• Home
  • Bollywood Updates
  • (Pro Tips)घर बैठे ऑडिशन कैसे दें-2024 Audition Tips In Hindi
ghar-baithe-audition-kaise de-audition-video

(Pro Tips)घर बैठे ऑडिशन कैसे दें-2024 Audition Tips In Hindi

Audition Tips In Hindi [2023],घर बैठे ऑडिशन कैसे दे,ऑडिशन कहां होते हैं?,ऑडिशन देने के तरीके,घर मे ऑडिशन वीडियो कैसे बनाएं,ऑडिशन कैसे दिया जाता है,Audition Tips For Biginners,k-pop के लिए ऑडिशन कैसे दें,ऑनलाइन ऑडिशन कैसे दें?, ऑडिशन क्या होता है?,ऑडिशन देना क्यों जरूरी होता है?,ऑडिशन कैसे देते हैं?,ऑडिशन देने के बाद क्या होता हैं?,पोर्टफोलियो क्या होता है?,घर बैठे ऑडिशन विडियो कैसे बनाएं 2023,TV Serial Me Audition kaise de,ऑनलाइन ऑडिशन फॉर्म,ghar baithe audition kaise de audition video|

दोस्तों अगर हम आपको कहें कि आप घर बैठे एक्टर बन सकते हो वो भी बिना पैसे दिए तो आपको कैसा लगेगा?? जी हां दोस्तों हम कुछ इधर-उधर की बात नहीं कर रहे हैं, वाकई में आप घर बैठे एक्टर बन सकते हो उसके लिए आपको कहीं भी जाने की जरूरत नहीं है आप किसी भी सीरियल, मूवी या फिर वेब सीरीज के लिए घर बैठे ऑडिशन दे सकते हो | अब आप तो कहेंगे हम जैसे मामूली लोग घर बैठे ऑडिशन कैसे दे ??

तो आज का यह जो आर्टिकल है वह सिर्फ आपके लिए खासतौर पर लिखा जा रहा है, जिसमें हम एक्टिंग फिल्म इंडस्ट्री या फिर ऑडिशन सी जुड़ी सभी जानकारी देने वाले हैं| ऑडिशन से जुड़े हर एक सवाल का जवाब हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से देंगे| तो चलिए हम आर्टिकल को शुरुआत करते हैं जिसमें हम आपको बताएंगे कि घर बैठे ऑडिशन कैसे दे वह भी बिना पैसे खर्च करके बिल्कुल मुफ्त में |

ghar-baithe-audition-kaise de-audition-video

Table of Contents

ऑडिशन क्या होता है? ऑडिशन क्या है ? – Types Of Auditions in Hindi

तो दोस्तों जो लोग इस Entertainment Field के बारे में पहले से ही जानते हैं उन्हें पता रहेगा कि ऑडिशन क्या है? पर जो लोग अभी-अभी इस फील्ड के बारे में जानना चाहते हैं इसमें कैरियर करना चाहते हैं, उनके लिए हम बताते हैं कि ” ऑडिशन “ यानी एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें किसी भी फिल्म,सीरियल, वेब सीरीज, आदि के लिए एक्टर्स को चुन लिया जाता है| ” वैसे अगर सिंपल भाषा में कहा जाए तो किसी भी नौकरी पर जाने से पहले हमें इंटरव्यू देना पड़ता है इस प्रक्रिया को फिल्म इंडस्ट्री में ऑडिशन कहा जाता है ” | पर कॉर्पोरेट नौकरी ऑल फिल्म इंडस्ट्री दोनों भी अलग-अलग फील्ड है , इसलिए इनकी प्रक्रिया में थोड़ा बहुत फर्क रहता है|

अभी आप समझ गए होंगे कि ऑडिशन क्या है? इसके आगे जाकर हम बात करें तो सवाल आता है कि ऑडिशन देना क्यों जरूरी होता है? or घर बैठे ऑडिशन कैसे दे, वह इसलिए कि आप में जो टैलेंट है वह सामने वाले को पता होना चाहिए और उसी हिसाब से आपको काम मिलेगा | अभी हम बात करते हैं की एक्टिंग के प्रकार के बारे में- Types Of Auditions in Hindi |

वैसे तो अगर सिंपल भाषा मैं देखने जाएंगे तो एक्टिंग के चार प्रकार है, और इसमें आपका टैलेंट, आपकी पसंद, आपका हुनर उसके अनुसार आप ऑडिशन दे सकते हैं|

  • Acting Auditions
  • Dancing Audition
  • Singing Auditions
  • Modeling Audition

Acting Auditions:

एक्टिंग ऑडिशन यानी यहां पर सभी acting के घटक समाविष्ट होते हैं, जिसमें कॉमेडी, सीरियस आदि घटक आते हैं| अगर आपको सभी तरह की एक्टिंग करना है तो आप यह प्रकार में ऑडिशन-Acting Auditions दे सकते हैं|

Dancing Audition :

देखिए इसके बारे में अलग बताने की जरूरत नहीं है, जैसे कि इसके नाम में ही इसका अर्थ छुपा है| जो लोगों को डांस, नृत्य अदाकारी , म्यूजिक जैसी चीजों में रुचि है और उसे ज्यादा पसंद करते हैं तो आप डांसिंग का ऑडिशन-Dancing Audition दे सकते हैं

Singing Auditions:

जो लोग म्यूजिक के दीवाने हैं, सिंगिंग मैं जिसको रुचि है, जिसका आवाज अच्छा है और जो भी लोग गानों में इंटरेस्ट रखते हैं, उनके लिए सिंगिंग ऑडिशन मे एक बेस्ट करियर हो सकता है| अगर आपको भी म्यूजिक में interest है तो जरूर आप Singing Auditions दे|

Modeling Audition:

अब मॉडलिंग अब यहां भी एक आज के जमाने में करियर का options बन चुका है| बहुत सारी लड़कियां आज मॉडलिंग में कैरियर करना चाहते हैं, यदि आज तक के फिल्मों के हीरोइन (Film Actress ) उन्हें भी अपना कैरियर मॉडलिंग के रूप में ही शुरुआत किया है| मॉडलिंग में आप किसी भी प्रतियोगिता, किसी ब्रांड के लिए या फिर बहुत सारे एडवर्टाइजमेंट में कैरियर कर सकते हैं| इसलिए जो भी मॉडलिंग करना चाहते हैं उन्हें मॉडलिंग ऑडिशन-Modeling Audition देना जरूरी है|

घर बैठे ऑडिशन विडियो कैसे बनाएं 2023 -घर बैठे ऑडिशन कैसे दे ?

तो दोस्तों जो भी लोग वाकई में एक्टिंग करना चाहते हैं और एक मौका लेना चाहते हैं , और बहुत सारे लोग ऐसे रहते हैं कि उन्हें स्टूडियो में जाकर ऑडिशन देने में शर्म आती है, या फिर कुछ अन्य कारण की वजह से वह ऑडिशन नहीं दे पा रहे हैं , तो उनके लिए यह बेस्ट ऑप्शन है कि वह घर बैठे ऑडिशन वीडियो बनाएं जिससे उनका टाइम भी बच जाएगा और किसी भी तरह की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा|

लेकिन यहां पर प्रश्न ऐसा आता है कि अब घर बैठे ऑडिशन वीडियो कैसे बनाएं ? उसके लिए क्या करना पड़ेगा क्या उसके steps होंगे? और हम किस तरह से एक अच्छा ऑडिशन वीडियो बनाकर प्रोडक्शन टीम को भेज सकते हैं, जिससे हमारा सिलेक्शन भी हो जाएगा और हमारा करियर भी शुरू हो जाएगा|

नीचे दिए गए स्टेप्स को अच्छी तरह से फॉलो करो और उसके बाद उसे पर काम करना शुरू करो 100% घर बैठे एक अच्छा ऑडिशन वीडियो बनाओ और अपनी पसंदीदा फील्ड में कैरियर शुरुआत करो|

  • सही जगह चुने
  • बैकग्राउंड क्लीयर होना चाहिए
  • बैकग्राउंड Noise फ्री हो
  • कैमरा सही जगह रखे
  • लाइट का ध्यान रखें
  • अच्छी Language/भाषा चुने
  • Costume और मेकअप का ध्यान रखें
  • एक फ्रेम मे वीडियो बनाये
  • Body language अच्छा रखे
  • वीडियो को अच्छे से edit करे

सही जगह चुने:

तो दोस्तों घर बैठे ऑडिशन कैसे दे इस सवाल का जवाब इन सारे स्टेप्स में दिया गया है, जिसे आपको एक-एक करके फॉलो करना है| सबसे पहले है सही जगह चुने, वह इसलिए कि आप जहां पर भी ऑडिशन वीडियो-audition video बनाएंगे उसे जगह का थोड़ा अच्छा होना जरूरी है| क्योंकि उसे जगह का प्रभाव भी आपके ऑडिशन वीडियो पर पढ़ने वाला है| इसलिए घर में ऑडिशन वीडियो बनाने के लिए एक अच्छा जगह का चुनाव करें|

बैकग्राउंड क्लीयर होना चाहिए:

कोई भी वीडियो बनाने के लिए अच्छी जगह के साथ-साथ में object के पीछे जो बैकग्राउंड रहेगा उसके ऊपर भी ध्यान देना जरूरी है| जैसे कि आप अपने घर में किसी कोने में बैठे ऑडिशन वीडियो शूट कर रहे हैं, पर आपके पीछे बहुत सारा कूड़ा कचरा, या फिर घर में उपस्थित किसी वस्तु आ रही है तो आपका वीडियो बेकार हो सकता है| वह वीडियो देखने वाले का आपसे ज्यादा आपके बैकग्राउंड पर नजर जाएगा , इसलिए ऑडिशन वीडियो शूटिंग करते समय बैकग्राउंड का ध्यान रखना जरूरी है|

बैकग्राउंड Noise फ्री हो:

जब भी कभी आप ऑडिशन वीडियो शूट करते हो तब आपको बैकग्राउंड नॉइस का ध्यान रखना जरूरी है, अभी बैकग्राउंड नॉइस क्या होता है तो आप जब वीडियो शूट करते हो तब आपकी आवाज के सिवा घर के अन्य आवाज भी वीडियो में रिकॉर्ड हो जाते हैं| जैसे की बिल्ली का आवाज, गाड़ी के हाल का आवाज, टीवी का आवाज, वाशिंग मशीन, सिलाई मशीन आदि .. इस तरह के बैकग्राउंड नॉइस के वजह से आपके वीडियो के audio quality खराब हो सकती है| इसलिए आप बैकग्राउंड में इसका भी ध्यान रखना जरूरी है, बैकग्राउंड नॉइस रिड्यूस करने के लिए आप माइक कभी इस्तेमाल कर सकते हो|

कैमरा सही जगह रखे:

कोई भी वीडियो शूट करना हो उसे एंगल इंपॉर्टेंट होता है, जैसे कि हमें किस एंगल से वह वीडियो शूट करना है| अब यह ऑडिशन वीडियो की बात चल रही है तो आपको ऑडिशन वीडियो सामने से ही शूट करनी है| जिसमें आपकी सभी प्रोफाइल अभी अच्छी तरह से दिखेंगे और वीडियो की क्वालिटी भी अच्छी मिलेगी |

लाइट का ध्यान रखें:

वीडियो हो या या फिर फोटो उसमें लाइट इंग प्रॉपर होना जरूरी है| आप जब भी घर में ऑडिशन वीडियो शूट करते हो तो लाइटिंग पर ध्यान जरूर दें| कभी कभार लाइटिंग की वजह से भी वीडियो की क्वालिटी पर बुरा असर पड़ता है| लाइटिंग के लिए आप आपके घर में उपस्थित लाइट का भी इस्तेमाल कर सकते हैं, या फिर वीडियो ऐसी जगह पर शूट करें जहां पर पहले से ही ज्यादा लाइट है| या फिर अगर आपका थोड़ा सा भी बजट है तो शूटिंग के लिए लाइट खरीद भी सकते हैं|

अच्छी Language/भाषा चुने:

ऑडिशन वीडियो शूट करने से पहले आपको उसे रोल-Character के बारे में थोड़ी सी जानकारी लेनी होगी जिसके लिए ऑडिशन वीडियो शूट कर रहे हो| क्योंकि आपके यहां पर उसी भाषा का प्रयोग करना है जो की उसे कैरेक्टर के लिए फिट हो, अन्यथा आपका वीडियो एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा| इसलिए एक अच्छा एक्टर बनने के लिए अपनी भाषा पर प्रभुत्व होना जरूरी है| अगर आपकी भाषा शुद्ध नहीं है तो आप सबसे पहले अपनी भाषा को सुधारे इसके लिए आप acting books भी पढ़ सकते हैं|

Costume और मेकअप का ध्यान रखें:

एक एक्टर के लिए Costume और मेकअप बहुत ही महत्वपूर्ण घटक है | सिवाय Costume और मेकअप एक्टिंग पॉसिबल नहीं है| इसलिए सबसे पहले उस कैरेक्टर के बारे में पता करें, उसकी भाषा, उसका पहराव , उसका मेकअप आदि चीजों पर ध्यान देना जरूरी है|

एक फ्रेम मे वीडियो बनाये:

जब भी आप घर बैठे ऑडिशन विडियो शूट करते हैं तभी आप वहां पर अकेले होते हो, अकेले सभी चीज संभालना बहुत ही मुश्किल काम होता है| और इसी चक्कर में कभी-कभार आप एक ही वीडियो के ज्यादा फ्रेम बनाते हो यानी एक ही वीडियो बहुत सारी पार्ट पार्ट में (वीडियो स्कीप करके) बनाते हो| तो ऐसा आपको नहीं करना है जितना भी हो एक ही फ्रेम में ऑडिशन वीडियो बनाने का प्रयास करें , जिससे वीडियो की क्वालिटी खराब नहीं होगी और सामने वाले को आपको जज करने में बहुत ही सिंपल होगा|

Body language अच्छा रखे:

यह भी बहुत महत्वपूर्ण भाग है की किसी भी ऑडिशन का वीडियो शूटिंग करते समय कौन सी बॉडी लैंग्वेज का प्रयोग करें? तो हम आपसे कहना चाहेंगे कि सबसे पहले आप स्क्रिप्ट पर ध्यान दें | स्क्रिप्ट को बार-बार पढ़ने के बाद स्क्रिप्ट के अनुसार खुद के बॉडी लैंग्वेज क्रिएट करने का प्रयास करें , जिससे आपको बहुत ही अच्छा आउटपुट मिलेगा| फिर भी अगर आपको कुछ समझ नहीं आ रहा है तो फेमस एक्ट्रेस, एक्टर या फिर आजकल बहुत सारे ऐसे एक्सपर्ट है जो की फ्री में ऐसा कंटेंट देते हैं| उनसे थोड़ा बहुत सिख भी सकते हो लेकिन बॉडी लैंग्वेज जितना हो सके फ्री और अच्छा होना जरूरी है|

वीडियो को अच्छे से edit करे:

घर बैठे ऑडिशन कैसे दे इससे जुड़ी यह सबसे लास्ट स्टेप है, देखिए यहां पर आपको बहुत ही ध्यान देना जरूरी है अब आपने एक अच्छा सा ऑडिशन वीडियो अपने हिसाब से बनाया है| लेकिन वीडियो एडिट करें या ना करें यह सबसे बड़ा सवाल है? क्योंकि अगर देखा जाए तो ज्यादातर प्रोडक्शन हाउस या फिर कास्टिंग डायरेक्टर एक्टर्स का ओरिजिनल वीडियो देखना पसंद करते हैं| कालरात्रि लेकिन कभी-कभार एडिट किया हुआ वीडियो में एक्सेप्ट किया जाता है| तो वीडियो भेजने से पहले संबंधित व्यक्ति से आपको यह छोटे-मोटी चीज पूछना जरूरी है जिससे आपका हूं और उसका भी वक्त बर्बाद नहीं होगा और इससे आपका वह ऑडिशन वीडियो शॉर्ट लिस्ट हो सकता है|

तो यह थे कुछ स्टेप्स जिसको आप अच्छी तरह से फॉलो करेंगे तो घर बैठे आप ऑडिशन वीडियो बना सकते हो और आपके मन में घर बैठे ऑडिशन कैसे दें यह जो सवाल घूम रहा है उसका जवाब भी पा सकते हो|

यह भी पढे:

TV Serial Me Audition kaise de | नए टीवी धारावाहिकों के लिए ऑडिशन कैसे होते हैं ?

दोस्त ऑडिशन कैसे देते है इससे भी महत्वपूर्ण प्रश्न यह है कि ऑडिशन कहां होते हैं? जी हां अगर आपको ऑडिशन कहा होते हैं इसके बारे में पता ही नहीं है तो आप ऑडिशन कैसे दे सकते हैं| टीवी सीरियल, मूवी आदि के लिए बहुत जगह पर ऑडिशन चालू रहता है पर आपको इसके बारे में पता कैसे चलेगा| तो नीचे दिए गए प्लेटफार्म से जिसके माध्यम से आपको पता चलेगा कि अभी पर लाइव ऑडिशन चल रहा है, जो कि आपके लिए बहुत ही मददगार साबित होगा|

Audition Platforms-Audition Ka Pata Kaise Kare :

  • INSTAGRAM,ट्विटर हैंडल,FACEBOOK के जरिए :
  • वेबसाइट और फोरम:
  • लाइव एजेंट के जरिए :
  • ऑनलाइन एक्टिंग क्लास:

ऑनलाइन ऑडिशन कैसे दें?घर बैठे ऑनलाइन ऑडिशन कैसे होता है ?

ऊपर हमने बात किया कि किस तरह से हम घर बैठे ऑडिशन वीडियो बना सकते हैं पर अगर हमें किसी भी प्रोडक्शन हो उसके लिए ऑनलाइन ऑडिशन देना होगा तो हम घर बैठे ऑडिशन कैसे दे? तो यह दोस्तों यह भी ऑप्शन आपके लिए ओपन है इसका इस्तेमाल करके आप आपका वक्त भी बचा सकते हैं और एक अच्छी ऑडिशन भी दे सकते हैं|

दोस्त होता यह है कि बहुत सारे प्रोडक्शन हाउस जिसके पास ज्यादा वक्त नहीं होता और कम समय में उन्हें अच्छे एक्टर्स को सेलेक्ट करना होता है तो उसे केस में वह ऑनलाइन ऑडिशन लेना शुरू करते हैं| जैसे ही वह अनाउंस करते हैं उसके कुछ ही घंटे में उनके पास बहुत सारे एक्टर्स ऑनलाइन ऑडिशन देते हैं| जिसमें ऑडिशन वीडियो, फेस टू फेस मीटिंग, कॉल इंटरव्यू, इस तरह से एक्टर को सेलेक्ट किया जाता है|

ऑनलाइन ऑडिशन की वजह से प्रोडक्शन का बहुत सारा पैसा, और समय दोनों भी बच जाते हैं| हजारों की संख्या में सभी छोटे-मोटे एक्टर्स ऐसे ऑनलाइन ऑडिशन देते हैं | और उसके बाद कुछ सिलेक्टेड कैंडिडेट्स को सेकंड राउंड के लिए बुलाया जाता है| तो इससे होता यह है कि जो भी एक्टर ऑनलाइन ऑडिशन में सिलेक्ट नहीं हुए उनका समय बर्बाद नहीं होता साथ है उसका ट्रैवलिंग का खर्चा भी बच जाता है|

तो इसे बहुत सारे टीवी सीरियल्स मूवीस के लिए आप घर बैठे ऑनलाइन तरीके से ऑडिशन दे सकते हैं, हालांकि इसमें प्लेटफार्म अलग-अलग हो सकते हैं पर ऑनलाइन ऑडिशन नहीं एक्टर्स के लिए बहुत ही अच्छा प्लेटफॉर्म है|

ऑडिशन में क्या-क्या बोलना पड़ता है | ऑडिशन की प्रक्रिया : घर बैठे ऑडिशन कैसे दे

शुरुआत से हमने ऑडिशन क्या है, Audition Ka Pata Kaise Kare आदि चीजों के बारे में बहुत सारी जानकारी दी है पर अभी हम आपको एक्सप्लेन करने जा रहे हैं ऑडिशन की प्रक्रिया यानी वह वाकई में किस तरह से ऑडिशन देना चाहिए जिसे प्रोडक्शन टीम एक्सेप्ट करें|

SR.NOSTEPS
1सबसे पहले आपको कैमरा के सामने जाकर केंद्र में खड़ा रहना है , उसके बाद अपने हिसाब से खुद को उसे फ्रेम में फिट करना है|
2अब जैसे ही सामने से कैमरा रोलिंग एक्शन यह शब्द सुनाई देगा तभी आपके ऑडिशन के लिए शुरुआत करना है|
3शुरुआत में आप अपने बारे में बता सकते हैं, जैसे कि आपका नाम,height ,waight आदि ..
4उसके बाद आपको आपके सभी प्रोफाइल्स दिखाने हैं, जैसे पहले दाया ,बाया ,फ्रंट, बैक ऐसे सभी प्रकार के प्रोफाइल देने के बाद आपको फिर से कैमरा के सामने खुद को एडजस्ट करना है|
5 जैसे ही आप फिर से कैमरा ने अपनी फ्रेम सेट करते हैं, उसके बाद सीधा अपने डायलॉग बोलना चालू करें जो कि उसे कैरेक्टर के लिए उसे स्क्रिप्ट में लिखे हुए हैं|( टिप : यहां पर आप खुद के स्क्रिप्टभी इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर कभी कभार प्रोडक्शन की तरफ से स्क्रिप्ट दी जाती है )

ऑडिशन देने के लिए कितने पैसे लगते हैं?-घर बैठे ऑडिशन कैसे दे

वैसे तो ऑडिशन देने के लिए किसी को भी पैसे देने की आवश्यकता नहीं है, जी हां कौन सा भी प्रोडक्शन हाउस या फिर संबंधित पार्टी किसी ऑडिशन के लिए पैसे चार्ज नहीं करती और अगर ऐसा हुआ तो वह ऑडिशन पार्टी या फिर वह प्रोडक्शन हाउस फेक है जो सिर्फ पैसा कमाने के लिए ऑडिशन रखती है|

अगर आपसे कोई भी ऑडिशन के लिए पैसे मांगता हो, तो कृपया किसी को भी पैसे ना दे जिससे आप भी कर सकते हैं और आपको बहुत बड़ा आर्थिक नुकसान हो सकता है| ऐसे कॉल, मैसेज, मेल से सावधान रहें | किसी को भी रिप्लाई ना दे , अगर कोई आपका पर्सनल नंबर की मांग करें तो ऐसे में आपका नंबर भी शेयर ना करें|

Q1:सीरियल में काम करने के लिए क्या करना पड़ता है?

Ans: किसी भी सीरियल मूवी या फिर वेब सीरीज में काम करने के लिए सबसे पहले आपको ऑडिशन देना जरूरी है| जिस भी कैरक्टर or रोल के लिए ऑडिशन वैकेंसी उपलब्ध हुई है, इसका फायदा उठा लो जी जान लगाकर ऑडिशन दो, और ऑडिशन की प्रेक्टिस करो, पुराने एक्टर की ऑडिशन देखो, एक्टिंग के किताबें पढ़ो | एक बार अगर आप ऑडिशन में सेलेक्ट हो जाते हो तो आपको सीरियल में काम करने से कोई भी रोक नहीं सकता| इस तरह से आप सीरियल में काम कर सकते हो|

Q2:ऑडिशन का सबसे महत्वपूर्ण भाग क्या होता है?

Ans: ऑडिशन को सबसे महत्वपूर्ण भाग आपके प्रोफाइल और आपका प्रेजेंटेशन यह हैं| देखिए जब भी आप कैसे एक्सपर्ट के सामने ऑडिशन देने के लिए खड़े रहते हो तो सबसे पहले अभी आपका कॉन्फिडेंस देखते हैं, उसके बाद आप उस रोल के लिए फिजिकली कितने फिट हो यह भी देखा जाता है| इतना सब कुछ होने के बाद सबसे लास्ट आपका प्रेजेंटेशन, जी हां आपने सब कुछ अच्छा करने के बाद ऑडिशन में प्रजेंटेशन अच्छा नहीं किया तो आपके शॉर्ट लिस्ट होने का चांस होता है|

Q3:सीरियल में काम करने पर कितने पैसे मिलते हैं?

Ans: वैसे सीरियल में काम करने के लिए भुगतान फिक्स नहीं है, हर किसी को उसके अनुभव और उसके काम के अनुसार भुगतान दिया जाता है| जैसे कि किसी नए व्यक्ति को 5001000 से लेकर 2000 तक प्रतिदिन पैसे दिए जाते हैं| पर जैसे-जैसे आपका अनुभव, काम, बढ़ते जाएगा वैसे ही आपका भुगतान भी बढ़ाते जाएगा| पुरानी एक्टर किसी भी फिल्म सीरियल या फिर वेब सीरीज के लिए 20,40,50, लेकर दो लाख और काफी फेमस एक्टर तो करोड़ों में पैसे चार्ज करते हैं|

Q4:ऑडिशन की शुरुआत में आप क्या कहते हैं?

Ans: ऑडिशन की शुरुआत में सबसे पहले आपको अपने बारे में बताना होता है , जिसमें आपका नाम, हाइट, वजन , और आपके प्रोफाइल का समावेश होता है| प्रोफाइल में आप लेफ्ट प्रोफाइल, राइट प्रोफाइल, फ्रंट प्रोफाइल, बैक प्रोफाइल इस तरह से प्रोफाइल दिखा सकते हैं|

Q5:क्या आपको ऑडिशन के दौरान कैमरा देखना चाहिए?

Ans: जी जरूर, आप जिस कैमरा के सामने ऑडिशन दे रहे हैं , उसमें आपको देखना जरूरी है | सभी मूवी, सीरियल, वेब सीरीज कैमरा पर ही शूट किए जाते हैं| तो इसलिए कैमरा यह ऑडिशन पार्ट का महत्वपूर्ण घटक है और इसी कारण आपको ऑडिशन के दौरान कमरे में देखना जरूरी है|

Q6:ऑडिशन में कौन सा रंग नहीं पहनना चाहिए?

Ans: वैसे तो ऑडिशन के लिए कौन से भी कपड़े या फिर रंग फिक्स नहीं है पर कुछ कपड़ों के रंग ऐसे होते हैं जो की कैमरा पर अच्छे नहीं दिखते जिससे आपका ऑडिशन खराब हो सकता है, या फिर उसकी वीडियो की क्वालिटी बिगड़ सकती है| तो इसलिए लाल,पीले ,ऑरेंज के कपड़े परिधान ना करें उससे अच्छा की आप शीत रंग यानि नीला ,पर्पल इस तरह के कपड़े परिधान कर सकते हैं|

Q7:ऑडिशन के बाद कास्टिंग में कितना समय लगता है?

Ans: एक ही वैसे तो यह समय फिक्स नहीं है फिर भी कम से कम दो या तीन दिन और ज्यादा से ज्यादा एक हफ्ता कास्टिंग के लिए लिया जाता है| यह तो उस प्रोडक्शन हाउस के काम करने की स्पीड पर निर्भर रहते हैं कभी-कभी तो ऑडिशन देने के तुरंत ही आपको कास्टिंग कॉल आता है|

Q8:ऑडिशन कितने प्रकार के होते हैं?

Ans: Acting Auditions ,Dancing Audition,Singing Auditions,Modeling Audition यह ऑडिशन के प्रकार है|

Q9:ओपन ऑडिशन में क्या होता है?

Ans: ओपन ऑडिशन किसी भी एक्टर आपके लिए, age ग्रुप या फिर, कलर, एक्सपीरियंस मायने नहीं रखता, पर कोई यहां पर ऑडिशन दे सकता है| इसमें आप अपने घर से (घर बैठे ऑडिशन कैसे दे) भी दे सकते है |

Q10:क्या आप ऑडिशन के लिए गहने पहन सकती हैं?

Ans: वैसे तो वहां गहने पहन सकते हैं पर हम आपको कहना चाहेंगे कि जो भी आपका कीमती सामान होगा आप घर पर ही छोड़ दीजिए| क्योंकि कैरेक्टर के हिसाब से कभी-कभी आपको सेट पर ही कॉस्ट्यूम चेंज करना भी पड़े उसे समय उस समय कीमती गहने संभालना बहुत रिस्क हो सकती है|

Q11:ऑडिशन देने के बाद क्या होता हैं?

Ans: ऑडिशन प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद कास्टिंग डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और उसकी टीम मिलकर लिए गए सभी ऑडिशंस में से कुछ ऐसे कैंडिडेट्स को सेलेक्ट करते हैं जो कि उस रोल के लिए मिलते जुलते है| और सब कुछ होने के बाद कैंडीडेट्स को प्रोडक्शन की तरफ से कॉल जाता है जिसमें उसकी उसके सिलेक्शन के बारे में कहा जाता है|

Q12:पोर्टफोलियो क्या होता है?

Ans: पोर्टफोलियो यानी ऐसा चीज है जिसमें आपके बारे में सभी डिटेल्स रहती है| अगर आपने कॉरपोरेट ऑफिस के लिए रिज्यूम बने रहेगा आपको पता होगा | तो रिज्यूम और पोर्टफोलियो थोड़ा बहुत सिमिलर होते हैं| पोर्टफोलियो में आपके बारे में पर्सनल जानकारी, आपकी फोटो, अपने पहले क्या हुआ काम, की एजुकेशन डिटेल सभी का समावेश होता है|

Q13:Kpop Audition Video Kaise Banaye In Hindi:

Ans: Kpop ऑडिशन वीडियो बनाने के लिए कोई एक ट्राइपॉड, एक मोबाइल या फिर कैमरा की जरूरत है| इतने छोटे से सेटअप के साथ भी आप बहुत सारे ऑडिशंस वीडियो बना सकते हैं| लेकिन वीडियो बनाते समय कुछ चीजों का ध्यान रखना जरूरी जैसे वीडियो का बैकग्राउंड, बैकग्राउंड नॉइस, कैमरा एंगल, कैमरा एक्स्पोज़र, लाइट आदि .. ऑडिशन के लिए उसे कैरेक्टर के हिसाब से एक स्क्रिप्ट तैयार करें और उसे अच्छी क्वालिटी में रिकॉर्ड करें|

Q14:मुंबई में ऑडिशन कहां होते हैं

Ans: मुंबई में तो फिल्म इंडस्ट्री है उसके कारण वहां पर बहुत सारे ऐसे प्रोजेक्ट्स होते रहते हैं| मुंबई में गोरेगांव में स्थित ” दादा साहेब फाल्के चित्र नगरी ” यह एक बहुत ही बड़ी फिल्म सिटी है| यहां पर बहुत सारे मूवी, सीरियल के सेट लगाए हुए हैं और इस पर हर दिन काम किया जाता है| तो आपको सोशल मीडिया, प्रोडक्शंस की वेबसाइट आदि से उन्हें कांटेक्ट करना है और आप उनसे ऑडिशन के लिए पूछ सकते हैं |

निष्कर्ष :

तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने देखा कि घर बैठे ऑडिशन कैसे दे और साथ ही Audition Tips In Hindi [2023],घर बैठे ऑडिशन कैसे दे,ऑडिशन कहां होते हैं?,ऑडिशन देने के तरीके,घर मे ऑडिशन वीडियो कैसे बनाएं इसके बारे में डिटेल में जानकारी हमने दी है|

अगर आप वहां कहीं में एक अच्छा एक्टर बनना चाहते हो और उसके लिए ऑडिशन टिप्स ढूंढ रहे हो तो आपसे ही जगह पर आए हो हमने ऊपर जो भी टिप्स दिए है उन्हें अच्छे से फॉलो करें और देखिए आप एक सक्सेसफुल एक्टर बन जाएंगे | अगर आपको ऑडिशन का वीडियो बनाने में या फिर ऑडिशन स्क्रिप्ट के बारे में कौन सा डाउट रहेगा तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं |

धन्यवाद|||

अन्य पढे :

Releated Posts

[ नया ऐक्टर ] एक्टिंग से पैसे कैसे कमाए 50,000 | Acting Se Paise Kaise Kamaye

Acting se paise kaise kamaye,acting se paise earn kaise kamaye,एक्टिंग में पैसे कैसे कमाते हैं?,एक्टिंग में सबसे ज्यादा…

ByByadminNov 17, 2023

[2024]हिन्दी हीरोइन नाम लिस्ट फोटो | Bollywood Ki Heroin ke Naam,Romantic हीरोइन का नाम,Top हिरोइन के नाम

,हिन्दी हीरोइन नाम लिस्ट फोटो,हीरोइन का नाम,हीरोइन नाम लिस्ट फोटो,bollywood ki heroinon ke naam,हिंदी अभिनेत्री के नाम,हीरोइन का…

ByByadminOct 1, 2023

2024 What is Cinematography in Hindi – जानिए छायांकन क्या है ?

सिनेमैटोग्राफर को हिंदी में क्या कहते हैं?,Cinematography in Hindi,cinematography meaning in hindi,छायांकन क्या है,हाई एंगल शॉट,Cinematography courses in…

ByByadminJul 11, 2023

Top10 Acting Books in Hindi-ऐक्टिंग सीखे घर बैठे सिर्फ यह किताब पढे

Top Acting Books in Hindi,acting books in hindi,एक्टर बनने के लिए कौन सी बुक पढ़नी चाहिए?,acting books in…

ByByadminJul 1, 2023

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top