amazon prime trial,How to get Amazon Prime membership for free in hindi,free prime,amazon prime free trial india,free amazon prime trial,amazon prime membership free trial,try prime amazon,free prime trial,free amazon prime,prime video trial,how to create amazon prime account,prime video trial,prime membership.
दोस्तों अमेज़न अब OTT प्लॅटफॉर्म पर भी आया है यह सबको पता है ,वह बहुत सरे webseries ,नई मूवी ,शार्ट फिल्म देखने मिलते है। पर यहाँ उस सभी का कुछ चार्ज लगता है ,वैसे तो सभी जगह पर चार्ज लागता ही है पर यहाँ थोडीसी कॉन्सेप्ट अलग है।
अगर आपको amazon prime membership free में चाहिए ,उसके प्लान क्या है,कैसे खरीदना चाहिए ,कोनसा प्लाट बेटर है सभी से जुडी डिटेल जानकारी आपको मिलने वाली है। आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे की How to get Amazon Prime membership for free in hindi।
How to active amazon prime membership free trial ( अमेज़न प्राइम वीडियो फ्री ट्रायल एक्टिव कैसे करे)How to get Amazon Prime membership for free in hindi
अब हम आपसे कुछ स्टेप्स shere करेंगे उन्हें अच्छी तरह से फॉलो करे ,ये स्टेप्स आपको अपना amazon prime free trial एक्टिव करने में मदत करेंगे।
- सबसे पहले आपको गूगल में जाकर टाइप करना है www.primevideo.com और एंटर करना है।यहाँ आप मोबाइल app का भी यूज़ कर सकते हो ,या फिर वेबसाइट से भी काम चल सकता है।
- अब एक ऑप्शन दिखेगा की start your 30 -days free trial उस पर क्लिक करना है। उसके बाद आपके नार्मल user id और पासवर्ड का यूज़ करके लोग इन करना है।
- इतना करने के बाद आपको पेमेंट के पेज पर redirect किया जायेगा जहा आपको पेमेंट करनी होगी यहाँ पैसा देना होगा इसका मतलब आपका पैसा वेस्ट नहीं होगा सिर्फ कार्ड add होगा। अपना कार्ड की डिटेल्स add करे इसमें आप डेबिट ,क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर सकते है।
- अब आपका डिटेल्स वैगेरा कन्फर्म हुवा है ,आपका 30 -days free trial स्टार्ट हो जायेगा। सिर्फ ध्यान में रखे की ३० days के पहले आपको यह अकाउंट deactivate करना है वार्ना जो कार्ड अपने ऐड किया है उसमे से लगबघ १५०० रुपये कट जायेगा। यानि आपका एक साल का subcription active हो जायेगा।
यह भी पढ़े:
- मराठी मूवीज देखने के लिए कोनसा app(Website) बेस्ट है??
- बॉलीवुड शब्द कहासे आया,what is bollywood,history of hindi movies
How to cancel amazon prime free trial (अमेज़न प्राइम का अकाउंट cancle कैसे करे ? )How to get Amazon Prime membership for free in hindi
जैसे की हमने आपसे पहले ही कहा की prime video trial प्लान सिर्फ 30 दिन के लिए valid रहेगा उसके बाद आपके add किये कार्ड से one year का सब्क्रिप्शन डेबिट होगा। अगर ऐसा नहीं होना है है तो आपको उस अकाउंट को कुछ दिन पहले ही डीएक्टिवेट करना है। Amazon prime membership account deactivate करने के लिए निचे दिए स्टेप्स को फॉलो करे।
- सबसे पहले अपने नार्मल Amazon अकाउंट में लॉगिन करे।
- लोग इन करने के बाद अपने प्रोफाइल पर क्लिक करे।
- सर्च बार में क्लिक करे और manage prime membership पर क्लिक करे।
- अब आपके ट्रायल अकाउंट की सारी जानकारी खोलकर सामने आएगी ,जैसे कितने दिन अपने यूज़ किये ,कितने बाकि है अदि।।
- manage membership ऑप्शन पर आपको क्लिक करना है।
- क्लिक करने के बाद एक पेज ओपन हो जायेगा जिसमे सबसे लास्ट ऑप्शन मिलेगा end membership ,जैसे ही उसपर क्लिक करेंगे आपका अकाउंट तुरंत cancle किया जायेगा।
Best plans for amazon prime menbership,अमेज़न प्राइम मेम्बरशिप के लिए बेस्ट प्लान्स कोनसे है ? (How to get Amazon Prime membership for free in hindi)
अमेज़न में वैसे बहुत सारे प्लान्स अवेलेबल है ,अपने requirement के अनुसार आप प्लान ले सकते हो। जैसे की टोटल ३ प्रकार के प्लान्स आपको यहाँ देखने मिलेंगे जिसमे १ महीना ,३ महीने,और फाइनल प्लान जो की एक साल का आता है।
PLAN | VALIDITY |
Monthly Prime (1 month) | ₹ 179 |
Quarterly Prime (3 months) | ₹ 459 |
Annual Prime (12 months) | ₹ 1499 |
Q1:How many devices can connect to single amazon prime account?अमेज़न प्राइम के एक अकाउंट को कितने डिवाइस पर यूज़ कर सकते है ?
Ans: वैसे तो Amazon prime account maximum ३ devices पर कनेक्ट कर सकते है ,जिसमे टोटल ६ प्रोफाइल आप बना सकते हो।
Q2:Difference between amazon prime and netflix
Ans : नेटफ्लिक्स और अमेज़न प्राइम दोनो पर कंटेंट तो अच्छा ही होता है ,बाकि दोनों का यूजर इंटरेक्शन ,UI ,prices भी अपनीअपनी जगह पर बराबर है। जहा तक difference की बात करे तो हमने अकाउंट cancellation पार्ट explain किया था तब कुछ फरक हमें नज़र आया था जैसे अगर नेटफ्लिक्स पर कोई अकाउंट deactivate करता है तो फिर जब तक उसका पहला प्लान है आप अकाउंट यूज़ कर सकते हो। पर अमेज़न प्राइम पर अगर अपने अपना अकाउंट deactivate किया तो तुरंत ही अकाउंट बंद किया जाता है।
Q3:Why people choose amazon prime?
लोग Amazon prime क्यों पसंद करते है
Ans: सबसे पहला जो कारन है की कोनसा भी मूवी टीवी पर आने से पहले Amazon Prime पर आता है जिसे लोगों को ज्यादा wait नहीं करना पड़ता। कोई भी कही भी अपने मोबाइल के सहारे इसका आनंद उठा सकता है। बात करे इसके प्राइस के बारे तो काफी affordable प्राइस है ,जिसके लिए लोग anazon prime( How to get Amazon Prime membership for free in hindi ) पसंद करते है।
निष्कर्ष :
दोस्तों आज के इस अतिकाल में हमने देखा की How to get Amazon Prime membership for free in hindi। अगर वाकई में आप Amazon Prime account open करना चाहते हो तो हमने जो जो स्टेप्स दिए उन्हें सहीसे फॉलो करे और फ्री में आनंद उठाइये। सिर्फ एक बात ध्यान रखे जो हमने पहले ही कही है की अगर मेम्बरशिप कंटिन्यू नहीं करना चाहते तो ३० दिनके अंदर अकाउंट डक्टिवे करे।
धन्यवाद ।।
अन्य पढ़े :