• Home
  • Bollywood Updates
  • [5 Steps]Song Record Kaise Kare(गाना रिकॉर्ड कैसे करे?) | How to record a song

[5 Steps]Song Record Kaise Kare(गाना रिकॉर्ड कैसे करे?) | How to record a song

record music,song record kaise kare,how to record a song at home,where to record music,record songs,record song,how to record your music,song recording,how to record from home,where can i record a song,music recording process,where can i go to record a song,easiest way to record music

दोस्तों गाने के दीवाने कौन नहीं है सभी लोग आज कल गाने सुनते है जैसे सुबह उठकर चाय की आदत होती है वैसे ही अभी गाने की भी आदत हमें पड़ गयी है। चाहे हम कही पर क्यों न हो हमें गाना सुनना पसंद है। वैसे कोई ऐसे लोग रहते है जीने गाना सुनने से ज्यादा वो कैसा बनता है या फिर हम खुद गाना बना सकते है की नहीं(song record kaise kare) ऐसे सवाल आते है।

तो ऐसे लोग जिन्हे गाना बनाना है ,खुद का कुछ करना है और उन्हें उसमे रूचि है उनके लिए यह आजका आर्टिकल है जिसमे हम देखने वाले है की song record kaise kare (गाना रिकॉर्ड कैसे करे) के बारे में। यहाँ हम एक गाना को तैयार करने में लगने वाली पूरी प्रोसेस (music recording process) के बारे जानकारी देने वाले है।

How to record your music and what is music recording process ,गाना बनाने की प्रक्रिया क्या है (song record kaise kare)

दोस्तों वैसे गाना बनाने की प्रक्रिया बहुत ही आसान सी है ,पर यहाँ पर हमें कुछ चीजों की आवश्यकता होती है। क्यों की क्या होता है हम कुछ भी करने लगते है पर उसकी सही सी जानकारी न होने के कारन आगे बढ़ नहीं पाते। तो वही साडी चीजे हम आपसे शेयर करने जा रहे है। यह प्रक्रिया पांच स्टेप्स में हमने समझायी है जो काफी आसान है ,और सभी एक गाने के शुरुवात से लेकर अंत तक महत्वपूर्ण है।

  • Writting ( गाना लिखना )
  • Composing( धुन तैयार करना )
  • Singing( song गाना )
  • Recording ( गाने को रिकॉर्ड करना )
  • Sound Mixing ( आवाज को एडिट करना )
Song-Record-Kaise-Kare

1)Writting( गाना लिखना ) :

सबसे पहला और महत्वपूर्ण भाग है की गाना लिखना चाहे कोई भी song हो उसे अगर बड़ी प्यार से कागज पर अगर नहीं उतारा तो आगे का काम तो होगा ही नहीं। वैसे लिखना भी अपने आपमें एक कला है। हर कोई राइटर नहीं बन सकता जिसको वो कला का वरदान है वही वो काम कर सकता है। तो सबसे पहले जो भी song record करना है उसे लिखे (Lyrix of song).

2)Composing( धुन तैयार करना ) :

song composition यह भी एक अलग सा काम है ,अब आपके पास song के लिरिक्स तैयार है उसे कंपोज़ करना है। compose यानि उस गाने को धुन देना ,उसे संगीतमय करना। जो भी लोग कोई भी गाने के लिरिक्स लिखता है तो उसे कभी कभी थोडीसी कल्पना होती है की धुन क्या देनी है। कभी कभी सिर्फ लिरिक्स रहता है और संगीतकार या फिर गीतकार उसे अपने हिसाब से संगीतबद्ध करता है।

song को आप खुद भी कंपोज़ कर सकते है ,जिससे आपकी कॉस्ट बच सकती है। अगर अपने बाहर किसी प्रोफेशनल व्यक्ति से करवाके लिया तो उसे उसका चार्ज देना पड़ेगा। नॉर्मली ऐसे लोग काम से काम ५-१० हजार चार्ज करते है ,वो भी प्राइस उस व्यक्ति के अनुभव के अनुसार ऊपर निचे हो सकती है।

3)Singing( song गाना ) :

आपका गाना कंपोज़ हुवा है यानि एक धुन आपको मिल गई है ,अब बात आती है उसको गाने की तो अगर आपको गाना गाना आता है तो आपकी किसी भी सिंगर को देने वाली कॉस्ट बचेगी। अगर आपके पास बजेट है तो किसी प्रोफेशनल सिंगर से भी गाना गाकर ले सकते हो।यहाँ तक का सफर तो अपने पूरा किया है थोड़ा वक्त ,पैसा गया तो भी चलेगा पर गाना अच्छी और प्रोफेशनल तरीके से गाना जरूरी है।

4)Recording ( गाने को रिकॉर्ड करना )

आप अपने घर में भी गाना रिकॉर्ड( song record kaise kare ) कर सकते हो पर उसे काफी टेक्निकल चीजों की जरुरत पड़ेगी इससे अच्छा की कोई भी रिकॉर्डिंग स्टूडियो ढूंढे जहा घंटो के हिसाब से भाड़ा लिया जाता है। क्यों की स्टूडियो में आपके गाने की रिकॉर्डिंग( song recording ) बहुत ही अच्छी और प्रोफेशनल तरीके से होगी। वहा वातावरण ,स्ट्रक्चर ही ऐसा होता है की कोई भी डिस्टर्बन्स ,बैकग्राउंड नॉइस नहीं आत। तो बेहतर यही होगा की किसी भी स्टूडियो में जाकर रिकॉर्ड करे अब आपके पास म्यूजिक रेडी है ,सिंगर है ,स्टूडियो है तो करो शुरुवात और अच्छा से अच्छा गाना रिकॉर्ड ( song recording )करे।

5)Sound Mixing ( आवाज को एडिट करना )

अब सबकुछ होने के बाद song recording का सबसे लास्ट का स्टेप है साउंड मिक्सिंग यानि गाना गाने के बाद आपको देने से पहले उसमे साउंड की चेकिंग की जाती है ,आवाज काम ज्यादा हो ,बैकग्राउंड हो सभी तरह की चेकिंग करने के बाद फाइनल record song आपको दिया जाता है। तो साउंड के मिक्सिंग का भी इसमें बहुत ही बड़ा योगदान है।

How to record a song at home,घर पर गाना रिकॉर्ड कैसे करे ?(song record kaise kare)

वैसे हमने आपसे पहले ही कहा की घर पर भी गाना रिकॉर्ड किया जा सकता है ,ऐसे बहुत सारे क्रिएटर है जो घर पर ही छोटासा स्टूडियो बनाकर song recording करते है। अगर आपके पास किसी स्टूडियो में जाकर रिकॉर्ड करने के लिए पैसे नहीं है तो घर पर जरूर प्रयास करे पर वहा भी कुछ छोटी -मोठी चीजे लगेगी जिससे काम चलाकर आप अपने टैलेंट से एक अच्छे से अच्छा गाना तैयार हो।

यह भी पढ़े :

what do i need to record music at home,घर पर song recording के लिए क्या जरुरी है ?(song record kaise kare)

  • लैपटॉप/कंप्यूटर/डेस्कटॉप
  • माइक्रोफोन (Mic)
  • माइक्रोफोन स्टैंड
  • हेड फोन
  • स्पीकर
  • ऑडियो मिक्सर
  • Recording software
  • ऑडियो इंटरफ़ेस

Q1:Where can i record a song,हम गाना कहा पर रिकॉर्ड कर सकते है ?

Ans: अगर आपको एक प्रोफेशनल गाना तैयार करना है तो बेशक किसी भी स्टुडुओं में जाईये पर अगर आपके पास बजेट नहीं है तो उपलब्ध साधनों का उपयोग करके अपने घर में भी गाना रिकॉर्ड कर ( song recording ) सकते है।

Q2:What is music recording process एक गाने की रेकॉर्डिंग प्रोसेस क्या है ?(song record kaise kare)

Ans: Writting ( गाना लिखना ),Composing( धुन तैयार करना ),Singing( song गाना ),Recording ( गाने को रिकॉर्ड करना ),Sound Mixing ( आवाज को एडिट करना ) यह ५ स्टेप्स किसी भी गाने को रिकॉर्डिंग करने में लगते है।

Q3:गाना रिकॉर्डिंग में कितना खर्चा आता है?

Ans: एक गाना बनाने किये लगने वाला पैसा कभी फिक्स नहीं होता जैसे एक गाने के लिए म्यूजिक कंपोजर ,सिंगर,साउंड मिक्सिंग पर्सन ऐसे सबको कुलमिलाकर १५ -२० हजार रुपये मिनिमम तो खर्चा होगा ही। बाकि सब आपके ऊपर है की कहा पैसा बचाना है ,कहा ज्यादा खर्चा करना है।

निष्कर्ष :

आज के इस आर्टिकल में देखा की song record kaise kare यानि अगर आपको कोई सांग तैयार करना है तो क्या क्या चीजे जरुरी है ,कैसे आप शुरुवात कर सकते हो ,कितना खर्चा आएगा लघबघ सभी चीजे हमने आपसे इस लेख के माध्यम से शेयर की है।

अन्य पढ़े :

Releated Posts

Pushpa 2 Collection Worldwide day 14|पुष्पा 2 : 14वें दिन का कलेक्शन और कुल आंकड़े

Box office collection pushpa 2 worldwide collection,Pushpa 2 collection worldwide day till now,Pushpa 2 collection worldwide day,Pushpa 2…

ByByadminDec 19, 2024

[Rs.0]कोई भी गरीब एक्टर कैसे बने | Free मे Garib Actor Kaise Bane

how to become poor actor Follow 5 Tips,गरीब एक्टर कैसे बने,साउथ एक्टर कैसे बने,घर बैठे एक्टर कैसे बने,Actor…

ByByadminDec 4, 2023

[2023-24]टीवी सीरियल में ऑडिशन कैसे देते हैं | Tv Serial Me Audition Kaise Dete Hai

actor kaise bane,टीवी सीरियल में ऑडिशन कैसे देते हैं,audition video kaise banaye, ऑडिशन कैसे देते हैं,सीरियल एक्टर,audition kaise…

ByByadminNov 26, 2023

[ नया ऐक्टर ] एक्टिंग से पैसे कैसे कमाए 50,000 | Acting Se Paise Kaise Kamaye

Acting se paise kaise kamaye,acting se paise earn kaise kamaye,एक्टिंग में पैसे कैसे कमाते हैं?,एक्टिंग में सबसे ज्यादा…

ByByadminNov 17, 2023

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top