• Home
  • OTT Trending
  • [Surprise] लिटिल सिंघम के सारे एपिसोड देखो एकसाथ | Little Singham Cartoon Full Episode Kaise Dekhe?Season 1,2,3

[Surprise] लिटिल सिंघम के सारे एपिसोड देखो एकसाथ | Little Singham Cartoon Full Episode Kaise Dekhe?Season 1,2,3

लिटिल सिंघम कार्टून,लिटिल सिंघम मूवी,little singham cartoon,लिटिल सिंघम गेम,little singham in hindi,little singham cake,little singham images,little singham little singham,little singham wallpaper,kaal ka little singham,singham telugu,singham cake design,singham characters,singham toy,singham cycle race,लिटिल सिंघम क्रिकेट,सिंघम मूवी.

Little Singham Cartoon (लिटिल सिंघम कार्टून) यह एक सुपरकॉप्स विरुद्ध सुपर विलेन का खेल है। लिटिल सिंघम कार्टून बच्चों के लिए एक अनोखा एंटरटेनमेंट आये है जो की बॉलीवुड के one of the top director Mr.Rohit Shetty सबके लिए लाये है। जब बॉलीवुड फिल्म सिंघम रिलीज़ हुयी थी तब सभी ने उस फिल्म को बहुत ही प्यार दिया उतना ही नहीं उस फिल्म के बहुत से डायलॉग फेमस हुए थे। सभी ऑडियंस की बात करे तो इसमें ज्यादा तर बच्चों का इंटरेस्ट बहुत ही ज्यादा था।

बच्चों को खास कर छोटे बच्चों को ऐसे ही किसी अनोखे ,जादुई ,या फिर ऐसी चीजे जो की सिर्फ imagine की जा सकती है वो ज्यादा पसंद होती है। आज के तारीख में बहुत सी ऐसी cartoon programs है जो पहले से ही मार्किट में अवेलेबल है पर फिर भी उन्होंने यह पैर उठाया ,हमारे हिसाब से से इसके पीछे ” सिंघम ” मूवी की सफलता होनी चाहिए।
इसी बात को समज़कर स भी बच्चों के लिए वो ही सिंघम पर कुछ नए अंदाज में यानि little singham cartoon के रूप में उन्होंने telivision पर लाया।

Little Singham Cartoon क्या है ? और किसने शुरू किया ?

little singham cartoon यह एक कॉर्टून telivision शो है जिसे Reliance Animation/BIG Animation और Rohit Shetty Picturez इन प्रोडक्शन कंपनीज द्वारा बनाया गया है। मुख्यता २१ अप्रैल २०१८ को इसका प्रीमियर हुवा और जिस चैनल पर हुवा उस चैनल का नाम था Discovery Kids यह चैनल ही ऐसा है जो की खास तौर पर किड्स के लिए ही बन चूका है और छोटे बच्चों से लेकर ११-१२ साल के बच्चे ऐसे पसंद करते है।

जैसे की हमने पहले कहा यह अविष्कार हुवा ” सिंघम ” मूवी के सफलता के बाद। २०१८ को जब यह शो का पहला सीजन लांच हुवा तब कुलमिलाकर १५४ little singham episodes और ५ little singhm फिल्म्स बनाये गए थे। यह सभी कहानी और चरक्टेर्स ज्यादा तर सिंघम मूवी से लिए गए है और ऐसे “Mr विक्रम वेटुरी ” जी ने डायरेक्ट किया है।

यह शो के पहले सीजन को ही बहुत प्यार मिला जिससे प्रेरित होकर और २ season यानि कुलमिलकर टोटल ३ सीजन का फासला इस शो ने पर किया जिसमे २५४ episodes और little singhm के ऊपर फिल्म्स भी शामिल है।

Basically इस kids show के स्टोरी के बारे में कहा जाये तो little singham cartoon यह बिलकुल ही simple सी स्टोरी है ,शार्ट में कहा जाये तो ” Cop Universe ” यानि दो शक्तियों के बिच की लड़ाई जिसमे एक Super Horo यानि little singhm , विलेन रहेंगे जो लोगोंको परेशां करेंगे और हीरो सभी को बचाएगा। इस तरह की simple सी story को लेकर उसे बहुत ही रंजक तरीके से आगे improvise किया है।

Little Singham Cartoon Characters | लिटिल सिंघम में कैरेक्टर्स कौन कौन है?

वैसे तो लिटिल सिंघम कॉर्टून शो में बहुत सारे charecters है जो की बहुत ही important है पर उसमे भी हम आपसे उन्ही charecters के बारे में detail में बताएँगे जो की मैन character है। वैसे तो कुलमिलाकर ८ charecters है जो की सबसे मेन charecters है और बाकि सपोर्टिंग charecters है सभी के बारे में थोड़ा डिटेल में देखते है।

  • Little Singham(लिटिल सिंघम): यह इस मूवी का सबसे मेन charecter है। एक स्कूल में जानेवाला बच्चा है पर जिसे शेर की शक्ति प्राप्त है और सभी प्यार से उसे ” अजय और लिटिल सिंघम ” करके बुलाते है। एक शहर है जिसका नाम है ” मिर्ची नगर “ और वह यह रहनेवाला है जो भी इस नगर पर बुरी नज़र डालेगा उसे हमारे इस छोटे singham से होकर गुजरना होगा । किसी को भी जरूरत हो यह सिंघम वह चुटकियों में पहुँच जाता है और सभी को मदद करता है। यह एक फेमस डायलॉग है की ” आता माजी सटकली “ मतलब की अब मुझे गुस्सा आया है और सामनेवाले की कुछ खैर नहीं। साथ ही और एक फेमस डायलॉग है जो छोटे सिंघम(little singham cartoon) बार बार दौराते है वो है ” पुलिस की वर्दी शेर का दम, नाम है मेरा – “लिटिल सिंघम” । लिटिल सिंघम का जन्म १५ अगस्त है। उनके लुक के बारे में कहा जाये तो एक खाकी वर्दी और आँखों पर काला चश्मा और उनके ऊपरी बाहु पर एक शेर का लोगो है जो किसीभी संकट के आने का संकेत देता है यानि उसमे चमक दिखती है।असल में वह एक छोटा बच्चा होता है जो की सफ़ेद शर्ट और खाकी पैंट में रहता है और किसी भी मुसीबत आने पर ही पुलिस के रूप में आता है। हर एक एपिसोड जब ख़त्म होता है तब सिंघम शेरो शायरी सुनते है और हवालदार कराटे जो है जो की उनका गुणगान गेट रहते है।
  • Chikki: यह लिटिल सिंघम(little singham cartoon) का पालतू बन्दर है जो हर वक्त सिंघम के साथ रहता है , हर वक्त कुछ न कुछ बड़बड़ करते ही रहता है। उसकी एक खास बात यह है की उसे केला बहुत ही पसंद है और वो जो शर्ट पहनता है उसपर भी केले का चित्र होता है। देखने में यह बहुत ही छोटा है पर काम बहुत ही बड़े बड़े करता है।
  • Hawaldar Karate: इनका नाम जैसा है वैसे ही वो हवालदार है जिन्हे भेलपुरी खाना पसंद है। यह भी हर वक्त सिंघम के साथ रहते है , यानी सिंघम को साहेब करके पुकारते है। इनका भी एक डायलॉग फेमस है ” लाठी मार के और बच्चा ले रे little singhm “। हवालदार यह भी बड़े मजेदार करैक्टर है।
  • Babli: यह प्रोफेसर अविष्कार की बेटी है और बहुत ही होशियार है। किसी भी चीज पर दिमाख लगाने की कला उसे अच्छी तरह से अति है। साथ ही वो लिटिल सिंघम की बहुत अच्छी दोस्त भी है।
  • Professor Avishkar:यह वरिष्ठ वैज्ञानिक है जो हर वक्त सिंघम और उसके दोस्तों की किसी मुसीबत में मदद करते है। कभी किसी शत्रु से लड़ने के लिए गैजेट बनानी की जरुरत पड़े तो वो इस तरह के गैजेट बनाते है
  • Inspector Kavya:यह एक मिर्ची नगर की इंस्पेक्टर है जो की सिंघम के साथ काम करती है। हवालदार कराटे और इनका आपस में बहुत ही जमता है।
  • Lattu: यह लिटिल सिंघम (little singham cartoon)का बहुत ही करीबी दोस्त है पर फिर भी वो नहीं जनता की रियल में singham कौन है ? इसके बारे में कहा जाये तो एक ऐसा लड़का है जो की अपने घरवालों से बहुत ही प्यार करता है। उसे खाखरा और ढोकला बहुत ही पसंद है। भाई की अंग्रेजी थोड़ी सी विक है पर बाँदा बहुत ही कॉमेडी और अच्छा है।

यह भी पढ़े :

Little Singham Cartoon Episodes कैसे देखे ?

जब little singham cartoon television पर आया तब वह Discovery Kids और POGO पर दिखाया है पर एक के बाद एक ऐसे सिर्फ ३ सीजन ही टेलीकास्ट हुए है। आज के तारीख में अगर किसीको little singham देखना हो तो भी बहुत सारे प्लेटफार्म है जहा आप सभी एपिसोड्स देख सकते हो। telivision पर streaming time होने के बाद आप वो show नहीं देख सकते ,कभीकभार कुछ channels repeat telecast करते है अन्यथा आपके पास कोई चारा नहीं है। पर आज के तारीख में ऐसे बहुत से platforms है जहा आप कभीभी कोनसा भी show देख सकते है ।

Note : हम किसी भी app /website का प्रमोशन नहीं करते ,यहाँ सिर्फ लोगोंको जानकारी देना ही हमारा मकसद है ,जिस की जो भी अच्छी अच्छी चीजे है वो ही हम दर्षकोंके साथ शेयर करते है,जिससे उन्हें भी अच्छी जानकारी मिलने में हम मदत करते है।

Q1:Little Singham Cartoon टीवी चैनल कोनसा है ?

Ans: Discovery Kids और POGO चैनल पर आप Little Singham Cartoon देख सकते है।

Q2:लिटिल सिंघम cartoon इतना लोकप्रिय क्यों है?

Ans:सबसे पहले की इस cartoon शो का निर्माण बहुत ही प्लानिंग से हुवा है। सिंघम मूवी हिट होने के बाद क्या सिंघम को इस फॉर्म में लोगों तक लाना , उसका characterisation ,स्टोरी , और साथ ही ऐसे लोग जो की उस शो से जुड़े है उन सभी के कारन ही आज Little Singham Cartoon सबके लिए लोकप्रिय है।

Q3:मैं लिटिल सिंघम सीजन 1 कहां देख सकता हूं?

Ans:वैसे तो बहुत सारे प्लेटफॉर्म्स है जहा आप little singhm देख सकते है पर उसमे भी प्राइम वीडियो,नेटफ्लिक्स अदि स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स पर आपको सभी सीजन के एपिसोड्स अवेलेबल मिलेंगे।

निष्कर्ष :

तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने देखा की Little Singham Cartoon के बारे में ,यह cartoon शो कैसे शुरू हुवा ,इसका इतिहास क्या है ?,किसने शुरू हुवा और फ़िलहाल में अगर ऐसे किसे देखना हो तो किस तरह देख सकते है यह सबकुछ हम इस artical में कवर किया है। हर एक character उसकी पहचान ,उसकी पसंद ,अच्छा बुरा सभकुच पूरी तरह से डिटेल में समझने की की कोशिश की है। Little Singham अब आप कही भी और कभीभी डेझ सकते हो।
आपको हमारा आर्टिकल अच्छा लगा हो तो अपने छोटे दोस्तों में शेयर जरूर करे। साथ ही आपका feedback हमें कमेंट के माध्यम से देना ना भूले।

धन्यवाद।।

अन्य पढ़े :

Releated Posts

[2023-24]टीवी सीरियल में ऑडिशन कैसे देते हैं | Tv Serial Me Audition Kaise Dete Hai

actor kaise bane,टीवी सीरियल में ऑडिशन कैसे देते हैं,audition video kaise banaye, ऑडिशन कैसे देते हैं,सीरियल एक्टर,audition kaise…

ByByadminNov 26, 2023

09 Best Romantic Web Series On Netflix in Hindi Dubbed |Top Web Series On Netflix Free

love web series, best romantic web series on netflix in hindi dubbed ,korean series, top 10 thriller web…

ByByadminMay 7, 2023

[TOP 5 PLATFORMS]साउथ मूवी हिंदी में कैसे देखे | How to Watch New Released South Movies In Hindi

साउथ मूवी हिंदी,साउथ मूवी हिंदी में,साउथ मूवी पिक्चर,हिंदी साउथ मूवी,साउथ मूवी लव स्टोरी,साउथ मूवीस,साउथ मूवीज,न्यू साउथ मूवी,साउथ मूवी,south…

ByByadminMar 4, 2023

OTT Full Form In Hindi| OTT का फुल फॉर्म क्या है ?(Top 7 OTT Platforms)

ott full form in cinema in hindi,ott full form in hindi,ott full from,ott full name,ott meaning,ott film full…

ByByadminFeb 15, 2023

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top