अल्लू अर्जुन की आने वाली नई फिल्म List | Allu Arjun New Movies in Hindi

Allu Arjun New Movies in Hindi, अल्लू अर्जुन की आने वाली नई फिल्मे , Allu Arjun upcoming movies, अल्लू अर्जुन की अगली मूवी कौन सी है?, अल्लू अर्जुन की सबसे हिट फिल्म ,Character Cast, Movie release date ,Actors.

दोस्तों साऊथ के बड़े बड़े सुपरस्टार्स है जिन में से एक है Allu Arjun,जिन्होंने साउथ के साथ साथ बाकि भी भाषा में भी काफी हिट फिल्मे दियी है। आने वाले साल में भी जबरदस्त फिल्मे हमें देखने वाली है जिनमे से हम कुछ फिल्मे आपसे आज शेयर करने वाले है। Allu Arjun यह ऐसे स्टार है जिनका नाम आता ही एक्शन मूवी हमारे आँखोंके सामने आ जाती है , हाल ही में हुयी pushpa की कहानी तो आप जानते ही होंंगे। पुष्पाने बॉक्स ऑफिस पर भारी भरकम कलेक्शन किया था। वैसे ही आने वाले साल में हमें एक्शन थ्रिलर मूवी देखने मिलने वाली है ,जिन्हे हम अभी डिटेल में देखेंगे।

Pushpa-2 (Allu Arjun New Movies in Hindi)

Allu-Arjun-New-Movies-in-Hindi

Pushpa -2 यह एक Arjun New मूवीज में से एक होने वाली है। जब पुष्पा आया था तो उसने सभी जगह पर हंगामा मचाया था फिल्म के कलाकारों का लुक ,स्टाइल डायलॉग को लेकर मूवी के songs ,graphics ,action ,स्टोरी को लेकर लगभग सभी चीजे हिट हो चुकी थी। Pushpa के डायरेक्टर sukumar जी जल्द ही pushpa -2 को लॉन्च करने वाले है। Pushpa -2 यह एक एक्शन ,थ्रिलर फिल्म होने वाली है,जिसमे मोस्ट ऑफ़ सभी पुराने कलाकार दिखेंगे पर कुछ नए कलाकार भी होने की सम्भावना है।

जैसे ही pushpa का पहला पार्ट हिट हो गया है वैसे ही दूसरे पार्ट की शूटिंग अगस्त 2022 में शुरू हुयी है।इस मूवी बहुत ही भरी भरकम बजट में बनाया जा रहा है ,लगभग 400 करोड़ रूपये इस मूवी को बनाने में लगने वाले है। अब बात करे pushpa – 2 movie release date की तो यह मूवी 2023 में रिलीज़ होने वाली है ,जिसे पैन इंडिया लेवल पर रिलीज़ किया जायेगा। यह फिल्म तेलुगु,कन्नड़,malayalam ,हिंदी ,तमिल भाषा के साथ साथ मराठी ,गुजराती,नेपाली ऐसे लगबग 10 – 12 भाषा में रिलीज़ की जाएगी।

AA21 (Allu Arjun New Movies in Hindi)

AA21 यह भी Allu Arjun upcoming movies में से एक है जो एक्शन ,थ्रिलर मूवी होने वाली है जिसके डायरेक्टर है Koratala Siva। इसके पहले इन्होने इंडस्ट्री को Janata Garaj ,Dashing CM Bharat जैसे ब्लॉकबस्टर फिल्मे दी है। इस फिल्म के लीड में अल्लू अर्जुन जी के साथ साथ Pooja Hegde भी हमें नजर आने वाली है।

यह फिल्म 2022 आने वाली थी पर pushpa मूवी की वजेसे थोड़ी लेट हो गयी है ,यह मूवी हमें 2024 में हमें देखने मिलने वाली है जो पैन इंडिया लेवल पर रिलीज़ की जाएगी ,साथ ही multiple भाषाओँ में देखने मिलेगी।

Icon (Allu Arjun New Movies in Hindi)

यह भी Allu Arjun upcoming movies में से एक है जो एक्शन ,ड्रामा मूवी होने वाली है जो डायरेक्ट करने वाल है Venu Sriram ,जी है दोस्तों इन्होने पहले भी पवन कल्याण जी के साथ वकील साहब जैसी ब्लॉक बस्टर मूवी दिए है। यहाँ अल्लू अर्जुन के साथ साथ Krithi Shetty और Pooja Hegde नजर आने वाली है (Allu Arjun New Movies in Hindi) ।

इस मूवी को Dil Raju जी ने प्रोडूस किया है और Shree Venkateshwara Creation के अंडर इस मूवी को बनाया जायेगा।
यहा अल्लू अर्जुन जी के करैक्टर के बारे थोड़ी इंन्फोर्मशन मिली है जैसे इस मूवी में यह एक बाइक रेसर के दिरदार में हमें देखने मिलने वाले है। यह फिल्म हमें 2024 में देखने मिलने वाली है जो की पैन इंडिया लेवल पर रिलीज़ की जाएगी साथ ही तेलुगु,कन्नड़,malayalam ,हिंदी ,तमिल भाषा में हमें देखने वाली है।

Untitle (Allu Arjun New Movies in Hindi)

यह एक Allu Arjun upcoming मूवीज में से untitle फिल्म है जिसका अभी पूरा अनोउसमेंट नहीं किया गया है ,हलखि कुछ कुछ चीजे रिवील करदी गयी है। इस मूवी को Atlee Kumar डायरेक्शन देने वाले है जिन्होने इसके पहले theri ,मार्शल ,बिगिल जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मे किए है।

इस मूवी को बनाने के लिए काफी बजट लगने वाला है ,जितनी भी इनफार्मेशन रिवील कर दी है उससे पता चलता है की मूवी के एक्टर अल्लू अर्जुन जी को 100 करोड़ में sign किया है साथ ही डायरेक्टर को 25 करोड़ में साइन किया है। Lyca production के अंडर इस फिल्म को बनाया जा रहा है , दोस्तों यह जो प्रोडक्शन है इन्होने Robot 2 जैसी मूवी 570 करोड़ में बनायीं थी इससे आप अंदाजा लगा सकते है की यह मूवी भी बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाएगी ।

अब बात करते इसकी release डेट की तो यह 2024 के लास्ट में या फिर 2025 के शुरुवात में देखने मिलने वाली है,जो की पैन इंडिया लेवल पर रिलीज़ की जाएगी ।

Untitle (Allu Arjun New Movies in Hindi)

यह एक Allu Arjun upcoming मूवीज में से untitle फिल्म है जिसका भी अभी पूरा अनोउसमेंट नहीं किया गया है , इस मूवी को Prashanth Neel जी डायरेक्ट करने वाले है जो पहले से ही Ugram , KGF जैसे मूवी को लेकर बॉक्स ऑफिस पर आग लगा चुके है। यह मूवी भी एक्शन मूवी होने वाली है जिसको ३०० करोड़ जैसे भरी बजट में बनाया जा रहा है।

इसके स्टोरी की अगर बात करे तो यह समुद्री सीमाओं से रिलेटेड होगी जिसमे अल्लू अर्जुन एक अलग ही अंदाज में हमें देखने मिलने वाले है। इस मूवी को काफी टाइम लगने वाला है जैसे 2025 की लास्ट में आने सम्भावना है।

Allu Arjun New Movies in Hindi Movie Release Date

Pushpa-2mid of 2023
AA212024
Icon2024
Untitle 12025 Starting
Untitle 22025 Ending

Q1: Pushpa Chapter 2 की रिलीज़ डेट क्या है??

Ans: Pushpa 2 की शूटिंग अगस्त 2022 में शुरू हुयी है और यह मूवी हमें mid ऑफ़ 2023 देखने मिलने वाली है।

Q2: Pushpa part 2 का budget क्या है??

Ans: Pushpa part 2 का budget approx.400 करोड़ है।

Q3: Who is the director of AA21 movie ??

Ans: Mr. Koratala Siva is the director of AA21 movie.

Q4: Icon movie actors and actress

Ans: Allu Arjun, Krithi Shetty, Pooja Hegde

निष्कर्ष

तो आज के इस आर्टिकल में हमने देखा की साउथ स्टार Allu Arjun New Movies in Hindi के बारे में ,आने वाले साल में काफी जबरदस्त फिल्मे आने वाली है जो हंगामा कर देगी।और भी कुछ उपदटेस जैसे ही निकलेगी हम आप तक पहुँचाने का प्रयास करेंगे। अगर आप आलू अर्जुन जी के फैन है तो आपका फीडबैक कमेंट के जरिये जरूर बताइये गा।

धन्यवाद।।।

Leave a Comment