,लिरिक्स के लिए काम करते है उनकी कम्युनिटी को ये एसोसिएशन चलती है।SWA ने script writers salary से लेकर कुछ नियम बनाये हुए है जिसमे कम से कम इन writers को कितनी salary देना चाहिए यह नमूद किया है।

Movie BudgetMinimum screenwriter salary
Below INR 5 CroreMinimum INR 9 Lakh
INR 5-15 CroreMinimum INR 18 Lakh
Above INR 15 CroreMinimum INR 27 Lakh

जैसे की ऊपर के चार्ट में देखा यह वो अमाउंट है जो मूवी के बजट के अनुसार मिनिमम उस राइटर को देना जरुरी है। पर ये सब आपकी स्टोरी ,या फिर आप के और किसी डायरेक्टर ,प्रोडूसर के बिच हुए डीलिंग के ऊपर भी depend करता है की आपकी स्क्रिप्ट की वैल्यू क्या है ? कभी कभार यह अमाउंट ऊपर निचे भी हो सकती है।

how to become a screenwriter or movie script writer मूवी राइटर कैसे बने?(how much does a writer get paid for a single movie)

    Reading :

    अगर आपको अच्छा राइटर बनना है तो सबसे इम्पोर्टेन्ट बात है की reading यानि की पढ़ना आपको बहुत सरे बुक्स पढ़ने होंगे ,न्यूज़ पढ़ने होंगे ,अलग अलग स्क्रिप्स को पढ़ना होगा। इससे होगा ये की आपको नयी नयी ideas आएंगी और राइटिंग में improvement होगी।

    Watching :

    पढ़ने के साथ साथ आपको watching पर भी ध्यान देना है। अब आप बोलेंगे की हम तो daily कुछ ना कुछ देखते ही है ,ऐसा नहीं है सिर्फ देखना नहीं उसे समझना होगा की कंटेंट को किस तरह से बनाया गया है। अगर आप सही देखना सीखेंगे तो राइटिंग भी सीखे।

    Observation :

    सबके साथ साथ observation भी writing professions में important है क्यों की आप जब कही भी जाते हो आसपास के लोगों को observe सीखे ,इससे आपको नए नए characters को develop करने के बहुत सरे ideas मिलेंगे। लोगो में बहुत सरे characters छुपे हुए रहते है ,आपने अगर उसे बारीकी से observe किया तो हो सके वो चीज आप अपने राइटिंग में use कर सखे।

    Story Telling :

    अच्छे writers के पास सिर्फ स्टोरी होना जरुरी नहीं है बल्कि उसे सामनेवाले को एक्सप्लेन करना आना चाहिए यानि स्टोरी टेलिंग भी एक कला है जिससे आपको एक Successful Writer बनने में मदत मिलेगी। आपको स्टोरी टेलिंग का passion रखना होगा जिससे आप अणि स्टोरी
    सामनेवाले को सिम्पली और अच्छे तरह से एक्सप्लेन कर पाओ और इससे आपकी स्टोरी सेलेक्ट होने का चांस ज्यादा रहेगा।

    Technical Knowledge :

    सबके साथ ही मोस्ट important चीज आपको ध्यान में रखना जरुरी है और वो है टेक्निकल नॉलेज जी हा,क्यों की अगर आपको क्या और कैसे लिखना है ये ही मालूम नहीं तो आप कुछ मात्रा में फ़ैल हो सकते हो। आपकी स्क्रिप्ट का फ्लो कैसा होना चाहिए ,किस तरह की ग्राफ में सभी चरक्टेर्स को develop करना चाहिए ये सभी टेक्निकल नॉलेज के अंदर एते है जिन्हे आपको ध्यान में रखना जरुरी है।

    • Script format
    • Dialogues
    • Script synopsis(Detail summary of story,characters,plots,important scenes)
    • Movie characterization
    • Movie plot ideas(Important part of movie like sort video,trailer,)

    How to start for script writer profession मूवी राइटर बनने के लिए शुरुवात कहासे करे ?(how much does a writer get paid for a single movie)

    अब तह हमने देखा की राइटर कैसे बने लेकिन राइटर बनने की लिए शुरुवात कहासे तो करना जरुरी है ना। सबसे पहले जब आप कुछ लिखने का सोचते हो तो पुरे ब्लेंक हो जाओगे की क्या लिखू क्या नहीं। शुरुवात में सिर्फ आप आपकी शार्ट स्टोरी बनाये ,सिर्फ मन में बनाये। अब आपकी छोटी सी स्टोरी बन गयी है तो उसे जैसे भी हो एक कागज और पेन ले और लिखे। यहाँ पर ध्यान रखे की बाकि कुछ लिखना नहीं है सिर्फ आपको एक निबंध जैसी स्टोरी लिखना है।

    अब उस छोटी स्टोरी को डिटेल में लिखना शुरू करे यानि थोड़ा advanced में आपको लिखना है, ये है दूसरी स्टेज। अब जैसे ही आपके पास एक टूटी फूटी स्क्रिप्ट लिखकर हो गयी है। अब क्या करे की उसमे से एक एक पैराग्राप ,scene को डिटेल में expand करे यानि उसके character ,जगा,प्रॉपर्टीज ,scene का टाइमिंग अदि।।

    ऐसा करने से आप practice से एक अच्छी स्क्रिप्ट बना सकते हो। जब स्क्रिप्ट कम्पलीट हो जाये आपके किसी अपने को सुनाओ ,जिससे आपको आपकी मिस्टेक समाज आएगी ,सामने वाले का फीडबैक भी समझेगा की आप जो लिख रहे है वो लोगों को पसंद अत है की नहीं। सबसे important बात ये है की किसी के फीडबैक से डिमोटिवेट नहीं होना क्यों की हर वक्त positive फीडबैक नहीं मिलता ,तो आपको सीर्फ प्रसास करते रहना है।

    Script writing software and language (how much does a writer get paid for a single movie)

    कोनसी भी script लिखने के लिए language भी मोस्ट important पार्ट है। आपको कोनसी भाषा में रूचि है ,जिसको पढ़ना ,सुनना ,देखना पसंद है उसी भाषा में अगर अपने लिखा तो आप उसे १००% दे सकोगे ,और long term लिख सकोगे।
    बात करते है की लिखने के लिए कोनसे प्लेटफार्म का उसे करे ? तो सबसे पहले आपको professional Writer बनना है तो लैपटॉप,डेस्कटॉप या फिर कोनसा भी डिजिटल devise पर लिखना जरुरी है ,क्यों की ज्यादा तर सब ऐसी ही स्क्रिप्ट पसंद करते है।

    लेकिन अगर आप सिख रहे हो तो नार्मल कागज पेन से भी लिख सकते हो जिजसे आपकी प्रैक्टिस हो सकती है।
    एक professional Writer को लिखने के लिए नार्मल सा लैपटॉप काफी है जिस पर गूगल डॉक्स,या फिर गूगल की ऑनलाइन टूल्स की मदत से लिखने को हेल्प मिल सकती है। या फिर आप निचे दी सॉफ्टवर्स को भी उसे कर सकते है जो आपको काफी मदद करेंगे।

    • Celtx
    • Final draft

    How to register script (how much does a writer get paid for a single movie)

    कोई भी स्क्रिप्ट लिखने के बाद उसको रजिस्टर करना जरुरी है नहीं तो कोई भी आपकी स्क्रिप्ट को use करता है। दूसरी बात अगर अपने अपनी स्क्रिप्ट को रजिस्टर नहीं किया तो producers ,directors भी खरीदने से मना करेंगे। इसलिए जो भी कंटेंट अपने क्रिएट किया है उसका कॉपीराइट आपके पास होना जरुरी है।
    इसके लिए आप SWA screen writers association पर ऑनलाइन भी रजिस्टर कर सकते हो।

    Q1:मूवी स्क्रिप्ट लिखना कहासे सीखे ?

    Ans: FIT institute जो की पुणे में है ,ऑफलाइन क्लासेस ,ऑनलाइन क्लासेस और सबसे इम्पॉर्टेंट बात की यूट्यूब से भी आप जितना चाहे उतना फ्री में सिख सकते हो।

    Q2:Do screenwriters make a lot of money क्या writers को ज्यादा पैसा मिलता है ?

    Ans: Screenwriters salary जो है वो उनके काम पर depend होती है जैसे उन्होंने किसी अनोखी स्टोरी को कवर किया है ,या फिर some time सिंपल सी भी स्टोरी बहुत बड़े अमाउंट में बिकी जाती है। तो writers की सैलरी जो है वो प्रोजेक्ट्स पर आधारित होती है ,कभी ज्यादा कभी कम होती है।

    Q3:Which are the best script writing software बेस्ट स्क्रिप्ट राइटिंग सॉफ्टवेयर कोनसे है ?

    Ans: Final draft,Studio Binder,Squibler,Arc studio pro,Celtx

    निष्कर्ष :

    आज के इस आर्टिकल में हमने देखा की how much does a writer get paid for a single movie ,एक script Writer का करिअर सुच में अच्छा है की नहीं ,screenwriter salary ,कैसे सीखे ,कहासे सीखे लगबघ सभी बाते हमने आपसे शेयर की है। एक अच्छा राइटर बनना है तो ऊपर दी सभी चीजों को फॉलो जरूर करे।

    धन्यवा।।।

    Leave a Comment