ott platform,how to sell script to netflix in hindi,Netflix पर आइडिया कैसे पिच किए जाते हैं,netflix subcription,netflix log in free,how to use netflix,is netflix accept script from outside.
हेलो दोस्तों आज हम आपके लिए लेकर आए है एक ऐसा टॉपिक जो आपकी दुनिया हिलाकर रख देगा जी हा,आज का यह आर्टिकल उन लोगो के लिए मदतगार हो सकता है जो लो अपना खुद का कंटेंट क्रिएट करते है। जैसे webseries ,शार्ट फिल्म्स ,मूवी,स्क्रिप्ट writting ,स्क्रीनप्ले writting अदि।।
ऐसे बहुत सरे लोग है जिनमे टैलेंट है जो अच्छे से अच्छा कंटेंट क्रिएट करते है पर उनको प्लेटफार्म नहीं मिलता ,जिसके कारन वह पीछे रहते है। तो ऐसे ही लोगो का problem solve होने वाला है। आपने netflix का नाम तो सुना ही होगा पर क्या netflix के लिए काम करना चाहेंगे। अगर आपके पास material रेडी है सिर्फ मोके की तलाश में हो तो समझो आपकी समस्या हल हो गयी। इस आर्टिकल में हम इसी tolic पर बात करने वाले है की how to sell script to netflix in hindi।
How to Pitch Your Script to Netflix (Netflix पर आइडिया कैसे पिच किए जाते हैं ?)how to sell script to netflix in hindi
वैसे तो आज के dijital ज़माने में लोग उपलब्ध साधन सामग्री से काफी कुछ कर दिखते है ,जैसे कुछ लोग सिर्फ mobile का इस्तमाल करके अच्छे से अच्छा content बना रहे है और free platform यानि Youtube , Social Media पर शेयर करते है । लेकिन इसका अगर सही से इस्तमाल किया गया तो बहुत सारा पैसा कमाया जा सकता है।
Netflix यह एक ऐसे नए content creator के लिए मौका लेकर आया है सिर्फ नेटफ्लिक्स ही नहीं बल्कि बाकि बहुत सरे OTT platforms आज नए और unique content के लिए कितना भी पैसा देने के लिए तैयार है।
अगर आपके पास स्क्रिप्ट , नई आईडिया रेडी है तो सबसे पहले कही भी शेयर न करे क्यों की netflix एक यूनिक कंटेंट की तलाश में रहता है।netflix के पास आपने खुद के agents ,प्रोडूसर्स, लॉयर्स ,प्रोडक्शन है जिनके पास जेनुइन लाइसेंस है और वो ऐसे नए लोगो को मौका देते है।
तो सबसे पहले आपको ऐसे लाइसेंस एजेंट ,प्रोडूयसर्स ,एक्सपर्ट्स को ढूँढना है ,इसके लिए आप सिंपल गूगल में जाकर टाइप करेंगे netflix literary agents तो आपको बहुत सारे ऐसे लोग जो की netflix से जुड़े है उनकी लिस्ट मिलेगी। यह जो लोग होते है उनका contact directly netflix से होता है। तो आप इनसे जुड़कर आपके कंटेंट को प्रेजेंट कर सकते है।
प्रेजेंटेशन के बाद अगर उनको आपके प्रपोजल पसंद आया तो १०० % मौका है की आपको काम मिल गया। वह आपके उस कंटेंट को नेटफ्लिक्स के साथ शेयर करेंगे ,यह है एक छोटासा प्रोसेस जिसे फॉलो करके एक नया कंटेंट क्रिएटर अपने काम के साथ नाम भी कमा सकता है और इस तरह Netflix पर आइडिया पिच किए जाते हैं (how to sell script to netflix in hindi)।
How netflix works(नेटफ्लिक्स कैसे काम करता है ?) how to sell script to netflix in hindi
वैसे netfllix दो तरह से काम करता है। आप कुछ भी idea netfllix के पास लेकर जाने बाद अगर आपका प्रपोजल approve होता है तो इसका सही अर्थ है की netfllix आपको अपने साथ काम करने के लिए तैयार है। जैसे की हमने पहले ही कहा है की यह दो तरह से काम करता है ,इसमें पहला है Netflix originals और दूसरा है Netflix। अब ये क्या है हम एक्सप्लेन करते है।
Netflix originals(Netflix पर आइडिया कैसे पिच किए जाते हैं) :
Netflix originals में होता यह है की मानो की आपके पास कोई भी webseries की स्क्रिप्ट है उसे आपको Netflix को sell करनी है तो इस केस में जो भी ऑथर पर्सन है वो verify करेगा उसके बाद अगर approval मिला तो आपकी स्टोरी को execute करने केलिए जो भी सपोर्ट लगेगा वो Netflix के through दिया जायेगा और इस तरह Netflix पर आइडिया पिच किए जाते हैं।
प्रोजेक्ट बनने के बाद उसको लांच किया जाता है और आपको अपना जो भी पैसा है वो दिया जाता है। यहाँ पर कोई भी फ्रॉड नहीं होता क्यों की आप यहाँ ऑफिसियल Netflix(how to sell script to netflix in hindi) के लिए काम कर रहे हो।
इस में और भी कुछ बाते है उनकी terms and conditions होती है जिन्हे आपको फॉलो करना पड़ता हैऔर उसके अनुसार ही सारा काम करना होता है। जैसे वीडियो क्वालिटी(4K quality) क्या होगी ,कैमरा कोनसा use होगा अदि।।
यह भी पढ़े :
- २०२३ में रिलीज़ होने वाले हिंदी मूवीज ( New Upcoming Bollywood Movies 2023 )
- बॉलीवुड साउथ मूवीज को कॉपी क्यों करते है ??
Netflix(how to sell script to netflix in hindi) :
Netflix में इसके उल्टा है जैसे यहाँ आपके पास फाइनल आउटपुट है जिअसे आपके पास एक शार्ट फिल्म बनकर रेडी है सिर्फ आप टेलीकास्ट करने के लिए प्लेटफार्म ढूंढ रहे हो। इस केस में अगर आपके पास जैसा भी प्रोजेक्ट है वो accept किया जाता है सिर्फ वह HD में होना जरुरी है, और भी कुछ छोटी मोठी कंडीशन होती है मगर पहले टाइप जैसा कठिन नहीं है।
ज्यादा तर कंटेंट क्रिएटर डायरेक्टली फाइनल प्रोजेक्ट ही बेचते है ,जिससे पब्लिश करने से उन्हें अच्छा खासा पैसा मिलता है।
Q1: How to contact netflix literary agents?नेटफ्लिक्स में कांटेक्ट कैसे करे ?
Ans: सबसे पहले आपको गूगल पर जाना है और टाइप करे netflix literary agents ,बहुत सारे एजेंट्स की लिस्ट मिल जाएगी जो की नेटफ्लिक्स के साथ जुड़े हुए है और उनके पास वैलिड लाइसेंस है।
Q2:क्या हम नेटफ्लिक्स एजेंट्स पर भरोसा रख सकते है ?
Ans:जी हा आप इनके ऊपर भरोसा रख सकते है क्यों की यह सभी new कंटेंट क्रिएटर और netflix के बिच का काम करते है। इनका काम ही ऐसा है की सही टैलेंट को ढूंढकर उन्हें अच्छा सा प्लेटफोरन दे। सिर्फ एक बात ध्यान में रखे की अगर कोई बहार उनके नाम से पैसों की डिमांड करता है तो उसपर भरोसा ना करे।
निष्कर्ष :
तो आज के इस आर्टिकल में हमने देखा की how to sell script to netflix in hindi। अगर आपमें सच में कुछ टैलेंट है तो इस प्लॅटफॉर्म का फायदा उठाये और अपने करियर को शुरुवात करे। और एक बात की अगर आप कुछ साहित्य लिखते हो तो उसे रजिस्टर जरूर करे ,उसका कॉपीराइट सिर्फ आपके पास होना जरुरी है ,इससे होगा यह की कोई भी आपकी स्टोरी,प्रोजेक्टस को चोरी नहीं करेगा।