[Explain]Avatar 2 की पूरी कहानी शुरुवात से लास्ट तक Review | Avatar The Way Of Water Review In Hindi

Avatar 2 की पूरी कहानी start to end Review ,Avatar The Way Of Water Review In Hindi, Why did Avatar The Way Of Water take so long to make, How much money will Avatar 2 make at the box office, avatar the way of water budget, Why is Avatar the highest grossing movie, Movie budget, Total collection.

दोस्तों अवतार यानि की बॉक्स ऑफिस पर धमाका ,अब मुझे ये बात आपको एक्सप्लेन करने की जरुरत नहीं है क्यों की मेरे से भी पहले आपने यह मूवी देखि रहेगी जी हा में avatar the way of water यानि अवतार २ की ही बात कर रहा हु। दोस्तों यह मूवी १6 दिसम्बर २०२२ को रिलीज़ हुयी है और उसी दिन से ही जहा देखु धमाका ही मचा रही है। हम आज इसी avatar the way of water के बारे में पूरी जानकारी लेने वाले है।

Why did Avatar The Way Of Water take so long to make (Avatar The Way Of Water Review In Hindi)

Avatar-The-Way-Of-Water-Review-In-Hindi

अवतार बनाने में १० साल क्यों लगे या फिर avatar the way of water लांच होने में इतना टाइम क्यों लगा तो दस्तो जैसे की आप जानते है की यह फिल्म बिग बजट फिल्म है। बात करे मूवी के ग्राफिक्स की तो ९० % काम तो ग्राफ़िक्स के ही किया है। मूवी का शूट भी करना कोई खाने की चीज नहीं है पूरी मूवी ब्लू स्क्रीन या फिर ऐसे ही कुछ लोकेशंस जो खास तोर पर सिर्फ मूवी के लिए बनाये गए। सबसे इम्पोर्टेन्ट बात यह है की इस मूवी के use होने वाली टेक्नोलॉजी ,जी हा दोस्तों टेक्नोलॉजी का सही और प्रॉपर इस्तेमाल कैसे करे तो कोई इनसे सीखे।
इस पार्ट को बनाते समय फ्यूचर में आने वके पार्ट्स का भी थोड़ा बहुत हिस्सा अभी शूट किया हुवा है ऐसा बोलै जाता है।

तो यह सरे reasons है जिससे यह अनुमान लगा सकते है की avatar the way of water late क्यों रिलीज़ हुयी।

What is the story of Avatar 2(Avatar The Way Of Water Review In Hindi)

“James Cameron” नाम सुनकर लगता रहेगा की कौन होंगे भी पर अभी जो बॉक्स ऑफिस पर धमाका चल रहा है उसके करता करविता यही तो है जी हा avatar the way of water के डायरेक्टर है यह। मूवी को देखने के बाद ऐसा लगता है की क्या दिमाख लगाया रहेगा इस मूवी को बनाने में।

हम थोड़ा अवतार की पहले पार्ट की तरफ नज़र करते है जैसे की पहले पार्ट में दिखाया गया की धरती कुछ ही दिनों में ख़तम होने वाली है और धरती के लोगो ने दूसरी जगह ढूँढना शुरू किया इतने में इन्हे पेंडोरा नमक जगा का पता चलता है जहा पहले से ही लोग रहते है जिन्हे नावी लोग बोला जाता है,जो दिखने में साधारण इंसान ही है मगर थोड़े लम्बे,नीले रंग के ऐसा कुछ इनका लुक यानि पहराव है। “Jake Sully” नामक एक सोल्जर पेंडोरा पर आता है दूसरी और “Gress” नाम की Scientist इन नावी लोगों के ऊपर रिसर्च कर रही होती है उनकी बॉडी कम्पोजीशन से उनके ही बहुत सरे अवतार बना देती है जो की इंसान रहकर भी नावी लोगों की दुनिया में भी जी सकते है।

अब अगर पहले पार्ट के लास्ट में देखे तो “कर्नल माइल्स” और जैक सुली के बिच में बड़ी जंग होती है (Sky people और navi peoples )जिसमे नावी लोग जित जाते है,क्यों की महीवा यहाँ उनका साथ देती है। अब जैक सुली पूरी तरह नावी बन चूका था और नावी लोगोंका लीडर भी बन चूका था। जैक सूली ने Neytiri से शादी की और पूरी तरह नवी लोगो के प्रति अपना कर्त्तव्य निभाने लगा। इस बड़ी जंग में ग्रेस पूरी तरह घायल हो चुकी थी हलखि उसे अवतार की रूप में बचाया गया था पर वह पूरी तरह कोमा में चली थी।
ये थे कुछ पिछले पार्ट के कहानी के हिस्से जिसके कारन अवतार का पहला पार्ट हिट हो चूका था।
अब चलते है सीधे १० साल आगे यानि की पेंडोरा की जंगलों से लेकर avatar the way of water review in hindi यानि अवतार २ की तरफ।

अब जैक सुली तो सबला लीडर बन चूका है अब तो उसकी फॅमिली भी बढ़ चुकी है। उसकी फॅमिली में जैक ,Neytiri , बड़ा बेटा neteyam और छोटा बेटा Loak सबसे छोटी बेटी Tuktyrey। इनके साथ एक नार्मल human बॉय भी रहता है जिसका नाम स्पाइडर है जो की कर्नल माइल्स का ही बेटा है जो नावी लोगों के बिच में ही बड़ा हुवा है और खुद को एक नावी ही समज़ता है।

अब दस साल बाद फिर से पेंडोरा पर खतरा मंडरा रहा है यानि sky people फिर से आक्रमण करने वाले है ,लेकिन अब वो अपनी बस्ती बनाने के लिए आ रहे है। यह जो मिशन है बहुत ही बड़ा है जो की General Ardmore के निगरानी में किया जा रहा है। दूसरी बात यह की कर्नल माइल्स और उनके साथीयो को अवतार के रूप में बचाया गया है जो की अब बदले की आग से पागल है क्यों की पहले पार्ट में Neytiri ने अपने तीरों से कर्नल को पूरी तरह घायल किया था।

यहाँ की खासियत है की कोई बहार से आया तो सब लोक अलर्ट हो जाते है पर कर्नल और उसकी टीम अब तो अवतार में है इसलिए यहाँ किसीको भनक तक नहीं है। लेकिन सब बच्चे लोग इन्हे पहचानते है और इसकी खबर अपने माता पिता को देते है, हालांकि ये conversation टेलीपति के जरिये होता है। इसके बिच कर्नल की टीम सबको बंदी बना देती है और जैक की आने का इंतजार करते है। फिरसे सबके बिच में बड़ी जंग होती है और स्पाइडर को छोड़के बाकि सबको बचाया जाता है।
अब स्पाइडर की मदत से वो लोग जैक और उसके ठिकाने का पता लगा सकते है यह जैक जनता था इसके लिए वह पेंडोरा को बचने लिए खुद ही कही दूर चले जाने का सोचता है।

अब जैक की फॅमिली पेंडोरा छोड़ कर वाटर peoples के पास जाते है ,यहाँ के लोग भी थोड़े अलग है जैसे की उनके हाथ ,पूछ थोड़ी से अलग है। जैक और उसकी फॅमिली “टोनोवारी और रोनल” जो की यहाँ के लीडर है उनसे पन्ह मांगते है। रोनल तो मना कर रही होती पर टोनोवारी सबको अपने साथ रहने की अनुमति देता है। अभी सबके लिए बड़ा टास्क है की यहाँ की लोगों के तोर तरीके सीखना ,सब उसी काम को लगते है जैसे की पानी में कैसे तैरना ,साँस रोकना अदी।

ग्रेस की बेटी किरी समुन्दर के साथ बहुत ही आसानी से घुल मिल जाती है क्यों की ग्रेस का महीवा के साथ अच्छा खासा बॉण्ड बन चूका थ। किरी के मन में हमेशा एक सवाल अता था की उसका पिता कौन है,और यह बात राज़ ही है की किरी का पिता कौन था??

आगे जाकर “Loak” के साथ एक हातसा होता है जिसमे वह समुन्दर की गहरी लहरों में जाता है जहा उसकी मुलाकात एक क्रीचर से होती है जो की एक टोलकुन है ,हलखि इस टोलकुन का मूवी से खास रिलेशन है जो आपको फिल्म में देखने मिलेगा।
अब कर्नल भी धीरे धीरे सब लोगों का पता लगा है लेता है और फिर से जंग शुरू होती है जिसमे काफी कुछ होता है ,किसीको अपने पास हुए लोगोंको भी खोना पड़ता है।

सब लड़ाई तो चालू है पर अब की बार जैक थान लेता है की अब वो भागेगा नहीं वह लड़ेगा।
तो ये थी avatar the way of water यानि अवतार २ की छोटी सी कहानी जिसमे हमने छोटे छोटे पार्ट्स कवर किये है बाकि आपको फिल्म(Avatar The Way Of Water ) देखने के बाद ही समझेगी।

How much money will Avatar 2 make at the box office(Avatar The Way Of Water Review In Hindi)

Avatar The Way Of Water (Avatar 2 ) collection की बार करे तो काफी तगड़ा अमाउंट है जो की हम टेबल की मदद से समज़ने की कोशिश करते है।

CountryCollection Amount
India(5 Days)162 करोड़ 50 लाख
Worldwide(5 Days)५५०० करोड़

Avatar the highest grossing movie है जिसने सभी मूवीज का रिकॉर्ड ब्रेक कर दिया है और एक नया विक्रम कर दिया है,मूवी के पहले दिन से भारत में ही above ४० करोड़ कलेक्शन हुवा जो अमाउंट लगातार २-३ दिन बढ़ते ही गयी। पर अभी भी कुछ बोल नहीं सकते की यह अमाउंट कहा तक जा कर रुकने वाली है।

Q1:What is the budget of avatar 2??

Ans:250 million USD

Q2:Is avatar 3 coming out??अवतार का ३ रा पार्ट कब आएगा ??

Ans:Yes,Avatar2 के साथ साथ ही अगले पार्ट का कुछ हिस्सा शूट किया गया है जिससे पार्ट 3 जल्द ही देकने को मिलेगा(Approx २०२४-२५) ।

निष्कर्ष

तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने देखा की Avatar The Way Of Water Review In Hindi जिसमे हमने आपसे मूवी की साधारण कहानी ,Avatar movie के collection की जानकारी दी है। अभी भी मूवी जबरदस्त चल रही है थिएटर में जाकर जरूर देखिये गा। यह हमारी first opinions on Avatar होने वाली है। हमें मूवी कैसी लगी हमने शेयर किया लेकिन अच्छा बुरा तो आप खुद देखेंगे तो पता चलेगा ना, तो फटाफट मूवी देखो और अपना वैल्युएबल फीडबैक देना ना भूले।

Leave a Comment