DOP Full Form in Hindi| DOP का फुल फॉर्म क्या है ?How to become a DOP in 2023

DOP Full Form in Hindi,DOP Full Form,dop ka full form,dop in film meaning,dop in film,dop stands for,dop meaning,DOP के कार्य,DOP (Director Of Photography) कैसे बनें,dop full form in film,dop full form in photography,dop full form in bollywood,what is dop full form,dop full form in shooting.

दोस्तों आज तक आपने कई सारी फिल्मों या फिर किसी फिल्म स्टार के मुँह से DOP यह शब्द सुना होगा पर आखिर में यह DOP क्या है DOP का फुल फॉर्म क्या है?(DOP Full Form) क्या आप इसके बारे में पूरी जानकारी लेना चाहते हो ? तो आप सही जगह पर आए हो हम आपको इस शब्द से जुडी हर एक जानकारी देंगे।

DOP के कई सरे अर्थ होते है पर आज हम जो जानने वाले है film industry में use होने वाले DOP (dop full form in cinema)के बारे में ,तो चलिए हम अपने आर्टिकल को शुरुवात करते है ,अगर आपको इससे जुडी पूरी जानकारी जाननी है तो हमसे जुड़े रहे।

DOP Full Form in Hindi ,DOP क्या होता है ?

वैसे DOP यह वर्ड बहुत सी फील्ड में उसे किया जाता है उसमे से एक है film industry ,जी हाँ यहाँ पर जो DOP है उसका full form है Director of Photography। अब यह जो व्यक्ति है उसका काम क्या है ,तो basically film industry में उसे होने वाले किसी भी प्रोजेक्ट को जो लाइट्स,साउंड,कैमरा एंगल ,डायरेक्टर के विज़न के अनुसार design करना यह सब काम एक DOP होने के नाते उसे निभाने पड़ते है।

DOP का कार्य क्या होता है ?

DOP-Full Form-in- Hindi
  • सबसे पहला और महत्वपूर्ण काम है की जो DOP होता है वह सभी कैमरा टीम और लाइटिंग टीम का हेड होता है।
  • DOP का काम यही होता है की वह डायरेक्टर के दिमाख में जो चल रहा है उसे वास्तव में प्रदर्शित करना।
  • किसी शॉट को कैसा लेना लेना है ,कैसा डिज़ाइन करना है यह भी एक DOP ही देखता है।
  • किसी करैक्टर का लुक कैसा डिज़ाइन करना ,शॉट को arrenge करना ,कैमरा ,लाइट,seane के लिए कोनसा फ़िल्टर use करना है यह भी deside करना पड़ता है।
  • अगर किसी जगह पर उसे ऐसा लगा की अपनी तरफ से कुछ करना है तो वह वो बात डायरेक्टर से discuss करता है।
  • scene blocking यानि एक करैक्टर एक शॉट में कौन कौन सी मूवमेंट करेगा ?,कहासे चलकर कहा जायेगा ,कोनसी पोज़ देगा यह सब DOP डायरेक्टर से discuss करके करता है।
  • शूट के लिए उसे होने वाला कैमरा कैसा use करना है ,कैमरा framing कैसे होगी यह भी एक DOP को ही करना पड़ता है।

यह भी पढ़े :

डायरेक्टर ऑफ़ फोटोग्राफी ( DOP ) कैसे बने?(DOP Full Form in Hindi)

अगर आपको भी एक DOP बनना है (DOP full form – Director of Photography)तो सबसे पहले ध्यान रखे की कोई भी व्यक्ति आपको पसंद आया है जो की पहले से ही वो कम् करता है ,उसके जैसा बनूँगा तो ऐसा नहीं होता क्यों की किसी भी काम का इंट्रेस्ट थोड़े टाइम के बाद कम होता है।

यहाँ जरुरी चीज है वो है कैमरा ,लाइट ,साउंड जी हा इस सब चीजों की ज्यादा एडवांस्ड नहीं पर बेसिक जानकारी होंना जरुरी है।
जो भी लोग DOP होते है वि सारे directly नहीं बनते कोई पहले असिस्टेंट का काम किया हुवा रहता है ,कोई लाइट ऑपरेटर,कोई साउंड ऑपरेटर,कोई छोटा मोठा कैमरामैन होता है ,ऐसे सभी काम सीखते सीखते भी लोग बड़े लेवल तक जाते है।

पोर्टफोलियो बनाये :

दोस्तों काम कोनसा भी क्यों न हो उसका कुछ न कुछ प्रूफ अपने पास होना जरुरी है यानि अपने बारे में ,अपने काम के बारे में पूरी जानकारी बनाना जरुरी है जिसे पोर्टफोलियो कहते है। अब यह क्यों जरुरी है ? तो आप किसी को अपने बारे में बोलते है ,काम मांगते है है तो उसे कैसे पता चलेगा की आप कौन हो और क्या काम कर सकते हो। यहाँ पर पोर्टफोलियो आपकी मदत करता है यानि सामने वाले को अगर आपने अपना पोर्टफोलियो दिखाया तो उसे आपके बारे में वह सब कुछ समझ जायेगा जो काम से सम्बंधित है।

छोटे कंपनी से शुरुवात करे :

खुद यहाँ वह हाथ पैर मार्के आपने अगर कुछ सिख भी लिए तो भी प्रोफेशनली काम करने के लिए किसी भी कंपनी में आपको जाना होगा। यहाँ पर बहुत सी दिख्खत अति है की कई सारे लोग पैसा काम है या फिर फ्री में काम करवा रहे है इसलिए मौका छोड़ देते है पर आपको ऐसा नहीं करना है ,जो भी काम मिले उसे एक्सेप्ट करे और आपने लक्ष पर केन्द्द्रित करे की हमेशा मुझे यही काम नहीं करना है ,में सिख जाऊंगा और आगे तरक्की करूँगा।

काम से पहचान बनाये :

एक DOP (DOP full form – Director of Photography)बनने के लिए सबसे पहले भरपूर काम करना पड़ेगा जैसे जैसे आपका अनुभव बढ़ेगा वैसे आपकी लोगों में पहचान होती जाएगी। क्या होता है ना आप जिस प्रोजेक्ट के लिए काम करते हो वहाँ बहुत सारे बड़े बड़े लोग आपको ,आपके काम को observe करते रहते है ,जिससे आपको बाकि जगह पर बड़ा काम मिलने के चांसेस होते है।

नए कंपनी के साथ काम करे :

दोस्तों आपको ऐसे कंपनी को ढूँढना है जो ऐसे वीडियो फॉर्मेट में छोटे मोठे प्रोजेक्ट्स जरते है ,क्यों की ऐसे लोगो के पास बजेट,मैनपावर की भी कमी होती है तो इसलिए यहाँ आपको आपने पनपसन्द काम करने का मौका मिल सकता है ,हो सकता है आपको डायरेक्ट DOP का काम भी मिले। ऐसे ही आपको आपने टैलेंट का इस्तमाल करके अपने काम को हासिल करना है।

Dop बनने के लिए सिनेमेटोग्राफी कहाँ से सीखें, What type of qualification required to become a DOP (DOP Full Form in Hindi )

सबसे पहले अगर आपका विज़न confirm करे क्यों की अगर पहले से ही अपने तय कर लिया की आपको क्या करना है तो आपके करियर की शुरुवात अच्छी होगी। जैसे कॉलेज select करते समय भी आप उसी क्लास में एडमिशन ले जिसमे आपका future अच्छा हो। जैसे की हम आपको निचे कुछ categories बताते है जो आप अपने पसद से सेलेक्ट कर सकते हो।

  • NCFE Applied General Certificate in Art and Design
  • UAL Applied General Diploma/Extended Diploma in Art and Design
  • BTEC National Diploma/Extended Diploma in Art and Design
  • BTEC National Extended Diploma in Creative Digital Media Production

अगर आपको डायरेक्ट नौकरी करना ,या फिर अप्रेंटिसशिप करना है तो निचे दिए गए categories में भी आप जा सकते हो जो आपके DOP (DOP full form – Director of Photography) बनने के सपने को साकार होने में मदत करेंगे।

  • UAL Diploma/Extended Diploma in Art and Design
  • BTEC National Diploma in Photography OCR Technical Diploma in Digital Media
  • UAL Diploma/Extended Diploma in Creative Media Production and Technology
  • BTEC National Diploma in Film and Television Production

How much does a Director of Photography make,DOP की सैलरी कितनी होती है ?(DOP Full Form in Hindi )

भारत में DOP की नेशनल एवरेज सैलरी ₹26,२९९। बॉलीवुड की अगर बात करे तो एक DOP को 84000 -96000 salary है पर जैसे जैसे आपका अनुभव बढ़ते जायेगा वैसे यह नंबर ४ लाख से ६ लाख तब भी जाता है। हलखि हमने यह जो अमाउंट आपसे शेयर की है वो एक्यूरेट अमाउंट नहीं है बल्कि एवरेज अमाउंट है। अगर अपने अच्छी मेहनत की तो इससे भी ज्यादा कमा सकते है।

Q1:What is the difference between DOP and cinematographer,डीओपी और सिनेमैटोग्राफर में क्या अंतर है?

Ans: एक सिनेमेटोग्राफर कैमरा को हर तरह से हैंडल करने का काम करता है यानि कैमरा में शॉट कैसे शूट करने से लेकर उसे cinematically कैप्चर करने तक का काम सिनेमेटोग्राफर का होता है। एक शॉट की विसुअल स्टाइल कैसी होनी चाहिए ,शॉट का लुक कैसा होना चाहिए ये सब एक सिनेमेटोग्राफर होने के नाते उसे देखना पड़ता है।

एक DOP पूरी कैमरा और लाइटिंग टीम का हेड होता है शॉट में उसे होने वाली प्रॉपर्टी ,करैक्टर लुक,कैमरा लेंस ,वीडियो फिल्टर्स ये DOP होने के नाते उसे निभानी पड़ती है|

Q2:डीओपी का फुल फॉर्म क्या है?

Ans: DOP का फुल फॉर्म Director of Photography यानि फोटोग्राफी के निदेशक है।

निष्कर्ष:

तो आज के इस आर्टिकल में देखा की DOP full form in hindi (DOP full form – Director of Photography) के बारे में । film industry में एक DOP क्या होता है ,उसका रोल क्या होता है ,अगर किसी को बनना है तो कैसे बने ? क्या क्या courses करने पड़ेंगे सभी के बारे में बारीकी से जानकारी दी है।

धन्यवाद।।

अन्य पढ़े :

Leave a Comment