raid 2 actor ajay devgn is more richer than villain riteish deshmukh know networth

raid 2 actor ajay devgn is more richer than villain riteish deshmukh know networth


Raid 2 Actors Networth: 1 मई को अजय देवगन की फिल्म ‘रेड 2’ रिलीज होने जा रही है. फिल्म में जहां अजय लीड रोल में अमय पटनायक का किरदार निभाएंगे तो वहीं रितेश देशमुख विलेन अवतार में नजर आएंगे. दोनों ही एक्टर्स रियल लाइफ में करोड़ों की दौलत के मालिक हैं. आज हम आपको अजय देवगन और रितेश देशमुख की नेटवर्थ के बारे में बता रहे हैं.

अजय देवगन के पास अक नहीं, बल्कि कई आलीशान बंगले हैं. मुंबई के जुहू में एक्टर का शानदार घर है जिसका नाम शिवशक्ति है. इस बंगले की कीमत लगभग 60 करोड़ रुपए बताई जाती हैं. उनका जुहू में कॉटेज भी है और एक्टर ने रियल इस्टेट में भी काफी इनवेस्टमेंट की हुई है. अजय देवगन के पास लंदन के पार्क लेन में भी एक घर है जिसकी कीमत 54 करोड़ रुपए बताई जाती है.

After 'Singham Again,' Ajay Devgn has 3 sequels lined up

कितने करोड़ के मालिक हैं अजय देवगन?
‘रेड 2’ एक्टर अजय देवगन के पास कई लग्जरी गाड़ियां भी हैं. इनमें रोल्स-रॉयस कलिनन, हाई-एंड एसयूवी, मर्सिडीज-मेबैक GLS600, मासेराटी क्वाट्रोपोर्टे, रेंज रोवर वोग, बीएमडब्ल्यू Z4, ऑडी Q7 और मिनी कंट्रीमैन भी शामिल हैं. फाइनेंशियल एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक अजय देवगन कुल 427 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी के मालिक हैं.

रितेश देशमुख के पास हैं ये महंगी गाड़ियां 
रेड में विलेन का किरदार अदा करने वाले रितेश देशमुख की नेटवर्थ भी करोड़ों में है. एक्टर का मुंबई के वर्ली इलाके में एक शानदार सी-फेसिंग बंगला है जिसकी कीमत 30-40 करोड़ रुपए बताई जाती है. रितेश के पास गाड़ियों का शानदार कलेक्शन है जिसमें बेंटले फ्लाइंग स्पर, रेंज रोवर वोग, बीएमडब्ल्यू 7-सीरीज, मर्सिडीज-बेंज एस-क्लास, टेस्ला मॉडल X, बीएमडब्ल्यू iX शामिल हैं.

रेड 2' के विलेन रितेश देशमुख से तिगुने रईस हैं अजय देवगन! भारत ही नहीं, विदेश में भी है करोड़ों का बंगला

रितेश देशमुश से कितने अमीर हैं अजय देवगन?
कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रितेश देशमुख की नेटवर्थ 114 करोड़ रुपए है. यानी रईसी के मामले में एक्टर अजय देवगन से काफी पीछे हैं. अजय की कुल नेटवर्थ 427 करोड़ है जो कि रितेश की नेटवर्थ से लगभग तिगुनी है.



Source link

Releated Posts

एक तरफ फिल्म, दूसरी तरफ पेपर… 41 की उम्र में पढ़ाई में जुटा एक्टर, दिमाग में चल रहा एक ही ख्याल

Image Source : INSTAGRAM हर्षवर्धन राणे। ‘सनम तेरी कसम’, ‘हसीन दिलरुबा’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुके एक्टर…

ByByadminMay 9, 2025

sara tendulkar not ready for bollywood debut fear of camera siddhanth chaturvedi

सारा तेंदुलकर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहती हैं. आए दिन उनका नाम किसी के…

ByByadminMay 9, 2025

‘ब्यूटी विथ ब्रेन’ की मिसाल बनीं ये साउथ एक्ट्रेस, जीती हैं सिंपल जिंदगी, कई सुपरस्टार संग दे चुकी हिट फिल्में

Image Source : INSTAGRAM एक्टिंग ही नहीं डांस में भी माहिर हैं ये एक्ट्रेस कोयंबटूर, तमिलनाडु में 9…

ByByadminMay 9, 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top