2023 फिल्म इंडस्ट्री में कैसे जाये

एक्टर बनने के लिए क्या करना पड़ता है ? | फिल्म इंडस्ट्री में कैसे जाये

एक actor बनने के लिए आपको बहुत सी चीजे करनी पड़ती है ,जिसमे आपको physically ,मेंटली  अपने आपको तय्यार करना पड़ता है | साथ ही अपनी भाषा ,लुक,पोर्ट्फोलीओ ,confidance आदि पर काम करना जरूरी है |

एक्टर बनने के लिए कोनसा कोर्स करना चाहिए ?

– पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन सिनेमा – Diploma in film acting – सर्टिफिकेट इन एक्टिंग – कस्टमाइज्ड फिल्म वर्कशॉप्स – डिप्लोमा कोर्सेज इन फिल्म आर्ट्स

फिल्म इंडस्ट्री के अन्य करियर ऑप्शन

– एक्टर | Actor – डायरेक्टर ऑफ़ फोटोग्राफी – फिल्म एडिटर – लाइटिंग आर्टिस्ट – प्रोडक्शन डिज़ाइनर – म्यूजिक डायरेक्टर – बैकग्राउंड म्यूजिक आर्टिस्ट . . .

Serial Actor कैसे बने?

Casting Website पे दिए गए ईमेल पे संपर्क करके उनसे जुड़ जाये उनको ऑडिशन लिंक भेजे या फिर online ऑडिशन केलिए request करे।

Acting सीखने के लिए प्रमुख इंस्टीट्यूट कहा है ?

फिल्म इंस्टीट्यूट, पुणे दिल्ली फिल्म इंस्टीट्यूट, नई दिल्ली नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा, नई दिल्ली अनुपम खेर की एक्टर प्रिपेयर्स इंस्टीट्यूट

Acting कोर्स फ़ीस कितनी होती है ?

देखिए वैसे तो prise कुछ फिक्स नहीं होती यह तो आपके ऊपर depend है की आप कौनसा  कोर्स  करना चाहते है | वैसे किसी भी diploma कोर्स की prise मोटा-मोटी 50,000 से लेकर 200000 तक हो सकती है |

Arrow