• Home
  • Marathi Movie Letest
  • [टॉप 5]Old Marathi Comedy Movies | ओल्ड मराठी कॉमेडी मूवीज कोनसे है ?
marathi-comedy-movies

[टॉप 5]Old Marathi Comedy Movies | ओल्ड मराठी कॉमेडी मूवीज कोनसे है ?

marathi comedy,मराठी कॉमेडी मूवीज,marathi comedy movies,marathi comedy video,marathi comedy actors,marathi comedy show,marathi comedy actors male,marathi comedy film,best marathi comedy movies,marathi comedy movies list,marathi comedy dialogue,marathi comedy actors male list.

नमस्कार दोस्तों आज हम कुछ अनोखा try करने जा रहे है यानि हम आज आपको marathi movies के बारे में बताने जा रहे है , यह सरे movies ऐसे है जो Full Comedy और साथ ही एवरग्रीन भी। आज के तारीख में भी जहा बहुत सरे साधन उपलब्ध है ,जहा टेक्नोलॉजी भी आयी है फिर भी ९०’s में या फिर उससे पहले जो भी cinema बने है उन्हें लोग आज भी पसंद करते है। उस ज़माने में टेक्नोलॉजी ज्यादा नहीं थी फिर भी उन्होंने जो कंटेंट दिया है वो आज भी रिकॉर्ड बनाया हुवा है।

तो दोस्तों बहुत सरे ऐसे Marathi Movies है जो उस ज़माने में चले है ,आज भी लोग उसी पसंद से देखते है और आगे भी देखेंगे। तो उसी कुछ cinema के बारे में हम आपको आज जानकारी देने जा रहे है। तो चलिए जानते है marathi comedy movies के बारे में और साथ ही कुछ ऐसे Actors जो Comedy के बादशाह है।

Marathi Comedy Movies List ( मराठी कॉमेडी मूवीज लिस्ट ) :

  • Ek Dav dhobi pachad( एक डाव ढोबी पछाड )
  • shubh bol narya ( शुभ बोल नाऱ्या )
  • dhum dhadaka(धूम धड़ाका )
  • de dana dan(दे दना दन )
  • Ashi Hi Banwa Banwi ( अशी ही बनवा बनवी )
marathi-comedy-movies

Ek Dav dhobi pachad( एक डाव ढोबी पछाड ) :

एक डाव धोबी पछाड़ यह एक मराठी कॉमेडी मूवी( marathi comedy movies ) है जो की २००९ में रिलीज़ हुवा था। इस फिल्म को बहुत ही अलग तरीके से डिज़ाइन किया है जैसे इसके सरे कैरेक्टर्स ,डायलॉग अदि।। सरे कास्ट की बात करे तो बहुत से नामवन्त एक्टर्स इसमें शामिल है जैसे की अशोक सराफ ,संजय मोने ,मुक्त बर्वे ,सुबोध भावे,प्रसाद ओक ,किशोरी शहाणे ,पुष्कर श्रोत्रि ,गिरीश जोशी ,भारत गणेशपुरे,मधुरा वेलनकर ,सुकन्या कुलकर्णी

यह मूवी ज्यादा पुराना नहीं है पर फिर भी हम उसे top comedy movies में से एक कह सकते है। की भी comedy drama film के लिए जो जरुरी होता है वो सभी इसमें देखने मिलता है,इसलिए उस वक्त भी लोगोने इस मूवी को बहुत पसंद किया और आज भी करते है।

Shubh Bol Narya ( शुभ बोल नाऱ्या ) :

शुभ बोल नाऱ्या यह एक कॉमेडी फिल्म ( marathi comedy movies )है जिसमे हमें comedy के बादशाह लक्ष्मीकांत बेर्डे जी देखने मिलते है। लक्ष्मीकांत बेर्डे एक comedy actor थे जिन्होंने अपनी अलग शैली से सरे दर्षकोंको प्रभवित किया था। आज भी उनका यह एक मूवी लोग उतने ही पसंद से देखते है। इस मूवी की कहानी कुछ ऐसी थी की ” नाऱ्या ” यह एक करैक्टर था जो लक्ष्मीकांत जी निभा रहे थे जिसमे ऐसा दिखाया है की वो जो भी बात बोलते है वो सच हो जाती है जिसमे कुछ अच्छा कुछ बुरा भी होता है।

इसी बात को लेकर सभी गांववाले उसपर नाराज होते है और उसे गांव से बहार निकलते है ,उसके बाद बहुत से प्रयास करके वे फिर से साधु के वेश में गांव में आते है। यह जो भी स्टोरी है उसे बहुत ही comedy ढंग से बनाया गया है ,हर एक scene में comedy दिखाई देती है। इसलिए यह मूवी भी marathi comedy movies में से एक है।

कास्ट के बारे में बात करे तो अलका कुबल,लक्ष्मीकांत बेर्डे ,आशा पाटिल, दिनकर इनामदार ,सुरेख शाह ,अलका इनामदार ,भालचंद्र कुलकर्णी,शांता ताम्बे,अशोक पहेलवान यह सारे थे।

Dhum Dhadaka(धूम धड़ाका ) :

धूमधड़ाका यह भी एक कॉमेडी मूवी( Comedy Movies ) है जिसमे सारे comedy के उस्ताद है। यह एक Comedy,Drama ,थोडासा सस्पेंस ऐसी मूवी है जिसकी स्टोरी के बारे में देखा जाये तो एक श्रीमंत व्यक्ति को दो बेटिया होती है और एक बीटा और सारे शादी के उम्र की होते है , महेश कोठारे उनमे से एक को पसंद करते है और उस नेक काम में उनका दोस्त यानि अशोक सराफ उनका साथ देते है वो भी भेस बदलकर। यहाँ लाक्षिकान्त बेर्डे उस व्यक्ति के बेटे का रोल निभा रहे है जो की फिल्म का दीवाना है उसे फिल्म बनानी है ऐसा दिखाया गया है।

यही की किस तरह से सब लोक अपनी लव स्टोरी सफल करते है और उन्हें क्या क्या करना पड़ता है वो दिखाया गया है। इस फिल्म में भर भर के एंटरटेनमेंट तो है पर ज्यादा फोकस कॉमेडी (marathi comedy movies)पर किया गया है।

इसके कास्ट के बारे में बात करे तो महेश कोठारे ,अशोक सराफ ,निवेदिता सराफ ,लक्ष्मीकांत बेर्डे ,शरद तळवणकर ,प्रेम किरण ,बिपिन वारती यह सब है।

De Dana Dan(दे दना दन ) :

दे दना दन यह भी एक कॉमेडी मूवीज (marathi comedy movies) में से एक है जिसमे लीड रोल में लक्ष्मीकांत बेर्डे नज़र आते है। यहाँ भी सभी बड़े कलाकार आपको देखने मिलते है।

फिल्म की कहानी के बारे में कहा जाए तो लक्ष्मीकांत जी का करैक्टर बजरंग बलि का भक्त दिखाया गया है और वे और महेश कोठारे पुलिस में नौकरी करते दिखाए गए है ,उन्हें कभीकभार अचानक से ताकत अति है और उस वक्त वे कोनसा भी काम कर सकते है पर जब लाल रंग दीखता है तब उनकी सारी पावर गायब हो जाती है। यही विषय को लेकर पूरी फिल्म बनी है जिसमे Comedy ,Drama ,सस्पेंस सारी चीजे देखने मिलती है।

फिल्म के कास्टिंग के बारे में कहा जाए तो महेश कोठारे ,लक्ष्मीकांत बेर्डे ,प्रेमा किरण ,अंबर कोठारे,निवेदिता सराफ ,दीपक शिर्के ,जयराम कुलकर्णी ,बिपिन वारती यह सभी थे।

यह भी पढ़े :

Ashi Hi Banwa Banwi ( अशी ही बनवा बनवी ) :

कुछ साल पहले एक मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर हंगामा किया था(marathi comedy movies) ,आपको उस मूवी का नाम पता है ? उस मूवी का नाम है ” अशी ही बनवा बनवी ” कोई भी Marathi व्यक्ति छोटे से लेकर बड़े तक इस मूवी को देखा नहीं ऐसा हो ही नहीं सकता ,न सिर्फ एक बार बल्कि बहुत बार इस मूवी को देखने के बाद भी लोग उसी प्यार से आज भी देखते है।

जिसका कारन है इस मूवी की रचना ,स्टोरी ,कलाकार,और बाकि सभी चीजे। कहानी कुछ ऐसी है की कुछ दोस्तों को अपने पहले घर से उनका मालिक निकलता है और उसके बाद रहने के लिए क्या करे तो एक घर में सिर्फ पति पत्नी को रहने के लिए जगा मिलने वाली थी , घर के लिए दो दोस्त लेडीज बनते है और पति पत्नी ऐसे दो जोड़ी उस घर में रहने लगते है।

इस पुरे कहानी में क्या क्या प्रोब्लेम्स आते है ? किस तरह से वे सारे संघर्ष करते है वो दिखाया गया है। जब यह मूवी आया तब लोगों ने इसे सर पे लिया था और आज भी उसकी कीमत कम नहीं हुयी ,उसी प्यार से लोग देखते है। अगर फिल्म के कास्ट के बारे में देखा जाए तो लक्ष्मीकांत बेर्डे ,अशोक सराफ,सचिन पिळगावकर ,निवेदिता सराफ ,सुधीर जोशी ,सुप्रिया पिळगावकर ,सिद्धार्थ राय,अश्विनी भावे ,विजू खोटे ,नयनतारा ,सुहास भालेकर यह सभी थे।

Q1: Latest marathi comedy movies konse hai?

Ans: Lochya zala re,Boyz3,Pandu,Takatak,yere yere paisa यह सारे लेटेस्ट ( २०२२-२३ ) के Comedy Movies है।

Q2:मराठी इंडस्ट्री के बेस्ट कॉमेडियन कौन है ?

Ans: वैसे Marathi Film Indusrty को बहुत ही पहले से अच्छे अच्छे अभिनेता मिले है जिसमे दादा कोंडके ,लक्ष्मीकांत बेर्डे ,अशोक सराफ ,सिद्धार्थ जाधव ,भरत जाधव ,मकरंद अनासपुरे अदि ,, आज भी सभी पुराणी फिल्मे लोग उतनी ही प्यार से देखते है। यह कुछ comedy actors है जो की पहले से काम करते आ रहे है और आज भी कर रहे है। अभी के समय भी अच्छे अच्छे नए लोग ,नए actors इनके आदर्श को देखकर ही काम कर रहे है।

Q3: पुरानी फिल्मे और नई फिल्मों में फरक क्या है ?Difference between old movies and new movies?

Ans: पुरानी फिल्मो की अगर बात करे तो उस वक्त अच्छी साधनों की उपलब्धता नहीं थी फिर जो भी था उसका इस्तमाल करके जो फिल्मे बन रही थी वो आज भी हमें याद है ,फिल्म के गाने ,डायलॉग ,पात्र सभी आज भी हमें याद आते है। यह इसलिए क्यों की उस वक्त मनोरंजन के साधन काम थे पर आज के टाइम में देखा तो साधन ही हो चुके है की लोग कोई भी कलाकृति सिर्फ कुछ वक्त के लिए ध्यान रखते है। पुरानी फिल्मों के विषय ,कलाकार उस कलाकृति के लिए काम करते थे पर आज लोग हर कोई फेमस होने के लिए देख रहा है। इसलिए देखा जाये तो old movies आज के समय बनने वाली फिल्मों से अधिक प्रभावित थी।

निष्कर्ष :

तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने देखा की old marathi comedy movies के बारे जो उस वक्त बहुत ही हिट हुयी थी। हमने आज टॉप ५ मूवीज को आपके सामने रखा है, टॉप कहने का मतलब की हमें लगता है वो वो अच्छे है और दर्शकों ने उन्हें बहुत पसंद किया था। सारी मूवीज में काम किया कलाकार तथा उस फिल्म की शार्ट में स्टोरी हमने आपसे शेयर कियी है ,सभी मूवीज आज भी उतने ही हिट है अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया है तो आपका कीमती फीडबैक देना न भूले और आर्टिकल शेयर जरूर करे।

धन्यवाद।।

अन्य पढ़े :

Releated Posts

[Rs.0]Filmyzilla Marathi Movie Download Free | फिल्मजिला से मराठी मूवीज डाउनलोड कैसे करे ?

filmyzilla marathi,filmyzilla marathi movie,filmyzilla marathi movies,filmyzilla marathi web series,o filmyzilla marathi,mp4moviez filmyzilla marathi,mp4moviez in filmyzilla marathi,filmyzilla xyz,filmyzilla. com,filmyzilla…

ByByadminApr 20, 2023

महाराष्ट्राची हास्य जत्रा कास्ट नेम विथ फोटो| Maharashtrachi Hasya Jatra Cast Name With Photo

महाराष्ट्राची हास्य जत्रा,maharashtrachi hasya jatra cast,महाराष्ट्राची हास्य जत्रा नवीन एपिसोड,hasya jatra,महाराष्ट्राची हास्य जत्रा लेटेस्ट एपिसोड,maharashtrachi hasya jatra cast…

ByByadminMar 19, 2023

Maharashtrachi Hasya Jatra Cast 2024 | महाराष्ट्राची हास्यजत्रा कलाकार ,कास्ट,लेटेस्ट एपिसोड,Judges Name, Singer Name, Director, Writer.

महाराष्ट्राची हास्यजत्रा लेटेस्ट एपिसोड,maharashtrachi hasya Jatra,महाराष्ट्राची हास्यजत्रा कास्ट,महाराष्ट्राची हास्यजत्रा विनोदाचा नवा हंगाम,महाराष्ट्राची हास्यजत्रा कलाकार,महाराष्ट्राची हास्यजत्रा नवीन एपिसोड,maharashtrachi hasya…

ByByadminMar 16, 2023

Omkar Bhojane Biography In Hindi |ओमकार भोजने बायोग्राफी इन हिंदी , Age,height, weight, wife,education,serials,wiki,hasyajatra,movies,webseries 2024.

महाराष्ट्राची हास्यजत्रा,ओमकार भोजने,omkar bhojane biography in hindi,omkar bhojane,ओमकार भोजने बायोग्राफी इन हिंदी,ओमकार भोजने हास्यजत्रा,हास्यजत्रा,tu dur ka omkar bhojane…

ByByadminMar 14, 2023

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top