Voice Over Artist kaise bane,dubbing se paise kaise kamaye,वॉइस ओवर बिजनेस क्या है?,अपनी आवाज से पैसे कैसे कमाए?,वॉइस ओवर आर्टिस्ट जॉब क्या है?,डब आवाज के कलाकार कितना कमाते हैं?,Voice over kam se paise kaise kamaye,dubbing artist,dubbing studio,Apni Aawaz Se Paise Kaise Kamaye.
दोस्तों हर एक का अलग अलग प्रोफेशन होता है और अगर एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की बात करे तो यहाँ दो तरह के प्रोफेशन होते है ,एक है फ्रंट एन्ड में काम करने वाले लोग और दूसरे है बैक एन्ड में काम करने वाले लोग । दोनो भी एक दूसरे पर आधारित रहते है। जैसे की फ्रंट एन्ड की केटेगरी में आते है आर्टिस्ट ,कलाकार और बैक एन्ड के केटेगरी में आते सिंगर ,स्पॉट बॉइज ,mackup artist ,हेयर ड्रेसर्स ,अदि और उसमे एक है जो है dubbing artist। जी है दोस्ती डबिंग भी अपने आप में एक जबरदस्त करियर है ,जहा जितने चाहे dubbing se paise kamaye जा सकते है।
अगर आपके आवाज में जादू है ,आप अलग अलग चरक्टेर्स का आवाज निकल सकते हो ,या फिर आपको आवाज के साथ खेलना पसंद है तो यह आपके लिए मौका है की dubbing करके paise kamaye। तो आज के इस आर्टिकल में यही देखेंगे की dubbing se paise kaise kamaye।
वॉइस ओवर बिजनेस क्या है (dubbing se paise kaise kamaye)
dubbing se paise kaise kamaye या फिर dubbing se paise kamaye जा सकते है ?? ऐसे बहुत सारे सवाल आपके मन में घूम रहे होंगे, तो हा dubbing se आप अपना टैलेंट दिखाकर मुँह मांगे पैसे कमा सकते हो। voice over business ही ऐसा है की जो आवाजों को बेचता है या फिर खरीदता है। आज कल बहुत सारे डिजिटल प्लेटफार्म पर अलग अलग तरह का वीडियो ऑडियो कंटेंट बनाया जा रहा है। बहुत सारे न्यूज़ चैनल,वेबसेरीज़,शार्ट फिल्म ,मूवीज,advertise में ऐसे dubbing artist की जरुरत होती है।
बड़े बड़े एक्टर्स भी क्यों न हो वो भी अभी डबिंग की फील्ड में as a side income के लिए काम कर रहे है। यहाँ पर होता ऐसा है की किसी भी एक्टर का आवाज सही से करैक्टर को मैच न होने के कारन या डायरेक्टर को जो चाहिए वो नहीं मिलने के कारन ऐसे dubbing करनी पड़ती है। जहाँ किसी ऐसे आर्टिस्ट को ढूंढा जाता है जो इस करैक्टर के लिए सही से आवाज दे सके। तो इस तरह से आपको काम मिलता है।
अगर सीधी सी भाषा में कहा जाये तो किसी भी करैक्टर के लिए किसी दूसरे का आवाज देना यानि dubbing करना होता है और इसी काम se paise kamaye जाते है।
वॉइस ओवर आर्टिस्ट जॉब क्या है और शुरुवात कैसे करे?(dubbing se paise kaise kamaye)
सबसे पहले वॉइस ओवर आर्टिस्ट(dubbing artist ) जॉब क्या है,शुरुवात कैसे करे,क्या चीजे जरुरी है और सबसे महत्वपूर्ण की dubbing se paise kaise kamaye। सिंपल सी बात है की आपको किसी न किसी एक्टर या फिर कोई भी करैक्टर को अपना आवाज देना होता है। अब कैसे हो सकता है ,आपको सीधे कोई भी काम नहीं देगा कुछ न कुछ तो करना होगा ,पहचान बढ़ानी होगी तभी तो आपको काम मिलेगा।
कोई बात नहीं अगर आप इस फील्ड में फ्रेशर भी हो तो भी आपको काम मिलेगा। इसके लिए थोड़ासी मेहनत आपको करनी होगी। दोस्तों बहुत सारे ऐसे ऑनलाइन प्लॅटफॉम है ,एप्लीकेशन,websites है जहाँ काम मिलता है आप अपना प्रोफाइल कुछ सैंपल भेजे तो वहासे काम मिलने के चांसेस है। पर हम यह आपसे sujjest नहीं करेंगे क्यों की यहाँ प्रॉब्लम भी हो सकती है ,जैसे आपको कोई भी कोर्स खरीदने के लिए कहा जा सकता है ,पैसो की डिमांड की जा सकती है , तो आपका फाइनेंसियल लॉस भी हो सकता है।
सबसे बेस्ट है सोशल मीडिया जी हा ,क्यों की यहाँ बहुत से ग्रुप ,कम्पनीज होती है जो वाकई में ऐसे कलाकारों को मौका देती है। तो सबसे पहले ऐसे ट्रस्टेड ग्रुप्स को फॉलो करे उनके प्रोजेक्ट्स देखे,रेटिंग देखे,कम्युनिटी में एक्टिव मेंबर्स से बातचीत करे इससे आपको सही दिशा मिल सकती है।
आप अपने voise के अलग अलग सैम्पल्स अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल पर भी शेयर कर सकते हो जिसे देखकर कोई भी आपसे कांटेक्ट करे और आपको काम मिल सके। आप व्लॉग वीडियो ,रील्स भी बना सकते हो।
अगर ऑफलाइन में कहा जाये तो आप अपना प्रोफाइल बनाये ,कुछ सैम्पल्स जमा करे और और ढूँढना शुरू करे की कहा कोई प्रोजेक्ट चल रहा है की नहीं ,वह पूछताछ करे ,हो सकता है की वह कुछ चांस हो।
इस तरह से आपको काम पाने के लिए शुरुवात में थोडीसी मेहनत करनी ही होगी।
डबिंग से कितने पैसे कमाए जा सकते है और क्या स्किल जरुरी है ? (dubbing se paise kaise kamaye)
देखो शुरुवात में आप कोनसी भी फील्ड में काम करने जायेंगे तो आपको कोई ज्यादा पैसे नहीं देगा क्यों की आपका अनुभव ज्यादा जरुरी है। फिर भी बात करे तो शुरुवात में 10 से लेकर 20 हजार तक कोई भी आपको दे सकता है। जैसे ही आपका अनुभव बढ़ता चला जायेगा वैसे आपके काम की वैल्यू भी बढ़ते जाएगी और बाद में हजारो लाखो भी आपको मिल सकते है।
अगर dubbing se paise कमाने है तो कुछ skills (कलागुण) होना जरुरी है। dubbing artist के लिए उसका आवाज ही पैसा कमाने का साधन है। आवाज चाहे कैसा भी हो आवाज से खेलना जिसको आया वो इस फील्ड में सफल होगा ही होगा।
- आवाज में दम होना जरुरी है
- शुद्ध भाषा
- अलग अलग भाषा में बोलना
- विभिन्न आवाज निकलने की क्षमता
Q1:डबिंग का फ्यूचर क्या है?what is future of dubbing artist?
Ans: वैसे तो डबिंग के फील्ड में आज कल बहुत ही सुधार आ रहे है नए नए कंटेट क्रिएटर तैयार हो रहे है ,बहुत सारे webseries ,शार्ट फिल्म्स के लिए डबिंग आर्टिस्ट की जरुरत पड़ रही है। अगर आप में टैलेंट है तो इस फील्ड में काफी जबरदस्त futur है।
Q2:Which are the best institute for voice over artist course in India
Ans: जेवियर इंस्टीट्यूट ऑफ कम्युनिकेशन मुंबई , ईएमडीआई इंस्टीट्यटू मुंबई, दिल्ली फ़िल्म इंस्टीट्यूट दिल्ली,एआरएम स्कूल मुंबई, इंस्टीट्यूट ऑफ क्रिएटिव एक्ससिलेन्स मुंबई, जी इंस्टीट्यूट ऑफ मीडिया आर्ट्स मुंबई, किशोर नामित कपूर एक्टिंग इंस्टीट्यूट मुम्बई, एशियन एकेडमी ऑफ फ़िल्म एंड टेलिविजन नोयडा
निष्कर्ष :
तो आजके इस आर्टिकल में हमने देखा की dubbing क्या है और dubbing se paise kaise kamaye जहा हमने आपसे पूरी जानकारी देने की कोशिश की है। आप अगर उसे सही से फॉलो करेंगे तो डबिंग की दुनिया में बादशाहा बन सकते हो और अपना करियर कर सकते हो।