• Home
  • Bollywood Updates
  • Where Did The Name Bollywood Come From | बॉलीवुड शब्द कहासे आया,Top 5 Film Industry

Where Did The Name Bollywood Come From | बॉलीवुड शब्द कहासे आया,Top 5 Film Industry

bollywood kya hai,Where Did The Name Bollywood Come From,sabse purana film,hindi film industry name,indian film industry name,who started bollywood,what is bollywood,history of hindi movies,bollywood history,what is the meaning of bollywood,bollywood industry,first bollywood movie,bollywood cinema,bollywood language.

दोस्तों बॉलीवुड ने आज तक इंडस्ट्री को बहुत साडी ब्लॉकबस्टर फिल्मे दी है पर ” बॉलीवुड ” इस शब्द के बारे में आपको पता है क्या ?? सबसे खास बात की यह शब्द बना कैसे ,what is bollywood ,history of bollywood ऐसे बहुत सरे सवाल आपके मन में रहेंगे। भारत में पहले सिनेमा का नामोनिशान नहीं था उसके बाद सिनेमा का आना ,फिल्म इंडस्ट्री का निर्माण होना ,उपलब्ध सामग्री का सही उपयोग करके उस फिल्म में और रंग भरना यह सब होने के लिए बहुत सारे कलाकारों ने मेहनत की है।

आज के इस आर्टिकल में हम बॉलीवुड के history देखने वाले है जिसमे फिल्मे भारत में कैसी बनने लगी से लेकर एक सफल इंडस्ट्री बनने तक का सफर आपके साथ शेयर करने वाले है और मुख्य विषय बॉलीवुड का नाम कहासे आया ( where did the name bollywood come from )इसके ऊपर इनफार्मेशन देने वाले है।

Where did the name bollywood come from(what is bollywood mean)बॉलीवुड शब्द कहासे आया है??

Where-did-the-name-bollywood-come-from

बहुत सारे समाजमाद्यम या फिर बुक्स, सोशल मिडिया पर जो इनफार्मेशन अवेलेबल है उसमे कहा गया है की bollywood में से B यानि bombay और Hollywood में से ollywood इसका कॉम्बिनेशन मतलब की ” बॉलीवुड । सबसे पहले Hollywood यानि ऐसी फिल्म इंडस्ट्री जो विदेश में है ,जिसमे विदेशी सिनेमा बनते है।अब बात करे टॉलीवूड की तो ये बंगाल की राजधानी कोलकाता में ‘टॉलीगंज’ नाम की एक जगह है जो पहले बंगाली फिल्म इंडस्ट्री का क्रेंद्र हुआ करती थी और इसी वजह से इसका नाम ‘टॉलीवुड’ पड़ गया।

सबसे खास बात यह है की हॉलीवुड से टॉलीवूड का नाम पड़ा है क्यों की जो ‘टॉलीगंज’ नाम की जगह थी उससे T हॉलीवुड से ollywood ऐसा कॉम्बिनेशन किया गया है। विदेशो में टेक्नोलॉजी थोड़ी जल्दी आयी थी इसलिए वह पर सिनेमा सबसे पहले आया और वहासे बादमे टॉलीवूड उसके बाद bollywood ऐसा सफर रहा है।

bollywood यानि इंडियन फिल्म इंडस्ट्री है जिसे प्यार से hindi cinema या फिर bombay cinema कहते है। इस तरह बॉलीवुड शब्द का जन्म (history of bollywood) हुवा और वहासे ये बॉलीवुड इंडस्ट्री ने धमाकेदार सिनेमा का निर्माण करना शुरू किया(where did the name bollywood come from )।

History of bollywood,History of hindi movies,First bollywood cinema,भारतीय सिनेमा का इतिहास क्या है ?? (Where did the name bollywood come from)

भारत में सिनेमा की शुरुवात हुयी १९१३ में , ” दादासाहेब फालके ” जिन्हे अभी भारतीय चित्रपट सृष्टि के जनक कहा जाता है ,उन्होंने १९१३ में पहला चित्रपट बनाया था (sabse purana film)जो ” मूक पट ” था यानि उसमे को भी डायलॉग नहीं थे सिर्फ अपनी बॉडी लैंग्वेज का इस्तमाल किया था। उस मूवी का नाम था ” राजा हरिश्चंद्र “ जो लोगों को बहुत पसंद आया। उसके बाद उन्हों ने पीछे मुड़कर नहीं देखा १९१३ से लेकर १९१८ तक इंडस्ट्री को २३ फिल्मे उन्होंने दी।

hindi film industry को ज्यादा प्यार जो मिला वो १९५० -१९६० इन दस सालों में क्यों की राज कपूर, मीना कुमारी, मधुबाला,दिलीप कुमार जैसे कलाकारों ने दर्शकों के दिल पर राज किया था।
उसके बाद धिरे धिरे चित्रपट निर्मिति में सुधार होते गया टेक्नोलॉजी बढ़ते गयी ,पर ९०’ s के सारे सिनेमा लगभग black and white ही रहे है।

और एक बात जो उस समय की मूवीज की खासियत थी और वो है ” चित्रपट के गाने ” जी हा उस टाइम के सभी गाने लोगों के दिल में आज भी बेस हुए है। उस वक्त के सगीतकारों,गायको ने जो जिस भाव से वो गाने गए है उसकी बात ही कुछ और है।

Influences on Hindi cinema or bollywood industry हिंदी सिनेमा पर किसका प्रभाव है ??(Where did the name bollywood come from)

भारतीय चित्रपट सृष्टि(indian film industry or bollywood cinema) की निर्मिति ,उसकी प्रगति पर बहुत सारे अन्य चीजों का प्रभाव है जैसे की गांव गांव में चलने वाली कला ,संस्कृति ,लोककला ,अदि।। भारत में रामायण ,महाभारत ,लावणी ,नाटक जैसे कला प्रकार है जो सिनेमा का base यानि पाया माना जाता है। उत्तर प्रदेश की रामलीला और तमिलनाडु की तेरुकुट्टू में प्रसिद्ध है। पारसी रंगमंच, जो “यथार्थवाद और कल्पना, संगीत और नृत्य, कथा और तमाशा, के लिए प्रसिद्ध है। महाराष्ट्र में का सांस्कृतिक लहजा अलग है।
इन सब कला माध्यमों का प्रभाव सिनेमा पर है और उसकी वजेसे indian film industry इतने ऊँचे स्थान पर जा चुकी है।

यह भी पढ़े :

How many film industries in india,भारत में कितने फिल्म इंडस्ट्री है ??(Where did the name bollywood come from)

List of Top 5 Film Industries in India:

Bollywood IndustryHindi film industry, Hindi-language films
Hollywood IndustryEnglish films
Tollywood IndustryTelugu film industry
Mollywood IndustryIndian film industry of Malayalam-language
Sandalwood IndustryKannada film industry

Q1:How did bollywood get its name(what is bollywood),Where did the name bollywood come fromबॉलीवुड यह नाम कैसे पड़ा ??

Ans: Bollywood industry के पहले विदेश में हॉलीवुड इंडस्ट्री का फिल्म इंडस्ट्री में बहुत ही विकास हुवा था, हिंदी फिल्मे मुंबई में बनती है और उसका प्रोफेशनल नाम Bombay है। तो Bombay का ” B ” और हॉलीवुड का ” ollywood ” ये दो शब्द मिलकर बॉलीवुड शब्द निर्माण हुवा है।

Q2:What is bollywood movies,बॉलीवुड मूवीज क्या है

Ans: Bollywood Cinema को hindi cinema कहते है और फॉर्मल या फिर प्रोफेशनल भाषा में Bombay Cinema भी कहते है। जिसमे ज्यादा तर हिंदी भाषा का प्रयोग किया हुवा दीखता है। बॉलीवुड की सभी फिल्मे हिंदी भाषा(bollywood language) में होती है।

Q3:Which is the best film industries in india,भारत में नंबर १ फिल्म इंडस्ट्री कोनसी है??

Ans: वैसे तो भारत बहुत सारी फिल्म इंडस्ट्रीज है ,सब अपनी अपनी और से नंबर १ है पर अगर बात करे bollywood industry की तो यह हिंदी भाषा में काम करने वाली इंडस्ट्री है और ज्यादा तर लोग हिंदी में सिनेमा देखना पसंद करते है इसलिए हमारे और से bollywood industry नंबर १ है।

Q4:Which is oldest movie in the india,भारत की सबसे पुरानी फिल्म का नाम क्या है?

Ans :भारत की sabse purana film ” राजा हरिश्चंद्र ” है जो १९१३ में भारतीय चित्रपट सृष्टि के जनक जिन्हे कहा जाता है वह दादासाहेब फालके जी ने बनायीं थी ,जिसका लेखन,दिग्दर्शन,कैमरा सभी खुद उन्होंने ही संभाला था। खुद उन्होंने ही संभाला था।

निष्कर्ष

बॉलीवुड का जन्म कहासे हुवा ,bollywood kya hai,भारत में चित्रपट कैसे आया, who started bollywood,किस तरह Bollywood Industry का विकास हुवा इस सभी चीजों को आज डिटेल में हमने समझाया है। अब हम आशा करते है की where did the name bollywood come from इस सवाल की जबाब की साथ और भी information हमने आप तक पहुँचाने की कोशिश की है।

आर्टिकल कैसा लगा feedback जरूर देना।

धन्यवाद।|

अन्य पढ़े :

Releated Posts

[ नया ऐक्टर ] एक्टिंग से पैसे कैसे कमाए 50,000 | Acting Se Paise Kaise Kamaye

Acting se paise kaise kamaye,acting se paise earn kaise kamaye,एक्टिंग में पैसे कैसे कमाते हैं?,एक्टिंग में सबसे ज्यादा…

ByByadminNov 17, 2023

(Pro Tips)घर बैठे ऑडिशन कैसे दें-2024 Audition Tips In Hindi

Audition Tips In Hindi [2023],घर बैठे ऑडिशन कैसे दे,ऑडिशन कहां होते हैं?,ऑडिशन देने के तरीके,घर मे ऑडिशन वीडियो…

ByByadminNov 5, 2023

[2024]हिन्दी हीरोइन नाम लिस्ट फोटो | Bollywood Ki Heroin ke Naam,Romantic हीरोइन का नाम,Top हिरोइन के नाम

,हिन्दी हीरोइन नाम लिस्ट फोटो,हीरोइन का नाम,हीरोइन नाम लिस्ट फोटो,bollywood ki heroinon ke naam,हिंदी अभिनेत्री के नाम,हीरोइन का…

ByByadminOct 1, 2023

2024 What is Cinematography in Hindi – जानिए छायांकन क्या है ?

सिनेमैटोग्राफर को हिंदी में क्या कहते हैं?,Cinematography in Hindi,cinematography meaning in hindi,छायांकन क्या है,हाई एंगल शॉट,Cinematography courses in…

ByByadminJul 11, 2023

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top