
हर्षवर्धन राणे।
‘सनम तेरी कसम’, ‘हसीन दिलरुबा’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुके एक्टर हर्षवर्धन राणे पिछले दिनों अपनी फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ की री-रिलीज को लेकर सुर्खियों में रहे। इस फ्लॉप फिल्म ने री-रिलीज होने पर जबरदस्त कमाई की। हर्षवर्धन हिंदी ही नहीं तेलुगु सिनेमा का भी जाना-माना नाम हैं और उनकी गिनती उन स्टार्स में होती है, जो ग्लैमर और चकाचौंध से दूर रहना पसंद करते हैं। इस बीच 41 साल के हो चुके हर्षवर्धन राणे इन दिनों पढ़ाई में बिजी चल रहे हैं और जल्दी ही उनके पेपर भी होने वाले हैं। इस बात की जानकारी खुद हर्षवर्धन राणे ने दी है।
एक तरफ फिल्म दूसरी तरफ पेपर
हर्षवर्धन राणे के लिए परेशानी का सबब तो ये है कि एक तरफ वो अपनी अपकमिंग फिल्म ‘दीवानियत’ (अस्थाई टाइटल) की शूटिंग में व्यस्त हैं तो दूसरी तरफ इसी बीच उनके पेपर भी होने वाले हैं। अभिनेता ने पोस्ट कर बताया कि जून में उनकी परीक्षा है। हर्षवर्धन इस एग्जाम में अच्छा करना चाहते हैं और इसके लिए वह खूब पढ़ाई कर रहे हैं।
पढ़ाई में व्यस्त हर्षवर्धन राणे
हर्षवर्धन ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वह पढ़ाई में व्यस्त नजर आ रहे हैं। इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर करते हुए हर्षवर्धन राणे ने कैप्शन में लिखा- ‘फिल्म की शूटिंग चल रही है, जून में दूसरे साल की परीक्षाएं हैं। दिमाग में एक ही ट्यून चल रहा है – मैं अच्छा करना चाहता हूं।’ बता दें, अभिनेता साइकोलॉजी ऑनर्स की पढ़ाई कर रहे हैं, जिसके जून में एग्जाम हैं। शेयर की गई तस्वीरों में राणे स्टडी टेबल पर रखी किताबों से नोट्स बनाते और पढ़ते नजर आ रहे हैं।
पढ़ाई के साथ-साथ शूटिंग
बता दें, हर्षवर्धन राणे पहले भी फैंस को बता चुके हैं कि वह साइकोलॉजी से ग्रेजुएशन कर रहे हैं। इधर, हर्षवर्धन अपनी अपकमिंग रोमांटिक मूवी ‘दीवानियत’ (अस्थाई) की शूटिंग में भी व्यस्त चल रहे हैं। वह अक्सर अपनी पढ़ाई से जुड़ी अपडेट फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं। इसी कड़ी में उन्होंने अपने अपकमिंग एग्जाम्स के बारे में भी फैंस को बताया। दूसरी तरफ उन्होंने अपनी फिल्म से जुड़ी अपडेट भी शेयर की और बताया कि अपकमिंग फिल्म उनकी अब तक की सबसे मजबूत स्क्रिप्ट में से एक है। हालांकि, अभी तक उनकी फिल्म को टाइटल नहीं मिला है।
मेरी अब तक की सबसे मजबूत स्क्रिप्ट- हर्षवर्धन
पिछले दिनों हर्षवर्धन ने शूटिंग के 10वें दिन से जुड़ी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थीं, जिसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- ‘मेरी अब तक की सबसे मजबूत स्क्रिप्ट, जिसे मुश्ताक शेख ने लिखा है और निर्देशक मिलाप जावेरी एक ऐसे निर्देशक हैं, जो इस शानदार कहानी को बताने के लिए बेताब हैं। सोनम बाजवा ईमानदार और कमाल की एक्ट्रेस हैं। एक निर्माता के रूप में अंशुल शानदार हैं।’