[100% True]How To Get A Job In The Entertainment Industry With No Experience | एक्टर कैसे बने,फिल्म इंडस्ट्री मे अपना कैरियर कैसे बनाए?

jobs in film,how to get a job in the entertainment industry with no experience,movies jobs,production company jobs,work it film,movie jobs,jobs in production house,Entertainment industry careers list,careers in filmmaking,filmmaking jobs,film industry careers,job in film industry,production company jobs,film industry jobs,film jobs,

दोस्तों अगर आप भी filmmaking jobs के लिए प्रयास कर रहे हो या फिर film industry career ,entertainment jobs, movie jobs ,film jobs अदि से डिटेल में इनफार्मेशन चाहते हो तो आप सही जगह पर आये हो। अगर आपके घर में कोई फ़िल्मी बैकग्राउंड है ,और आपको film industry में काम करना है तो मेरे हिसाब से आपका रास्ता आसान रहेगा पर दूसरी और जिसका film industry career से पहले कुछ भी सम्बन्ध नहीं आया अगर उसे इस इंडस्ट्री से जुड़ना हो तो क्या हमें काम मिलेगा ??

इस आर्टिकल में हम ऐसी टॉपिक को डिटेल में समझने जा रहे है की अगर आप फ्रेशर भी हो (no experience) तो भी आप यहाँ पर कैसे काम पा सकते हो यानि how to get a job in the entertainment industry with no experience

Table of Contents

Basic requirements for film industry jobs,एक्टर बनने के लिए क्या बहुत जरुरी है?

1)Acting Passion(अभिनय की रूचि) :

अगर आपको film industry में career करना है तो सबसे important क्या है तो acting के प्रति passion होना। क्यों की किसी भी काम को अगर करना हो तो वो चीज से प्यार होना जरुरी है नहीं तो आप वो ज्यादा देर तक नहीं कर पाएंगे। कभी कभार हम किसी व्यक्ति से प्रभावित होते है और उसके जैसा बनने का सोचते है ,लेकिन उस व्यक्ति का वह तक पहुँचने का सफर देखेंगे तो आपको लगेगा की नहीं भाई यह बहुत कठिन है।

यह चीज शार्ट टर्म है जो आपको कभी कामियाब एक्टर नहीं बनाएगी। तो यह बात ध्यान में रहे की आपको पसंद लगता है इसलिए आप एक्टिंग(How To Get A Job In The Entertainment Industry With No Experience) कर रहे है।

2)Language Style(भाषाशैली) :

entertainment industry में jobs मिलना बहुत ही बड़ी बात है जिसके लिए दूसरा और सबसे मत्वपूर्ण पार्ट है भाषाशैली यानि आप कोनसी भाषा बोलते हो और जो भाषा बोलते हो कितनी शुद्ध है। क्यों की अगर आपकी भाषा ही अशुद्ध हो कोई भी आपको खड़ा नहीं करेगा। इसलिए अपनी भाषा सुधारना जरुरी है। जिसके लिए ज्यादा से ज्यादा किताबे पढ़िए ,अच्छे मूवीज देखे जिससे आपको थोड़ा आईडिया आ जायेगा की किस तरह से भाषा को सुधारना जरुरी है।

3)Personality Development (व्यक्तित्व विकास):

film industry career शुरुवात करने के लिए तीसरा पॉइंट जो है persnality developement यानि की व्यक्तित्व विकास। सिंपल भाषा में कहा जाये तो खुद में जो कमिया है उन्हें ढूँढना और उन्हें सुधारना। जैसे की आपका लुक जैसा भी हो उसे और अच्छा करने की कोशिश करे ,बॉडी लैंग्वेज ,आपका बोलना ,एक दूसरे से बातें करना ये सब चीजे सुधारना जरुरी है।

कभी कभार आप कैसे दीखते हो उससे भी आप के पास की किस्म की कला है ऐसे ज्यादा महत्त्व दिया जाता है,तो अगर आपको लागता है की आप में थोड़ी सी कमी है फिर भी हो सके तो उसे सुधरने को पुती कोशिश करो और नहीं भी हुयी तो सामने वाले को जैसा है वैसा स्वीकार करने के लिए मजबूर करे तो ही आप सच्चे कलाकार है।

4)Work Consistency(काम की निरंतरता):

कोई भी film production company jobs पाना आसान नहीं है ,जैसे बहुत सारे लोग नौकरी के पीछे भागते है इसका ज्यादा तर एक ही कारन है की सबसे सेफ ,इजी क्या है तो नौकरी। पर यहाँ ऐसा नहीं है ,आपको काम मिलेगा की नहीं मिलेगा कोई बोल नहीं सकता। तो consistancy यहाँ पर इम्पोर्टेन्ट है ,आपको उसी काम में लगे रहना है ,और ऐसा करने की तैयारी है तो ही आप इस फील्ड में आईये अन्यथा थोड़े समय केलिए देख रहे हो तो in filmm ,production company jobs या फिर film jobs के पीछे मत भागिए।

What qualifications do I need to work in TV,एक्टर बनने के लिए क्या पढ़ाई करे(how to get a job in the entertainment industry with no experience)

how-to-get-job-entertainment-industry-with-no-experience

वैसे तो किसी भी फिल्म इंडस्ट्री ने पढ़ाई से लेकर कोई भी नियम अभी तक तो नहीं बनाया है। पर if you want to do careers in filmmaking or careers in film industry तो आपको मेरे हिसाब से कम से कम ssc (१० वी ) ,hsc (१२ वी ) या फिर उससे भी ज्यादा क्यों की थोड़ा बहुत भी पढना लिखना आना जरुरी है।। यह तो आप के ऊपर depend है की कोनसी पढ़ाई करे ,क्यों की जितनी ज्यादा पढ़ाई करेंगे उतनी आपकी knowlede भी बढ़ेगी( How To Get A Job In The Entertainment Industry With No Experience)।

दूसरी बात ऊपर जो बात की ये हुयी नार्मल पढ़ाई उससे भी advanced याने अगर आपने film industry में carrer करने का सोचा है तो आप किसी नाटक,सिनेमा का डिप्लोमा,डिग्री भी कर सकते हो जो आपको आगे जाकर काम में आ सकती है |

यह भी पढ़े :

How can I get first job with no experience,फिल्म इंडस्ट्री में पहला जॉब कैसे मिलेगा(how to get a job in the entertainment industry with no experience)

अभी ऊपर दी गयी स्टेप्स को फॉलो करेंगे तो आप Entertainment industry में काम करने के लिए रेडी हो ,सिर्फ ये ही नहीं आपको ये स्टेप्स किसी दूसरे फील्ड में भी काम करने हेतु मदत कर सकते है। अब बात करते है की काम कैसे मिलेगा ?(how to join film industry)इतनी सारी तैयारी तो की पर अगर काम ही नहीं मिला तो ??पर ऐसा नहीं होगा ,इसके लिए निचे दिए स्टेप्स फॉलो करे(How To Get A Job In The Entertainment Industry With No Experience)।

  • सबसे पहले अपना बायो डाटा तैयार करो जिसे पोर्टफोलियो भी बोलते है,उसमे आपका सभी डाटा होगा यानि आपकी जानकारी,आपकी पसंद,पहले अगर कही छोटा मोठा काम किया तो उसकी जानकारी ऐसी सभी चीजे जो production company jobs देने के वक्त देखते है।
  • मोबाइल तो अभी सबके पास रहता है ,सोशल मीडिया पर जितना हो सके entertainment industry से रिलेटेड groups ,TV चॅनेल,सेलिब्रिटी , entertainment jobs pages ,movies jobs ,production company jobs,film industry careers ,job in film industry ,production company jobs , ऐसे सभी को फॉलो करो जिससे आपको लेटेस्ट न्यूज़ ,ऑडिशन जैसी updates मिलते रहेंगे(How To Get A Job In The Entertainment Industry With No Experience)।
  • थिएटर यह एक सबसे इम्पोर्टेंट सोर्स है जो एक गेट का काम करता है आपको नाटक ,स्किट्स जैसी छोटी मोठी कामो से बड़े बड़े सिनेमा तक लेकर जाता है। इसलिए अगर मौका मिले तो थिएटर करना जरुरी है ,वर्कशॉप अटेंड करे ऐसा करने से आपके कांटेक्ट बढ़ेंगे नाम बढ़ेगा और आपको काम मिलते जायेंगे।
  • सबसे लास्ट जो की आपके काम से अगर आप किसी के नज़र में नहीं आते हो तो सबकुछ अपने साथ लो और काम के लिए निकल पड़ो। जैसे की कोई डायरेक्टर,कोई आर्टिस्ट ऐसे लोगो को मिलने का प्रयास करो ,किसी न किसी को आपका काम पसंद आएगा ही।

What types of job are there in the entertainment industry? , फिल्म इंडस्ट्री में हम कितने प्रकार के काम कर सकते है ? (how to get a job in the entertainment industry with no experience)

हर एक इंडस्ट्री के अंदर बहुत साडी अलग अलग जॉब फील्ड रहते है,अलग अलग डिपार्टमेंट रहते है। यहाँ पर भी सबका काम डिपार्टमेंट के हिसाब से ही होता है। जैसे निचे हम आपको लिस्ट प्रोवाइड करते है ,इसमें सिर्फ एक्टर ही नहीं बाकि भी काम है हर कोई अपने इंटरेस्ट के अनुसार काम कर सकता है।

Entertainment industry careers list(How To Get A Job In The Entertainment Industry With No Experience) :

POSTWORK
Actor(एक्टर)मूवी,सीरियल,नाटक ,शार्ट फील्म में एक्टिंग करना
Writer(राइटर)मूवी स्क्रीनप्ले ,स्क्रिप्ट,डायलॉग लिखना
Director(डायरेक्टर)मूवी को डायरेक्ट करना
Producer(प्रोडूसर)प्रोजेक्ट का प्रोडूस करना
Animal Trainer(एनिमल ट्रेनर)प्रोजेक्ट में use होने वाले जानवरोंको ट्रैन करना
Choreographer (कोरिओग्राफर)डांस को कोरिग्राफ करना
Background Actor(बैकग्राउंड एक्टर)लीड करैक्टर के पीछे साइड रोल करना
Booking Agent(बुकिंग एजेंट)प्रोजेक्ट का डेट के हिसाब से बुकिंग करवाना
Makeup and Hair(मेकअप और हेयर)आर्टिस्ट को करैक्टर के हिसाब से मेकअप और हेयर स्टाइल करना
Dancer(डांसर)डांस करना

Q1:Are entertainment jobs free,क्या फिल्म इंडस्ट्री में फ्री में काम मिलते है ?

Ans: जी हा ,क्यों की इस इंडस्ट्री में काम करने के लिए कोई भी पैसे नहीं मांगता ,आपके टैलेंट को देखकर यहाँ पर काम मिलते है। लेकिन अगर कोई भी आपसे पैसे चार्ज करता है तो वो फ्रॉड है ये चीज आप ध्यान में रखे।

Q2:how to get a job in the entertainment industry,फिल्म इंडस्ट्री में काम कैसे पाए ?

Ans:सबसे पहले आपको हमारी सलाह यह रहेगी की आप पूरी तरह फिल्म इंडस्ट्री पर आधारित नहीं रहना है क्यों की यहाँ १००% काम मिलेगा ही ऐसा नहीं है। कुछ भी साइड by साइड काम शुरू करे और जहा भी ऑडिशन रहेगा वहाँ try करते रहे ,खुद पर विश्वास रखे और फिल्म इंडस्ट्री का khowledge लेते रहे,एक दिन जरूर आप sucessfull बनेंगे।

Q3: Is theater is important to become an actor, क्या एक्टर बनने के लिए थिएटर करना जरूरी है

Ans: जी हाँ , क्यों की थिएटर करते समय आपको बहुत कुछ चीजे सिखने मिलती है जो एक एक्टर को successful बनने के लिए important है।

निष्कर्ष:

आज के इस आर्टिकल में हमने देखा की how to get a job in the entertainment industry with no experience। जहा intertainment इंडस्ट्री में जॉब पाने के लिए क्या क्या करना पड़ता है ,कैसे जॉब पाए ,से लेकर बहुत सी चीजे डिटेल में बताई ह।
अगर ऊपर दी सभी टिप्स को अपने सही से फॉलो किया तो आपको इस इंडिस्ट्री में job करने से कोई भी नहीं रोक सकता।

धन्यवाद।।

अन्य पढ़े :

Leave a Comment