लव सीन कैसे शूट किए जाते हैं,Romantic Movie Scenes कैसे डिज़ाइन करते है,Romantic scene,Romantic video,kissing scene,serial romantic scene,romantic scene,hindi serial romantic scenes,best romantic scenes,romantic love scene,bollywood romantic scenes,hindi romantic scene,hindi movie romantic scene,romance seen,serial romantic videos.
दोस्तों फिल्मे देखना किसको पसंद नहीं ,सभी लोग बहुत ही रूचि से फिल्मे देखते है पर इसमें भी Romantic Movie Scenes देखने का मजा कुछ और ही है। जब अपना पसंदीदा एक्टर और एक्ट्रेस परदे पर Romantic scene में नजर आते है तो वो हमें बहुत अच्छा लगता है। फिल्मे इससे पहले भी बनती थी और आज भी बनती है पर अगर आपने दोनो में फरक देखा तो शुरुवाती फिल्मों में romance और romantic scene पर इतना ध्यान नहीं दिया जाता था ,पर आज कल के ज्यादा तर फिल्मों में romance seen दिखाई देते है।
बहुत सारे लोगों को सवाल यह पड़ता है की क्या ऐसे scenes वाकई में सुच होते है या नहीं ? या फिर किस तरह से यह सब बनाया जाता है जो की लोगोंको देखने में मजा आ जाये। तो आज के इस आर्टिकल में हम इसी टॉपिक पर बात करेंगे की Romantic Movie Scenes कैसे डिज़ाइन करते है?
लव सीन(Romantic Movie Scenes) कैसे शूट किए जाते हैं?
हम जो स्क्रीन पर देखते है उस दृश्य को डिज़ाइन करने के लिए जो टीम काम करती है वह बहुत ही मेहनत करती है यानि उस Romantic Movie Scenes को डिज़ाइन करने से लेकर ,एक्टर्स को कम्फर्टेबले करना ,प्रॉपर्टी,मेकअप ,लाइट ,कैमरा एंगल एडिटिंग और फाइनल आउटपुट यह साडी चीजे प्रॉपर तरीके से हैंडल करने के बाद हमें अच्छा scene या फिर शॉट मिलता है। ऐसे बहुत सारे पॉइंट्स है जिन्हे ध्यान में रखना पड़ता है और शूट करना पड़ता है।
स्क्रिप्ट राइटिंग (Script Writting) :
कोनसी भी फिल्म ,सीरियल हो स्क्रिप्ट सबसे इम्पोर्टेन्ट है ,वैसे ही यहाँ पर भी स्क्रिप्ट को ध्यान में रखना बहुत ही जरुरी है। कोई भी Romantic Movie Scenes को दिखाने का डायरेक्टर का एक vision रहता है की उसे क्या दिखाना है ?किस तरह से उसको ऑडियंस के सामने पेश करना है ?क्या कुछ डायलॉग रहेंगे ,सन के दौरान एक्शन क्या होगा ? बॉडी लैंग्वेज क्या जरुरी है जैसी बहुत सी चीजे जो की स्क्रिप्टेड होती है।
फंक्शन कुछ भी हो उसके लिए स्क्रिप्ट बहुत ही इम्पोर्टेन्ट है ,स्क्रिप्ट से होता यह है की आपको सही दिशा मिलती है और कोनसी चीजे कैसी करनी है इसका अंदाजा अत है। कुल मिलाकर स्क्रिप्ट बहुत महत्वपुत्न है और इस तरह के scens को डिज़ाइन करते वक्त तो ज्यादा ही जरुरी है।
एक्टर और एक्ट्रेस का राज़ी होना :
जब स्क्रिप्ट रेडी हो जाती है तो सबसे पहले उन एक्टर और एक्ट्रेस को सुनना जरुरी है क्यों की उनको ही वह Romantic scene perform करना होता है। जो भी director के मन में है वो बताकर एक्टर्स को comfortable किया जाता है। कभी कभार होता यह की कोई Romantic Movie Scenes डायरेक्टर को चाहिए होता है पर कुछ कारण की वजेसे एक्टर्स उन्हें मना भी करते है। इन सभी का ध्यान रखना जरुरी है और इसलिए सबसे पहले एक्टर्स और एक्ट्रेस या फिर वो सभी कलाकार जो की ऐसे scene को देने वाले है उन्हें पहले confortable किया जाता है।
शूटिंग लोकेशन (Shooting Location) :
किसी भी hindi serial romantic scenes या फिर serial romantic videos ,romantic love scene को शूट करना है तो सबसे ज्यादा है शूटिंग लोकेशन, जी हा दोस्तों सभी तरह के वीडियो कंटेंट में लोकेशन का ध्यान रखा जाता है पर इस तरह के यानि Romantic Movie Scenes को शूट करने के लिए तो उससे भी ज्यादा shooting Location इम्पोर्टेन्ट है।अगर indoor shoot हो रहा है तो उन actors के लिए थोड़ा comfortable रहता है फिर भी जो crew mebmers होते है उनको भी दूर रखा जाता है और limited staff के साथ ऐसे scene शूट होते है।
पर अगर बात करे out door shoot की तो यहाँ काम करना थोड़ा कठिन होता है ,कठिन इसलिए की सभी तरह का माहौल बनाना और सबसे ज्यादा इम्पोर्टेन्ट की ऐसे लोकेशंस पर पब्लिक जमा हो जाते है। Out door shooting में थोड़ी प्रॉब्लम अति है पर फिर भी अगर उस सन की जरुरत हो तो किसीभी हाल में करना पड़ता है।
VFX का इस्तमाल( Use of VFX) :
दोस्तों आज कल तो vfx का जमाना है | विडिओ कंटेन्ट दिन पे दिन अपग्रेड ही होते जा रहा है ,जैसे पहले जो लोकेशन हमने deside किया है वही जाकर शूटिंग करना पड़ता था पर अब vfx के जरिए हम अक ही जगह पर कितने भी लोकेशन बना सकते है | वैसे ही VFX का इस्तमाल यहाँ पर भी बहुत ही अच्छे ढंग से किया जाता है।
सबसे पहली बात की यह जो Romantic Movie scenes जो दिखाए जाते है वो पूरी तरह से फेक होते है जिन्हे कुछ न कुछ टेक्निक का इस्तमाल करके बनाया जाता है। वैसे ही है VFX जी हा ,यहाँ भी इसका इस्तमाल होता है जैसे की दो लोगों के बिच अगर closup शॉट या फिर kissing scene है तो वह पर कुछ green bubble ,या फिर कुछ भी green या ब्लू चीज राखी जाती है जो की एडिटिंग के दौरान हटाई जाती है और ऐसा दर्शाया जाता है की वो scene वाकई में दिया रहेगा।
शूटिंग के दौरान सावधानिया :
कोनसे भी Romantic Movie scenes या फिर प्रोजेक्ट पर काम करते समय वह काम करते कलाकारोंका बहुत ही ध्यान रखा जाता है ,उनकी सेफ्टी,persnal problems ,image सारी छोटी से छोटी बात पर पूरी टीम काम करती है। जब इस तरह के Romantic Movie scenes डिज़ाइन किये जाते है तो यहाँ पर कुछ सेफ्टी चीजोंका इस्तमाल किया जाता है जिसे जो भी काम कर रहे हो उन्हें किसी भी प्रकार की तकलीफ न हो।
प्रॉपर्टी का इस्तमाल :
फिल्मों में romantic scenes को और भी बेहतर करने के लीये बहुत सारी प्रॉपर्टी का इस्तमाल किया जाता है। सभी प्रकार की प्रॉपर्टी जो की उस सिन के लिए compatible है वो use करके माहौल बना दिया जाता है। इसलिए कोनसा भी रोमांटिक scene डिज़ाइन करते समय इस तरह की प्रॉपर्टी भी बहुत काम की चीज है।
यह भी पढ़े :
- [Best 6]बॉलीवुड हीरोइन नाम लिस्ट ,Most Popular Bollywood Actress name and photo
- हिंदी साउथ हीरोइन नाम लिस्ट विथ फोटो ,टॉप 5 साउथ हीरोइन नाम लिस्ट विथ फोटो
Q1:फिल्मों में दिखाए Romantic Movie Scenes सच होते है या झूठ?
Ans: इसका जवाब है की झूठ ,सबसे पहले हम आपसे कहते है की यह सब क्रिएटर दिमाख का खेल है जो की दिखने में असली दीखता है। बहुत सारे technology का इस्तमाल करके इस तारक के romantic scenes को डिज़ाइन किया जाता है।जैसे की VFX ,एनीमेशन,ग्राफ़िक्स अदि।। हम जो स्क्रीन पर देखते है वो एक काल्पनिक दृश्य जैसा होता है बल्कि ऐसा वास्तव में नहीं होता।
Q2:कुछ एक्टर्स रोमांटिक सिन करने के लिए राजी क्यों नहीं होते ?
Ans: सबसे पहली बात की कोई भी करैक्टर किसी भी आर्टिस्ट को देने से पहले उसे उस करैक्टर के बारे में बताया जाता है और अगर उस करैक्टर ने एक्सेप्ट किया तो ही बाकि की प्रोसेस होती है, लेकिन कभी कभार होता यह है की उस कहानी जो किरदार लिखा है उसे कुछ इस तरह से लिखा जाता है की उस रोल को निभाने वाला आर्टिस्ट भी सोचने लगता है। कुछ आर्टिस्ट सोचते है की इस तरह का romantic scenes करने से उसकी इमेज डाउन हो जाएगी ,या फिर वह comfortable नहीं रहता तो ऐसे बहुत से कारन है जो की उस एक्टर या एक्ट्रेस को अपना निर्णय बदलना पड़ता है और वो इस तरह के सिन को करने से राजी नहीं होते।
Q3:क्या किसी प्रोफेशनल मार्गदर्शन के बिना Romantic Movie Scenes सिन शूट करना ठीक रहेगा ?
Ans:बिलकुल ही नहीं ,आज के फिल्म इंडस्ट्री में बहुत सारे एक्सपर्ट्स भी है जो की इस तरह की शूटिंग के लिए मार्गदर्शन करते है। जैसे डायरेक्टर निर्देशन करता है ऐसी तरह सिर्फ ऐसे Romantic Movie Scenes को डिज़ाइन करने के लिए अलग सी टीम ,लोग होते है जो की ऐसे सारे छोटे मोठे चीजोंका ध्यान रखते है।
निष्कर्ष :
तो आज के इस आर्टिकल में हमने देखा की Romantic Movie Scenes कैसे डिज़ाइन करते है ?? उसके लिए क्या क्या जरुरी है? किस तरह से ऐसे एक अच्छे आउट की तौर पर दर्शकों तक पहुंचाए जाते है इसके बारे में हमने डिटेल में जानकारी दी है।
अगर आपको आर्टिकल पसंद आया तो लाइक, शेयर जरूर करे और अपना कीमती फीडबैक जरूर दे।
धन्यवाद।।
अन्य पढ़े :