• Home
  • Bollywood Updates
  • Why Bollywood Copied South Indian Movies | बॉलीवुड साउथ मूवीज को कॉपी क्यों करते है ??

Why Bollywood Copied South Indian Movies | बॉलीवुड साउथ मूवीज को कॉपी क्यों करते है ??

Why bollywood copied south indian movies, south indian films,copy movies,south indian bollywood,bollywood south indian,south indian hit movies,remake in bollywood,bollywood remakes,bollywood copy movies,bollywood movie copy,remake of bollywood movies,remake movies in bollywood,why south indian movies are better than bollywood.

मूवीज देखना किसको पसंद नहीं सबको तो मूवीज का शॉक रहता है किसी को मराठी मूवी पसंद है ,किसीको बॉलीवुड ,किसीको हॉलीवुड या फिर किसी को साउथ मूवीज पसंद होते है। यहाँ पर भाषा अलग अलग है फिर भी हम बड़ी रूचि से सभी फिल्मे देखते है। दोस्तों बॉलीवुड ने आज तक बहुत ब्लॉकबस्टर फिल्मे इंडस्ट्री को दी है साथ ही बाकि ने भी ,पर ऑडियंस के फीडबैक को देखा तो उनका कहना है की south indian films are remake in bollywood यानि बहुत सारी हिंदी फिल्मे साऊथ की मूवीज की कॉपी कर रहे है।

तो आज के इतने डिजिटल की दुनिया में जहा कोई चीज imposssible नहीं वह new content क्यों नहीं बनाया जाता ,क्यों वही कहानी ,फिल्मे अलग अलग भाषा में बनाकर दिखाई जाती है , बहुत सरे सवाल हमारे मन है ,आपके भी मन में रहेंगे। इस आर्टिकल में हम वही टॉपिक यानि why bollywood copied south indian movies इसके बारे डिटेल इनफार्मेशन देनेवाले है।

Why do you think Bollywood is making so many remakes of South Indian movies (why bollywood copied south indian movies)

Why-Bollywood-Copied-South-Indian-Movies

Yes , I agree on bollywood copy movies and remake into hindi language, अभी अगर अपने पिछले २० साल की बनी फिल्मों का सर्वे किया तो आपके ध्यान में आएगा की ऐसे बहुत सारी फिल्मे बनी है जो south indian hit movies को अपनी क्रिएटिविटी से हिंदी में रीमेक करके के दर्शकों के सामने दिखाया गया है। पर आपको एक चीज कहना चाहूंगा की ये हमें लगता उतना आसान भी नहीं होता है ,इसका भी प्रोसेस रहता है। कंटेंट की दुनिया में आप किसीका भी कंटेंट as it is copy नहीं कर सकते ,उसके भी ruls and regulations होते है।

remake ये आज कल शुरू हुवा ट्रेंड है ऐसा भी बोल सकते है क्यों की bollywood remakes ये हमें दिखती है क्यों की मूवी पर लोगों का ज्यादा फोकस रहता है ना की कोई और चीजों यानि शार्ट फिल्म ,play reels। इन सब में भी कंटेंट को कॉपी किया जाया है पर as compare to movies इनपर ज्यादा ध्यान नहीं दिया जाता।

इसकी शुरुवात काफी पहले से ही हो चुकी थी यानि १९६० से पर तब यह बात इतनी किसी के ध्यान में नहीं आयी। १९६६ में एक मूवी रिलीज़ हुयी थी जिसका नाम था ” प्यार किए जा “ यह मूवी south indian hit movies में से एक यानि ” Kaadhalikka Neramillai “ मूवी की रीमेक बनायीं थी जो की १९६४ में रिलीज़ हुयी थी।

१९६७ में आयी ” राम और श्याम “ मूवी भी ” Ramudu Bheemudu “ जो की तेलुगु मूवी है यह मूवी १९६४ में रिलीज़ हुयी थी इसकी रीमेक बनाया था।

इतना ही क्यों सबसे कॉमेडी फिल्म ” हेरा फेरी “ जो की १९९९ में रिलीज़ हुयी और बॉक्स ऑफिस पर धमाका किया था ,आज भी ये मूवी कितनी भी बार देखो उसकी रूचि कम नहीं होती। इस मूवी का इतिहास देखा जाये तो ये मूवी १९८९ में आयी ” Ramjirao Speaking “ इस मलियालम फिल्म की रीमेक बनाया था।

दोस्तों ” प्रियदर्शन ” जी जो की डायरेक्टर है वो बहुत सी साऊथ south indian ,bollywood मूवीज डायरेक्ट कर चुके है।Sometime उनकी फिल्मे साऊथ में कम चली है जिससे उन्हें उन मूवीज में कलेक्शन भी काफी कम हुवा पर उन्होंने बॉलीवुड में ऐसी ब्लॉकबस्टर फिल्मे की है जिससे उन्हें कलेक्शन भी काफी हुवा और फिल्मे भी सुपर हिट रह चुकी है। जैसे की अगर कुछ मूवीज की नाम बताये जाये तो चुप के, भागम भाग, मालामाल वीकली, ढोल, भूल भुलैया, दे दना दन सभी के सभी फिल्मे सुपर हिट हुयी है।

इससे अगर आप सोचते हो की bollywood remakes south indian films तो काफी मात्रा में यह बात सुच भी है की कुछ कुछ फिल्मे remake की जाती है।

Why south indian movies are better than bollywood?(why bollywood copied south indian movies)

वैसे तो सबसे पहले हम दोनों में से कोई एक अच्छा ऐसा नहीं बोल सकते ,sometime persnal लेवल तक ठीक है पर अगर बात करे दोनों इंडस्ट्रीज की तो दोनों भी यानि bollywood industry और sauth film industry अपने अपने जगह पर सही है। कोनसा भी फील्ड हो उसमे conpitation तो रहेगा ही वैसा ही समझिये। अब बात करे मूवीज की तो बॉलीवुड ने भी unique ब्लॉकबस्टर फिल्मे दिए है वैसे ही साउथ इंडस्ट्री ने भी दी है।

साउथ की फिल्मों का budget ,action thriller थोड़ा ज्यादा रहता है as compare to बॉलीवुड। क्यों की ज्यादा तर ऑडियंस सिर्फ फिल्म के हीरो ,उसकी एक्शन ,लुक देखने के लिए ही थिएटर में आते है। साउथ की ऑडियंस भी मूवी की स्टोरी ,स्टाइल सबकुछ ध्यान में रखकर ही मूवी देखने जाते है,इसलिए क्रिएटिव टीम को काफी मेहनत करनी पड़ती है।

some मूवीज को कुछ ऑडियंस साउथ की किसी लैंग्वेज में देखते है और थोड़े टाइम बाद वो ही बॉलीवुड में देखने मिलती है तो शायद इसलिए बॉलीवुड से ऑडियंस कुछ मात्रा में नाराज है और इसके लिए लोग कहते है की south indian movies are better than bollywood। हलखि यहाँ की ऑडियंस बड़ी समज़दार है थोड़े टाइम बाद अगर बॉलीवुड में कुछ नया कंटेंट आया तो उसे भी अपनालेंगे ,ऑडियंस के बिच तो सब बातें कॉमन है और होती ही रहेगी। फ़िलहाल हम किसी भी इंडस्ट्री को दोष देना उचित नहीं रहेगा ,फिर भी जैसे जिसकी सोच।

Bollywood copy movies from south indian films is legal or not ! (why bollywood copied south indian movies)

फील्ड कोनसा भी हो उसमे कॉपीराइट राइड्स ,कॉपीराइट कंटेंट ये words आते ही है क्यों कोई भी किसी का भी कंटेंट चुराकर इस्तेमाल नहीं कर सकता। इस डिजिटल फील्ड में तो ये मोस्ट इम्पोर्टेन्ट है क्यों की कोई भी दिन रात मेहनत करके कंटेंट बनता है और कभी कभी दूसरा ही वो कंटेंट उसे करता है तो ये illegal है , आप पर कॉपीराइट स्ट्राइक आ सकता है। यानि जिसने वो कंटेंट बनाया है वह आप पर लीगल एक्शन लेगा और आप फससकते है।

मूवीज का भी ऐसा ही होता है ,जैसे आपको लगता है की it ‘s easily bollywood copy movies from south movies तो ऐसा नहीं है। उसमे भी काफी बड़ा प्रोसेस रहता है। already जिन्होंने भी यह मूवी बनायीं है उनसे legaly उसके राइड्स purchase किये जाते है ताकि कोई भी आपको किसी तरह की रूकावट ना करे। जो भी हो सब कुछ legaly ही किया जाता है और उसके बाद आप उस कहानी को आपके हिसाब से उसे कर सकते हो।

तो दर्षकोंको भी एक कहना चाहूंगा की आप भी किसी के के काम का रेस्पेक्ट करे कंटेंट कैसा भी हो उसपर feedback देना हमारा हक़ है पर फीडबैक भी ऐसा दे की सामने वाले को भी बुरा ना लगे और आप अपनी बात उस तक पहुंचा सको।

How can we make Bollywood make better films?(why bollywood copied south indian movies)

सबसे पहले की बॉलीवुड में एक्टर्स पर ज्यादा ध्यान दिया जाता है इसलिए मेरे हिसाब से एक्टर को सेलेक्ट करते समय थोड़ा ध्यान देना जरुरी है। दूसरी बात की स्टोरी ,writers ,मूवीज की पिच्चर quality ये सभी चीजों पर ज्यादा फोकस करना जरुरी है।

फिल्म के लिए जो कहानी लिखी जाती है वो यूनिक होनी चाहिए। चित्रीकरण में romantic ,कॉमेडी ,थ्रिलर ,सस्पेंस होना जरुरी है ,वो तो रहता ही है पर sometimes कुछ मूवीज में थोड़ा अलग दिखाया जाता है जिसे ऑडियंस अपनी फॅमिली के साथ नहीं देख सकते है। इसलिए कभी कभी लोग मूवी को जाना टालते है।

मूवीज के song के बारे बात करे तो आज कल की songs कब आती है और कब जाती है पता ही नहीं चलता। आप अगर ९०’s के songs को देखेंगे तो वो गाने आज भी लोगों के दिमाख में है। चलिए बदलते ज़माने के साथ चलना जरुरी है, पर इन सभी बातों को ध्यान में रखना जरुरी है।

Which south indian films remake in bollywood

(why bollywood copied south indian movies)

South indian hit moviesRemake movies in bollywood
Ghajini(Tamil)Ghajini
Hello Brother(Telugu)Judwaa
Munichitrathazhu(Malayalam)Bhul Bhullaiya
Singham(Tamil)Singham
Sathi Leelavathi(Tamil)Biwi No.1
Pokkiri(Telugu)Wanted
Kaakha Kaakha(Tamil)Force
Mattupetti Mechan(Malayalam)Housefull 2
Avvai Shanmugi(Tamil)Chachi 420
Vettam(Malayalam)De Dana Dan

Q1:Is south movies better than bollywood?बॉलीवुड से साऊथ के मूवीज अच्छे क्यों होते है ?

Ans: साउथ इंडस्ट्री and बॉलीवुड इंडस्ट्री दोनों भी अलग अलग है और दोनो भी अपने अपने जगह पर बराबर है ,पर पब्लिक डिमांड पर जाये तो साऊथ मूवीज की तरफ लोगों का attaration ज्यादा है क्यों की मूवी की स्टोरी की तरह एक्शन ,थ्रिलर ,ड्रामा ,रोमांस साउथ की फिल्मों में equally देखने मिलता है,कभी कभी उम्मीद से ज्यादा ही ,इसलिए साउथ मूवीज कुछ मात्रा में better हो सकते है।

Q2:बॉलीवुड एक्टर्स साउथ फिल्म में क्यों काम करते है ?

Ans: ऐसा कोई कायदा कानून नहीं है की इधर का कलाकार दूसरी इंडस्ट्री में काम नहीं कर सकता। कोई भी किधर भी काम कर सकता है ,अगर किसी स्टार ,एक्टर,एक्ट्रेस को सामने से अच्छी ऑफर आती है ,या फिर मनपसंद रोल मिलता है तो वहा जाकर काम करना कोई गलत बात नहीं। दूसरी बात ये है की वो कलाकार सबकुछ छोड़कर या फिर यहाँ की कामों को ठुकराकर नहीं जाता ,उसका हेतु सिर्फ काम करना ही होता है।

Q3:कोनसे मराठी कलाकार साऊथ मूवीज में काम करते है?

Ans: Sachin Khedekar,Mahesh Manjrekar,Sayaji Shinde

निष्कर्ष

तो हम इतना ही कहना चाहेंगे की सब अपने अपने जगह पर अपना स्थान बनाये हुए है फिर भी लोगों के मन में जो जो सवाल थे की why bollywood copied south indian movies वो हमने पुरे अच्छे तरीके से समझा दिया है। फिर भी अगर आपके कुछ और सवाल हो तो फीडबैक जरूर दीजिये और कमेंट करना ना भूले।

धन्यवाद।।।

Releated Posts

[Rs.0]कोई भी गरीब एक्टर कैसे बने | Free मे Garib Actor Kaise Bane

how to become poor actor Follow 5 Tips,गरीब एक्टर कैसे बने,साउथ एक्टर कैसे बने,घर बैठे एक्टर कैसे बने,Actor…

ByByadminDec 4, 2023

[ नया ऐक्टर ] एक्टिंग से पैसे कैसे कमाए 50,000 | Acting Se Paise Kaise Kamaye

Acting se paise kaise kamaye,acting se paise earn kaise kamaye,एक्टिंग में पैसे कैसे कमाते हैं?,एक्टिंग में सबसे ज्यादा…

ByByadminNov 17, 2023

(Pro Tips)घर बैठे ऑडिशन कैसे दें-2024 Audition Tips In Hindi

Audition Tips In Hindi [2023],घर बैठे ऑडिशन कैसे दे,ऑडिशन कहां होते हैं?,ऑडिशन देने के तरीके,घर मे ऑडिशन वीडियो…

ByByadminNov 5, 2023

[2024]हिन्दी हीरोइन नाम लिस्ट फोटो | Bollywood Ki Heroin ke Naam,Romantic हीरोइन का नाम,Top हिरोइन के नाम

,हिन्दी हीरोइन नाम लिस्ट फोटो,हीरोइन का नाम,हीरोइन नाम लिस्ट फोटो,bollywood ki heroinon ke naam,हिंदी अभिनेत्री के नाम,हीरोइन का…

ByByadminOct 1, 2023

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top