साउथ मूवी हिंदी,साउथ मूवी हिंदी में,साउथ मूवी पिक्चर,हिंदी साउथ मूवी,साउथ मूवी लव स्टोरी,साउथ मूवीस,साउथ मूवीज,न्यू साउथ मूवी,साउथ मूवी,south movie in hindi,action movie hindi dubbed.
हेल्लो दोस्तों आज हम discuss करने जा रहे है एक ऎसा पॉइंट जो की सबके बहुत ही दिल के करीब रहता है और वो है न्यू साउथ मूवी देखना और वो भी हिंदी में (साउथ मूवी हिंदी) वैसे तो basically मूवी हिंदी में देखने में हमें मजा आता है, साउथ की लैंग्वेज हमें समज तो नहीं आती और हिंदी एक ऐसी लैंग्वेज है जो की हर कोई जानता और उसे पसंद करता है।
जब मूवी रिलीज़ हो जाती है तो हम किसी करने से उसे देख नहीं सकते , इसका कारन एक ही है जो की है साऊथ की लैंग्वेज और इसी प्रॉब्लम का सलूशन हम देने जा रहे है। तो आज के इस आर्टिकल में हम देखेंगे की साउथ मूवी हिंदी में कैसे देखे से जुडी पूरी जानकारी।
साउथ मूवी हिंदी में देखने के 5 तरीके
दोस्तों कुछ कारणों से हम हर वक्त theators में मूवी देखने नहीं जा सकते और उस वक्त हमारे दिमाख में कुछ ऎसा चलता है की साउथ मूवी हिंदी में कैसे देखे ? फ़िलहाल हम साउथ मूवीज की बात कर रहे है फिर भी हम कोई भी मूवी देख सकते है।बहुत सारे ऐसे तरीके है जिन्हे अपना कर आप घर बैठे साउथ मूवी हिंदी में देखने का आनंद ले सकते है। अब आप कहेंगे की हमें कुछ कुछ प्लेटफार्म पता है पर फिर भी हम आपको कुछ एडवांस्ड टिप्स देने वाले है(साउथ मूवी हिंदी में कैसे देखे)।
यहाँ पर जो platforms हम share करने जा रहे है वो कुछ paid है और कुछ free है ,आप आपके जरुरत और पसंद के हिसाब से कोनसा भी platform choose कर सकते है।
- YOUTUBE
- WEBSITES
- OTT
- SOCIAL MEDIA
- TELEVISION
YOUTUBE(यूट्यूब) :
South Movi हिंदी में देखने के लिए सबसे इजी और फ्री platforms है youtube जी हा दोस्तों जबसे 2G से 3G ,4G और अब 5G हुवा है तब से youtube पर content की कमी नहीं है वैसे ही आज कल फिल्मे भी हमें देखने मिलती है। यहाँ पर national, international और साथ ही regional भाषा में भी filme हमें देखने मिलती है। यहाँ पर पर अगर आप south movie hindi dubbed(साउथ मूवी हिंदी में) करके सर्च करेंगे तो कितनी बड़ी लिस्ट आएगी जहा पर आप ऐसी साउथ मूवी देख सकते हो।
यूट्यूब पर साउथ मूवी देखने के लाभ :
- कोनसी भी मूवी फ्री में देखने में मिलेगी।
- यहाँ ज्यादा डाटा की जरुरत नहीं पड़ती।
- यहाँ मूवी अपने मोबाइल में भी डाउनलोड कर सकते है।
यूट्यूब पर साउथ मूवी देखने की कमिया :
- डाटा के अनुसार वीडियो क्वालिटी में फरक आता है।
- यूट्यूब के thumnail पर किसी और मूवी का चित्र होता है और क्लिक करने के बाद कुछ अलग ही मूवी चालू होती है।
- कभीकभार मूवी पार्ट में devide हुयी मिलती है और फुल मूवी के लिए बहुत ढूँढना पड़ता है
WEBSITES(वेबसाइट) :
आज कल film release होने के तुरंत उसकी कॉपी मार्किट में आते है ,बहुत सारे ऐसे लोग की ऐसे मोके की रह देखते ही रहते है। इस तरह के मूवीज को अन्य websites के जरिये लोगों तक पहुंचाया जाता है, कभीकभार किसी मूवी की dubbing versions भी आते है। तो यह सब चीजे बहुत सारी websites करती है और पैसा कमाती है। अगर देखा जाये तो यह सब गलत है पर कुछ लोग ऐसे है जो की इस तरह की websites से पैसा कमाने को अच्छा लागता है।
इसका मतलब ऐसा नहीं की सब ऐसे ही रहते है ,बहुत सारी ऐसी official movies wesites भी है जहाँपर साउथ की तरह ही हर भाषा की filme देखने मिलती है। हम कुछ websites आपसे शेयर करते है जहा साउथ मूवी हिंदी में आप कभीभी देख सकते है।
- MovieRulz
- Khatrimaza
- MKV Cinemas
- Bolly4u
- Selectflix.com
- Worldfree4u
- Hungama Play
- Hotstar.com
- TodayPK
- Jio Cinema
OTT ( ओटीटी प्लेटफार्म ):
जब से नेटवर्क का इंडिया में बूम आया है हम कुछ ज्यादा ही डिजिटल होने लगे है ,बहुत सी चीजे आज के डेट में ऑनलाइन हो गयी है और इसके कारन हमारे मनोरंजन के साधन भी बढ़ चुके है। इसमें कुछ ही टाइम पहले OTT प्लॅटफॉम का समावेश होगया है। यहाँ पर बहुत सारे platforms आपको देखने मिलेंगे जहा streaming serials , new webseries ,new फिल्मे और साथ ही हिंदी साउथ मूवी(साउथ मूवी हिंदी में ) भी आपको देखने मिलेंगे। लेकिन यह जो platform है इसका आपको subcription लेना पड़ता है ,इसका मतलब है की यह फ्री नहीं है हलाखी कुछ मात्रा में ट्रायल version में आपको फ्री मिलेगा पर बाद में उन्हें पे करना पड़त है।
कुछ OTT प्लेटफार्म जहा आप अपने मनपसंद न्यू साउथ मूवी देख सकते है:
- HOTSTAR
- NETFLIX
- AMAZON PRIME
SOCIAL MEDIA(सोशल मीडिया) :
सोशल मीडिया अपने आप में एक बहुत ही बड़ा platform है जहा लोग एक देसरे से connect होते है , social media में भी अलग अलग प्लेटफार्म है जो आपको entertainment रिलेटेड कंटेंट प्रोवाइड करते है। जैसे लिंक्ड इन होगया ,फेसबुक ,इंस्टाग्राम ,टेलीग्राम जहा ऐसे कंटेंट की कमी नहीं है। बहुत सारे ऐसे ग्रुप्स बनाये हुए होये है जो ऐसे न्यू साउथ मूवी,साउथ मूवी हिंदी dubbed के शार्ट पार्ट में devide करके अपलोड करते है या फिर कोई भी नया मूवी आया तो उसके बारे में लेटेस्ट इनफार्मेशन भी वहा पर मिलती है। इसलिए ऐसे ग्रुप्स ,चैनल्स को फॉलो करके रखना जरुरी है इससे आपको updated content मिल जायेगा।
कई बार ऐसा होता है की कोई मूवी को आप ढूंढ रहे होते हो पर नहीं मिलती लेकिन सोशल मीडिया पर अचानक से देखने मिलती है।इसलिए सोशल मीडिया भी एक प्लेटफार्म है जहाँपर साउथ मूवी हिंदी में देख सकते है।
कुछ प्लेटफॉर्म्स जहा हम साउथ मूवी हिंदी में देख सकते है:
- LINKED IN
- TELIGRAM
TELEVISION(टेलीविज़न):
इस प्लेटफार्म के बारे हम आपसे न कहे तो ही अच्छा हर कोई जनता है की telivision यानि TV यहाँ पर तो हर दिन कुछ न कुछ telicast होता ही रहता है। मूवी theator में release होने के बाद कुछ दिन लगते है TV पर आने में ,उसके बाद हम जो भी मूवीज streaming है उन्हें देख सकते है(साउथ मूवी हिंदी में कैसे देखे)।
कुछ टीवी चॅनेल्स जहा ऐसे साउथ मूवी हिंदी में देखने मिलते है :
- STAR GOLD
- Zee Anmol Cinema
- &Pictures
- SONY MAX
यह भी पढ़े :
साउथ के पॉपुलर रोमांटिक मूवीज(Hindi Dubbed):
SR NO. | MOVIE NAME | LANGUAGE | RELEASED DATE |
1 | Tholi Prema | Telugu | 10 Feb 2018 |
2 | Geeta Govindam | Telugu | 15 August 2018 |
3 | Fidaa | Telugu | 21 July 2017 |
4 | Chalo | Telugu | 2 Feb 2018 |
5 | Lie | Telugu | 11 August 2017 |
Q1:साउथ की नंबर वन फिल्म कौन सी है?
Ans: आज ताज की जितनी भी फिल्मे साउथ में बानी है उसमे से ” बाहुबली 2: द कन्क्लूजन ” यानि बाहुबली २ यह फिल्म हमें लगता है की सबसे नंबर ओने फिल्म है जो की काफी तगड़ा collection box office पर कर चुकी है। और भी कही सारे मूवीज है जिन्होंने बहुत ही बढ़िया आउटपुट दिया है और दर्षकोंकी नज़र में नंबर one है।
Q2:क्या साउथ मूवी हिंदी में subtitleके साथ देख सकते है?
Ans: जी हा यह हो सकता है ,देखिये यूट्यूब पर साउथ मूवी हिंदी में available है, वो सभी में आपको यह ऑप्शन नहीं मिलेगा पर सबसे पहले पहले यूट्यूब के सेटिंग में जाकर कैप्शन का ऑप्शन ऑन करना पड़ेगा–>उसके बाद भाषा को सेलेक्ट करना पड़ेगा–>इतना करने के बाद जो भी वीडियो आप देखेंगे उसके कार्नर पर एक ऑप्शन होगा सेटिंग का वहा कैप्शन पर क्लिक करना होगा–> अब आपके स्क्रीन पर subtitle शुरू होगा जिसे पढ़कर आप मूवी को समझ सकते है और साउथ मूवी हिंदी में देख सकते है।। लेकिन हम फिर एक बार कहेंगे की सभी वीडियोस को यह ऑप्शन काम नहीं करेगा।
Q3:साउथ इंडियन फिल्मों की हिंदी डबिंग कौन करता है?
Ans: 1)Shreyas Talpade – Allu Arjun
2)Vinod Kulkarni – Brahmanandan
3)Manoj Pandey – Rana Daggubati
4)Sharad Kelkar – Prabhas
इनके साथ और भी कही voice artist है जो की साउथ मूवी हिंदी में डबिंग करने में आवाज देते है।
निष्कर्ष :
तो दोस्तों आजके इस आर्टिकल में हमने देखा की साउथ मूवी हिंदी में कैसे देखे ?? बहुत से ऐसे प्लेटफार्म है जिनके बारे में हमने आज बात की जो साउथ के resional language में मूवीज होते है उन्हें हिंदी में देखने में हमारी मदत करते है। इसमें से थोड़े बहुत प्लेटफार्म के बारे में आपको पता होगा पर कुछ ऐसे भी प्लेटफार्म है जिनके बारे में हमें पूरी तरह पता नहीं ही नहीं होता। उस सभी के बारे में हमने डिटेल में जानकारी दी है।
आर्टिकल कैसे लगा कमेंट के जरिये बताना न भूले और कुछ सुझाव होंगे तो जरूर दीजिये गा।
धन्यवाद।।।
अन्य पढ़े :