Tollywood Number 1 Hero Kon Hai | टॉलीवूड नंबर १ हीरो कौन है ??

who is tollywood number 1 hero,tollywood number 1 hero kon hai,टॉलीवूड नंबर १ हीरो कौन है,साउथ हीरो,who is the tollywood number 1 hero,tollywood number 1 hero fans,south hero ka naam,टॉलीवूड हीरो,south movie ke hero ke naam,Most popular hero in Tollywood,Tollywood top 5 heroes,Tollywood number 3 hero,Most popular hero in Tollywood.

दोस्तों फिल्मों के मामले में ‘ tolllywood ‘आज कल बहुत ही आगे जा रहा है जिसका कारन है वहाँ के लोग जो मेहनत लेते है या फिर उस पर्टिकुलर प्रोजेक्ट पर इतना ईमानदारी से काम करते है की उनका रिजल्ट जो है आपके सामने है। साउथ की ज्यादा तर फिल्मे अपना इन्वेस्ट किया पैसा recover करके उसके ऊपर कई गुना मुनाफा भी कर लेते है। यह जो करिश्मा है वो कही एक्टर्स के फैन फोल्लोविंग पर भी डिपेंड है। साउथ में बहुत सरे सुपरस्टार्स है जो की सबके मन में बहुत ही ऊँची जगह पर जा बैठे है। तो इस सरे साउथ हीरो में से (Number 1 Hero ) नंबर १ हीरो के बारे में हम आपको पूरी जानकारी देने वाले है।

तो जैसे हमने आपसे बताया आज टॉलीवूड के टॉप ५ हीरो कौन है ( Tollywood top 5 heroes ) वो भी आपको पता चलने वाला है। तो चलिए बिना देरी के शुरू करते है अपना आजका आर्टिकल जिसमे हम विस्तार से बताने जा रहे है की tollywood number 1 hero kon hai ( टॉलीवूड नंबर १ हीरो कौन है )।

Tollywood top 5 heroes ( Tollywood number 1 hero kon hai )

वैसे तो Tollywood heros की बात करे तो बहुत सारे है जो पहले से Tollywood इंडस्ट्री में काम कर रहे है और अपने काम से आज तक दर्षकोंके दिल में बसे है। आज जो हम बात करने वाले है वो साउथ में काम करनेवाले हीरो में से ही है पर हमने एक्टिंग,ऑडियंस रेटिंग और पसंद,बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ,मूवी कन्सिस्टेन्सी ,लुक ,डायलॉग की स्टायल ,एक्शन सभी पॉइंट्स को मध्य नजर रखते हुए टॉप tollywood number 1 hero सेलेक्ट किये है। हो सकता है की इनमे वो न हो जिन्हे आप पसंद करते हो लेकिन हमने हमारे नजरिये से Tollywood top 5 heroes सेलेक्ट किये है(tollywood number 1 hero kon hai)।

Tollywood top 5 heroes :

  • अल्लू अर्जुन
  • राम चरण
  • महेश बाबु
  • नानी
  • विजय

अल्लू अर्जुन ( Allu Arjun ):

अल्लू अर्जुन south film industry में से जाना माना नाम है जिन्हे लोग बड़े प्यार से बन्नी के नाम से भी जानते है। इनका जन्म – 8 अप्रैल १९८३ में हुवा ,यह शुरुवाती से ही तेलुगु सिनेमा में काम करते आ रहे है हलखि हम जो देखते है वो hindi dubbed होते है। इनका फॅमिली बैकग्राउंड देखा जाये तो यह निर्माता अल्लू अरविंद जी के बेटे है साथ ही उनके बाकि रिश्तेदार भी ज्यादा तर फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े हुए है।

Tollywood-Number-1-Hero-Kon-Hai

इनके फिल्मी करियर के बारे में बात करे तो २००३ में इनकी एक फिल्म आयी थी जिसका नाम था ” गंगोत्री ” यह फिल्म इनकी शुरुवाती फिल्म रही है। उसके बाद में २००४ में ” आर्या ” आयी उसके बाद आर्या का सीक्वल आया उससे उन्हें पहचान मिली और लोग अल्लू अर्जुन को थोड़ा बहुत जानने लगे। उनके सभी फिल्मों को कुछ दे बाद मलियालम और तमिल में dubbed किया गया और देखते ही देखते दर्शकों ने उन्हें पसंद करना शुरू किया।

जैसे ही उन्हें फिल्मे मिलती गयी उनकी पहचान भी उतनी ही तेजी से बढ़ती गयी एक के बाद एक ऐसे बहुत साडी फिल्मे उन्होंने की और अगर आज की डेट में देखा तो उनकी फिल्मों की एडवांस्ड बुकिंग होती है(tollywood number 1 hero kon hai), अगले ३-४ साल में कोनसी मूवी करनी है उसकी तैयारी पहले से ही शुरू होती है।

अल्लू अर्जुन जी की कुछ फिल्मे :

डैडी,गंगोत्री,आर्याा,बन्नी,हैप्पी,परुगु,आर्याा 2,बद्रीनाध,जलाइ,ईददारममेलाथो,पुष्पा

अल्लू अर्जुन जी को मिले हुए पुरस्कार :

SR NO.YEARMOVIE NAMEAWARD
12004आर्याा संतोषम सर्वश्रेष्ठ युवा कलाकार पुरस्कार,
विशेष जूरी के लिए नंदी पुरस्कार
22005बन्नी संतोषम सर्वश्रेष्ठ युवा कलाकार पुरस्कार
32008परुगु फ़िल्मफ़ेयर सर्वश्रेष्ठ तेलुगु अभिनेता पुरस्कार,
मलेशियन पुरस्कार
42009आर्याा 2नामांकित, फ़िल्मफ़ेयर सर्वश्रेष्ठ तेलुगू अभिनेता पुरस्कार

राम चरण ( Ram Charan ) :

राम चरण भी एक tollywood number 1 hero मने जाते है jinka जन्म 27 मार्च १९८५ को हुवा उनके पिता ” चिरंजीवी ” जो की पहले से साउथ के सुपरस्टार रहे है और माँ हाउस वाइफ है। साथ ही उनकी दो बहने है ऐसा छोटासा परिवार है। राम चरण जी ने अपना स्कूलिंग चेन्नई के पद्म शेषाद्री बाला भवन से पूरा किया और आगे जाकर सेंट मैरी कॉलेज से बाकि पढ़ाई पूरी कर दियी।

Tollywood-Number-1-Hero-Kon-Hai

अगर बात करे इनके फिल्मी करियर की तो शुरुवात २००७ में हुयी उस वक्त उन्होंने एक फिल्म की जिसका नाम था ” चिरुथा ” जो की बहुत हिट हुयी। उसके बाद २००९ में मगधीरा जो की दर्शकों ने सर पे लियी । जैसे ही नाम होता गे उन्हें बहुत सी फिल्मे मिली पर २०१४ में आयी एवडु फिल्म ने तो बॉक्स ऑफिस पर बहुत ही हंगामा कर दिया और बहुत ही हिट हुयी।

वैसे देखा जाये तो शुरुवात से लेकर आज तक वो काफी हिट फिल्मे tollywood industry को देते आ रहे है। हल ही में आयी RRR मूवी जिसमे रामचरण जी के साथ जूनियर NTR भी दिखाई दिए और दोनो ने मिलकर कुछ दिन सही पर पूरी इंडस्ट्री को हिलाकर रख दिया था(tollywood number 1 hero kon hai) साथ ही उसमे जो सांग था ” नाटु नाटु ” बहुत ही फेमस हुवा था।

राम चरण जी की कुछ फिल्मे और किरदार :

SR NO.MOVIE NAMEYEARCHARACTER NAME
1चीरूठा2007चरण
2रचा2012 राज
3नायक2013 सिद्धार्थ नायक / चरण
4मगधीरा2009 काला भइरवा
5येवदू2014 सत्या / चरण
6ब्रूस ली : द फायटर2015 कार्तिक/ब्रूस ली
7ध्रुवा2016 ध्रुवा आईपीएस
8RRR2022Alluri Sitarama Raju

महेश बाबु ( Mahesh Babu ):

महेश बाबू जी की लाखो दिलों की धड़कन है यह भी साउथ के tollywood number 1 hero में से एक है जिनका जन्म 9 अगस्त 1975 में तमिलनाडु में हुवा इन्होने अपने करियर की शुरुवात १९७५ में की , ” ओक्काडू ” नमक फिल्म जो की काफी हिट मानी जाती थी उसमे एक बालकलाकार के रूप में उन्होंने अपना पहला किरदार किया था। यह ” जी महेश बाबू एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के मालिक है।

Tollywood-Number-1-Hero-Kon-Hai

शुरुवात तो बाल कलाकार के रूप में की पर उसके बाद आज ताज इन्होने ऐसे ऐसे किरदार निभाए है जो की हर किसीको मुमकिन नहीं है। एमके फिल्मों(tollywood number 1 hero kon hai) में एक्शन तो भर भर से रहता है साथ ही ,रोमांस,थोडासा ड्रामा,कॉमेडी और उतनाही सीरियस भी होता है इसलिए सभी एंगल से इन्हे देखने को दर्शक बहुत पसंद करते है।

महेश बाबु जी की कुछ फिल्मे और पुरस्कार :

SR NO.MOVIE NAMEYEAR
1मुरारी2001
2ओक्काडू2003
3अथूडू2005
4पोकिरी2006
5सरिमंथुडू2015
6दूकुडू2011
7व्यापारी 2012
8सीथम्मा वकितलो सरिमल्ले चेट्टू2013

महेश बाबू जी को सात नंदी पुरस्कार, पांच फिल्मफेयर पुरस्कार, तीन सिनेमा पुरस्कार, तीन दक्षिण भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार और एक अंतर्राष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी पुरस्कार जीते हैं।साथ ही अपने खुद के पैसों से बहुत सरे जरूरतमन लोगों की भी मदत करते है इसलिए लोग भी उन्हें बहुत प्यार देते है।

यह भी पढ़े :

नानी ( Actor Nani ):

नानी भी एक tollywood number 1 hero में से एक है जो की मुख्यता telugu फिल्मों में काम करते है। जिनका जन्म जन्म २४ फरबरी १९८४ हैदराबाद के तेलंगाना में हुवा। उनको लोग प्यार से ” नेचुरल स्टार ” के नाम से भी जानते है। नानी जी एक्टिंग के साथ साथ निर्माता और सहायक निर्देशक भी है। इन्होने अपने करियर की शुरुवात की २००८ में ” अष्टा चम्मा ” नामक एक मूवी के साथ इसमें इन्होने डेब्यू किया था। इन्हों ने अपनी स्कूलिंग ” सेंट अल्फोंसा हाई स्कूल ” से पूरी की उसके बाद में ” नारायण जूनियर कॉलेज ” में बाकिकी पढ़ाई करने के बाद तेलंगाना के ” वेस्ले डिग्री कॉलेज ” से डिग्री लियी।

Tollywood-Number-1-Hero-Kon-Hai

पहली film हिट होने के बाद सं २००९ में ” राइड ” नामक मूवी आयी जिसने नानी जी की पहचान मिली और लोग उन्हें जानने लगे। इसके बाद इन्होने पीछे मुड़कर नहीं देखा और दिन पे दिन अच्छे काम करते चले गए और आज एक टॉलीवूड नंबर १ हीरो( tollywood number 1 hero kon hai ) में से एक है।

नानी जी की कुछ फिल्मे :

SR NO.MOVIE NAME YEAR
1अष्टा चम्मा (Ashta Chamma)2008
2राइड (Ride)2009
3स्नेहितुड़ा (Snehithuda)2009
4आहा कल्याणम (Aaha Kalyanam)2014
5जेंटलमैन (Gentleman)2016
6कृष्णार्जुन युद्धम (Krishnarjuna Yudham)2018
7गैंग लीडर ( Gang Leader)2019
8V 2020

विजय ( Thalapathy Vijay ):

थलापति विजय नाम सुनते ही एक्शन, कॉमेडी , रोमांटिक धमाका याद अता है। आज हर कोई सुपरस्टार विजय का फैन हो चूका है। इनका जन्म 22 जून १९७४ में हुवा। इनका पूरा नाम जोसेफ़ विजय चंद्रशेखर है। उन्होंने चेन्नई में ही अपनी शिक्षा पूरी कर दी। उनके फिल्मी करियर की बात करे तो १९९२ में आयी ” नालया थिरपु ” नामक फिल्म से अपनी करियर की शुरुवात की जिसकी निर्मिति उनके पिताजी ने ही की थी। १९९२ से ३-४ साल उन्होंने बहुत सी फिल्मे की पर जो बड़ी पहचान जो होती है वो अब तक उन्हें नहीं ,मिली थी।

Tollywood-Number-1-Hero-Kon-Hai

१९९६ में आयी ” पूवे उनक्कागा ” फिल्म ने उन्हें एक स्टार के रूप में पहचान दी और थलापति विजय सबके सुपरस्टार बनकर सबके दिलों पर राज करने लगा(tollywood number 1 hero kon hai)। उसके बाद एक से बढ़कर एक फिम अति रही और आज अगर देखा तो उनकी भी करोड़ों की फैन following है और यह भी अगले ४-५ सालो तक फल्मों के लिए बुक रहते है और लगातार काम करते रहते है।

विजय जी की कुछ फिल्मे :

नालय थीर्पू,चंद्रलेखा,सेल्वा,वन्स मोर,निनैत्तेन बंधाई,कन्नुक्कुल निलवु,बद्री,भगवती,बैरवा,मेर्सल,बिगिल,मास्टर.

विजय जी की कुछ फिल्मे और पुरस्कार :

SR NO.MOVIE NAME AWARDSYEAR
1काधालुक्कु मरियाधईतमिलनाडु राज्य फ़िल्म के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता पुरस्कार1997
2थिरुपाचीतमिलनाडु राज्य फ़िल्म के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का विशेष पुरस्कार2005
3पोक्किरीएंटरटेइनर ऑफ़ द इयर के लिए विजय पुरस्कार2007

Q1:तेलुगु सिनेमा का सबसे बड़ा सुपरस्टार कौन है?

Ans: साउथ में ” चिरंजीवी जी “को सबसे बड़ा सुपरस्टार के तौर पर माना जाता है ,क्यों की इन्होने पहले से film industry में काम करना शुरू किया और जिसके कारन उनके अच्छे काम को लेकर सभी उन्हें पसंद करते है। साथ ही उनके नाम पर कई सारे awards भी बहुत बड़े बड़े लोगों ने उनके काम के प्रति इनकी प्रशंशा भी की है। इसलिए as a suparstar के रूप में उन्हें बहुत मानते है।

Q2: अल्लू अर्जुन की आनेवाली फिल्मे कोनसी है??

Ans: पुष्पा २ : The Rule ,AA23 यह फ़िलहाल २ अल्लू अर्जुन की आनेवाली फिल्मे है। इन दोहों फिल्मों के बारे में कुछ ही समय पहले अन्नउसमेंट हुयी है।

Q3: थलापति विजय लेटेस्ट मूवीज(Thalapathy vijay latest movies ) कोनसे है।

Ans: Varisu(2023),Beast(2022),

Q4:थलापति विजय का फुल नाम क्या है ??

Ans: थलापति विजय का फुल नाम Joseph Vijay Chandrasekhar है।

निष्कर्ष :

तो आज के इस आर्टिकल में हमने देखा की tollywood number 1 hero kon hai ? के बारे में जिसमे हमने Tollywood top 5 heroes के बारे में विस्तार से बताया है। यह जो जानकारी हमने दी यही टॉप है ऐसा नहीं है हमने कुछ points के आधार पर यह artical लिखा इसमें हमें जो भी पसंद है और जिनके काम को दर्शकोंने पसंद किया है उनके बारे में हमने जानकारी दी है। और भी बहुत सारे ऐसे स्टार्स है जो बहुत अच्छी तरह से काम कर रहे है।

आज का Tollywood top 5 heroes की जानकारी देने वाला आर्टिकल कैसा लगा वो कमेंट करके जरूर बताइये गा ,और हमारा आर्टिकल पसंद आया तो शेयर जरूर करे।

धन्यवाद।।

अन्य पढ़े :

Leave a Comment