Raid 2 Actors Networth: 1 मई को अजय देवगन की फिल्म ‘रेड 2’ रिलीज होने जा रही है. फिल्म में जहां अजय लीड रोल में अमय पटनायक का किरदार निभाएंगे तो वहीं रितेश देशमुख विलेन अवतार में नजर आएंगे. दोनों ही एक्टर्स रियल लाइफ में करोड़ों की दौलत के मालिक हैं. आज हम आपको अजय देवगन और रितेश देशमुख की नेटवर्थ के बारे में बता रहे हैं.
अजय देवगन के पास अक नहीं, बल्कि कई आलीशान बंगले हैं. मुंबई के जुहू में एक्टर का शानदार घर है जिसका नाम शिवशक्ति है. इस बंगले की कीमत लगभग 60 करोड़ रुपए बताई जाती हैं. उनका जुहू में कॉटेज भी है और एक्टर ने रियल इस्टेट में भी काफी इनवेस्टमेंट की हुई है. अजय देवगन के पास लंदन के पार्क लेन में भी एक घर है जिसकी कीमत 54 करोड़ रुपए बताई जाती है.
कितने करोड़ के मालिक हैं अजय देवगन?
‘रेड 2’ एक्टर अजय देवगन के पास कई लग्जरी गाड़ियां भी हैं. इनमें रोल्स-रॉयस कलिनन, हाई-एंड एसयूवी, मर्सिडीज-मेबैक GLS600, मासेराटी क्वाट्रोपोर्टे, रेंज रोवर वोग, बीएमडब्ल्यू Z4, ऑडी Q7 और मिनी कंट्रीमैन भी शामिल हैं. फाइनेंशियल एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक अजय देवगन कुल 427 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी के मालिक हैं.
रितेश देशमुख के पास हैं ये महंगी गाड़ियां
रेड में विलेन का किरदार अदा करने वाले रितेश देशमुख की नेटवर्थ भी करोड़ों में है. एक्टर का मुंबई के वर्ली इलाके में एक शानदार सी-फेसिंग बंगला है जिसकी कीमत 30-40 करोड़ रुपए बताई जाती है. रितेश के पास गाड़ियों का शानदार कलेक्शन है जिसमें बेंटले फ्लाइंग स्पर, रेंज रोवर वोग, बीएमडब्ल्यू 7-सीरीज, मर्सिडीज-बेंज एस-क्लास, टेस्ला मॉडल X, बीएमडब्ल्यू iX शामिल हैं.
रितेश देशमुश से कितने अमीर हैं अजय देवगन?
कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रितेश देशमुख की नेटवर्थ 114 करोड़ रुपए है. यानी रईसी के मामले में एक्टर अजय देवगन से काफी पीछे हैं. अजय की कुल नेटवर्थ 427 करोड़ है जो कि रितेश की नेटवर्थ से लगभग तिगुनी है.